संदेश

दिसंबर 11, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देशभर के 35 विभूतियों को "देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान" दिया जायेगा।

चित्र
 देशभर के 35 विभूतियों को "देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान" दिया जायेगा। ------------------------------------- उषा पाठक/एम के मधुवाला नयी दिल्ली,11 दिसंबर 2022(एजेंसी)।देशभर के 35 विभूतियों को इस वर्ष "देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान" दिया जायेगा। यह सम्मान प्रतिवर्ष देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आल इंडिया मानव समाज ट्रष्ट की ओर से दिया जाता है।यह घोषणा संस्था के अध्यक्ष हीरा लाल प्रधान ने आज यहाँ की।सम्मानित होने वाले विभूतियों का चयन कानून विशेषज्ञों एवं समाजसेवियों की गठित एक चयन समिति ने की है। इन्हे 16 दिसंबर को कान्स्टीट्यूशन क्लब मे आयोजित एक कार्यक्रम में यह सम्मान प्रदान किया जायेगा। जिन हस्तियों को यह सम्मान प्रदान किया जायेगा,उनमें समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिला मुन्नी देवी, चिकित्सकों डॉ.संतोष कुमार,डॉ.गायत्री कुमारी,डॉ.बी के वशिष्ट,डॉ.विनीता रस्तोगी व डॉ.प्रकाश मिश्रा,पूर्व शिक्षिका डॉ.प्रोमिला शर्मा,प्रो.मुकेश निराला,श्री विजय राघव,सुश्री गायत्री कुमार,श्रीमती लक्ष्मी पाठक, श्री राजेश झा,प्रो.राम निवास,श...

जीएसटी टीम के छापा मारने की सूचना से व्यापारियों में अफरातफरी।

चित्र
 प्रतापगढ़  . सुभाष तिवारी लखनऊ  *जीएसटी टीम के छापा मारने की सूचना से व्यापारियों में अफरातफरी।* *बाजार के व्यापारियों ने दुकाने की बंद, जिससे बाजार सूना।* *दुकानें बंद होने से जहां व्यापार हो रहा प्रभावित तो वहीं बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को भी हो रही परेशानी।* *नगर पंचायत कोहड़ौर के स्थानीय बाजार कोहड़ौर का मामला।*

नगर निकाय चुनाव में टिकट के लिए मारामारी! टाउन एरिया मे आरक्षण सूची जारी होने के बाद स्थानीय नेताओं की पत्नियां और भाभी कर रहीं टिकेट की दावेदारी।

चित्र
 नगर निकाय चुनाव में टिकट के लिए मारामारी! टाउन एरिया मे आरक्षण सूची जारी होने के बाद स्थानीय नेताओं की पत्नियां और भाभी कर रहीं टिकेट की दावेदारी। प्रतापगढ़ में भाजपा , सपा और बसपा दफ्तर से लेकर बड़े नेताओं की परिक्रमा कर रहे दावेदार! नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए जोर आजमाइश! हरि प्रताप सिंह, डॉ शिवानी मातनहेलिया , वरुण प्रताप सिंह, डॉ अतुल श्रीवास्तव, सुनील गोयल , राजेश सिंह सहित दर्जन भर दिग्गज नेता भाजपा में कर रहे जोर आजमाइश। सपा से आशुतोष त्रिपाठी , अश्वनी सोनी सहित कई दिग्गज कर रहे टिकेट का इंतजार! बसपा से सादिक अली सहित कई ब्राह्मण नेता भी टिकट के लिए कर रहे बसपा जिलाध्यक्ष और बड़े नेताओं की परिक्रमा! नवसृजित टाउन एरिया में भी टिकेट के लिए दलों में मारामारी! कोहड़ौर टाउन मे भाजपा से पवन मोदनवाल की भाभी निवर्तमान प्रधान प्रेम लता और किशन सोनी की पत्नी रीता देवी के नाम पर चर्चा! तकरीबन पंद्रह साल से भाजपा नेता पूर्व प्रधान पवन मोदनवाल और उनके परिवार का कोहड़ौर ग्राम पंचायत पर रहा है कब्जा!   सपा से रमाशंकर यादव की पत्नी इतवारी देवी  मो सईद की पत्नी रुखसाना बेगम ...

205 मरीजों का नि:शुल्क नेत्र रोग ऑपरेशन

चित्र
 205 मरीजों का नि:शुल्क नेत्र रोग ऑपरेशन कोटपूतली, 11 दिसम्बर 2022 ग्राम पंचायत द्वारिकपुरा के पूर्व सरपंच व समाजसेवी स्व. सूरजमल यादव की पुण्य स्मृति में विगत 6 नवम्बर को ग्राम भैंसलाना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में आँखों के चतुर्थ विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में राजस्थान के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र सिंह यादव बहरोड़ व उनकी टीम ने कुल 1032 मरीजों को उपचार प्रदान करते हुए 205 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया था। शिविर संयोजक कृष्ण सांपला ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन के लिए चयनित सभी 205 मरीजों का क्रमश: 23 नवम्बर, 24 नवम्बर, 09 दिसम्बर व 10 दिसम्बर को चार चरणों में बहरोड़ स्थित मिश्री देवी आई हॉस्पिटल में नि:शुल्क ऑपरेशन डॉ. विरेन्द्र सिंह यादव द्वारा किया गया। इसको लेकर आयोजक समाजसेवी कृष्ण सांपला भैंसलाना ने डॉ. यादव व उनकी समस्त टीम का आभार व्यक्त किया।

आबादी के नजदीक अवैध ब्लास्टिंग किये जाने का मामला अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों का धरना चौथे दिन भी रहा जारी

चित्र
 आबादी के नजदीक अवैध ब्लास्टिंग किये जाने का मामला अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों का धरना चौथे दिन भी रहा जारी कोटपूतली, 11 दिसम्बर 2022  निकटवर्ती ग्राम मोहनपुरा स्थित सीमेंट कम्पनी द्वारा आबादी के नजदीक अवैध ब्लास्टिंग किए जाने के मामले में ग्रामीणों का धरना रविवार को लगातार चौथे दिन भी बदस्तुर जारी रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि हाल ही में सीमेंट प्लांट द्वारा आबादी के नजदीक ब्लास्टिंग किए जाने से ग्रामीण भयभीत है। कंपनी प्रबंधन द्वारा ना तो उन्हें पुर्नवास दिया जा रहा और ना ही उनका गांव अधिगृहित किया जा रहा। पुर्नवास संघर्ष समिति अध्यक्ष सत्यम सुरेलिया, उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार यादव, हरि प्रसाद, सुरेश कुमार शर्मा, राकेश कुमार खोला, विष्णु सोरेला, बुधराम, अशोक यादव, निहाल यादव, किशोरी लाल, राजपाल, सुरेन्द्र योगी, कैलाश यादव, नितिन सैन, रमेश योगी, लीलाराम योगी, हरिनारायण गुर्जर, सुमन देवी, मेवा देवी, अनिता देवी, गीता देवी, ललिता, सुमित्रा आदि का कहना था कि कंपनी प्रबंधन उनकी नहीं सुन रहा है। आबादी के नजदीक ब्लास्टिंग की जा रही है। ऐसे में वे यहां नहीं रह सकते उन्हें पु...

कोटपूतली में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा 7 वें दिन भी निरन्तर जारी रविवार को पूरब मण्डल के एक दर्जन गाँवों में पहुँची यात्रा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क कर नुक्कड़ सभाओं को किया सम्बोधित

चित्र
 कोटपूतली में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा 7 वें दिन भी निरन्तर जारी रविवार को पूरब मण्डल के एक दर्जन गाँवों में पहुँची यात्रा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क कर नुक्कड़ सभाओं को किया सम्बोधित  कोटपूतली, 11 दिसम्बर 2022  भाजपा की जन आक्रोश यात्रा कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 7 वें दिन रविवार को भी बदस्तुर जारी रही। यात्रा का रथ रविवार को पूरब मण्डल के एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुॅचा। जहां कार्यकर्ताओं ने कॉग्रेस सरकार की विफलताओं को गिनवाते हुए कहा कि जंगल राज, भ्रष्टाचार व कॉग्रेस के कुशासन में आमजन, मजदूर, किसान, महिलाऐं व युवक सभी दु:खी है। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्या शिकायत पेटिका में डाली। यात्रा को गॉवों में भरपूर समर्थन व सम्मान मिल रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता मुकेश गोयल ने कहा कि प्रदेश की कॉग्रेस सरकार में आये दिन दलितों, महिलाओं व गरीबों पर अत्याचार तथा हत्याओं के समाचार सुनने को मिलते है। उन्होंने कॉग्रेस के अंदरूनी कलह पर बोलते हुए कहा कि कॉग्रेस में कुर्सी का किस्सा चल रहा है। कॉग्रेस के नेताओं में कुर्सी का लालच इस कदर हावी है, कोरोना काल...

बच्चों को करवाया योग

चित्र
 बच्चों को करवाया योग कोटपूतली, 11 दिसम्बर 2022  स्थानीय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित अभिभाषक संघ के बार रूम में रविवार को एमजेएम मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा योग शिक्षा का आयोजन किया गया। इस मौके पर अग्रवाल द्वारा स्कूली बच्चों को योग करवाया गया। उन्होंने कहा कि योग को दिनचर्या में शामिल कर हेल्दी लाईफ स्टाईल अपनायें। इस दौरान आदित्य शर्मा, कैलाश चंद गुर्जर समेत अन्य मौजूद रहे।

पेंशन सत्यापन एवं सरकारी योजनाएं जन-जन तक कैंप का हुआ आयोजन*

चित्र
 *पेंशन सत्यापन एवं सरकारी योजनाएं जन-जन तक कैंप का हुआ आयोजन* *सोनू इंटरप्राइजेज ईमित्र एवं तगाला ई कम्युनिकेशन के द्वारा दी गई निशुल्क सेवा* *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के लिए आम नागरिकों की सेवा ही धर्म है - वार्ड पार्षद 37 एडवोकेट सज्जन सिंह* *लक्ष्मणगढ़* लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मण के द्वारा आज एक पेंशन सत्यापन एवं सरकारी योजनाएं जन जन तक कैंप का आयोजन किया गया  *ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रमेश छिंछासवाला  ने बताया कि वार्ड नंबर 37 में वार्ड पार्षद एडवोकेट सज्जन सैनी के सानिध्य में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पेंशन सत्यापन कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में 45 पेंशन सत्यापन किए एवं साथ साथ वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन जन आधार कार्ड चिरंजी स्वास्थ्य बीमा योजना पालनहार योजना एवं सुकन्या खातों के बारे में भी जानकारी दी गई*  ट्रस्ट सभी आम नागरिकों से निवेदन करता है कि जल्दी से जल्दी अपना पेंशन सत्यापन करवाएं अन्यथा 1 जनवरी से पेंशन आना बंद हो जाएगी इस बार केवल ईमित्र पर जाकर अंगूठा लगाकर ही सत्यापन करवा सकते हैं सत्यापन करवाने का मतलब अपना जीवित प्रमाण पत्र देन...

चंदवा *चिरो कालीकरण पीसीसी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता*

चित्र
 चंदवा *चिरो कालीकरण पीसीसी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता* *कालीकरण पीसीसी सड़क का पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने किया निरीक्षण, की जांच*  *कहा मिट्टी टारकर तीन इंच से कम पीसीसी ढलाई किया गया है* *यह कालीकरण पीसीसी ढलाई नहीं सरकारी राशि की लूट है*  *बोर्ड नहीं रहने के कारण पता ही नहीं चलता कि कालीकरण पथ है कि पीसीसी*  चंदवा (लातेहार) प्रखंड अंतर्गत चिरो पथ में कालीकरण पथ निर्माण कार्य में ग्रामीणों द्वारा अनियमितता किए जाने की शिकायत मिलने पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कालीकरण पीसीसी पथ निर्माण का निरीक्षण कर जांच की। उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा चिरो मोड़ से पुराने कालीकरण पथ में कालीकरण किया जा रहा है। कालीकरण कार्य में ठेकेदार के द्वारा तीन इंच से कम पीसीसी ढलाई किया जा रहा है। निचे थ्रेसर की डस्ट डालकर ढलाई की गई है, कई स्थानों पर शिर्फ जमीन पर ही ढलाई कर दिया गया है।  जो ढलाई अभी की गई है वह महिनों दिन भी नहीं चलेंगे और उखड़ने लगेगा, सड़क काफी घटिया बन रहा है। यह कालीकरण पीसीसी सड़क ढलाई नहीं सरकारी राशि की लूट है। इसके अलावा पुराने कालीकरण पथ जो ...

तहसील ब्राह्मण सभा की आम सभा आयोजित तहसील अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा

चित्र
 तहसील ब्राह्मण सभा की आम सभा आयोजित तहसील अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा कोटपूतली, 11 दिसम्बर 2022 तहसील ब्राह्मण सभा की आम सभा रविवार को स्थानीय श्री परशुराम मंदिर में किशोरी लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में तहसील अध्यक्ष के चुनाव पर विचार-विमर्श करते हुए आगामी 15 दिसम्बर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक सदस्यता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया। नगर अध्यक्ष चुनाव में मतदान करने वाले विप्रबंधुओं को सदस्यता की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा तहसील क्षेत्र के मतदाता आगामी तीन वर्षो के लिए 30 रूपयों का सदस्यता शुल्क जमा करवाकर सदस्यता ग्रहण कर सकेगें। साथ ही मुख्य चुनाव अधिकारी पूर्व नायब तहसीलदार हरिशंकर शर्मा द्वारा निर्वाचन टीम का विस्तार कर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने पर सहमति जताई गई। मतदाता सूची जारी होने के बाद 25 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति तहसील अध्यक्ष का चुनाव लडऩे योग्य होगा। चुनाव कार्यक्रम व मतदान केन्द्रों की घोषणा चुनाव समिति द्वारा मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के बाद घोषित की जायेगी। वहीं आगामी 20 दिसम्बर को कोटपूतली पहुँच रही भगवान परशुराम ज्योति यात्रा क...

मुकेश सिंह सिकरवार बने प्रदेश महामंत्री लखनऊ में सर्वसम्मति से हुआ नवीन प्रदेश कार्यसमिति का चुनाव

चित्र
 मुकेश सिंह सिकरवार बने प्रदेश महामंत्री लखनऊ में सर्वसम्मति से हुआ नवीन प्रदेश कार्यसमिति का चुनाव यू पी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणत्तर संघ की नवीन प्रदेश कार्यसमिति समिति का चुनाव रविवार को लखनऊ में ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ जिसमे नवीन प्रदेश का समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया । प्रदेश भर से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया नवीन कार्यसमिति में बरेली के आलोक सिंह चौहान पुन प्रदेश अध्यक्ष व आगरा के मुकेश सिंह सिकरवार को प्रदेश महामंत्री चुना गया। आगरा निवासी मुकेश सिंह विभिन्न सामाजिक संगठनों, राज्य कर्मचारी संघ आगरा , जिलाध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष से जुड़े हुए हैं   श्री सिकरवार अभी तक संघ में प्रदेश मंत्री का दायित्व देख रहे थे उनको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर हर्ष व्यक्त करने वालो में अक्षय भारद्वाज, विजय शर्मा, मनीष शर्मा, ठाकुर सोमेंद्र सिंह राम कुमार, संतोष सिंह, उमेश गुप्ता, वहीद भाई, रजनीश कुमार, रमेश कुमार, शैलेन्द्र गिरी, रविन्द्र कुमार, वेद प्रकाश आदि है

भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होने के लिए आबूरोड से कांग्रेसजन हुए रवाना

चित्र
 भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होने के लिए आबूरोड से कांग्रेसजन हुए रवाना आबूरोड। कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होने के लिए सांसद नीरज डांगी के निर्देश पर रेवदर और आबूरोड विधानसभा क्षेत्र के आबूरोड से कांग्रेस पार्षद, नगर कांग्रेस कमेटी, सेवादल और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी का एक दल नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी सेवादल अध्यक्ष छावरा और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हाजी वजीर पठान की अगुवाई में रविवार को प्रातः नगर कांग्रेस कार्यालय से रवाना हुआ सचिव गजेन्द्र काग ने बताया कि 12 दिसंबर को बूंदी जिले के बवई क्षेत्र में यात्रा में सम्मिलित होने के लिए दर्जनों पदाधिकारियों का दल रवाना हुआ प्रदेश कांग्रेस सदस्य अमित जोशी ने यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार 12 सितंबर को राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की अगुवाई में पूरे रेवदर आबूरोड विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसजन राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करेंगे और अपनी भागीदारी निभाएंगे सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव जितेन्द्र मारू पार्षद सुनील खोत आदि ने बताया कि बड़े हर्ष का विषय है सांसद डांगी के प्...

विश्व मानवाधिकार दिवस पर कोटा सहित कई जिलों में राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के द्वारा आयोजित हुए कार्यक्रम

चित्र
 विश्व मानवाधिकार दिवस पर कोटा सहित कई जिलों में राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के द्वारा आयोजित हुए कार्यक्रम  राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के चेयरमैन सीपी आर्य के आदेशानुसार विश्व मानवाधिकार दिवस पर राजस्थान के कई जिलों सहित कोटा में सेवाभावी एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें संगठन के सदस्यों द्वारा गायों को हरा चारा खिलाया गया सभी ने एक दूसरे को बधाइयां दी और पूरे देश में मानवता का संदेश देते हुए मानवाधिकारों पर अपने विचार रखें इस शुभ अवसर पर कोटा जिलाध्यक्ष रोहित पांचाल ने सभी सदस्यों को मानवता के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहने के लिए और समाज सेवा में आगे बढ़ने के लिए मौका दिया और कहा आप हमेशा मानव धर्म के लिए खड़े रहे लोगों की सेवा करते रहे और संगठन को बढ़ाने के लिए कम से कम दस दस व्यक्तियों को जोड़ें विश्व मानवाधिकार दिवस को आज पुरे देश भर में मनाया जा रहा हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा जिलाध्यक्ष कोटा दक्षिण रोहित पांचाल विशिष्ट अतिथि जिला लीगल एडवाइजर देवेंद्र मीणा अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष कुलदीप पांचाल द्वारा की गई कार्यक्रम में सचिव धर...

गंगापुर सिटी गौ तस्करी के दो आरोपी तस्करी करते हुए पकड़े गए

 गंगापुर सिटी  दिनांक 8 दिसंबर 2022 को गंगापुर सिटी के ग्राम दौलतपुरा पावर हाउस के पीछे एक गौ तस्करी का प्रकरण सामने आया जिसमें स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता नगर पालिका द्वारा बनाए गए डंपिंग यार्ड के पीछे हो रही गौ तस्करी सूचना पर पुलिस प्रशासन व संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मौके पर दो आरोपी पकड़े गए जिसमें एक आरोपी मुर्दा मवेशी ठेकेदार का पुत्र इमरान खान मौके पर पकड़ा गया मौके पर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा भारी मात्रा में गो गौ मांस वे मौके पर गौ मांस को बचाने के लिए बर्फ नमक केवल गौ माता को मारने के लिए हथियार भी पकड़े पूर्ण इस तरह की घटना घटना गंगापुर सिटी में पूर्व में भी काफी हो चुकी है लगभग 8 साल पहले मिर्जापुर में भी एक गौ हत्या की गई थी जिस में भी दो मुस्लिम युवकों को संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ा गया था कुछ दिनों पहले ग्राम बड़ी उदेई मैं भी एक गो बछड़ी के साथ बलात्कार के आरोप में कोई पकड़ा था इस तरह की घटनाएं गंगापुर में काफी हो चुकी है