देशभर के 35 विभूतियों को "देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान" दिया जायेगा।

देशभर के 35 विभूतियों को "देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान" दिया जायेगा। ------------------------------------- उषा पाठक/एम के मधुवाला नयी दिल्ली,11 दिसंबर 2022(एजेंसी)।देशभर के 35 विभूतियों को इस वर्ष "देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान" दिया जायेगा। यह सम्मान प्रतिवर्ष देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आल इंडिया मानव समाज ट्रष्ट की ओर से दिया जाता है।यह घोषणा संस्था के अध्यक्ष हीरा लाल प्रधान ने आज यहाँ की।सम्मानित होने वाले विभूतियों का चयन कानून विशेषज्ञों एवं समाजसेवियों की गठित एक चयन समिति ने की है। इन्हे 16 दिसंबर को कान्स्टीट्यूशन क्लब मे आयोजित एक कार्यक्रम में यह सम्मान प्रदान किया जायेगा। जिन हस्तियों को यह सम्मान प्रदान किया जायेगा,उनमें समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिला मुन्नी देवी, चिकित्सकों डॉ.संतोष कुमार,डॉ.गायत्री कुमारी,डॉ.बी के वशिष्ट,डॉ.विनीता रस्तोगी व डॉ.प्रकाश मिश्रा,पूर्व शिक्षिका डॉ.प्रोमिला शर्मा,प्रो.मुकेश निराला,श्री विजय राघव,सुश्री गायत्री कुमार,श्रीमती लक्ष्मी पाठक, श्री राजेश झा,प्रो.राम निवास,श...