205 मरीजों का नि:शुल्क नेत्र रोग ऑपरेशन

 205 मरीजों का नि:शुल्क नेत्र रोग ऑपरेशन





कोटपूतली, 11 दिसम्बर 2022


ग्राम पंचायत द्वारिकपुरा के पूर्व सरपंच व समाजसेवी स्व. सूरजमल यादव की पुण्य स्मृति में विगत 6 नवम्बर को ग्राम भैंसलाना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में आँखों के चतुर्थ विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में राजस्थान के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र सिंह यादव बहरोड़ व उनकी टीम ने कुल 1032 मरीजों को उपचार प्रदान करते हुए 205 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया था। शिविर संयोजक कृष्ण सांपला ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन के लिए चयनित सभी 205 मरीजों का क्रमश: 23 नवम्बर, 24 नवम्बर, 09 दिसम्बर व 10 दिसम्बर को चार चरणों में बहरोड़ स्थित मिश्री देवी आई हॉस्पिटल में नि:शुल्क ऑपरेशन डॉ. विरेन्द्र सिंह यादव द्वारा किया गया। इसको लेकर आयोजक समाजसेवी कृष्ण सांपला भैंसलाना ने डॉ. यादव व उनकी समस्त टीम का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार