तहसील ब्राह्मण सभा की आम सभा आयोजित तहसील अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा

 तहसील ब्राह्मण सभा की आम सभा आयोजित


तहसील अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा



कोटपूतली, 11 दिसम्बर 2022


तहसील ब्राह्मण सभा की आम सभा रविवार को स्थानीय श्री परशुराम मंदिर में किशोरी लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में तहसील अध्यक्ष के चुनाव पर विचार-विमर्श करते हुए आगामी 15 दिसम्बर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक सदस्यता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया। नगर अध्यक्ष चुनाव में मतदान करने वाले विप्रबंधुओं को सदस्यता की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा तहसील क्षेत्र के मतदाता आगामी तीन वर्षो के लिए 30 रूपयों का सदस्यता शुल्क जमा करवाकर सदस्यता ग्रहण कर सकेगें। साथ ही मुख्य चुनाव अधिकारी पूर्व नायब तहसीलदार हरिशंकर शर्मा द्वारा निर्वाचन टीम का विस्तार कर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने पर सहमति जताई गई। मतदाता सूची जारी होने के बाद 25 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति तहसील अध्यक्ष का चुनाव लडऩे योग्य होगा। चुनाव कार्यक्रम व मतदान केन्द्रों की घोषणा चुनाव समिति द्वारा मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के बाद घोषित की जायेगी। वहीं आगामी 20 दिसम्बर को कोटपूतली पहुँच रही भगवान परशुराम ज्योति यात्रा का श्री परशुराम मंदिर में धुमधाम से स्वागत करने व 8 जनवरी 2023 को पावटा में प्रस्तावित विप्र शंखनाद कार्यक्रम में हर सम्भव सहयोग करने के साथ-साथ मंदिर प्रांगण में सुविधाओं का यथाशीघ्र निर्माण करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष एड. बजरंग लाल शर्मा, पं. सूर्यकांत शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किये। भामाशाह जुगल किशोर शर्मा ने मंदिर को एक इन्र्वटर व बैट्री भेंट की। मुख्य चुनाव अधिकारी हरिशंकर शर्मा ने कहा कि नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाई जायेगी। अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्षो का होगा। इस दौरान जनार्दन पटवारी, रामौतार गौड, नवल शर्मा, विरेन्द्र, श्रीराम डीलर, मातादीन पुजारी, महेश शर्मा, मनोज नारायण शर्मा, पूरण शर्मा, रामनरेन्द्र शर्मा, मूलचन्द मिश्रा, नवरतन शर्मा, संदीप शर्मा, ओमप्रकाश सारस्वत, नरेश शर्मा, सुन्दर शर्मा, वैद्य नागेन्द्र शर्मा, मिथलेश शर्मा, गोपाल शर्मा, बद्रीप्रसाद शर्मा, शशिकान्त कौशिक, श्यामसुन्दर शर्मा, अविनाश तिवाड़ी, सुशील शर्मा, राजेन्द्र मुदगल, संजय शर्मा, रमाकान्त जोशी, सत्यनारायण जोशी,  बृजभूषण कौशिक, श्यामसुन्दर पालीवाल, शिवकुमार धंवाली, नरेश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, सतीश शर्मा, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई