संदेश

अक्टूबर 27, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरी खुद की संपत्ति मुझे दी जाए जो जमीन मैंने खरीदी है जिसकी रजिस्ट्री मेरे नाम है इस जमीन पर चाचा पिता द्वारा हड़प्पी परिवादी रईसका पुलिस नहीं कर रही है मामला दर्ज

चित्र
 जयपुर राजधानी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है खो नागोरियान निवासी बुंदू खान का पुत्र रईस खान ने बताया खातेदारी की कृषि भूमि व ग्राम खो नागोरियान पटवार हल्का भूमि क्षेत्र लूणियावास तहसील सांगानेर जिला जयपुर में खसरा नंबर 34 35 कुल किता एक कुल रक्वा 0.2600 हेक्टर की भूमि स्थित जिसके संबंध में न्यायालय उपखण्ड अधिकारी जयपुर द्वितीय सांगानेर के यहां वाद संख्या 121 /2025 .उनवानी रईस खान बनाम बुंदू खान वागेरा के नाम से दयार कर रखा है न्यायालय श्रीमान द्वारा  दिनांक 15.5.2025 को पक्ष करण द्वारा उपरोक्त वादग्रस्त भूमि का मौका व रिकॉर्ड की यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश पारित किए गए हैं यह की आज दिनांक 9.10.2025 को सुबह करीब 9:00 बजे उक्त भूमि पर सलीम खान ,कलीम खान, मुराद खान निजाम खान, छोटू खान ,पुत्रान श्री इमामुद्दीन खान व इनके परिवार के पांच-छह सदास्य निवासीगण 20 बीघे की ढाणी खो नागोरियान जयपुर राजस्थान उक्त भूमि पर ईटी पत्थर लेकर आ गए और उक्त भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया रईस खान पिता बुंदू खान ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने के लिए तैयार हो गए और उसकी पत्नी ...

मधरामपुरा के वार्ड96 में मंदिर की जमीन पर वनी दुकाने आम जनता के विरोध के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई

चित्र
जयपुर के वार्ड नंबर 96 की जनता मद्ररामपुरा की जनता ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जेडीओ को लिखित में शिकायत भी दी मंदिर की जमीन पर भूमाफियाओं का अवैध अतिक्रमण जिस भूमाफिया ने कब्जा कर रखा है उसका नाम रूप नारायण पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण जाति रेगर निवासी मदुरामपुरा धार्मिक स्थल वर्ष पुराण शिव जी का मंदिर व गांव मुख्य मार्ग है जो आम रास्ता है जिस पर श्री रूपनारायण पुत्र लक्ष्मीनारायण ने पिछले कई दिनों से छह दुकान का अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है एक सड़क किनारे निर्माण कार्य में बाधा उत्पन कर रहे हैं जो गांव के मुखिया चौराहे पर हैं, जिनके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं, राहचलते को भी काफी नुकसान होता है क्या अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रेटर वासियों ने जेडीओ अधिकारी व नगर निगम अधिकारी व मुख्यमंत्री कार्यालय में वार्ड नंबर 96 के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी विधान सभा अध्यक्ष भागीरथ बाकोलिया ने बताया कि यह अतिक्रमण काफी लंबे समय से चल रहा था जिसके ऊपर हमने सभी अधिकारियों को सज्ञान और लिखित में पत्र दिया अब हम राजस्थान सरकार और शासन से आशा करते हैं की अतिक्रमण को जल्दी ही...

अखिल भारतीय साहित्य परिषद झाड़ोल फलासिया इकाई द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन

चित्र
 अखिल भारतीय साहित्य परिषद झाड़ोल फलासिया इकाई द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन उदयपुर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की झाड़ोल  फ़लासिया इकाई का  पीपलेश्वर महादेव प्रांगण में विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन  हुआ। राजस्थान क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ .विपिन पाठक ने नवोदित सभी लेखकगण से चर्चा परिचर्चा कर लेखन हेतु प्रेरित किया व सभी से संवाद किया। जिला संयोजक ओम प्रकाश शर्मा , विभाग संयोजक डॉ आशीष सिसोदिया का ऊर्जावान प्रेरक ,समाजहित,  राष्ट्र हित  में साहित्यिक मार्गदर्शन और पाथेय मिला। इकाई अध्यक्ष मदन जोशी सार्थक ने अखिल भारतीय साहित्य परिषद झाड़ोल फ़लासिया इकाई की जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया और अनवरत साहित्य गतिविधियों को करते रहने का संकल्प लिया। सरंक्षक डॉ.बाल गोपाल शर्मा  ने साहित्यिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान की ।इस दौरान संरक्षक  कैलाश चंद्र जैन, उपाध्यक्ष  बंशीलाल महिला, महिला मंत्री सिद्धि जैन, और  इकाई फलासिया के सदस्य मणि लाल जोशी ,प्रकाश लोहार,जय प्रकाश जोशी ,प्रभु लाल चौधरी  पुष्कर भारद्वाज,सिद्धि जैन आदि उपस्थ...

विद्यालय को कंप्यूटर प्रिंटर भेंट’

चित्र
 ’विद्यालय को कंप्यूटर प्रिंटर भेंट’ उदयपुर । प्रोबिटी फाउंडेशन उदयपुर की ओर से गिर्वा तहसील के लई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को कंप्यूटर प्रिंटर भेंट किया । फाउंडेशन के डायरेक्टर विनोद चंद्र व्यास ने बताया कि विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गौतम लाल चौबीसा ने विद्यालय के ओर से अनुरोध किया और इस कार्य के लिए श्री ओम प्रकाश सिंघल (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर सिंचाई विभाग) ने सहयोग किया। विद्यालय प्रधानाचार्य नजमा अंजुम शेख और स्टाफ तथा विद्यार्थी मौजूद थे।

आबकारी विभाग का विशेष अभियान अवैध मदिरा सीज, हजारों लीटर वॉश नष्ट आबकारी निरोधक टीमों की विभिन्न जिलों में कार्यवाही

चित्र
 आबकारी विभाग का विशेष अभियान अवैध मदिरा सीज, हजारों लीटर वॉश नष्ट आबकारी निरोधक टीमों की विभिन्न जिलों में कार्यवाही उदयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत प्रदेश में विभिन्न जिलों में कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए। आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा मुस्तैदी से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत श्रीगंगानगर जिले के हिन्दुमलकोट क्षेत्र गंगनहर के आसपास के गांवां में दबिश व गश्त की कार्रवाई करते हुए 5500 लीटर उत्तेजित लाहण व 6 कच्ची भट्टी को नष्ट किया गया। हनुमानगढ जिले में सिरसा बायपास रोड़ भादरा में नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ली...

श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन घासा में ढाई सौ महिलाओं को बनाएगा आत्मनिर्भर, सेंटर का शुभारंभ -दिव्यांग बालिका को 11 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की

चित्र
 श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन घासा में ढाई सौ महिलाओं को बनाएगा आत्मनिर्भर, सेंटर का शुभारंभ -दिव्यांग बालिका को 11 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मावली तहसील के गांव घासा में अपने नए सेंटर का सोमवार को शुभारंभ किया।  इसके साथ ही यहां करीब ढाई सौ से ज्यादा महिलाओं को रोजगार से जोडने के लिए 250 महिलाओं के पहले बैच का शुभारंभ भी किया गया। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि घासा में ढाई सौ महिलाओं के पहले बैच को सिलाई और ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह सेंटर स्थानीय महिलाओं के सहयोग से शुरु किया गया है। श्री बागडी ने बताया कि कार्यक्रम में दिव्यांग बालिका सीता पुत्री उदयलाल डांगी को 11 हजार रुपए की सहयोग राशि का चैक प्रदान किया गया। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित ने कहा कि एकलिंगनाथ सेवा संगठन शहरी महिलाओं के साथ ही ग्रामीण महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार से जोडने के लिए प्रशिक्षण शिविर चला रहा ...

पिंडवाडा मार्ग पर ब्लेक स्पॉट निवारण के लिए तैयार प्रोजेक्ट ग्रामीणों के सुझाव पर रीडिजाइन होगा: सांसद डॉ रावत

चित्र
 पिंडवाडा मार्ग पर ब्लेक स्पॉट निवारण के लिए तैयार प्रोजेक्ट ग्रामीणों के सुझाव पर रीडिजाइन होगा: सांसद डॉ रावत -जगलिया महुडी में पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की थी आपत्ति -पुलिया निर्माण से और ज्यादा परेशानी होने की बात कही थी उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत के प्रयासों के बाद उदयपुर-पिंडवाडा मार्ग पर ब्लेक स्पॉट निवारण के लिए शुरु हुए प्रोजेक्ट में गोगुंदा क्षेत्र के जगलिया महुडी में पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों की आपत्ति के बाद इस प्रोजेक्ट को रीडिजाइन किया जाएगा। नए प्रोजेक्ट में ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नितिन गड़करी के मार्गदर्शन एवं सांसद उदयपुर डॉ. मन्ना लाल के प्रयासों से उदयपुर पिण्डवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु ब्लेक स्पॉट निवारण के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिस पर काम भी प्रारम्भ हो चुका है। इस प्रोजेक्ट में गोगुन्दा के जगलिया महुडी में पुलिया निर्माण के कारण ग्रामीणों को और ज्यादा परेशानी होने की बात सामने आई। ग्रामीणों ने सांसद डॉ ...

जयपुर में रह कर तैयारी कर रही जनजाति छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क आवास और भोजन सुविधा

चित्र
 जयपुर में रह कर तैयारी कर रही जनजाति छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क आवास और भोजन सुविधा आईआईटी-जेईई, नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली छात्राओं को मिलेगा लाभ ऑनलाइन आवेदन 14 नवम्बर तक उदयपुर, 27 अक्टूबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से जयपुर स्थित शिक्षा कौशल प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग सेंटर, जनजाति भवन में जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए बड़ा अवसर प्रदान किया गया है। आईआईटी-जेईई/नीट 2026 एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली जनजाति वर्ग की छात्राओं को अब जयपुर में निःशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा दी जाएगी। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने बताया कि यह सुविधा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत चयनित छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी, जो जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं और किराये पर कमरा लेकर रहने में असमर्थ हैं। इसके लिए पात्र छात्राएं 28 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत आवेदन आमंत्रित

चित्र
 विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत आवेदन आमंत्रित युवाओं को 2 करोड़ तक का ऋण, 5 लाख तक की मार्जिन मनी सहायता उदयपुर। राज्य में युवाओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने हेतु वित्तीय संस्थान के माध्यम से मार्जिन मनी एवं ब्याज अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से  विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है। योजनान्तर्गत सभी वर्गों के पात्र व्यक्तियों को निर्माण एवं सेवा उद्यम स्थापित करने या विस्तार करने के लिए राज्य सरकार की ओर से योजनान्तर्गत कम लागत पर ऋण सुविधा, मार्जिन मनी अनुदान, ब्याज अनुदान का प्रावधान किया गया है, जिससे सभी वर्गों के युवाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हो सकेगा। योजना की पात्रता में आवेदक राजस्थान का मूल निवास होना चाहिए तथा आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक केन्द्र व राज्य सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए। लाभार्थी इकाई द्वारा भारत सरकार अथवा राज्य सरकार को किसी भी योजना में विगत 5 वर्ष में पूंजीगत अनुदान अथवा ब्याज अनुदान लिया गया हो तो ऐसी लाभार्थी इकाइयों योजना अंतर्गत पात्र नहीं होगी। आवेदक पूर्व में बैंक ...

उदयपुर में मनाया जाएगा श्री राणी सती दादी का जन्मोत्सव, मंगल पाठ होगा

चित्र
 उदयपुर में मनाया जाएगा श्री राणी सती दादी का जन्मोत्सव, मंगल पाठ होगा उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री दादी परिवार की ओर से उदयपुर में दूसरी बार लाड़ो बाई नारायणी श्री राणी सती दादी का 744वां जन्मोत्सव 31 अक्टूबर को भव्य महोत्सव रुप में मनाया जाएगा। दादी परिवार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्यक्रम सविना स्थित सुहालका भवन में दोपहर 1.15 बजे से दादी इच्छा तक मनाया जाएगा। जिसमें दादी का 51 चुनरी से भव्य महोत्सव किया जाएगा। दादी को रिझाने के लिए जयपुर के प्रसिद्ध अंजू शर्मा एवं शरद कुमार द्वारा मंगल पाठ किया जाएगा। विशेष आकर्षण में भव्य झांकी ,गजरा उत्सव, लाडो जन्म, दादी की हल्दी व मेहंदी, बारात स्वागत एंव 56 भोग रखा गया है। मंगल के दौरान बधाई एवं सुहाग पोटली वितरित की जाएगी।

₹90000 की रिश्वत लेते हुए चुरू जिले के सरदारशहर तहसील कार्यालय के डबल ए ओ निर्मल सोनी साहब को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया

चित्र
 आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के नए महानिदेशक श्री गोविंद गुप्ता जी ने आज पद पर पदभार ग्रहण करने के बाद पहला ही धमाका किया।  ₹90000 की रिश्वत लेते हुए चुरू जिले के सरदारशहर तहसील कार्यालय के डबल ए ओ  निर्मल सोनी साहब को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया । आगामी कार्यवाही  प्रगति पर है। उल्लेखनीय है , कि  महानिदेशक,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अनुपम कार्यवाही जो अपने आप में एक अलग ही पहचान रखती है। और आमजन को दोनों हाथों से लूटने वाले इन रिश्वतखोरों को सजा देने का कार्य बहुत अच्छा है । रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

वार्ड नंबर 16 में अतिक्रमण की भरमार,बिना परमिशन के जिम। नतीजा जिम में आने वालों की पार्किंग व्यवस्था नहीं**

चित्र
 *वार्ड नंबर 16 में अतिक्रमण की भरमार,बिना परमिशन के जिम। नतीजा जिम में आने वालों की पार्किंग व्यवस्था नहीं** **** नीमकाथाना के वार्ड नंबर 16 में अतिक्रमण इस कदर हावी है कि सुबह, शाम, दोपहर रास्ता बिल्कुल अवरोध हो जाता है । सुबह जो नगर पालिका की कचरा गाड़ी आती है , उसे बजरंग लाल शर्मा ने अपनी रेड़ीयों को आम रास्ते पर खड़ा करके,रास्ते को बंद किया जाता है । रास्ता नहीं मिलता लोगों को मजबूर होकर 200 मीटर दूर कचरा डालने आना पड़ता है अतिक्रमण के कारण ।। लेकिन नगर पालिका का वोट बैंक होने के कारण इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती ,जबकि नगर पालिका क्षेत्र में कोई अतिक्रमण यदि हो तो उसकी संपूर्ण जिम्मेवारी नगर पालिका की होती है, उसकी घोर  अवमानना जा रही है ।। जिसका नतीजा यह हुआ कि वार्ड नंबर 16 में सुनील कुमार शर्मा ने एक जिम का निर्माण किया है। जिम बिना बिना परमिशन के है । जिम में जो आवश्यक उपकरण होने चाहिए सेफ्टी इत्यादि नहीं है । और गौरतलब तथ्य यह है कि मोहल्ले में प्रतिदिन सुबह और शाम लग्जरी गाड़ियां और मोटरसाइकिलें आड़ी और तिरछी मनचाही जगह पर खड़ी करके आम रास्ते को बंद किया जाता है । ...

धनराज सैनी राष्ट्रीय स्तर पर मैसेंजर ऑफ पीस स्टार अवार्ड से सम्मानित

चित्र
 धनराज सैनी राष्ट्रीय स्तर पर मैसेंजर ऑफ पीस स्टार अवार्ड से सम्मानित संयुक्त राष्ट्र के 17 सतत विकास लक्ष्य (SDG) को पुरा करने मे भारत स्काउट गाइड कार्य कर रहा है जिसमे  राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा SDG गोल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों का चयन किया गया जिन्हे राष्ट्रीय स्तर पर आज आयोजित स्वराज मैदान मुदबिदे, मैग्लूरु, कर्नाटका मे आयोजित समारोह मे सीकर के निवासी धनराज सैनी जो कि राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पचमढ़ी में कार्यालय सचिव सह कनिष्ठक प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत है। मुख्य अतिथि श्री पी जी आर सिंधिया सेक्ट्री जनरल भारत स्काउट गाइड, श्री मधु सुधन अलावा अतिरिक्त अंतराष्ट्रीय कमीशनर व आलेंद्र शर्मा सहायक निदेशक द्वारा मेसेजनर और पीस स्टार अवार्ड 2023  से सम्मानित किया गया इससे पूर्व 2024 में 5289 मीटर ऊँचे फ्रेंडशिप पीक अभियान पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की और राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर सीकर का मान बढ़ाया था।

रेल मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा सत्यनिष्ठा शपथ दिलाकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 (27 अक्टूबर-2 नवंबर) की शुरुआत की।*

चित्र
 *रेल मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा सत्यनिष्ठा शपथ दिलाकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 (27 अक्टूबर-2 नवंबर) की शुरुआत की।* *सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का विषय "सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी" है, जो शासन में नैतिक आचरण और पारदर्शिता पर ज़ोर देता है।* *रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों से पारदर्शिता को मज़बूत करके और कदाचार की संभावना को कम करके ईमानदारी, दक्षता और लोक सेवा के मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया।* *रेलवे बोर्ड का सतर्कता निदेशालय लोक सेवा में निवारक सतर्कता और नैतिकता को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार, कार्यशालाएँ, पोस्टर अभियान और इंटरैक्टिव सत्रों सहित सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों की योजना बना रहा है।* रेल मंत्रालय, केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रव्यापी सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अनुरूप, रेलवे बोर्ड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 मना रहा है। इस सप्ताह का उद्देश्य लोक प्रशासन में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम की शुरुआत रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मु...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े करेंगे लोकार्पण, उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा भी रहेंगे उपस्थित*

चित्र
*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े करेंगे लोकार्पण, उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा भी रहेंगे उपस्थित* *8 करोड़ की लागत से बना स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर आरटीयू के विद्यार्थियो के सृजनात्मक कौशल को देगा नए आयाम* *स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर छात्रों की सृजनात्मक गतिविधियों का उत्कृष्टता केंद्र : प्रो.निमित चौधरी, कुलगुरु* कोटा, 27 अक्टूबर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय-कोटा के नवनिर्मित स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ किशनराव बागड़े 29 अक्टूबर को प्रात:11 बजे विधिवत लोकार्पण करेंगे। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, अध्यक्षता कुलगुरु प्रो.निमित चौधरी, सम्मानित अतिथि के रूप में श्री संदीप शर्मा, माननीय विधायक कोटा दक्षिण एवं श्री ललित मीणा, माननीय विधायक किशनगंज, कोटा जिला प्रशासन के अधिकारीगण, कुलसचिव श्रीमती भावना शर्मा, वित्त नियंत्रक बाबूलाल मीणा, विश्वविद्याल...

अनुरक्षण सुविधाओं को अधिक बेहतर बनाने के लिए भगत की कोठी (जोधपुर) में मैंटेनेंस डिपो के द्वितीय चरण का कार्य स्वीकृत*

चित्र
 *अनुरक्षण सुविधाओं को अधिक बेहतर बनाने के लिए भगत की कोठी (जोधपुर) में मैंटेनेंस डिपो के द्वितीय चरण का कार्य स्वीकृत* *श्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने 195 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की* रेलवे में अनुरक्षण सुविधाओं को बेहतर बनाने के कार्य वृहद् स्तर पर किए जा रहे हैं ताकि उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर यात्रियों को अधिकाधिक रेल सुविधाएं प्रदान की जा सकेगी। राजस्थान में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी करने के क्रम में भगत की कोठी (जोधपुर) में अत्याधुनिक तकनीक युक्त स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों के लिए वंदे भारत मैंटेनेंस डिपो का कार्य प्रगति पर है। अनुरक्षण सुविधाओं का विस्तार करने के क्रम में भगत की कोठी में मैंटेनेंस सह वर्कशॉप डिपो के कार्य के द्वितीय चरण को श्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। अनुरक्षण डिपो के विस्तार से भविष्य में अत्याधुनिक तकनीक युक्त स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों का अनुरक्षण एक ही स्थान पर संभव हो स...

KIIT लिटिल मिस इंडिया नन्ही परी - राजस्थान ऑडिशन का आयोजन

चित्र
 KIIT लिटिल मिस इंडिया नन्ही परी - राजस्थान ऑडिशन का आयोजन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में KIIT लिटिल मिस इंडिया नन्ही परी 2025 के राजस्थान स्टेट ऑडिशन का शानदार और ऊर्जावान आयोजन हुआ। इस आयोजन में राजस्थान के सभी शहरों से आई प्रतिभाओं ने अपनी कला और हुनर से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाने के लिए सेकंड रनर अप मिस इंडिया युथ दिल्ली मितिक्षा तलरेजा, निदेशक पी एफ सी एजुकेशन मीनाक्षी भेरवानी, शीतल कोठारी, सह-आचार्य डॉ. रंजना सुराणा, सह-आचार्य प्रज्ञा खजांची उपस्थित थीं। उन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता की विशेषताएं: राजस्थान से चुनी गई एक प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर दिसम्बर में भुवनेश्वर में होने वाले फाइनल में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथियों में डॉ हेमंत जोशी, डॉ चंद्रकला चौधरी, कपिल पालीवाल, यामिनी शर्मा, अंजलि आचार्य, प्राशी जैन, कुलदीप सिंह राव, चिन्मय जैन,मिताली ब...

गोस्वामी डाॅ. वागीशकुमारजी महाराज ने किया महाराणा भीम सिंह कालीन हकीकत बहिड़ों का विमोचन

चित्र
 गोस्वामी डाॅ. वागीशकुमारजी महाराज ने किया महाराणा भीम सिंह कालीन हकीकत बहिड़ों का विमोचन उदयपुर/राजसमंद संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। तृतीय पीठाधीश मेदपाट कुलगुरु गोस्वामी डाॅ. वागीशकुमारजी महाराजश्री ने महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन्स ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘हकीकत बहिड़ा: महाराणा भीम सिंह एवं मेवाड़ का ऐतिहासिक वृत्तान्त (1778-1828)’ का विमोचन किया। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध न्यासी डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, गोस्वामी डाॅ. वागीशकुमारजी और युवराज गोस्वामी वेदांत कुमार जी के मध्य पुस्तक में दिए गये महाराणा भीम सिंह जी और तत्कालीन कांकरोली गोस्वामीजी श्री विठ्ठल नाथजी के ऐतिहासिक वृत्तांतों पर चर्चा हुई। प्रकाशित बहिड़ा मेवाड़ के इतिहास के उस संवेदनशील दौर पर प्रकाश डालता है। राजनीतिक अस्थिरता के समय मात्र 10 वर्ष की अल्पायु में महाराणा भीम सिंह मेवाड़ की गद्दी पर बैठे। बहिड़े में उस काल की परिस्थितियों, राजमाता की निर्णायक भूमिका, कांकरोली महाराजश्री के आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्गदर्शन, ब्रिटिश राज से मेवाड़ की प्रजा की रक...

करंट से बचने के उपाय बताए

चित्र
 करंट से बचने के उपाय बताए श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11 10 22 की पालना में श्री विनोद शर्मा सेवा निवृत विद्युत अभियंता चोमू जिला जयपुर एवं छगन सिंह चौधरी थाना हाजा मंगरोप में दिनांक 27 10 25 को उपस्थित होकर सभी मुलाजमानो को करंट से बचने के उपाय हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया इस दौरान डेमो सुंदरलाल कानी 1538 एवं महिला कानी शिमला 2286 ने डेमो दिया एवं अंत में थाना अधिकारी विजय मीणा द्वारा धन्यवाद अर्पित किया

वॉयस कॉल पैक बंद, Jio एयरटेल की मिली भगत*

चित्र
 *वॉयस कॉल पैक बंद, Jio एयरटेल की मिली भगत* रिलायंस जियो ने शुरुआत में देशभर में लोगों को फ्री वॉयस कॉल और अनलिमिटेड 4G इंटरनेट देकर लुभाया। उस समय इसे “डिजिटल क्रांति” कहा गया, लेकिन असल में यह एक योजनाबद्ध जाल था। जब हर हाथ में Jio सिम पहुँच गई और बाकी टेलीकॉम कंपनियाँ टिक नहीं सकीं, तब धीरे-धीरे असली खेल शुरू हुआ। पहले ₹149 का प्लान ₹249 हुआ, फिर ₹349, अब ₹899 तक पहुँच गया। हर साल दाम बढ़ रहे हैं, पर नेटवर्क और स्पीड वहीं के वहीं हैं। TRAI और सरकार दोनों चुप हैं — क्या ये मिलीभगत नहीं? लोगों को ऐसी डिजिटल लत लगा दी गई है कि अब बिना इंटरनेट कोई काम नहीं चलता। अब उपभोक्ता के पास विकल्प नहीं, मजबूरी है। डेटा पैक जबरन बेचे जा रहे हैं, वॉयस-ओनली रिचार्ज खत्म कर दिए गए। गरीब और मध्यम वर्ग रोज़ाना लुट रहा है, और ये कॉर्पोरेट कंपनियाँ अरबों का मुनाफ़ा कमा रही हैं। यह “डिजिटल इंडिया” नहीं, “कॉर्पोरेट इंडिया” है — जहाँ जनता ग्राहक नहीं, शिकार बन चुकी है।

सैनी विवाह सम्मेलन पूर्व कलश यात्रा की तैयारी बैठक

चित्र
 *सैनी विवाह सम्मेलन पूर्व कलश यात्रा की तैयारी बैठक *  बबलू बबेरवाल के नेतृत्व में सैनी विकास संगठन रजि. कोटपूतली के तत्वाधान में शिव मंदिर ढाणी दीपावाली में 2नवम्बर25 को आयोजित विवाह सम्मेलन से पूर्व 1नवम्बर 25 को 6वीं विशाल शिव मंदिर कलश यात्रा कार्यक्रम की तैयारी बैठक का आयोजन महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सैनी की अध्यक्षता में शिव मंदिर दीपावाली ढाणी में आयोजित की गयी। प्रधान संरक्षक देवी सहाय सैनी के निर्देशन में कलश यात्रा कार्यक्रम व मार्ग सहित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। *कलश यात्रा* डीजे पर मंगल गीतों से शिव मंदिर दीपावाली ढाणी से सुबह 9 बजे आरंभ किया होकर ज्योतिबा फुले सर्किल होते अग्रसेन तिराहे से कृष्ण टॉकीज रोड़ होते वापस टेलीफोन एक्सचेंज होते शिवमन्दिर पर समापन होगी। अध्यक्षने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी साथ ही अधिक से अधिक संख्या में महिलाओ को कलश यात्रा में आमंत्रण देकर शामिल करने का आव्हान किया तथा प्रशासन अनुमति से सहित पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने हेतु जिम्मेदारी सौपी गयी।साथ ही उसी दिन शाम को महिला संगीत का...

नीमकाथाना के वार्ड नंबर 16 में जबरन जमीन पर हक जताना , और लड़ाई झगड़े पर उतारू**

चित्र
 *नीमकाथाना के वार्ड नंबर 16 में जबरन जमीन पर हक जताना , और लड़ाई झगड़े पर उतारू** **** वार्ड नंबर 16 राजपूत की कोटड़ी ,में शंकर लाल शर्मा सांवरमल शर्मा एवं उसका पूरा परिवार मेरे घर से एक फीट की दूरी से सटाकर 10 * 10 फिट का विवादित भूखंड है । जिसकी जिला कलेक्टर सीकर द्वारा वर्ष 2017 में इस  प्रकरण को विचाराधीन में रखा गया , जिसकी सूचना नगर पालिका नीमकाथाना के पास है।  शंकर लाल शर्मा एवं उसकी संपूर्ण परिवार आज सुबह मेरे घर पर मेरे पूरे घरवालों से लड़ाई करने हेतु आ गए।  उल्लेखनीय है कि यह विवादित भूखंड सरकारी जमीन है । इसका मालिकाना हक शंकर लाल शर्मा के पास भी नहीं है । यदि है तो , वह कूट रचित दस्तावेजों से फर्जी बनाकर इस जमीन को हथियाना चाहते हैं जबकि पूर्व में नीम का थाना के न्यायालय द्वारा नोटरी किया हुआ दस्तावेज का  लिखित आदेश में शंकर लाल शर्मा के पिताजी श्रीनिवास शर्मा का स्पष्ट लिखा हुआ है । कि मैं मेरे घर के पीछे मेरा कोई उजर नहीं है। मेरा कोई हक नहीं है , और यदि मेरे भविष्य में परिवार वाले घर के पीछे कुछ करें , तो कोर्ट में झूठे हो ,, यह आदेश या दस्तावेज ...