मेरी खुद की संपत्ति मुझे दी जाए जो जमीन मैंने खरीदी है जिसकी रजिस्ट्री मेरे नाम है इस जमीन पर चाचा पिता द्वारा हड़प्पी परिवादी रईसका पुलिस नहीं कर रही है मामला दर्ज
जयपुर राजधानी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है खो नागोरियान निवासी बुंदू खान का पुत्र रईस खान ने बताया खातेदारी की कृषि भूमि व ग्राम खो नागोरियान पटवार हल्का भूमि क्षेत्र लूणियावास तहसील सांगानेर जिला जयपुर में खसरा नंबर 34 35 कुल किता एक कुल रक्वा 0.2600 हेक्टर की भूमि स्थित जिसके संबंध में न्यायालय उपखण्ड अधिकारी जयपुर द्वितीय सांगानेर के यहां वाद संख्या 121 /2025 .उनवानी रईस खान बनाम बुंदू खान वागेरा के नाम से दयार कर रखा है न्यायालय श्रीमान द्वारा दिनांक 15.5.2025 को पक्ष करण द्वारा उपरोक्त वादग्रस्त भूमि का मौका व रिकॉर्ड की यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश पारित किए गए हैं यह की आज दिनांक 9.10.2025 को सुबह करीब 9:00 बजे उक्त भूमि पर सलीम खान ,कलीम खान, मुराद खान निजाम खान, छोटू खान ,पुत्रान श्री इमामुद्दीन खान व इनके परिवार के पांच-छह सदास्य निवासीगण 20 बीघे की ढाणी खो नागोरियान जयपुर राजस्थान उक्त भूमि पर ईटी पत्थर लेकर आ गए और उक्त भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया रईस खान पिता बुंदू खान ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने के लिए तैयार हो गए और उसकी पत्नी ...