संदेश

अप्रैल 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सत्येन्द्र तिवारी ब्रह्मदेव जागरण मंच प्रदेश अध्यक्ष ने नारायणी डिजिटल लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

चित्र
 सत्येन्द्र तिवारी ब्रह्मदेव जागरण मंच प्रदेश अध्यक्ष ने नारायणी डिजिटल लाइब्रेरी का किया उद्घाटन  आज दिनाक  20 अप्रैल 2025 को चिलबिला चौराहे के पास प्रयागराज आयोध्या मुख्य मार्ग के किनारे नारायणी डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन ब्रह्मदेव जागरण मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्री सत्येन्द्र नारायण तिवारी द्वारा फीता काट कर किया । कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं छात्रों और शोधकर्ताओं के डिजिटल शिक्षा और आंतरिक विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण कदम होगा ।इस अवसर पर ब्रह्मदेव जागरण मंच के जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश दुबे और लाइब्रेरी  डायरेक्टर  रमापति मिश्र एवं  कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।  श्री रमापति मिश्र ने बताया कि छात्रों को सस्ती दर अच्छी सुविधा प्रदान की जायेगी और उच्च कोटि का वातावरण प्रदान किया जा रहा है।

सागर जोशी जो पिछले कुछ सालों से युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं

चित्र
 जिला खैरथल तिजारा के गांव हरसौली निवासी सागर जोशी जो पिछले कुछ सालों से युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं  सागर जोशी  स्वयं एक सक्रिय रक्तदाता हैं जो कि 24 की उम्र में अभी तक 20 बार रक्तदान कर चुके हैं और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं  सागर जोशी  जरूरतमंद के अनुसार आसपास के शहरों जैसे दिल्ली, जयपुर, गुड़गांव, अलवर, बहरोड, नीमराना, भिवाड़ी पहुंच कर भी रक्तदान व SDP, प्लेटलेट्स स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं सागर जोशी कॉलेज विद्यार्थियों मित्रों से अपील करते है कि वे आगे आकर इस पुण्य कार्य में भाग लें और ज़रूरतमंदों की ज़िंदगी बचाने में अपना योगदान दें। सागर जोशी बताते हैं कि रक्त की कमी से हर वर्ष हजारों जानें जाती हैं। हमारा प्रयास है कि हर ज़रूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। एक यूनिट रक्त तीन ज़िंदगियाँ बचा सकता है। "रक्तदान - सबसे बड़ा दान है। आइए, इसे अपनी आदत बनाएं!"

योगा अभ्यास किया

चित्र
 योगा अभ्यास किया चोमू शाही बाग गार्डन के सामने योगा अभ्यास किया हनुमान रोमानिया ने योगा अभ्यास करवाया इस कार्य क्रम में सुरेश महरिया विकास अधिकारी चोमू ओमप्रकाश शर्मा लिडर पप्पु पानवाला दक्ष प्रशिक्षक पंडित मदन लाल शर्मा उपस्थित रहे इस दौरान महिला योग प्रशिक्षक अर्चना रोलानिया के निर्देशक में महिलाओं ने भी भाग लिया

रक्षा मंत्री श्री राजनाथसिंह 21 को डबोक आकर आबू रोड़ जाएंगे

चित्र
 रक्षा मंत्री श्री राजनाथसिंह 21 को  डबोक आकर आबू रोड़ जाएंगे उदयपुर, 20 अप्रेल। केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथसिंह 21 अप्रेल सोमवार को डबोक एयरपोर्ट आकर आबू रोड़ प्रस्थान करेंगे।  जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री सिंह सोमवार सुबह 11.15 बजे विशेष विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा मनपुर एयरस्ट्रिप आबूरोड़ के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री सिंह शांति वन आबू रोड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात् अपराह्न 3.25 बजे पुनः डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 3.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को रक्षा मंत्री की यात्रा के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर में ट्रॉली जेसीबी मशीन व डंपर जप्त।। अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर में ट्रॉली जेसीबी मशीन व डंपर जप्त।।

चित्र
                                                        अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर में ट्रॉली जेसीबी मशीन व डंपर जप्त।।                                                     उच्च अधिकारियों के निर्देशन व पर्यवेक्षण***श्रीमान अजय पाल लांबा महान निरीक्षक पुलिस महोदय जयपुर रेंज जयपुर एवं श्री भुवन भूषण यादव पुलिस अधीक्षक सीकर के दिशा निर्देशन में अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध आप प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर श्री गिरधारी लाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीम का थाना वह श्रीमान रोशन मीणा आईपीएस प्रशिक्षु आईपीएस और सहायक पुलिस अधीक्षक व्रत नीमकाथाना के निकट सुपरविजन में मैं थानाधिकारी राजेश डूडी की सदर थाना नीमकाथाना के नेतृत्व में थाना पाटन डाबला नीमकाथाना कोतवाली व...

पाँच परिंडे लगाये

चित्र
 पाँच परिंडे लगाये पचलंगी , जिला -झुन्झुनूं , का जयांश तिवाङी पुत्र प्रमोद वर्षा  तिवाङी ने अपनी दादी द्रोपदी देवी की प्रेरणा से   बेजुबान पक्षीयों के लिए पांच परिंडे लगाये इनकी देखभाल बङे पापा मनोज एवं बङी मम्मी सीमा तथा बङे भैया शिवम् बहन सलौनी अंशु करेंगी

अर्हम यूथ क्लब का बाल चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन

चित्र
 अर्हम यूथ क्लब का बाल चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आज दिनांक 20/04/2025 रविवार को श्री 1008 नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर, हीरा पथ, मानसरोवर के नवीन संत भवन में *अर्हम यूथ क्लब* के मैंबर्स द्वारा बाल चित्रकला प्रति योगिता का  आयोजन किया गया।  जिसमें 60 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। यूथ टीम के सदस्य वरुण लुहाड़िया ने बताया कि इस कार्यक्रम से बच्चों को जैन धर्म के बारे में बताना और जैन आगम से जोड़ना है । संयोजक अनिता वाटिका, हिमाद्रि जैन और समस्त महिला मंडल ने बच्चों को पुरस्कार दिए और अल्पाहार कि व्यवस्था उत्तम चंद बोहरा,ज्ञान चंद जैन ,अभिषेक लोढ़ा परिवार की तरफ से रही ।  विशेष अतिथि के रूप मे नॉर्थन रीजन के वाइस प्रेसिडेंट  डॉ. राजीव अंजू जैन ,राजस्थान जैन सभा की और से क्षेत्रीय संयोजक जिनेश कुमार जैन, दिगम्बर जैन समाज समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद  रहे!

सशक्त हस्ताक्षर की सशक्त काव्य गोष्ठी संपन्न - कवि संगम त्रिपाठी

चित्र
 सशक्त हस्ताक्षर की सशक्त काव्य गोष्ठी संपन्न - कवि संगम त्रिपाठी            जबलपुर -   सशक्त हस्ताक्षर की 35 वीं काव्य गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में सानंद सम्पन्न हुई। संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने अपनी वाणी से सभी अतिथियों ,कवि-कवयित्रियों का आत्मीय स्वागत किया। अतिथियों द्वारा माँ वीणा पाणि का पूजन होने के बाद सरस्वती वंदना आकाशवाणी में कम्पेयर लखन रजक ने की ၊      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ और ख्यातिलब्ध शायर सोहन परोहा सलिल जी, अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवक एड. राजीव लाल श्रीवास्तव, सारस्वत अतिथि राजेश पाठक प्रवीण,मंगलभाव, पत्रकार,सशक्त हस्ताक्षर के सलाहकार,कवि संगम त्रिपाठी व मदन श्रीवास्तव वरिष्ठ साहित्यकार अध्यक्ष सशक्त हस्ताक्षर की गरिमामय उपस्थिति रही।  इस अवसर पर एड. राजीव लाल श्रीवास्तव को शाल,कलमश्री,मानपत्र,पुष्प माल से सम्मानित किया गया।       काव्य गोष्ठी में भावों के अनेक रंग बिखरे ၊ गोष्ठी की शुरुआत सिहोरा से पधारे शिक्षक इन...

जयपुर वाईस ऑफ़ मीडिया पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व जनतंत्र की आवाज समाचार पत्र न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक गोपाल गुप्ता की पुत्री स्वाति गुप्ता का शुभ विवाह दिनांक 18 अप्रैल 2025 को कामा निवासी अंशुल जैन पुत्र राकेश जेन के साथ विवाह संपन्न हुआ

चित्र
 जयपुर वाईस ऑफ़ मीडिया पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व जनतंत्र की आवाज समाचार पत्र  न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक गोपाल गुप्ता की पुत्री स्वाति गुप्ता का शुभ विवाह दिनांक 18 अप्रैल 2025 को कामा निवासी अंशुल जैन पुत्र राकेश जैन के साथ विवाह संपन्न हुआ शुभ विवाह के अवसर पर जयपुर से गोविंद सैनी राम प्रसाद अग्रवाल बाबूलाल सैनी पंछी का संदेश के संपादक के सब सोलंकी इंद्र चंद्र मीणा सहित आदि गणमान व्यक्तियों ने शीकरत की