संदेश

सितंबर 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पारस हॉस्पिटल उदयपुर में 82 वर्षीय मरीज का पहला बायलेटरल हिप रिप्लेसमेंट सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

चित्र
 पारस हॉस्पिटल उदयपुर में 82 वर्षीय मरीज का पहला बायलेटरल हिप रिप्लेसमेंट सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पारस हॉस्पिटल ने उदयपुर में 82 साल की महिला का पहला बायलेटरल हिप रिप्लेसमेंट सफलतापूर्वक किया। मरीज को कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ थीं। यह सर्जरी डॉ. आशीष सिंघल ने की। यह केस बुजुर्ग मरीजों की हड्डी और जोड़ की देखभाल में बड़ी उपलब्धि है। 82 साल की केसर बाई लंबे समय से हिप की गंभीर समस्या और तेज दर्द से परेशान थीं। दर्द के कारण चलना-फिरना और सामान्य जीवन बहुत मुश्किल हो गया था। उम्र से जुड़ी कई और बीमारियों के कारण यह सर्जरी और भी जोखिम भरी थी। फिर भी पारस हॉस्पिटल की टीम ने पूरी तैयारी और सावधानी से ऑपरेशन किया और मरीज की सुरक्षा व इलाज़ के अच्छे नतीजे दिए।  डॉ. आशीष सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट, जॉइंट रिप्लेसमेंट और रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट, पारस हेल्थ उदयपुर ने केस के बारे में बताते हुए कहा, “यह सर्जरी पारस हॉस्पिटल उदयपुर की टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह हमारी मेहनत, विश्वास और क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने की प्रतिबद्धता का सबूत ...

नीमकाथाना में खंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन पंचायत समिति नीमकाथाना में किया गया

चित्र
 *नीमकाथाना में खंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन पंचायत समिति नीमकाथाना में किया गया ***** नीमकाथाना में राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर माह के दूसरे गुरुवार को खंड स्तरीयजन जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है ,वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग से पंचायत समिति नीमकाथाना सभागार में आयोजित हुआ । नीमकाथाना एडीएम ,नीम का थाना एसडीएम नीमकाथाना ,तहसीलदार, नीमकाथाना , सहायक अभियंता नगर पालिका एवं नीम का थाना के समस्त सरकारी कार्यालयों से उपस्थित अधिकारी गण रहे।  जनसुनवाई दौरान नीमकाथाना के उच्च अधिकारियों ने आए हुए परिवादियों की   की बात सुनी , उनके द्वारा दिए गए आवेदन स्वीकार किए गए और उन्हें आश्वासन दिया।  जनसुनवाई दौरान कुल  32 प्रकरण आए जिनमें सात प्रकरणों का मौके पर ही समाधान त्वरित गति से निस्तारण किया । और शेष 25 प्रकरण रह गए। क्योंकि उनमें कई पेचीदा परिस्थितियों होने के कारण आगामी जनसुनवाई में निस्तारण किया जाएगा । रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़ मीडिया:::सीकर नीम का थाना राजस्थान ,, शिंभू सिंह शेखावत

उदयपुर जिले के तीन चिकित्सा संस्थान हुए राष्ट्रीय स्तर पर एनक्यूएएस सर्टिफाइड

चित्र
 उदयपुर जिले के तीन चिकित्सा संस्थान  हुए राष्ट्रीय स्तर पर एनक्यूएएस सर्टिफाइड सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम(NQAS) के अंतर्गत जिले के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र  राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकृत हुए है। अगस्त माह में राष्ट्रीय टीमों ने पीएचसी लोसिंग और देवला का निरीक्षण किया तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र रख्यावल का वर्चुअल निरीक्षण हुआ था। टीमों द्वारा राष्ट्रीय स्तर की निर्धारित चेक लिस्ट अनुसार निरीक्षण किया और पीएचसी लोसिंग को 90.21% तथा पीएचसी देवला को 89.58% से सर्टिफाइड किया। उप स्वास्थ्य केन्द्र रख्यावल को 86.43% से सर्टिफाइड किया गया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने प्रमाणिकृत होने पर सभी को बधाई दी।  पीएचसी लोसिंग के चिकित्सा अधिकारी डॉ मयंक नामा, पीएचसी देवला के चिकित्सा अधिकारी डॉ सुग्रीव और सब सेंटर रख्यावल के सीएचओ मोनिका कावडिया ने जिला क्वालिट...

जिला सचिव एवं सर्कल ऑर्गेनाइजर ने स्काउट शिविर का किया अवलोकन*

चित्र
 *जिला सचिव एवं सर्कल ऑर्गेनाइजर ने स्काउट शिविर का किया अवलोकन*            राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्य आयुक्त झुंझुनू एवं स्काउट जिला मुख्यालय झुंझुनू के आदेशानुसार आयोजित तृतीय सोपान जांच शिविर जो स्थानीय संघ उदयपुरवाटी एवं गुढ़ागोड़जी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्काउट शिविर स्थल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी पहुंचकर जिला स्तर के दल ने स्काउट शिविर का अवलोकन एवं निरीक्षण किया।     इस दल में सीओ स्काउट एवं जिला सचिव श्री महेश कुमार कालावत, सहायक लीडर ट्रेनर श्री रामदेव सिंह गढ़वाल एवं श्री मूलचंद कालावत पूर्व पोस्ट मास्टर डाक एवं दूरसंचार विभाग तथा अन्य अधिकारियों ने तृतीय सोपान जांच शिविर में उपस्थित रहकर निरीक्षण एवं अवलोकन किया।                   श्रीमान महेश कुमार कालावत ने जिला मुख्यालय की ओर से भामाशाह एडवोकेट श्री अंकुर शर्मा का शॉल, साफा ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इसी अवसर पर श्री शिव प्रसाद वर्मा सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट, श्री चिरंजीलाल शर्...

हेरिटेज निगम ने हटाए अस्थाई अतिक्रमण, 10 ट्रक सामान किया जब्त*

चित्र
*हेरिटेज निगम ने हटाए अस्थाई अतिक्रमण, 10 ट्रक सामान किया जब्त* जयपुर। नगर निगम हेरिटेज जयपुर की सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 ट्रक और एक डंपर सामान जब्त कर लिया है। इस संबंध में हेरिटेज निगम उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को जेडीए और यातायात पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें छोटी चौपड़, चांदपोल, संजय सर्किल, जनाना अस्पताल, झोटवाड़ा, पीतल फैक्ट्री, शास्त्री नगर, संसार चंद्र रोड, सी स्कीम, सचिवालय, हाईकोर्ट, पांच बत्ती, चौड़ा रास्ता, बापू बाजार, लिंक रोड, जल महल, किशनपोल बाजार सहित 60 जगहों से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया है। इस दौरान 10 ट्रक और एक डंपर सामान जब्त किया है।

प्रशिक्षण केन्द्र हेतु *दो शौचालय* निर्माण हेतु राशि एवं *दो सिलिंग पंखे* भेंट किए

चित्र
 🌈🎀💐 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के हंसनला प्रशिक्षण केन्द्र गुहाला पर आयोजित द्वितीय और तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के दौरान शिविर सह संचालक श्री गिरधारी लाल जी डांवर और क्वार्टर मास्टर श्री बसन्ती लाल जी सैनी ने आज जयपुर स्थित आवास पर भेंट कर नीमकाथाना नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक स्थानीय संघ नीमकाथाना श्री केशव देव जी मोदी हाल निवासी जयपुर को प्रेरित करने पर प्रशिक्षण केन्द्र हेतु  *दो शौचालय* निर्माण हेतु राशि एवं *दो सिलिंग पंखे* भेंट किए । इस शानदार सहयोग के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना भामाशाह श्री *केशर देव* जी मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करता है। शिविर के चौथे दिन श्रीराम विधा मंदिर गुहाला के निदेशक श्री *पवन कुमार जी शर्मा* ने इस प्रशिक्षण केन्द्र के लिए *साउंड सिस्टम* भेंट करने की घोषणा की। प्रशिक्षण के तहत शिविर संचालक श्री हरफूल सिंह जी मीणा ने *सिगनेलिंग* , भंवर लाल मीणा ने प्राथमिक सहायता के तहत स्ट्रेचर बनाना, राधेश्याम जी शर्मा ने आग से बचाव के उपाय तथा श्रीमती अरुणा शर्मा नेमीचंद,फतेह सि...

जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान बोदूराम जी को सम्मानित किया

चित्र
 बोदूराम जी गरेड़ भुरावली के जो बिजली विभाग में सर्विस करते हैं            बोदूराम जी संगठन के हर कार्य में तन मन धन से समर्पित रहते हैं, कार्यकर्ता महासम्मेलन में भी आपका आर्थिक सहयोग रहा           आज संगठन सहयोग के लिए बोदूराम जी का स्वागत व धन्यवाद देने उनके घर पर हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, अर्चना रोलानियां जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति, सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान बोदूराम जी को सम्मानित किया व धन्यवाद दिया               भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति जयपुर ग्रामीण आपका आभार प्रकट करती है

एकमात्र हिंदू राष्ट्र जहां पहले राजा का शासन था नेपाल में जो तबाही का मंजर हुआ उससे पड़ोसी देश सावधान रहें* *

चित्र
 *एकमात्र हिंदू राष्ट्र जहां पहले राजा का शासन था नेपाल में जो तबाही का मंजर हुआ उससे पड़ोसी देश सावधान रहें* * ****** भारत के पड़ोसी देश नेपाल में विगत दिनों जो मंजर हुआ पूरे देश में वहां की राजधानी काठमांडू में वह किन कारणों से हुआ  जो कि पूरे देश के युवा अब खुद अपने हाथों से सरकारी संपत्ति यहां तक की राष्ट्रपति प्रधानमंत्री तक के कार्यालय आवास तथा अन्य सरकारी तंत्र को नुकसान हुआ बहुत हृदय को द्रवित करने वाली हिंसा हुई है। हालांकि अब राष्ट्रपति शासन है और सेना का शासन है ।।।।।(विस्फोटक का प्रयोग) युवाओं को इतना विस्फोटक कहां से उपलब्ध हुआ जो कि उन्होंने पूरे देश में एक साथ मंजर किया इसके पीछे गहरी एक साजिश है इसकी वैश्विक स्तर पर जांच होगी तो सच सबके सामने आएगा इससे यह सबक मिलता ैं है कि *नौजवानों के पास इतनी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां से आई जो कि उन्होंने पूरे देश के अंदर तबाही वही का मंजर किया*??????????????????????? रिपोर्टर :::::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::::राजस्थान,शिंभू सिंह शेखावत

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया मेजर दलपत सिंह शेखावत बलिदान दिवस समारोह के पोस्टर का विमो

चित्र
 यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया मेजर दलपत सिंह शेखावत बलिदान दिवस समारोह के पोस्टर का विमो चन रावणा राजपूत समाज ओर से 23 सितम्बर को सीकर शहर के प्रधान जी के जाव में होगा आयोजन रामगोपाल गोपी सीकर, । मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस पर 23 सितम्बर को सीकर शहर में रावणा राजपूत समाज की ओर  होने वाले श्रद्धांजलि सभा, शहीद वीरांगना सम्मान और सामाजिक जन जागृति सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया। आयोजन समिति के एडवोकेट हनुमान सिंह पालवास ने बताया कि सम्मान समारोह 23 सितम्बर को सीकर शहर के राणी शक्ति रोड स्थित प्रधानजी का जाव में समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेजर दलपतसिंह शेखावत जोधपुर लांसर्स की घुड़सवार सेना का नेतृत्व करते हुए अपने अदम्य साहस व शौर्य के बल पर बलिदान देकर इजराइल के हाइफा शहर को तुर्की सेना के कब्जे से स्वतंत्र करवाया था। मेजर दलपत सिंह बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर 22 सितंबर को सीकर शहर के जयपुर रोड स्थित शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और 23 सितम्बर को बलिदान दिवस...

मुख्यमंत्री, जनहित और विकास एवं अन्य कार्य विशेष के दिनांक- 17/09/2025 से, 02/09/2025 तक, प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगेंगे *ग्रामीण सेवा शिविर* आमजन को मौके पर मिलेगी राहत, हाथों-हाथ होंगे ग्रामीणों के काम

चित्र
 मुख्यमंत्री, जनहित और विकास एवं अन्य कार्य विशेष के दिनांक- 17/09/2025 से, 02/09/2025 तक, प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगेंगे *ग्रामीण सेवा शिविर* आमजन को मौके पर मिलेगी राहत, हाथों-हाथ होंगे ग्रामीणों के काम -- कैलाश चंद्र कौशिक  जयपुर ! 12 सितम्बर, 2025 से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 17 सितंबर (बुधवार) से प्रदेशभर की ग्राम पंचायतों में जनहित और विकास से जुड़े कार्यों द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान गांव-गांव में साफ-सफाई, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार और आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। साथ ही, सहकारिता से समृद्धि को साकार रूप देने के लिए सहकार सदस्यता अभियान भी शुरू किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिविरों का आयोजन सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। प्रतिदिन पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा और प्रत्येक पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन होने तक अभियान जारी रहेगा। राज...

मास्टर प्लान 2047 के विरोध में मास्टर प्लान संघर्ष समिति वार्ड नंबर 19, गुर्जर कॉलोनी के अध्यक्ष रघुवीर जी मीणा के नेतृत्व में पीड़ित कॉलोनी के 50 प्रबुद्ध जन श्री झाबर सिंह खर्रा, स्वायत्त शासन मंत्री, राजस्थान सरकार से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताई और ज्ञापन दिया।

चित्र
 आज दिनांक 11/09/2025 को मास्टर प्लान 2047 के विरोध में  मास्टर प्लान संघर्ष समिति वार्ड नंबर 19, गुर्जर कॉलोनी के अध्यक्ष रघुवीर जी मीणा के नेतृत्व में पीड़ित कॉलोनी के 50 प्रबुद्ध जन  श्री झाबर सिंह खर्रा, स्वायत्त शासन मंत्री, राजस्थान सरकार से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताई और ज्ञापन दिया। जैसा कि पूर्व में विदित है , गुर्जर कॉलोनी के 300 से अधिक मकानों एवं भूखंडों पर मास्टर प्लान में सार्वजनिक पार्क क्षैत्र दर्शा दिया गया था। जिससे महंगी रेट पर जमीन खरीद कर अपनी जीवन भर की कठिन कमाई लगा कर लोग हंसी खुशी जीवन व्यापन कर रहे थे तथा इस मास्टर प्लान ने मकानों की जगह पार्क क्षैत्र दर्शा कर इन 300 से अधिक परिवारों की रातों की नींद उड़ा दी है।मंत्री जी ने कॉलोनी वासियों की समस्या सुनी और उन्हें मास्टर प्लान 2047 में संशोधन करने का आश्वासन दिया तथा मंत्री जी ने इस दौरान नितिन नेहरा, वरिष्ठ नगर नियोजक को फोन करके मास्टर प्लान में संशोधन करने को कहा। इस दौरान इंदाराम जी , मोहन सिंह जी , मूलचंद जी, हंसराज जी गुर्जर , फूलचंद कुमावत, अभिषेक डोकन , मोतीराम, किशन , नरपत सिंह आदि एवं ...

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 05 जोडी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन साथ ही* *रेवाडी-सीकर-रेवाडी रेलसेवा का परीक्षा हेतु जयपुर तक अस्थाई विस्तार*

चित्र
 *राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 05 जोडी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन साथ ही* *रेवाडी-सीकर-रेवाडी रेलसेवा का परीक्षा हेतु जयपुर तक अस्थाई विस्तार* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 05 परीक्षा स्पेषल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  साथ ही रेवाडी-सीकर- रेवाडी रेलसेवा का परीक्षा हेतु जयपुर तक अस्थाई विस्तार भी किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:- *1. गाडी संख्या 04811/04812, भगत की कोठी (जोधपुर)-खातीपुरा(जयपुर)-भगत की कोठी (जोधपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा* गाडी संख्या 04811, भगत की कोठी (जोधपुर)-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से 03.40 बजे रवाना होकर 11.20 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, खातीपुरा (जयपुर)-भगत की कोठी (जोधपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 को (01 ट्रिप) खातीपुरा (जयपुर) से 13.00 बजे रवाना होकर 19.30 बजे भगत की कोठी पहु...

शिविर में फ्लैग सेरे मनी के अंतर्गत भामाशाओं द्वारा अतिथियों का किया गया सम्मान*

चित्र
 *शिविर में फ्लैग सेरे मनी के अंतर्गत भामाशाओं द्वारा अतिथियों का किया गया सम्मान*  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ उदयपुरवाटी एवं गुढागोड़जी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तृतीय सोपान जांच शिविर के चतुर्थ दिवस को फ्लैग सेरेमनी पर श्री दीपचंद जी प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  ख़ातियों की ढाणी एवं विकास कुमार जी शर्मा प्रधानाचार्य  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुरा, डॉ विनोद खन्ना चिकित्सा अधिकारी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचलंगी ने उपस्थित रहकर स्काउट गाइड शिविरार्थियों से रूबरू होकर होने स्वावलंबन एवं संस्कारवान बनकर देश सेवा की भावना को सर्वोपरि रखकर अपने राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने का सन्देश दिया      शिविर संचालक श्री चिरंजी लाल जी शर्मा सचिव एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ने सभी आगंतुकों एवं भामाशाहों को शॉल, श्रीफल और मेडल पहनाकर सम्मानित किया।    श्री शिव प्रसाद वर्मा सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट ने शिविरार्थियों  को पायनियरिंग तथा विभिन्न कोर्स के बारे में अवगत कराया। शिविर में भोजन ...

हिंदी दिवस पर साहित्य मंडल, श्रीनाथद्वारा का 'हिंदी लाओ, देश बचाओ' दो दिवसीय समारोह

चित्र
 हिंदी दिवस पर साहित्य मंडल, श्रीनाथद्वारा का 'हिंदी लाओ, देश बचाओ' दो दिवसीय समारोह नाथद्वारा। हिंदी दिवस पर साहित्य मंडल, श्रीनाथद्वारा का 'हिंदी लाओ देश बचाओ' दो दिवसीय समारोह 13 एवं 14 सितंबर को संस्थान के प्रेक्षागार में आयोजित किया जाएगा। संस्था के प्रधानमंत्री श्याम प्रकाश देवपुरा ने बताया कि उपनिषद में विभिन्न साहित्यिक चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नगर भ्रमण, पुस्तक प्रदर्शनी के साथ-साथ 14 राज्यों के 67 साहित्य मनीषियों को मानद उपाधियों और अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समरोह में राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पोर्टब्लेयर - अंडमान, जम्मू कश्मीर, असम, पश्चिम बंगाल और गुजरात राज्यों साहित्यकार सम्मानित होंगे।      प्रथम दिन उपनिषद् चर्चा और आचार्य प्रो. वृषभानु नंदिनी के ओडिशी नृत्य के साथ प्रो. गिरीश्वर मिश्र गाजियाबाद-उत्तरप्रदेश को ग्यारह हजार रुपये की राशि एवं साहित्य वाग्विभूति से पुरस्कृत श्री भगवतीप्रसाद देवपुरा स्मृति सम्मान प्रदान किया जाएगा। पांच हजार रुपए की राशि एवं हि...