पारस हॉस्पिटल उदयपुर में 82 वर्षीय मरीज का पहला बायलेटरल हिप रिप्लेसमेंट सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न
पारस हॉस्पिटल उदयपुर में 82 वर्षीय मरीज का पहला बायलेटरल हिप रिप्लेसमेंट सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पारस हॉस्पिटल ने उदयपुर में 82 साल की महिला का पहला बायलेटरल हिप रिप्लेसमेंट सफलतापूर्वक किया। मरीज को कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ थीं। यह सर्जरी डॉ. आशीष सिंघल ने की। यह केस बुजुर्ग मरीजों की हड्डी और जोड़ की देखभाल में बड़ी उपलब्धि है। 82 साल की केसर बाई लंबे समय से हिप की गंभीर समस्या और तेज दर्द से परेशान थीं। दर्द के कारण चलना-फिरना और सामान्य जीवन बहुत मुश्किल हो गया था। उम्र से जुड़ी कई और बीमारियों के कारण यह सर्जरी और भी जोखिम भरी थी। फिर भी पारस हॉस्पिटल की टीम ने पूरी तैयारी और सावधानी से ऑपरेशन किया और मरीज की सुरक्षा व इलाज़ के अच्छे नतीजे दिए। डॉ. आशीष सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट, जॉइंट रिप्लेसमेंट और रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट, पारस हेल्थ उदयपुर ने केस के बारे में बताते हुए कहा, “यह सर्जरी पारस हॉस्पिटल उदयपुर की टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह हमारी मेहनत, विश्वास और क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने की प्रतिबद्धता का सबूत ...