उदयपुर जिले के तीन चिकित्सा संस्थान हुए राष्ट्रीय स्तर पर एनक्यूएएस सर्टिफाइड
उदयपुर जिले के तीन चिकित्सा संस्थान हुए राष्ट्रीय स्तर पर एनक्यूएएस सर्टिफाइड
सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम(NQAS) के अंतर्गत जिले के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकृत हुए है।
अगस्त माह में राष्ट्रीय टीमों ने पीएचसी लोसिंग और देवला का निरीक्षण किया तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र रख्यावल का वर्चुअल निरीक्षण हुआ था।
टीमों द्वारा राष्ट्रीय स्तर की निर्धारित चेक लिस्ट अनुसार निरीक्षण किया और पीएचसी लोसिंग को 90.21% तथा पीएचसी देवला को 89.58% से सर्टिफाइड किया। उप स्वास्थ्य केन्द्र रख्यावल को 86.43% से सर्टिफाइड किया गया।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने प्रमाणिकृत होने पर सभी को बधाई दी।
पीएचसी लोसिंग के चिकित्सा अधिकारी डॉ मयंक नामा, पीएचसी देवला के चिकित्सा अधिकारी डॉ सुग्रीव और सब सेंटर रख्यावल के सीएचओ मोनिका कावडिया ने जिला क्वालिटी सेल टीम और ब्लॉक क्वालिटी टीम के सहयोग का आभार व्यक्त किया बड़गांव बीसीएमओ डॉ अरुण सिंह, कोटडा बीसीएमओ डॉ शंकर चौहान, मावली बीसीएमओ डॉ मनोहर सिंह यादव और सीएचसी खेमली चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ जयंत खण्डेलवाल, बीपीओ चिराग चित्तोड़ा, विजय मीणा और हितेश सामर, डॉ शुभम गोयल, डॉ पीयूष व्यास, गणेश प्रकाश चौधरी, सुनील शर्मा, वर्षा उपाध्याय, विजेंद्र सिंह और विक्रम सोनी का सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें