यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया मेजर दलपत सिंह शेखावत बलिदान दिवस समारोह के पोस्टर का विमो

 यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया मेजर दलपत सिंह शेखावत बलिदान दिवस समारोह के पोस्टर का विमो


चन


रावणा राजपूत समाज ओर से 23 सितम्बर को सीकर शहर के प्रधान जी के जाव में होगा आयोजन


रामगोपाल गोपी


सीकर, । मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस पर 23 सितम्बर को सीकर शहर में रावणा राजपूत समाज की ओर  होने वाले श्रद्धांजलि सभा, शहीद वीरांगना सम्मान और सामाजिक जन जागृति सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया। आयोजन समिति के एडवोकेट हनुमान सिंह पालवास ने बताया कि सम्मान समारोह 23 सितम्बर को सीकर शहर के राणी शक्ति रोड स्थित प्रधानजी का जाव में समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेजर दलपतसिंह शेखावत जोधपुर लांसर्स की घुड़सवार सेना का नेतृत्व करते हुए अपने अदम्य साहस व शौर्य के बल पर बलिदान देकर इजराइल के हाइफा शहर को तुर्की सेना के कब्जे से स्वतंत्र करवाया था। मेजर दलपत सिंह बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर 22 सितंबर को सीकर शहर के जयपुर रोड स्थित शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और 23 सितम्बर को बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा, शहीद वीरांगना सम्मान और सामाजिक जन जागृति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

पोस्टर विमोचन अवसर पर भाजपा नेता डाॅ. बलवंत सिंह चिराना, बठोठ सरपंच मोहन सिंह,पार्षद गोपाल सिंह बड़गुजर, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि किशोर सिंह बानूड़ा, पूर्व सरपंच शंकर सिंह दीवराला ,पूर्व पार्षद सम्पत सिंह, शिवराज सिंह धोद,भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के राजेश सिंह, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, देवेन्द्र सिंह खेजडोलिया, दिलीप सिंह पाटोदा, इन्द्र सिंह शेखावत, भगवान सिंह गहलोत, महेन्द्र सिंह व सुधीर सिंह चैहान उपस्थित रहे। 


*सीकर की सभी विधानसभा क्षेत्रों सहित शहर के वार्डों व गांवों में किया जनसम्पर्क*

आयोजन समिति के हनुमान सिंह पालवास ने बताया कि श्रीमाधोपुर में झाड़ली सरपंच रामवतार सिंह,पूर्व सरपंच शंकर सिंह दीवराला के नेतृत्व में रावणा राजपूत समाज के वीर योद्वा मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज श्रीमाधोपुर में झाड़ली सरपंच रामवतार सिंह,पूर्व सरपंच शंकर सिंह दीवराला के नेतृत्व में, लक्ष्मणगढ़ में बठोट सरपंच मोहन सिंह, दिलीप सिंह पटोदा , कुमास सरपंच नंद सिंह शेखावत के नेतृत्व में एवं सीकर शहर के गोगामेड़ी, राणी शक्ति रोड, रामलीला मैदान, धनजी मनजी का मोहल्ला, सालासर बस स्टेण्ड पर आयोजन समिति के युवाओं के नेतृत्व में सम्पर्क किया गया। इसी तरह धोद , दातारामगढ़ , खंडेला , नीमकाथाना, फतेहपुर क्षेत्र के गांवों में भी समपर्क किया गया। उन्होने बताया की आज आयोजन समिति की बैठक में 23 सितंबर को आयोजित होने वाले समारोह को लेकर अलग-अलग टीमें बनाई गई। टीमों द्वारा गांव-गांव जनसंपर्क किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई