नीमकाथाना में खंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन पंचायत समिति नीमकाथाना में किया गया
*नीमकाथाना में खंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन पंचायत समिति नीमकाथाना में किया गया
*****
नीमकाथाना में राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर माह के दूसरे गुरुवार को खंड स्तरीयजन जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पंचायत समिति नीमकाथाना सभागार में आयोजित हुआ । नीमकाथाना एडीएम ,नीम का थाना एसडीएम नीमकाथाना ,तहसीलदार, नीमकाथाना , सहायक अभियंता नगर पालिका एवं नीम का थाना के समस्त सरकारी कार्यालयों से उपस्थित अधिकारी गण रहे।
जनसुनवाई दौरान नीमकाथाना के उच्च अधिकारियों ने आए हुए परिवादियों की की बात सुनी , उनके द्वारा दिए गए आवेदन स्वीकार किए गए और उन्हें आश्वासन दिया।
जनसुनवाई दौरान कुल 32 प्रकरण आए जिनमें सात प्रकरणों का मौके पर ही समाधान त्वरित गति से निस्तारण किया । और शेष 25 प्रकरण रह गए। क्योंकि उनमें कई पेचीदा परिस्थितियों होने के कारण आगामी जनसुनवाई में निस्तारण किया जाएगा ।
रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़ मीडिया:::सीकर नीम का थाना राजस्थान ,, शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें