प्रशिक्षण केन्द्र हेतु *दो शौचालय* निर्माण हेतु राशि एवं *दो सिलिंग पंखे* भेंट किए
🌈🎀💐 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के हंसनला प्रशिक्षण केन्द्र गुहाला पर आयोजित द्वितीय और तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के दौरान शिविर सह संचालक श्री गिरधारी लाल जी डांवर और क्वार्टर मास्टर श्री बसन्ती लाल जी सैनी ने आज जयपुर स्थित आवास पर भेंट कर नीमकाथाना नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक स्थानीय संघ नीमकाथाना श्री केशव देव जी मोदी हाल निवासी जयपुर को प्रेरित करने पर प्रशिक्षण केन्द्र हेतु *दो शौचालय* निर्माण हेतु राशि एवं *दो सिलिंग पंखे* भेंट किए
।
इस शानदार सहयोग के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना भामाशाह श्री *केशर देव* जी मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करता है।
शिविर के चौथे दिन श्रीराम विधा मंदिर गुहाला के निदेशक श्री *पवन कुमार जी शर्मा* ने इस प्रशिक्षण केन्द्र के लिए *साउंड सिस्टम* भेंट करने की घोषणा की।
प्रशिक्षण के तहत शिविर संचालक श्री हरफूल सिंह जी मीणा ने *सिगनेलिंग* , भंवर लाल मीणा ने प्राथमिक सहायता के तहत स्ट्रेचर बनाना, राधेश्याम जी शर्मा ने आग से बचाव के उपाय तथा श्रीमती अरुणा शर्मा नेमीचंद,फतेह सिंह,महेश कुमार सैनी, किशोर कुमार सैनी आदि ने खोज के चिह्न,कंपास, मानचित्र आदि की जानकारी देकर *हाईक* करवाई।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें