संदेश

अक्टूबर 19, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उदयपुर ने जीती सीनियर चैम्पियनशिप-थांग था में शानदार प्रदर्शन 5 स्वर्ण सहित 12 पदक जीते

चित्र
 उदयपुर ने जीती सीनियर चैम्पियनशिप-थांग था में शानदार प्रदर्शन 5 स्वर्ण सहित 12 पदक जीते उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हिण्डोन सिटी करौली में आयोजित तृतीय राज्यस्तरीय थांग था चैम्पियनशिप 2025 में उदयपुर की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीनियर चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। उदयपुर टीम ने कुल 12 पदक जीते, जिनमें 5 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरवान्वित किया। टीम को कोच हरीश कुमार सांवरिया के मार्गदर्शन में तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। पदक विजेता खिलाड़ियों में सब जूनियर वर्ग में साकेत सांवरिया (33 किलो भार वर्ग) में स्वर्ण पदक,जूनियर वर्ग में हेमंत सालवी (56 किलो भार वर्ग) रजत पदक, दक्ष खनिवाल (66 किलो भार वर्ग) रजत पदक,सीनियर पुरुष वर्ग में विकास सालवी (45 किलो भार वर्ग) स्वर्ण पदक, यश गमेती (50 किलो भार वर्ग) रजत पदक,चेतन मेहता (60 किलो भार वर्ग) कांस्य पदक,अभिजय गर्ग (66 किलो भार वर्ग) कांस्य पदक,मनीष सालवी (70 किलो भार वर्ग) स्वर्ण पदक,श...

नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय में भैरुजी की महाआरती में झुमे भक्तजन - बैण्ड की स्वर लहरियां एवं भक्तिगीतों ने बनाया भक्तिमय माहौल

चित्र
 नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय में भैरुजी की महाआरती में झुमे भक्तजन - बैण्ड की स्वर लहरियां एवं भक्तिगीतों ने बनाया भक्तिमय माहौल -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।  जय जय जयकारा, वारी जय जय झंकार, आरती उतारो भवजन मिलकर, भैरव रखवाला, वारी जीवन रखवाला, जय जय जयकारा... के साथ रूप रजत भवन में नाकोड़ा पार्श्वनाथ एवं नाकोड़ा भेरूजी की संगीतमय महाआरती में भक्तजन झूम उठे। अशोक नगर स्थित नाकोड़ा ज्योतिष संस्थान कार्यालय पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धनतेरस पर चहुंओर सुख, समृद्धि एवं खुशहाली का वातावरण हो इसी मनोकामना के साथ रविवार को धनतेरस पर शुभ मुर्हूत में प्रात: 9.55 पर महाआरती प्रारम्भ हुई। संगीतमय महाआरती के दौरान भवन के बाहर बैंड सुर मधुर धुन बज रही थी। संस्थान के संस्थापक ज्योतिषाचार्य कांतिलाल जैन के सान्निध्य में सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ नाकोड़ा भैरव, नाकोड़ा पार्श्वनाथ एवं पद्मावती माता की महाआरती की। महाआरती के दर्शन के दौरान भक्तजन कतारबद्ध रूप से भगवान के दर्शन करते रहे। इस दौरान श्रावक-श्राविकाओं ने नाकोड़ा भगवान के...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ सीकर के तत्वाधान में दीपोत्सव मनाया

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ सीकर के तत्वाधान में दीपोत्सव मनाया    राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समर्थपुरा पिपराली रोड सीकर में स्काउट गाइड के स्काउट गाइड के द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्रीमती इंदिरा चौधरी के सानिध्य में मनाया गया  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय संघ सचिव देवीलाल जाट रहे  इस दौरान आए हुए बच्चों को मिठाई खिलाई गई और साथ में जो प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचा इस प्रकार से पटाखे  चलाए गए  इस मौके पर गाइडर पुष्पा भाकर , मंजू जी गाइड गजल , मोनिका, पूजा सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे