नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय में भैरुजी की महाआरती में झुमे भक्तजन - बैण्ड की स्वर लहरियां एवं भक्तिगीतों ने बनाया भक्तिमय माहौल
नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय में भैरुजी की महाआरती में झुमे भक्तजन
- बैण्ड की स्वर लहरियां एवं भक्तिगीतों ने बनाया भक्तिमय माहौल
-
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जय जय जयकारा, वारी जय जय झंकार, आरती उतारो भवजन मिलकर, भैरव रखवाला, वारी जीवन रखवाला, जय जय जयकारा... के साथ रूप रजत भवन में नाकोड़ा पार्श्वनाथ एवं नाकोड़ा भेरूजी की संगीतमय महाआरती में भक्तजन झूम उठे।
अशोक नगर स्थित नाकोड़ा ज्योतिष संस्थान कार्यालय पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धनतेरस पर चहुंओर सुख, समृद्धि एवं खुशहाली का वातावरण हो इसी मनोकामना के साथ रविवार को धनतेरस पर शुभ मुर्हूत में प्रात: 9.55 पर महाआरती प्रारम्भ हुई। संगीतमय महाआरती के दौरान भवन के बाहर बैंड सुर मधुर धुन बज रही थी। संस्थान के संस्थापक ज्योतिषाचार्य कांतिलाल जैन के सान्निध्य में सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ नाकोड़ा भैरव, नाकोड़ा पार्श्वनाथ एवं पद्मावती माता की महाआरती की। महाआरती के दर्शन के दौरान भक्तजन कतारबद्ध रूप से भगवान के दर्शन करते रहे। इस दौरान श्रावक-श्राविकाओं ने नाकोड़ा भगवान के जयकारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
महाआरती के दौरान नाकोड़ा वाले सुन लेना, अगर समझ में आ जाए, तो भक्तो को समझा देना । दादा तेरा क्या फर्ज़़ नहीं भक्तो के घर आने का, या फिर मुझसे प्रेम नहीं, क्यों मेरे घर नहीं आते... दादा तेरा क्या फर्ज़़ नहीं भक्तो के घर आने का ... सहित स्तवन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, मांगीलाल जोशी, शांतिलाल चपलोत, पारस सिंघवी, प्रसन्न खमेसरा, ऊंकार लाल सिरोया, धर्मेश नवलखा, पंकज शर्मा, त्रिलोक पूर्बिया, संजय खाब्या, भंवर सेठ, महेन्द्र तलेसरा, आर के जैन, अतुल चण्डालिया, संजय भण्डारी, निर्मल पोखरना, दिलीप सुराणा, मनीष गलूंडिया, विजय लक्ष्मी गलूंडिया, मधु मेहता, राजेन्द्र वागरेचा, राजेन्द्र खोखावत, सुभाष मेहता, नारायण सिंह, मनोहर सिंह नलवाया सहित सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं ने महाआरती में भाग लिया।
महाआरती से पूर्व रूप रजत भवन के प्रवेश द्वार पर पंडितों द्वारा सभी आगंतुकों को कुमकुम का तिलक लगाकर एवं रक्षा पोटली बांधकर यह वर्ष आपके लिए मंगलकारी हो। समारोह के पश्चात सभी आगंतुओं एवं भक्तजनों के लिए नवकारी का आयोजन हुआ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें