संदेश

अगस्त 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पिता से अबोध बच्ची छीनने और कूटरचित दस्तावेज़ तैयार करने पर तत्कालीन थानाधिकारी के खिलाफ एफआईआर पेश आईजी ने दिए सी.ओ पूर्व को जांच करने के आदेश पिता का आरोप - अधिकारी आरोपी दलपत सिंह राठौड़ को बचाना चाहते है और रिपोर्ट उठाने का दबाव बना रहें है ।

चित्र
दिना से अबोध बच्ची छीनने और कूटरचित दस्तावेज़ तैयार करने पर तत्कालीन थानाधिकारी के खिलाफ एफआईआर पेश आईजी ने दिए सी.ओ पूर्व को जांच करने के आदेश पिता का आरोप -  अधिकारी आरोपी दलपत सिंह राठौड़ को बचाना चाहते है और रिपोर्ट उठाने का दबाव बना रहें है । उदयपुर// उदयपुर की सुरजपोल थाना पुलिस ने एक पिता से एसडीएम गिर्वा के नाम का कूटरचित आदेश तैयार कर नाबालिग बच्ची को छीनने पर पिता ने तत्कालीन थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ व अन्य 3 आरोपियों के विरुद्ध एसपी और आईजी को एफआईआर करने के लिए परिवाद पेश किया। आईजी ने सी.ओ पूर्व छगन पुरोहित को परिवाद के तथ्यों की जांच करने के आदेश दिए है । मामला इस प्रकार है की सुरजपोल थाना शेत्र के निवासी आशीष शर्मा का अपनी पत्नी श्रीमती पायल शर्मा से घरेलू विवाद चल रहा था और दोनों अलग अलग निवास कर रहे थे, इस दौरान आशीष शर्मा की पुत्री सुश्री आध्या शर्मा अपने पिता के पास ही रह रही थी और वही उसकी पालन पोषण कर रहा था। दिनांक 12/03/2023 को सुरजपोल थाने पर बुलवाते है तथा पीड़ित के थाने में जाते ही उससे उसकी बच्ची तत्कालीन थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने छीन लिया जाता है...

पुस्तक "सोल माइंड बॉडी" का लोकार्पण

चित्र
 पुस्तक "सोल माइंड बॉडी" का लोकार्पण उदयपुर। विज्ञान समिति दर्शन विज्ञान प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर नारायण लाल कछारा एवं न्यूरोलॉजिस्ट डॉ प्रताप संचेती द्वारा संपादित पुस्तक "सोल माइंड बॉडी" का लोकार्पण प्रोफेसर बी सी लोढ़ा  (पूर्व कुलपति जैन विश्व भारती संस्थान लाडनूं ) द्वारा विज्ञान समिति सभागार में किया गया।  ग्रंथ में विषय विशेषज्ञों द्वारा लिखे 15 आलेखो मे जैन दर्शन और विज्ञान के समन्वयित प्रयास से आत्मा मन और शरीर के बीच संबंध व उनके कार्य करने कि प्रक्रिया को विस्तृत मे समझने का प्रयत्न किया गया है। यह ग्रंथ जैन दर्शन के वैज्ञानिकता के सहारे वैज्ञानिक खोजों को आगे बढ़ाते हुए शरीर और जीवन की वास्तविकता को बेहतर तरीके से समझाने में काफी हद तक सफल हुआ है। डा. बी सी लोढ़ा  ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रंथ में दर्शन और विज्ञान का बहुत सुंदर समन्वय हुआ है जो आगे वैज्ञानिक शोध कार्य में सहायक होगा । डॉ के एल कोठारी ने विज्ञान समिति के दर्शन विज्ञान प्रकोष्ठ  के इस महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा  की । ऑनलाइन एवं ऑफलाइन हुए इस लोकार्पण में जैन दर्शन और विज्ञान ...

पाँच पैड लगाए

चित्र
 पाँच पैड लगाए सरसाना, ज़िला- हिसार हॉल मुख्य पोस्टमास्टर अमित बुड़निया पंचलेंगी ने पत्रकार जन तन्त्र की आवाज़ के विनोद शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पैड लगाए ईनके मित्र नवीन परवीन देखबाल करते ह

सीकर में हर घर तिरंगा जन चेतना कार्यक्रम व जन चेतना रैली आयोजित स्काउट गाइड ने ठाना है हर घर तिरंगा फहराना है

चित्र
 सीकर में हर घर तिरंगा जन चेतना कार्यक्रम व जन चेतना रैली आयोजित स्काउट गाइड ने ठाना है हर घर तिरंगा फहराना है राजस्थान राज्य वर्सेस स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर सीकर के तत्वावधान में जिला कलेक्टर सीकर के निर्देशानुसार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा के मार्गदर्शन अनुसार बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, प्रियंका कुमारी सीओ गाइड सीकर ,किशन लाल सियाक, महेंद्र कुमार पारीक , ओमप्रकाश रेगर के नेतृत्व में स्काउट गाइड सदस्यों ने हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा कार्यक्रम तिरंगा के साथ किया व पुलिस लाइन से कल्याण सर्किल तक व एसके अस्पताल से आरटीओ ऑफिस तक जन चेतना रैली का आयोजन किया गया । शहर वासियों को हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया।   स्काउट मास्टर रोशन लाल, अलिताब धोबी, परमेश्वरी चारण सहायक लीडर ट्रेनर गाइड, प्रेम पावरिया गाइड कैप्टन,अलिताब धोबी स्काउट मास्टर, नन्दिरा परवीन रेंजर लीडर, प्रिया दीक्षित,उर्मिला चौधरी गाइड कैप्टन ,देवीलाल जाट सहायक सचिव, ओमप्रकाश रेगर स्काउट मास्टर बीआर अंबेडकर छात्रावास, श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्...

विश्व कल्याण व प्राणियों में सद्भावना हो की भावना से ब्रह्मदेव जागरण मंच का 7वां रुद्राभिषेक

चित्र
 विश्व कल्याण व प्राणियों में सद्भावना हो की भावना से ब्रह्मदेव जागरण मंच का 7वां रुद्राभिषेक  प्रतापगढ़ । ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से विश्व कल्याण की भावना को लेकर प्रति वर्ष होने वाले रुद्राभिषेक कार्यक्रम का 7वां रुद्राभिषेक नगर के मां बेल्हा देवी मंदिर के प्रांगण में स्थित शिव मंदिर के पास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी के संयोजकत्व में 151 जोड़ों के सापेक्ष 201 जोड़ों द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक संपन्न हुआ । मां बेल्हा देवी प्रांगण में आयोजित रुद्राभिषेक में सर्वप्रथम मां बेल्हा देवी का दर्शन पूजन हुआ तत्पश्चात भगवान शिव की आराधना करते हुए उपस्थित भक्त जनों ने भोलेनाथ से विश्व कल्याण व समस्त प्राणियों में आपसी सद्भाव की कामना की । इस दौरान आचार्य आलोक ने भगवान शंकर की महिमा का गुणवान करते हुए उन्हें सभी मनोकामनाओं की पूर्ति का देवता बताया ।कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में जिला अध्यक्ष पंडित श्री प्रकाश दुबे जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला,धर्मराज पाठक जिला संगठन मंत्री उमेश चंद्र मिश्रा नगर अध्यक्ष राजेश नारायण मिश्रा नगर उपाध्यक्ष रमापति म...

जोधपुर-गोरखपुर- जोधपुर(07 ट्रिप) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन*

चित्र
 *जोधपुर-गोरखपुर- जोधपुर(07 ट्रिप) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-गोरखपुर- जोधपुर(07 ट्रिप) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04829 ,जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 15.08.24 से 26.09.24 (07 ट्रिप) तक जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को 16.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 20.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04830, गोरखपुर- जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनाक 16.08.24 से 27.09.24 (07 ट्रिप) तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को  23.25 बजे रवाना होकर रविवार को 04.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद  स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 01 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, ...

अनियमितता की भेंट चढ़ा रहा करोड़ों की लागत से निर्मित कान्हा गौशाला योजना

चित्र
 अनियमितता की भेंट चढ़ा रहा करोड़ों की लागत से निर्मित कान्हा गौशाला योजना पट्टी प्रतापगढ़।नगर पंचायत पट्टी द्वारा कान्हा गौशाला योजना के तहत नगर से 15 किमी दूर परसनी ग्राम सभा के रत्तुपुर गांव में गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है । उक्त गौशाला के निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग धड्डले से किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में पीले ईंट, आउटडेटेड सीमेंट, तथा जंग लगी पुरानी सरिया का प्रयोग किया जा रहा है । पूर्व में निर्मित की गई बाउंड्री वॉल अभी से टूटने लगी है तथा बिल्डिंग एक बरसात भी झेल पाने की स्थिति में नहीं है।इस तरह से बने गौशाला में किसी  बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है।ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त गौशाला के निर्माण हेतु चारागाह की जमीन ग्रामसभा ने नगर पंचायत को दी थी किंतु गौशाला का निर्माण तालाब की भूमि पर कर लिया गया है।जिससे ग्रामीणों को  जल निकासी में भी समस्या आ गई हैं गांव में जलभराव की स्थिति बनी हुई है ।

मालदा टाउन-खातीपुरा (जयपुर)-मालदा टाउन रेलसेवा की 01 ट्रिप रद्द*

चित्र
 *मालदा टाउन-खातीपुरा (जयपुर)-मालदा टाउन रेलसेवा की 01 ट्रिप रद्द* रेलवे प्रशासन द्वारा लिंक रैक के देरी से चलने के कारण मालदा टाउन-खातीपुरा (जयपुर)-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का 01 फेरा रद्द किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 03409/03410, मालदा टाउन-खातीपुरा-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का मालदा टाउन से दिनांक 15.08.2024 को एवं खातीपुरा से दिनांक 16.08.2024 को संचालन रद्द किया जा रहा है।

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *रेलसवाएं रद्द रहेगी*

चित्र
 *नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *रेलसवाएं रद्द रहेगी* पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कटनी मुरवाडा-बीना रेलखण्डों के मध्य स्थित दामोह स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी:- 1. गाडी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 05.09.24 व 12.09.24 को रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा दिनांक 07.09.24 व 14.09.24 को रद्द रहेगी।  3. गाडी संख्या 18009, संतरागांछी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 30.08.24 व 06.09.24 को रद्द रहेगी।  4. गाडी संख्या 18010, अजमेर-संतरागांछी रेलसेवा दिनांक 01.09.24 व 08.09.24 को रद्द रहेगी।  5. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 26.08.24, 02.09.24 व 09.09.24 को रद्द रहेगी।  6. गाडी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 27.08.24, 03.09.24 व 10.09.24 को रद्द रहेगी।  7. गाडी संख...

ठहराव की संचालन अवधि में विस्तार* *जैसलमेर-कोठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा ओसियां स्टेशन पर करेगी 02 मिनट का ठहराव*

चित्र
 *ठहराव की संचालन अवधि में विस्तार* *जैसलमेर-कोठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा ओसियां स्टेशन पर करेगी 02 मिनट का ठहराव* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जैसलमेर-कोठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा का ओसियां स्टेशन पर दिनांक 31.01.25 तक 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 31.01.25 तक ओसियां स्टेशन पर 07.04 बजे आगमन एवं 07.06 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 31.01.25 तक ओसियां स्टेशन पर 17.52 बजे आगमन एवं 17.54 बजे प्रस्थान करेगी।

बडी सादडी-उदयपुर-बडी सादडी रेलसेवा का 01 ट्रिप रद्द*

चित्र
 *बडी सादडी-उदयपुर-बडी सादडी रेलसेवा का 01 ट्रिप रद्द* रेलवे प्रशासन द्वारा बारिश के कारण स्पेशल रेलसेवा बडी सादडी-उदयपुर-बडी सादडी रेलसेवा को दिनांक 12.08.2024 को रद्द किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09614/09611, बडी सादडी-उदयपुर-बडी सादडी रेलसेवा  स्पेशल रेल सेवा का दिनांक 18.08.2024 को रद्द रहेगी।

उदयपुर रंगमंच के फिल्म कलाकारों की हुई बैठक !

चित्र
 उदयपुर रंगमंच के फिल्म कलाकारों की हुई बैठक !   उदयपुर 12 अगस्त उदयपुर में रविवार प्रातः सुखाड़िया समाधि पर उदयपुर के रंगमंच से जुड़े सभी कलाकारो की एक बैठक रखी गई , कलाकारों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया , जिसमे प्रमुख काम का उचित पैसा ना मिलना , शूटिंग पर आने जाने की उचित सुविधा ना मिलना और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई , इसमें से प्रमुख चर्चा बरसो से फ़िल्म,सीरियल,विज्ञापन, व वेब सीरीज में काम करते आये है,पर उचित पैसा नही मिल रहा है,और बाहर से आने वाले फ़िल्म प्रोडक्शन यहां के स्थानीय कलाकारों से साथ भेदभाव पूर्ण बर्ताब करते है,और कुछ कोडिनेटर कलाकारों का उचित पैसा न देकर खुद हड़प लेते है इसलिए इस मींटिंग में कुछ पॉइंट तय किये गए सर्वसम्मति से सभी थिएटर कलाकरों ने साइन करके अपना पक्ष रखा । जिसमे रंगमंच से जुड़े निम्न कलाकर उपस्थित रहे,रमेश नागदा,फहरुख शेख,उपेंद्र व्यास,कल्याण वैष्णव,नरेंद्र त्रिपाठी,पूनम कंवर देवड़ा,प्रिया मिश्रा,रवि नागदा,जयेश,रोहित राठौड़,दीपेंद्र कुमावत, दिशांत पटेल,मोहसिन खान,हेमन्त राठौड़,राजेश चौधरी,प्रशांत आदि मौजूद थे

मानव जीवन सेवा सहकार और आत्मीयता से ही विकसित होता है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *मानव जीवन सेवा सहकार और आत्मीयता से ही विकसित होता है-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 12 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ उमरणा के स्थानक भवन में जैन संत ने प्रवचन माला में कहा कि धर्म का संदेश है प्राणी मात्र को हम अपनी आत्मा के समान समझे। ये बहुत उच्च विचार है, किन्तु यह धर्म का आधारभूत संदेश है। इससे भेद भाव पूर्ण कोई व्याख्या धर्म के अन्तर्गत नहीं आती ।यह स्पष्ट होते हुए कि हम भारतीय जो अधिकांशतः धर्म के अनुयायी है फिर भी हमने बीच मे ही इतने भेदभाव रख कर जीते हैं कि सारा जीवन ही भेदभाव के जहर में डूब सा गया है। महाश्रमण ने कहा कि हमारे लोक जीवन में सबसे बड़ी विडम्बना तो यही है कि हमारे कहां और हम कहां ? नातिवाद, वर्गवाद प्रान्त वाद भाषावाद जैसे बड़े बड़े भेदभाव तो व्यापक स्तर पर है ही, इन के अन्तर्गत भी और अनेक छोटे छोटे भेदभाव भरे हुए है। गिनति ही नहीं की जा सकती ।आज तो छोटे से परिवार में भी भेदभावपूर्ण विसंगतियां चल रही है। परिणाम स्वरुप परिवार टूट रहे हैं ।व्यक्ति आज जितना अकेला है। सम्भवत पहले कभी नहीं था । आज हर व्यक्ति को अपनी पड़ी है, स्वार्थपरक इस तुच्छ मनोवृति ने...

इतने खराब मौसम में भी लगातार 19 वे दिन धरने पर बैठे रहे ग्रामीण ।

चित्र
 किशनगंढ रेनवाल  फुलचन्द गुर्जर  इतने खराब मौसम में भी लगातार 19 वे दिन धरने पर बैठे रहे ग्रामीण । राजस्थान की राजधानी जयपुर से मात्र 40 किलोमीटर दूर स्थित करणसर गांव में पिछले 19 दिन से लगातार सिर्फ एक डॉक्टर लगाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चालू है इस से हम अनुमान लगा सकते हैं की राजस्थान की राजधानी में ही अगर ऐसे हालात है तो बाकी राजस्थान के जिलों में क्या स्थिति होगी और वो भी स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा की है इसके अलावा शिक्षा सड़क बिजली पानी रोजगार इनके बारे में तो आप पूछो ही मत उसके बाद भी घमंडी और अंहकारी मंत्री महोदय ने अपनी आंखे बंद कर रखी है अस्पताल में लगभग सभी पद खाली है पिछले एक साल से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा हैं और काम कुछ भी होता नहीं है आज से ठीक एक महीने पहले मंत्री जी ने अपना वीडियो जारी कर के सिर्फ एक या दो दिन में ही डॉक्टर लगाने को कहा था लेकिन उसके बाद 10 दिन तक इंतजार करने के बाद भी जब कोई व्यवस्था नहीं की गई तो ग्रामीणों ने 25 जुलाई से धरना प्रदर्शन चालू किया था जिसको आज पूरे 19 दिन हो गए हैं जबकि कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और इसी दौरान य...

प्रतिदिन जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन का हो रहा व्याख्यान

चित्र
 - प्रतिदिन जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन का हो रहा व्याख्यान उदयपुर 12 अगस्त। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोगच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा का चातुर्मास की धूम जारी है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि सोमवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। वहीं सभी श्रावक-श्राविकाओं ने जैन महाभारत ग्रंथ की पूजा-अर्चना की महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि आयोजित धर्मसभा में आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर ने जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन में बताया कि जगत के सभी जीवों को सुखी होने की इच्छा है सभी जीव सुखी होने के लिए मेहनत भी कर रहे है परन्तु सुख की सच्ची दिशा क्या है? यह समझ नहीं होने के कारण लाख प्रयत्न करने पर भी जीव सुखी नही हो सकता है। दु:ख किन कारणों से आता है? विचार किए बिना इसे दूर करने की मेहनत कर रहा है परन्तु इससे परिणाम नहीं आएगा, दु:ख दूर नही होगा।...

मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट सहित हुए विविध धार्मिक अनुष्ठान

चित्र
 मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट सहित हुए विविध धार्मिक अनुष्ठान उदयपुर, 12 अगस्त। गोवर्धन विलास हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित गमेर बाग धाम में श्री दिगम्बर जैन दशा नागदा समाज चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में गणधराचार्य कुंथुसागर गुरुदेव के शिष्य बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज, मुनि उत्कर्ष कीर्ति महाराज, क्षुलक सुप्रभात सागर महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन वर्षावास के प्रवचन एवं विविध आध्यात्मिक व धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न हो रही है। कार्यक्रम संयोजक दिनेश वेलावत व कमलेश वेलावत ने बताया कि सोमवार को मुनिश्री का पाद प्रक्षालन, दीप प्रज्जवलन शांतिलाल गदावत, मांगीलाल वकावत व अर्घ समर्पण बृजलाल पंचोली, दिनेश लुणदिया ने किया। धर्मसभा के पूर्व शंतिधारा, अभिषेक, शास्त्र भेंट, चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन जैसे मांगलिक आयोजन हुए। मंगलाचरण संगीता पंचोली द्वारा किया गया। शाम को सभी श्रावक-श्राविकाओं ने मुनि संघ की आरती की। बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज के सान्निध्य में गमेर बाग धाम में श्रावक श्राविकाओं ने संगीतमयी भक्तिभाव के साथ भक्ति नृत...

फतहसागर पाल पर हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रही धूम

चित्र
 फतहसागर पाल पर हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रही धूम उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 9 से 15 अगस्त तक प्रस्तावित हर घर तिरंगा- 2024 अभियान के दौरान फतहसागर पाल पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से देशभक्ति संध्या का आयोजन किया गया। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसमें अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु केन्द्र द्वारा फतहसागर पाल पर रविवार की शाम पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से देशभक्ति संध्या का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम लाखा वारसिंह ने अलगोजा ढोलक के साथ कच्छी भजनों में गांव देहात में प्रचलित देश भक्ति को गीत ‘‘तिरंगों पांजी सान आ, तिरंगों पांजी जान आ.....’’, ‘‘भारत मुही जो वालोता वन आ। भारत मुहिजो मिट्ठू वतन आ, भारत पांजो देस रे.....’’ के माध्यम से व्यक्त किया। उसके बाद मिर्जा अकबर द्वारा ‘‘मेरा भारत देश है महान’’ तथा ‘‘अमर आजादी आई रे मूंगा मौ...

उपखड़ अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर बूंदी वितरण टेंडर में गड़बड़ी का जाताया अंदेशा सरकारी कर्मचारी की निगरानी में बनाने की करी मांग।

चित्र
 उपखड़ अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर बूंदी वितरण टेंडर में गड़बड़ी का जाताया अंदेशा सरकारी कर्मचारी की निगरानी में बनाने की करी मांग।  पालिका परिषद शमशाद अली ने 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व पर नगर पालिका द्वारा बूंदी मिठाई वितरण कार्यक्रम के टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उपखंड अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया पार्षद शमशाद अली ने ज्ञापन में अवगत कराया की 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व पर स्थानीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को बूंदी वितरण हेतु बूंदी सप्लाई किए जाने का टेंडर आमंत्रित किया था जिसमें जानबूझकर व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए 12 तारीख को सुबह 11:00 बजे निविदा विक्रय का समय रखा 11:30 बजे जमा करने का और 12:00 बजे खोलने का समय मात्र आधे आधे घंटे का समय रखकर नियमों का उल्लंघन तो किया ही गया साथ ही साथ दर्शाता है कि किसी व्यक्ति विशेष को लाभ देने के लिए यह सारी कार्रवाई की गई दूसरे कई निविदा दाताओं ठेकेदारों को कॉपियां नहीं दी गई व 12: बजे मना कर दिया गया ज्ञापन में पार्षद ने यह भी अंदेशा जताया कि तेल में बूंदी बनवाकर बच्चों के स्वास्थ्य के साथ ...

केंद्रीय मंत्री विधी एंव न्याय अर्जुन राम मेघवाल ने पर्यटन पर की चर्चा

चित्र
 केंद्रीय मंत्री विधी एंव न्याय  अर्जुन राम मेघवाल ने पर्यटन पर की चर्चा                      उदयपुर जनतंत्र की आवाज। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान एवं होटल उद्योग उत्थान संस्थान, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में  होटल वृंदावन, बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आयोजित पर्यटन व होटल उद्योग पर परिचर्चा एवं संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में  मेघवाल ने होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी सभा बीकानेर में आयोजित करने पर पूरी टीम को बधाई दी।  केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रदेश में बीएसएफ की सांचू पोस्ट का बॉर्डर टूरिज्म के दृष्टिकोण से विकास के लिए चयन कर लिया गया है। जल्दी ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। एंव प्रदेश में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को साचू इंटरनेशनल बॉर्डर तक लाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही बताया कि हरियाणा के कलायत और बीकानेर के कोलायत को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से जोड़ने के प्रयास होंगे।   परिचर्चा में श्रीडूंगरगढ़ विधायक  ताराचंद ...