पिता से अबोध बच्ची छीनने और कूटरचित दस्तावेज़ तैयार करने पर तत्कालीन थानाधिकारी के खिलाफ एफआईआर पेश आईजी ने दिए सी.ओ पूर्व को जांच करने के आदेश पिता का आरोप - अधिकारी आरोपी दलपत सिंह राठौड़ को बचाना चाहते है और रिपोर्ट उठाने का दबाव बना रहें है ।

दिना से अबोध बच्ची छीनने और कूटरचित दस्तावेज़ तैयार करने पर तत्कालीन थानाधिकारी के खिलाफ एफआईआर पेश आईजी ने दिए सी.ओ पूर्व को जांच करने के आदेश पिता का आरोप - अधिकारी आरोपी दलपत सिंह राठौड़ को बचाना चाहते है और रिपोर्ट उठाने का दबाव बना रहें है । उदयपुर// उदयपुर की सुरजपोल थाना पुलिस ने एक पिता से एसडीएम गिर्वा के नाम का कूटरचित आदेश तैयार कर नाबालिग बच्ची को छीनने पर पिता ने तत्कालीन थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ व अन्य 3 आरोपियों के विरुद्ध एसपी और आईजी को एफआईआर करने के लिए परिवाद पेश किया। आईजी ने सी.ओ पूर्व छगन पुरोहित को परिवाद के तथ्यों की जांच करने के आदेश दिए है । मामला इस प्रकार है की सुरजपोल थाना शेत्र के निवासी आशीष शर्मा का अपनी पत्नी श्रीमती पायल शर्मा से घरेलू विवाद चल रहा था और दोनों अलग अलग निवास कर रहे थे, इस दौरान आशीष शर्मा की पुत्री सुश्री आध्या शर्मा अपने पिता के पास ही रह रही थी और वही उसकी पालन पोषण कर रहा था। दिनांक 12/03/2023 को सुरजपोल थाने पर बुलवाते है तथा पीड़ित के थाने में जाते ही उससे उसकी बच्ची तत्कालीन थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने छीन लिया जाता है...