संदेश

सितंबर 5, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुशलगढ़ राजस्थान अपराध में नंबर वन युवा परेशान किसान परेशान जनजाति मोर्चे के मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समिर उरांव

 कुशलगढ़  राजस्थान अपराध में नंबर वन युवा परेशान किसान परेशान  जनजाति मोर्चे के मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समिर उरांव राजस्थान की छवि बदलनी है तो गहलोत सरकार को बदलना होगा    परिवर्तन संकल्प यात्रा प्रभारी चुनीलाल गरासिया राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार भ्रष्टाचार रोकने के बजाय भ्रष्टाचार करने वालों को आश्रय और विश्वास देती है सांसद कनक मल कटारा मंगलवार को जिनेंद्र सेठिया भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में जन जाती मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद समीर उराव कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नो वर्ष कार्यकाल में भारत नै देश आज विश्व में अपनी पेठ बना चुका है नरेंद्र मोदी ने देश के सभी वर्ग के लिए जनकल्याण किया योजना से आम जन को राहत दी प्रदेश में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालने का उद्देश्य वर्तमान अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल अपराध में राजस्थान नंबर 1 बन गया युवा बेरोजगार है किसान परेशान  क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं राजस्थान महिला अत्याचार और रेप के मामले मे नंबर वन हे राजस्थान की यह छवि बदलनी है तो कांग्रेस सरकार को बदलना होगा परिवर्तन यात्र...

निर्मला देवी संस्था में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया -- कैलाश चंद्र कौशिक

चित्र
 निर्मला देवी संस्था में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! अम्बा बाड़ी के निर्मला देवी सेवा संस्था में एनजीओ की तरफ से हाल ही रविवार को कृष्ण जन्मोत्सव, नंद उत्सव मनाया गया जिसमें निर्मला देवी सेवा संस्थान की अध्यक्ष प्रिया सोनी के सानिध्य में डांसिंग और सिंगिंग का आयोजन किया गया जिसमें राधा और कृष्ण के डांस में कई बच्चों ने भाग लिया ! कोई सुदामा बनकर आया ! यह कार्यक्रम जे.के.जे ज्वैलर्स अंबाबाड़ी के सौजन्य में हुआ ! इसमें श्याम लता शर्मा ,ज्योति मिश्रा मुख्य अतिथि ,राहुल सोनी , गौरव जनडेल ,अर्जुन गोयल, पहल शर्मा ,शब्बीर कुरैशी ,शुभम खंडेलवाल ,रेनू शर्मा, रेनू गुप्ता हमारे टीम मेंबर रहे ! संस्था का मुख्य उद्देश्य इन छुपी हुई प्रतिभाओं को एक अलग मंच प्रदान करना है महिलाओं और बच्चों को आगे बढ़ाना है!