बीजेपी के पूर्व संसदीय मंत्री का जन्म दिवस --कैलाश चंद्र कौशिक

बीजेपी के पूर्व संसदीय मंत्री का जन्म दिवस --कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। बगरू विधान सभा क्षेत्र के डॉ. कैलाश वर्मा का 30 जून शनिवार को बड़ी धूम धाम से जन्म दिवस समारोह सभी बीजेपी कार्य कर्ताओं की मौजूदगी में, तेजाजी के खयालों की गायन, वादन और धुनों के बीच सभी को चाय, शीतल जल और भोजन के आनंद के साथ मध्यम बर्षा में, मनाया।सभी आगंतुकों, क्षेत्रीय संस्थाओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। क्षेत्रीय पार्टी की महा सचिव श्री मति मनोज कौशिक ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सद्भावनायें व्यक्त की, क्षेत्रीय जनता की सुबह से रात्रि तक डॉ.वर्मा के मध्य अनवरत व्यस्तता रही इसे आगामी चुनाव का शक्ति प्रदर्शन कहा जा सकता है।