संदेश

जुलाई 1, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीजेपी के पूर्व संसदीय मंत्री का जन्म दिवस --कैलाश चंद्र कौशिक

चित्र
 बीजेपी के पूर्व संसदीय मंत्री का जन्म दिवस --कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। बगरू विधान सभा क्षेत्र के डॉ. कैलाश वर्मा का 30 जून शनिवार को बड़ी धूम धाम से जन्म दिवस समारोह सभी बीजेपी कार्य कर्ताओं की मौजूदगी में, तेजाजी के खयालों की गायन, वादन और धुनों के बीच सभी को चाय, शीतल जल और भोजन के आनंद के साथ मध्यम बर्षा में, मनाया।सभी आगंतुकों, क्षेत्रीय संस्थाओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।  क्षेत्रीय पार्टी की महा सचिव श्री मति मनोज कौशिक ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सद्भावनायें व्यक्त की, क्षेत्रीय जनता की सुबह से रात्रि तक डॉ.वर्मा के मध्य अनवरत व्यस्तता रही इसे आगामी चुनाव का शक्ति प्रदर्शन कहा जा सकता है।

सेवानिवृत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
 **सेवानिवृत कार्यक्रम का हुआ आयोजन  शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवम लांस नायक लादू राम रा. ऊ. मा. वि. पापडा (झुंझुनूं) में आज विद्यालय के वरिष्ठ सहायक श्री सायर सिंह तंवर के सेवानिवृत होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया  इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री श्रवण कुमार एवम उप प्राचार्य श्री सुमेर सिंह तथा समस्त स्टॉफ साथियों और अधीनस्थ विद्यालय से आए हुए स्टॉफ साथियों द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया।स्वागत करने वालों में पप्पू मल जांगिड़,मुकेश कुमार,विद्याधर सिंह,दशरथ सिंह,राजेश कुमार,पंकज कुमार,देशराज शारीरिक शिक्षक,मामन राम,ताराचंद,राकेश कुमार,देशराज,कमलेश कुमार सभी स्टॉफ साथियों ने किया। साथ ही बाहर से आने वाले अतिथियों में अशोक कुमार पालीवाल,किशन लाल,अमृत लाल,पूर्व प्राचार्य श्री श्रीराम मिठारवाल,श्री सीताराम,श्री धर्मपाल सिंह पूनिया,और अन्य गणमान्य नागरिक द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विद्यालय स्टॉफ साथियों द्वारा श्री सायर सिंह तंवर को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अभिनंदन पत्र स्प्रेम भेंट किया गया। प्राचार्य श्री श्रवण कुमार जी ने आशीर्वाद स्वरूप दी...

जयपुर बालाजी कॉलेज चरण नदी शहरी प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्र मैं डॉक्टर्स डे स्टाफ की मौजूदगी में मनाया

चित्र
 जयपुर नाड़ी का फाटक स्थित बालाजी कॉलेज चरण नदी शहरी प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र मैं डॉक्टर्स डे स्टाफ की मौजूदगी में मनाया गया डॉक्टर्स डे केक काटकर चिकित्सालय के प्रभारी सहितडॉक्टर देवांशु खांडल डॉक्टर संगीत चौधरी नर्सिंग स्टाफ सुनीता मान नर्सिंग स्टाफ सुमित चौधरी नर्सिंग स्टाफ मंजू सिंह गुर्जर  ऑपरेटर शुभम सैन ऑपरेटर दिलबाग सिंह ऑपरेटर अर्पित शर्मा एएनएम प्रेमलता मीना ने  केक काटकर मनाया