मतदाता जागरूकता के लिए अधिकारियों ने निकाला पैदल मार्च

मतदाता जागरूकता के लिए अधिकारियों ने निकाला पैदल मार्च उदयपुर, 21 अप्रेल। लोकसभा आमचुनाव में हर पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे, इसके लिए जिले में लगातार स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च निकाला। मतदाता जागरूकता का संदेश देते इस पैदल मार्च को नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मार्च में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी जितेन्द्र ओझा, स्वीप के सहप्रभारी पुनीत शर्मा, महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी सहित प्रशासन के अन्य अधिकारियों व स्वीप टीम के प्रतिनिधियों ने भागीदारी निभाई। यह पैदल मार्च कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर देहलीगेट व शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जगदीश चौक पहुंचा, जहां बड़ी संख्या में मौजूदजन को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। इस पैदल मार्च में स्वीप टीम के देवीलाल गर्ग, मनीष जोशी एवं अन्य सदस्यों ने पोस्टर, बैनर, नारों, ...