संदेश

अप्रैल 21, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मतदाता जागरूकता के लिए अधिकारियों ने निकाला पैदल मार्च

चित्र
 मतदाता जागरूकता के लिए अधिकारियों ने निकाला पैदल मार्च उदयपुर, 21 अप्रेल। लोकसभा आमचुनाव में हर पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे, इसके लिए जिले में लगातार स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च निकाला। मतदाता जागरूकता का संदेश देते इस पैदल मार्च को नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मार्च में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी जितेन्द्र ओझा, स्वीप के सहप्रभारी पुनीत शर्मा, महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी सहित प्रशासन के अन्य अधिकारियों व स्वीप टीम के प्रतिनिधियों ने भागीदारी निभाई। यह पैदल मार्च कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर देहलीगेट व शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जगदीश चौक पहुंचा, जहां बड़ी संख्या में मौजूदजन को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। इस पैदल मार्च में स्वीप टीम के देवीलाल गर्ग, मनीष जोशी एवं अन्य सदस्यों ने पोस्टर, बैनर, नारों, ...

शासनिक राव समाज का कैलाशपुरी एकलिंग जी में भव्य महारूद्र महायज्ञ स्नेह मिलन एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन

चित्र
 शासनिक राव समाज का कैलाशपुरी एकलिंग जी में भव्य महारूद्र महायज्ञ स्नेह मिलन एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन उदयपुर, 21 अप्रैल। श्री एकलिंग नाथ की नगरी कैलाशपुरी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष शासनिक राव समाज का 46 वां वार्षिक उत्सव स्नेह मिलन एवं महारूद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन दौलत सिंह सेवाली उनके पुत्र लक्ष्मण सिंह , देवेंद्र सिंह सेवालिया परिवार की ओर से आयोजित किया गया*। प्रदेश मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि कार्यक्रम की भव्यता और भारतीय सभ्यता और संस्कृति से ओतप्रोत रहा जिसमें कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के संतों ने भाग लेकर कार्यक्रम को चार चांद लगाए। महंत श्री अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज सूरजकुंड, श्री संतोषनाथ जी महाराज आयता की धूनी ,श्री ज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज कैलाश टेकरी, श्री सूरज गिरी जी महाराज, श्री हितेश्वरानंद जी सरस्वती महाराज ,श्री स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज, दंडी स्वामी गोपाल पुरी जी महाराज ,मोहनपुरी जी महाराज, दंडी स्वामी ओमाश्रम जी महाराज, धर्मनाथ जी महाराज, श्रवण गिरी जी महाराज ने पधारकर स...

हार्टफुलनेस मेडिटेशन के नए ध्यान केंद्र का शुभारंभ

चित्र
 हार्टफुलनेस मेडिटेशन के नए ध्यान केंद्र का शुभारंभ  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। श्री रामचंद्र मिशन के नये हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र का शुभारंभ, रविवार 21 अप्रैल को हुआ। उदयपुर केंद्र समन्वयक डॉ. राकेश दशोर ने बताया कि हिरण मगरी सेक्टर 12 में स्थित गैलेक्सी लेनियाकिया में हार्टफुलनेस मेडिटेशन के रविवारीय सत्संग हेतु नए ध्यान केंद्र का शुभारंभ हुआ। यहां प्रत्येक रविवार को प्रातः 7:30 बजे ध्यान सत्र का आयोजन किया जाएगा। सत्संग केन्द्र के शुभारंभ के अवसर पर केंद्र समन्वयक डॉ. राकेश दशोरा ने ध्यान करवाया इस अवसर पर हार्टफूलनेस अभ्यासी सर्व सुंदर , पुष्पेंद्र सिंह शक्तावत, अखिलेश दशोरा, के एस दशोरा, के एन सिंह, कपिल इत्यादि उपस्थित थे। अभ्यासी हिमांशु दावे को इस केंद्र का समंवयक नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि हार्टफुलनेस इन्स्टीट्युट, कान्हा शांतिवनम के विश्व मुख्यालय के अंतर्गत यह संस्था विश्व के 190 देशों में अध्यात्मिकता की ज्योत फैला रही है। इसके अंतर्गत समर्थ गुरु के मार्गदर्शन में प्राणाहुति आधारित राजयोग ध्यान निशुल्क करवाया जाता है। वर्तमान में श्री कमलेश डी पटेल-...

महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे का अजमेर मंडल दौरा

चित्र
 महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे का अजमेर मंडल दौरा  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ रविवार को अजमेर मंडल के एकदिवसीय दौरे पर उदयपुर स्टेशन पहुंचे और उदयपुर डिपो का निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने उदयपुर डिपो की व्यवस्थाओं को देखा एवं सिक लाइन तथा सेकंड एंट्री गेट पर जारी निर्माण संबंधित कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।महाप्रबंधक ने उदयपुर डिपो में लगाई जाने वाली व्हील लेथ मशीन के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। महाप्रबंधक अमिताभ ने यात्रियों की सुविधा हेतु की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में भी मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ से चर्चा की । निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ के अलावा उप मुख्य इंजीनियर निर्माण मयंक गुप्ता , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर प्रदीप कुमार, मंडल इंजीनियर संदीप डांगरा तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद शर्मा सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

इंडिया गठबंधन मीटिंग में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता शामिल

चित्र
 इंडिया गठबंधन मीटिंग में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता शामिल उदयपुर। इंडिया अलाइंस के उदयपुर लोकसभा उम्मीदवार ताराचंद मीणा को आम आदमी पार्टी उदयपुर ने समर्थन दिया । देश में वर्तमान सरकार की व्यक्तिवादी छवि तानाशाही सरकार के विरोध मे रविवार को साय 6 बजे कांग्रेस ऑफिस में लोकसभा चुनाव प्रत्याशी तारा चंद मीणा कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श के लिए बैठक रखी गई। आम आदमी पार्टी के लोकसभा सचिव मुहम्मद हनीफ ने कहा सविधान बचाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करे । ग्रामीण प्रतियाशी रहे हीरालाल ने देश के सामाजिक ढांचे को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को विजय बनाने की अपील की। एससी.एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बी एल छानवाल ने कहा इंडिया गठबंधन को विजय बनाने की अपील की। ग्रामीण क्षेत्र में अधिक मतदान कराने की अपील की । इस अवसर राहुल सेनानी राजकुमार शांति लाल रमेश निमावत आदि उपस्थित रहे । आम आदमी पार्टी पअअ

मुस्लिम महासंघ की बैठक आयोजित एव प्रदेश अध्यक्ष हनीफ़ खान का उमराह से आने पर किया इस्तक़बाल*

चित्र
 *मुस्लिम महासंघ की बैठक आयोजित एव प्रदेश अध्यक्ष हनीफ़ खान का उमराह से आने पर किया इस्तक़बाल* उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। मुस्लिम महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया कि आवश्यक मीटिंग अजंता होटल गली उदयपुर पर संस्थापक अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष की अध्यक्षता में रखी गई। पूर्व अल्पसंख्यक अधिकारी जनाब अतीक साहब ने संगठन को मजबूत करने एव अपने वोट के अधिकार के बारे में विचार रखे। संभाग अध्यक्ष तौकीर रज़ा ने वोटर्स को जागरूक करने की बात कही। मोइनुद्दीन जी ने समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बड़ाने के लिए किए जा रहे उपायों को अपर्याप्त बताया अन्य खर्चा में कमी कर शिक्षा के महत्व पर जोर दिया जाने की बात कही। इरफान मुल्तानी ने संगठन को समाज हित से जुड़े कामों युवाओं में खेल के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय संगठन सचिव अनीस इकबाल जिला उपाध्यक्ष डीसीसी को कैंप लगाने का आग्रह किया। प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हनीफ खान का रमजान महीने का उमराह कर लोटने पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा मालाओं से इस्तकबाल किया। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी का आभार जताते हुए शुक्रिया अदा किया । इस...

*एपेक्स हॉस्पिटल एवं श्री श्याम पाली क्लीनिक स्वेज फार्म जयपुर के तत्वधान में मेडिकल कैंप संपन्न*

चित्र
 *एपेक्स हॉस्पिटल एवं श्री श्याम पाली क्लीनिक स्वेज फार्म जयपुर के तत्वधान में मेडिकल कैंप संपन्न*  जयपुर 21 अप्रैल 20 24 हनुमान जयंती कार्यक्रमों के अवसर पर चित्रांशा पब्लिक स्कूल स्वेज फार्म रामनगर विस्तार सोडाला जयपुर स्थित श्याम पाली क्लीनिक पर निशुल्क मैडिकल कैंप आयोजित किया गया जिस पर एपेक्स हॉस्पिटल मानसरोवर टीम इंचार्ज सुधीर सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर रोहन शर्मा यूरोलॉजस्ट , डॉक्टर विप्लोव केसरवानी कार्डियोलॉजिस्ट और निशान्त सिंह जनरल फिजिशियन, व एपेक्स हॉस्पिटल पैरामेडिकल टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की श्याम पॉलीक्लिनिक संस्था प्रधान डॉक्टर सी पी भंडारी ने बताया कि गणपति पूजा के पश्चात प्रातः 10:00 बजे मेडिकल कैंप का शुभारंभ हुआ जिसमें 216 रोगियों ने निशुल्क परामर्श शिविर का लाभ उठाया कैंप में ब्लड प्रेशर ,शुगर ,ई सी जी आदि जांचे निशुल्क की गई ।  डॉक्टर रोहन शर्मा ने संबोधित करते हुए समय पर जांच और फिक्स टाइम पर दवा लेते हुए रोग उपचार के साथ-साथ हिदायत दी की मल मूत्र के वेग को जबरदस्ती नहीं रोक कर रखें संतुलित आहार के साथ आवश्यक जल की मात्रा का सेवन करें वही ड...

मतदाता जागरूकता के लिए ऑनलाइन निर्वाचन प्रश्नोत्तरी व स्लोगन प्रतियोगिता कलक्टर के साथ कॉफी पीने के लिए उत्साहित है मतदाता अब तक 2700 से अधिक मतदाता कर चुके है पंजीकरण

चित्र
 मतदाता जागरूकता के लिए ऑनलाइन निर्वाचन प्रश्नोत्तरी व स्लोगन प्रतियोगिता कलक्टर के साथ कॉफी पीने के लिए उत्साहित है मतदाता अब तक 2700 से अधिक मतदाता कर चुके है पंजीकरण उदयपुर, 21 अप्रेल। लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद पोसवाल के निर्देशन में सोशल मीडिया सेल की ओर से मतदान से जुड़ी ऑनलाइन निर्वाचन क्विज एवं स्लोगन प्रतियोगिता में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। इस उत्साह का कारण है कि इन प्रतियोगिताओं में आसान से सवालों का जवाब देने वाले और मतदाता जागरूकता से जुड़े बढ़िया सा स्लोगन लिखने वाले प्रथम तीन-तीन विजेताओं को जिला कलेक्टर के साथ कॉफी पीने का मौका “कॉफी विद कलक्टर” का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रतियोगिता में अब तक 2700 से अधिक मतदाता पंजीकरण करवा चुके है। सोशल मीडिया सेल प्रभारी शीतल अग्रवाल ने बताया कि यह ऑनलाइन प्रतियोगिता लोकसभा क्षेत्र में निवासरत सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए है। वेब एप डिस्ट्रीक्ट उदयपुर डॉट इन एवं निर्धारित लिंक डिस्ट्रिक्टउदयपुर डॉट इन पर जाकर क्लिक करने से दोनों प्रतियोगिता के लिंक खुल जाते हैं। इसके पश्चात...

सर्व धर्म ईद मिलन कार्यक्रम 28 को

चित्र
 सर्व धर्म ईद मिलन कार्यक्रम 28 को उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। उदयपुर तालीम तरबियत फाउंडेशन की ओर से 28 अप्रैल रविवार को प्रातः 10:00 बजे विद्या भवन ऑडिटोरियम मे मोहन सिंह मेहता मार्ग देवाली रोड फतेहपुरा पर सर्वधर्म ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भूतपूर्व अध्यक्ष विद्या भवन समिति एवं सेवा मंदिर के अजय एस. मेहता हीरो होंडा के शब्बीर के. मुस्तफा समाजसेवी श्रीमती बतूल हबीब सहित फाउंडेशन के समस्त सदस्यगण और कार्यकर्ता एवं आमंत्रित सदस्य उपस्थित होंगे। यह जानकारी फाउंडेशन के संयोजक जाहिद मोहम्मद मंसूरी ने दी। इस फाउंडेशन का उद्देश्य शिक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द को प्रोत्साहन देना है।

जीवनशैली में सुधार से होगा कब्ज से बेहतर बचाव- डॉ. शोभालाल औदीच्य

चित्र
 जीवनशैली में सुधार से होगा कब्ज से बेहतर बचाव- डॉ. शोभालाल औदीच्य उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। वर्तमान समय में कब्ज सामान्य स्वास्थ्य समस्या के रूप में हर आमोखास को परेशान कर रही है परंतु जीवनशैली में आंशिक सुधार से इससे बचा जा सकता है। यह कहना है उदयपुर शहर के ख्यातिप्राप्त आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. शोभालाल औदीच्य का।  उन्होंने बताया कि कब्ज आजकल कई लोगों को प्रभावित कर रही है। इसका मुख्य कारण आधुनिक जीवनशैली में अनियमित खानपान, पर्याप्त पानी की कमी, अधिक स्ट्रेस, और बैठे रहने की अधिकता है। विशेष रूप से जो लोग अपनी शारीरिक गतिविधियों कम कर रहे हैं या बैठे रहने के काम कर रहे हैं, उन्हें कब्ज की समस्या होने की संभावना अधिक होती है ये है कब्ज के प्रमुख कारण :   डॉ. औदीच्य ने बताया कि अत्यधिक जंक फूड और फास्ट फूड का सेवन करना कब्ज को बढ़ावा देता है। कम पानी पीना, भोजन के तुरंत बाद पानी पीना, चाय, कॉफी, मादक पदार्थों का अत्यधिक सेवन, अत्यधिक सूखे मेवे का सेवन, रात्रि में देर तक जागना, शोक, भय, शारीरिक परिश्रम का अभाव ये सभी कब्ज के कारण हो सकते हैं। अनियमित जीवन जीना, स...

सूक्ष्म पुस्तिका रिकॉर्ड होल्डर चित्तौड़ा की पुस्तिका का विमोचन

चित्र
 सूक्ष्म पुस्तिका रिकॉर्ड होल्डर चित्तौड़ा की पुस्तिका का विमोचन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। महावीर जयंती के पावन अवसर पर रविवार को 1008 श्री पद्धमप्रभु दिगंबर जैन मंदिर यूनिवर्सिटी रोड पहाड़ा में विराजित आर्यिका 105 श्री नमन श्री एवं विनय प्रभा के सानिध्य में गाजे बाजे के साथ एक भव्य जुलूस निकाला गया। यह जानकारी मंदिर अध्यक्ष प्रकाश अदवासिया ने दी। मंदिर महामंत्री कमलेश चिबोडिया ने बताया कि जुलूस के पश्चात भगवान की शांति धारा के साथ पूजा अर्चना की गई, इसके पश्चात  उदयपुर के शहर के जाने-माने शिल्पकार रिकॉर्ड होल्डर चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर भगवान महावीर की पुस्तिका निर्मित की जिसका विमोचन आर्यिका संघ के सानिध्य में किया गया। पुस्तिका में महावीर भगवान की प्रमुख शिक्षाएं उनके द्वारा दिए गए उपदेश अहिंसा परमो धर्म ,जियो और जीने दो, महावीर चालीसा आरती भजन सहित महावीर भगवान की शिक्षा दीक्षा को पुस्तिका में चित्रित किया है। चित्तौड़ा ने अपनी कृति के माध्यम से सभी भक्त अनुयायियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। अंत में कार्यक्रम के पश्चात प्रभावना वि...

कांग्रेसजन राम के पुजारी और बीजेपी राम के व्यापारी है... ताराचंद मीणा

चित्र
 कांग्रेसजन राम के पुजारी और बीजेपी राम के व्यापारी है... ताराचंद मीणा उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। लोकसभा चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा समूह की ओर से रविवार को शहर के विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर पत्रकारों से चर्चा की गई। इस मौके पर पत्रकार वार्ता में विभिन्न सवालों के जवाब देते हुए मीणा ने कहा कि जिस प्रकार से राजस्थान में मरू उत्सव होता है उसी प्रकार से मेवाड में गणगौर उत्सव को व्यापक स्तर पर मनाएंगें। उदयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से प्रशासनिक सेवाओं में यहां के बच्चे आए उसके लिए शिक्षा के महत्व को समझते हुए शिक्षा हब के रूप में क्षेत्र को विकसित करेंगे। लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत गीरने के सवाल पर मीणा ने कहा कि केन्द्र में मोदी की सकरार के विदाई का संकेत है। बेरोजगारी को देखते हुए युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए जोर देकर कहा कि जो पार्टी सपने दिखा कर सत्ता में आती है, वो ज्यादा लम्बी नहीं चलती है, इसलिए मैने पद पर रहते हुए लोगों के लिए कांग्रेस-बीजेपी नहीं करते हुए पुरी इमानदारी के साथ काम किया। उन्होंने पत्रकारों को जवाद देते हुए कहा कि क...

आर्य समाज हिरण मगरी चुनाव भंवर लाल आर्य प्रधान एवं वेद मित्र आर्य मंत्री

चित्र
 आर्य समाज हिरण मगरी चुनाव  भंवर लाल आर्य प्रधान एवं वेद मित्र आर्य मंत्री उदयपुर । आर्य समाज हिरण मगरी के हुए वार्षिक निर्वाचन में भंवर लाल आर्य प्रधान एवं वेद मित्र आर्य पुन:मंत्री निर्वाचित हुए। भंवर लाल आर्य 12 वर्षो से नियमित निर्विरोध प्रधान निर्वाचित होते रहे हैं। निर्वाचन अधिकारी प्रकाश श्रीमाली के सान्निध्य में हुए चुनावों में कृष्ण कुमार सोनी, ललिता मेहरा उप प्रधान, सरला गुप्ता ,सुभाष कोठारी उप मंत्री, रमेशचन्द्र जायसवाल कोषाध्यक्ष, रामदयाल मेहरा प्रचार मंत्री एवं दिनेश अग्रवाल पुस्तकालयाध्यक्ष निर्वाचित हुए। अंतरंग (कार्यकारिणी) सदस्यों में डा. अमृत लाल तापडिया, डा. शारदा गुप्ता, हजारी लाल आर्य, देवेन्द्र आर्य चन्द्र कला यादव बनाये गये। लेखा निरीक्षक अम्बालाल सनाढ्य होंगे।

महावीर जयंती पर लेक सिटी में निकली भव्य शोभायात्रा गूंजे त्रिशला नंदन भगवान महावीर के जयकारें - एक हजार करोड़ की लागत से उदयपुर में बनेगा जैन गुरुकुल - 108 स्वागत द्वारों से हुआ शोभायात्रा का स्वागत

चित्र
 महावीर जयंती पर लेक सिटी में निकली भव्य शोभायात्रा गूंजे त्रिशला नंदन भगवान महावीर के जयकारें    - एक हजार करोड़ की लागत से उदयपुर में बनेगा जैन गुरुकुल   - 108 स्वागत द्वारों से हुआ शोभायात्रा का स्वागत     उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में जैन समाज के 24वें तीर्थंकर श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा आयोजन रविवार को धूमधाम से हुआ। वहीं श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से बीएन कॉलेज में करीब 68 हजार जैन धर्मावलम्बीयों को भव्य स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ। जैसे ही शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से रवाना हुई भगवान महावीर स्वामी के जयकारें गुंज उठे। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान महावीर के सिद्धान्तों एवं कतृव्यों पर विभिन्न संगठनों द्वारा बनाई गई 20 झांकियां रही। शोभायात्रा में अहिंसा का संदेश देते हुए जैन समाज के अनैकों संगठन शामिल हुए। शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से रवाना हुई तो एक छोर नगर निगम में तो वहीं दूसरा छोर धानमण्डी होते हु...