मतदाता जागरूकता के लिए ऑनलाइन निर्वाचन प्रश्नोत्तरी व स्लोगन प्रतियोगिता कलक्टर के साथ कॉफी पीने के लिए उत्साहित है मतदाता अब तक 2700 से अधिक मतदाता कर चुके है पंजीकरण

 मतदाता जागरूकता के लिए ऑनलाइन निर्वाचन प्रश्नोत्तरी व स्लोगन प्रतियोगिता

कलक्टर के साथ कॉफी पीने के लिए उत्साहित है मतदाता

अब तक 2700 से अधिक मतदाता कर चुके है पंजीकरण



उदयपुर, 21 अप्रेल। लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद पोसवाल के निर्देशन में सोशल मीडिया सेल की ओर से मतदान से जुड़ी ऑनलाइन निर्वाचन क्विज एवं स्लोगन प्रतियोगिता में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। इस उत्साह का कारण है कि इन प्रतियोगिताओं में आसान से सवालों का जवाब देने वाले और मतदाता जागरूकता से जुड़े बढ़िया सा स्लोगन लिखने वाले प्रथम तीन-तीन विजेताओं को जिला कलेक्टर के साथ कॉफी पीने का मौका “कॉफी विद कलक्टर” का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रतियोगिता में अब तक 2700 से अधिक मतदाता पंजीकरण करवा चुके है।

सोशल मीडिया सेल प्रभारी शीतल अग्रवाल ने बताया कि यह ऑनलाइन प्रतियोगिता लोकसभा क्षेत्र में निवासरत सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए है। वेब एप डिस्ट्रीक्ट उदयपुर डॉट इन एवं निर्धारित लिंक डिस्ट्रिक्टउदयपुर डॉट इन पर जाकर क्लिक करने से दोनों प्रतियोगिता के लिंक खुल जाते हैं। इसके पश्चात अपनी डिटेल एंट्री कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को ऑनलाइन प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रथम तीन-तीन विजेताओं को जिला कलक्टर के साथ कॉफी पर भेंट का अवसर प्राप्त होगा। यह प्रतियोगिताएं मतदान दिवस 26 अप्रैल तक ऑनलाइन जारी रहेंगी। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं की चुनाव प्रक्रिया में सहभागिता बढ़ाने के प्रयास के तहत स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। साथ ही नवाचारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई