संदेश

जून 29, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्रामीणों के विरोध के बाद भी मीणा की नांगल में भारी ब्लास्टिंग से हो रहा है खनन कार्य

चित्र
 ग्रामीणों के विरोध के बाद भी मीणा की नांगल में भारी ब्लास्टिंग से हो रहा है खनन कार्य  नीम का थाना।हरियाणा बॉर्डर पर बसे गांव मीणा की नांगल में ग्रामीणों के विरोध के बाद भी भारी ब्लास्टिंग से खनन कार्य किया जा रहा है, ऐसे में मीना की नांगल के लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। एक तरफ सरकार धूल धूंआ भारी ब्लास्टिंग पर शिकंजा कस रही है वहीं खनन कारोबार से जुड़े लोग भारी ब्लास्टिंग कर सरकार के कानून कायदों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मानसून सत्र आ चुका है खेतों में बुवाई जुताई का कार्य शुरू हो चुका है, परंतु खदान नंबर 295/05 में आईआर मशीन से गहरे होल बनाकर उसमें विस्फोटक सामग्री डालकर भारी ब्लास्टिंग करते हैं, ऐसे में खदान से पत्थर के टुकड़े उड़कर उपजाऊ भूमि में गिरते हैं, जिससे उपजाऊ भूमि बंजर होती हुई जा रही है। भारी ब्लास्टिंग के चलते क्षेत्र का जल स्तर भी काफी गहरा होता जा रहा है जिस कारण पीने की समस्या भी गंभीर खड़ी हो गई है। विस्फोटक सामग्री भी खदान में खुले में पड़ी रहती है, खदान से पत्थरों से भरे हुए डंफर गांव के अंदर से निकलते हैं जिसके चलते आ...

जल सेवा शिविर का समापन सेवा देने वाली तपस्वी स्काउट गाइड का सम्मान सबसे धूप में सेवा करने वाले स्काउट गाइड को सैल्यूट- नहेलिया

चित्र
 जल सेवा शिविर का समापन सेवा देने वाली तपस्वी स्काउट गाइड का सम्मान सबसे धूप में सेवा करने वाले स्काउट गाइड को सैल्यूट- नहेलिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड  जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन सीकर पर ग्रीष्मकालीन निशुल्क जल सेवा शिविर का समापन समारोह पूर्वक किया गया।      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालचंद नहेलिया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर , कार्यक्रम के अध्यक्षता रामवीर यादव सी एम आई रेलवे स्टेशन सीकर ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट गाइड प्रार्थना एवं अतिथियों के तिलकार्जन व  स्कार्फ पहनाकर किया गया । मनोहर लाल वरिष्ठ जलसेवक ने सभी  अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर  बसंत कुमार लाटा सीओ  स्काउट सीकर ने जल सेवा शिविर का प्रतिवेदन एवं आवश्यक जानकारी  प्रदान की व समस्त भामाशाहों का आभार व्यक्त किया जल सेवा का शिविर का आयोजन हरिराम बेहड सेवा संस्थान सीकर व रेलवे प्रशासन, व अनेक भामाशाहों के सहयोग से 28 मई से 29 जून तक किया गया। 28 मई से संचालित जल सेवा में सेवा करने वाले समस्त स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं स्काउटर गाइ...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ किशनगढ़ द्वारा ग्रीष्मवकाश के 19 मई से 30 जून तक जलसेवा अभियान

चित्र
 आज दिनांक 28/6/2024 को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ किशनगढ़ द्वारा ग्रीष्मवकाश के 19 मई से 30 जून तक जलसेवा अभियान नया बस स्टैण्ड श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी केंद्रीय बस स्टैण्ड किशनगढ़ पर चलाया जा रहा है इस अभियान में कमल किशोर प्रजापत, राहुल मेघवंशी, हर्षवर्धन लक्ष्कार , अर्जुन भाटी, नरेंद्र नवल,गोलू भारद्वाज, लक्ष्य लक्ष्कार,मयंक शर्मा, देवेंद्र सिंह,रमन कुमार सेन,प्रिंस वैष्णव, गजेंद्र वैष्णव अलग अलग अलग समूह में अलग अलग समय पर अपनी अपनी सेवाएं दे रहे है इनके साथ स्थानीय संघ के सचिव श्री वीरेंद्र कुमार शर्मा,श्री राजेन्द्र रावल, श्री राधेश्याम शर्मा भी सेवाए दे रहे है आज श्री विनोद कुमार शर्मा पत्रकार एवं सेवा निर्वत अभियंता अभियान के बारे में जानकारी ली एवं भूरी भूरी प्रशंशा की तथा कहा कि राजस्थान के यह कार्य सर्व श्रेष्ठ यहां चल रहा है साथ अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर के बारे में भी जानकारी लेकर श्री वीरेंद्र कुमार शर्मा को धन्यवाद दिया!

आलोक ने मनाया 58वां स्थापना दिवस हरीत क्रांति चातुर्मास 58वें वर्ष पर 5800 पौद्ये लगाने का लक्ष्य - डाॅ. कुमावत

चित्र
 आलोक संस्थान आलोक ने मनाया 58वां स्थापना दिवस हरीत क्रांति चातुर्मास 58वें वर्ष पर 5800 पौद्ये लगाने का लक्ष्य - डाॅ. कुमावत उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आलोक संस्थान का 58वां स्थापना दिवस हरीत क्रांति चातुर्मास अभियान की शुरूआत कर 5800 पौद्ये लगाने के लक्ष्य के साथ प्रारंभ किया। इस अवसर पर आलोक संस्थान के निदेशक डाॅ. प्रदीप कुमावत ने अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में चारों तरह हाहाकार और जिस तरह की मांग उठी है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाये जाने चाहिए उसी क्रम में आलोक संस्थान अपने 58 वे स्थापना दिवस पर चार माह में 5800 पौद्ये लगायेगा और उनकी रख रखाव और उसकी सारी जिम्मेदारी की पूरी व्यवस्था के साथ इस कार्यक्रम को पूरा करेगा। उक्त विचार आलोक संस्थान, हिरण मगरी सेक्टर-11 के व्यास सभागार में 58वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाॅ. प्रदीप कुमावत ने कहें। उन्होंने कहा कि जिस तरह तेजी से शिक्षा के हो रहे व्यवसायिकरण और प्रतिस्पर्धा से बच्चों पर मानसिक दबाव बनाये रखे जाना का समाज का दबाव है उस पर चिंतन किये जाने क...

मुख्यमंत्री ने उदयपुर की आकांक्षा और सफल से किया संवाद नवनियुक्त कार्मिकों ने युवाओं के सपनों को पंख देने के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव- 2024

चित्र
 मुख्यमंत्री ने उदयपुर की आकांक्षा और सफल से किया संवाद नवनियुक्त कार्मिकों ने युवाओं के सपनों को पंख देने के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव- 2024 उदयपुर, 2़9 जून। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर संभवतया देश में पहली बार राजकीय सेवा में नियुक्ति कार्मिकों के लिए सरकारी स्तर पर उत्सव का आयोजन शनिवार को हुआ। राज्य एवं जिला स्तर पर हुए मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शर्मा सहित राज्य सरकार के चार मंत्रीगण और प्रशासनिक व्यवस्था के उच्चस्थ अधिकारियों ने नवनियुक्ति कार्मिकों का अभिनंदन करते हुए हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम में उदयपुर की आकांक्षा ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित रहकर रूबरू तथा सफल पाटीदार ने जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से वर्चुअल संवाद किया। दोनों ने अल्प समय में हजारों युवाओं को राजकीय सेवाओं में नियुक्ति देकर उनके सपनों को पंख देने के लिए मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उदयपुर के सुखाड़िया रंगमंच में हुआ जिला स्तरीय समारोहरू जिला स्तरीय रोजगार उत्सव कार्यक्रम शनिवार को नगर निगम पर...

इनरव्हील क्लब की नवीन कार्यकारिणी गठित

चित्र
 इनरव्हील क्लब की नवीन कार्यकारिणी गठित उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। इनरव्हील क्लब उदयपुर सत्र 2024-25 की अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने पहली कार्यकारी बैठक फील्ड क्लब में आयोजित की। इस अवसर पर क्लब की गणमान्य सदस्याएं उपस्थित थी। अध्यक्ष कोठारी ने बताया कि कार्यकारिणी में सचिव डॉ सीमा चंपावत, उपाध्यक्ष रेखा जैन .आईपीपी डॉ स्वीटी छाबड़ा ,जॉइंट सेक्रेटरी चंद्रकांता मेहता ,कोषाध्यक्ष बेला जैन ,आइएससो कांता जोधावत, सीसी डॉ.पुष्पा सेठ, जॉइंट सीसी रेखा भाणावत,एग्जीक्यूटिव मेंबर आशा, अंजू माहेश्वरी, देविका सिंघवी, सुंदरी छतवानी, बृजराजसिंह राठौड़, कमला जैन, चंद्रकांता मेहता, निधि जैन, निशा अग्रवाल, बबिता जैन, विजया सरुपरिया,ललिता मेहता, विशिष्ठ सदस्य पीडीसी चंद्रप्रभा मोदी, कार्यक्रम समन्वयक रश्मि पगारिया,चार्टर्ड सदस्य डॉ.पुष्पा कोठारी,सलाहकार शीला तलेसरा, माया कुंभट,आशा तलेसरा, मधुसूद को मनोनीत किया गया। क्लब सचिव डॉ. सीमा चंपावत द्वारा वर्ष पर्यंत किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि क्लब इस वर्ष विभिन्न तरह के सेवा कार्य और जनहित कार्य करेगा। उसी श्रृं...

संकट के समय भामाशाहों को किया जाता है याद-साध्वी संयमलता

चित्र
 संकट के समय भामाशाहों को किया जाता है याद-साध्वी संयमलता उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्रमणसंघीय साध्वी डॉ.संयमलता ने कहा कि आज जहाँ कहीं संकट और अभाव होता है तो भामाशाह को याद किया जाता है। दानदाता और सहयोग करने वालों को ‘भामाशाह’ संबोधित करके प्रोत्साहित किया जाता है। भामाशाह आज भी सहयोग और देशभक्ति के प्रेरणापुंज बने हुए हैं। अहिंसापुरी जैन स्थानक में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस समय दानवीर भामाशाह ने अपनी सम्पत्ति का समर्पण किया, उस समय मेवाड़ की स्वतंत्रता और संस्कृति की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप कड़ा संघर्ष कर रहे थे। अर्थ की दृष्टि से महाराणा और सेना के लिए धनाभाव था। तब भामाशाह ने अपना निजी अर्जित धनकोश महाराणा के चरणों में अर्पित कर दिया। साध्वी डॉ संयमलता ने आगे कहा कि भामाशाह दानवीर ही नहीं थे, उन्होंने युद्धवीर के रूप में तलवार उठाकर हल्दीघाटी रणक्षेत्र में सेना का नेतृत्व भी किया। मेवाड़ के चहुँमुँखी विकास में भामाशाह का अप्रतिम योगदान है, यही कारण है कि इतिहासकारों ने भामाशाह को ‘मेवाड़ उद्धारक’ कहा। दानवीर भामाशाह ने राष्ट्र की बलिवेदी ...

ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का आगाज -दो दिन तक 350 खिलाड़ी खेलेंगे बेडमिन्टन, चेस, टेबल टेनिस एवं कैरम-

चित्र
 ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का आगाज -दो दिन तक 350 खिलाड़ी खेलेंगे बेडमिन्टन, चेस, टेबल टेनिस एवं कैरम- उदयपुर। ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट 2024 का भव्य शुभारम्भ शनिवार दोपहर आर एल चौफला अकादमी, 100 फिट रोड शोभागपुरा में हुआ। समारोह के अतिथि बाठेड़ा गैस एजेंन्सी के संचालक देवेन्द्र भानावत, आरएएस दीपक मेहता, आकाशवाणी उदयपुर के निदेशक रविन्द्र डूंगरवाल एवं करेंसी मैन विनय भाणावत थे। इस दौरान ओसवाल सभा कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, उपाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत, सचिव आनन्दीलाल बम्बोरिया, संयुक्त सचिव मनीष नागौरी, कोषाध्यक्ष फतहसिंह मेहता उपस्थित थे। इनके साथ ही खेल आयोजक अंशुल मोगरा, राजन बया बेडमिन्टन समन्वयक, दिनेश कोठारी टेबल टेनिस समन्वयक, धीरज भानावत चेस समन्वयक एवं अनिता गान्धी कैरम समन्वयक की देखरेख में स्पोटर््स टूर्नामेन्ट का आगाज हुआ। समारोह के प्रारम्भ में अध्यक्ष सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों का उपरना, माला एवं पगड़ी पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया। दो दिवसीय स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट स्व. मोहनलालजी-स्व. बादाम बाई भाणावत की पुण्य स्मृति में देवेन्द्र...

प्रजापति युवा सोशल ग्रुप का 19 वां रक्तदान शिविर रविवार को

चित्र
 प्रजापति युवा सोशल ग्रुप का 19 वां रक्तदान शिविर रविवार को उदयपुर। प्रजापति युवा सोशल ग्रुप की ओर से 19 वां रक्तदान शिविर रविवार को ग्राम पंचायत दरौली में स्थित श्री यादे देवी मंदिर परसिर में आयोजित होगा। मेवाड चौखले की मेजबानी में हो रहे इस शिविर को लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया हैं। ग्रुप के संरक्षक जादूगर राजतिलक ने बताया कि 19 वें रक्तदान शिविर में युवा बढ़चढ़कर रक्तदान करें ओर जरूरतमंद लोगों को रक्त मिले। इसके सोशल मीडिया के माध्यम से प्रजापत समाज के सभी युवाओं से रक्तदान करने का आह्वान किया गया हैं। महासचिव किशन प्रजापति ने बताया कि ग्रुप की ओर से निरन्तर रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा हैं, कोरोना काल में भी जरूरतमंदों को रक्त पहुंचाने के लिए शिविर आयोजित किया था। मेवाड चौखले के अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत ने बताया कि अब तक शिविर शहरी क्षेत्र में आयोजित हो रहा था लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कर गांव के युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करना हैं। महामंत्री लक्ष्मी लाल प्रजापत ने बताया कि शिविर में मेवलिया प्रजापति समाज बंधुओं के साथ—साथ अन्य सभी समाजों के युवाओ...

उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए जगदीश पूर्बिया एवं धर्मेन्द्र कुमावत का अभिनंदन

चित्र
 उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए जगदीश पूर्बिया एवं धर्मेन्द्र कुमावत का अभिनंदन  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल ।राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन ,उदयपुर के जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष व संरक्षक रमेश मीणा के नेतृत्व में उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं एवं उत्तम व्यवहार के लिए एमबी हॉस्पिटल ,उदयपुर के नर्सिंग अधीक्षक जगदीश पूर्बिया व सिनियर नर्सिंग आंफिसर को साफ़ा व पुष्पमाला पहनाकर, उपरणा व शोल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ, प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधीक्षक नर्सिंग अधीक्षक सम्पत लाल बराला , ओम प्रकाश पालीवाल, शारदा गरासिया ,गीता आहारी,द्रौपदा मेघवाल, हरीलता गंधर्व,सुख लाल धाकड़, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत आमेटा, सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया थे। संचालन संतोष परमार ने किया। कार्यक्रम में लालचंद ऐचरा, लक्ष्मी नारायण चौहान, राजेश चौधरी, कालुराम ताबियार, श्याम लाल मेघवाल, महेंद्र सिंह सारंगदेवोत, जितेंद्र भटनागर,मगन पटेल , पंकज जैन,चन्द्र प्रकाश, जगदीश व दिनेश सिसोदिया, नरेन्द्र जावर...

6 जुलाई शाम को बॉलीवुड सिंगर गुरुदीप मेहंदी देंगे रंगारंग प्रस्तुति - दो दिवसीय जीतो राजस्थान जोन का कोन्कलेव

चित्र
 6 जुलाई शाम को बॉलीवुड सिंगर गुरुदीप मेहंदी देंगे रंगारंग प्रस्तुति - दो दिवसीय जीतो राजस्थान जोन का कोन्कलेव उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जीतो उदयपुर चैप्टर की मेबजानी में आगामी 6 व 7 जुलाई को हॉली माउण्ट रिसॉट में दो दिवसीय जीतो राजस्थान जोन का कॉनक्वेल का आयोजन होगा। जीतो उदयपुर चेप्टर अध्यक्ष विनोद फान्दोत एवं कार्यक्रम संयोजक संजय भण्डारी ने बताया कि ‘‘मंथन इंस्पायर टूडे एण्ड ट्रांसफर्म टूमारो’’ की थीम पर जीतो राजस्थान जॉन का कॉनक्वेल कार्यक्रम में पहले दिन 6 जुलाई शाम को बॉलीवुड सिंगर गुरुदीप मेहंदी रंगारंग गीतों की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में राजस्थान राज्य के 10 चेप्टरों से करीब 1500 से अधिक सदस्य इस आयोजन में शामिल होंगे। राजस्थान जोन के चीफ सेक्रेटरी महावीर चपलोत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया होंगे। चीफ सेक्रेटरी धर्मेश नवलखा, महिला विंग अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया व युथ विंग अध्यक्ष दिव्याद दोशी ने बताया कि कार्यक्रम में मोटिवेशनल गुरु सोनू शर्मा, भारतीय टेलीविजन होस्ट एआईएफए फिल्मफेयर पुरस्कार प्रस्तुतकर्ता ...

हर घर राम का प्रतिरूप पहुंचाना हमारे लिए गर्व की बातः शेखावत

चित्र
 हर घर राम का प्रतिरूप पहुंचाना हमारे लिए गर्व की बातः शेखावत    मिशन हर घर राम प्रोजेक्ट की लॉचिंग उदयपुर। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि वर्षों की निरंतर तपस्या और नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के संघर्षों से आज आयोध्या में राम मंदिर की कल्पना पूरी हुई है। गजेन्द्र सिंह शेखावत ने यह बात मिशन हर घर राम की लॉचिंग के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम हर घर पहुंचाने का जो बीडा मिशन हर घर राम के आयोजकों ने उठाया, उसके लिए वे बधाई के पात्र है। मिशन हर घर राम के राष्ट्रीय संयोजक तुषार मेहता ने बताया कि वे निरंतर 35 वर्षों से स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी एवं आयोध्या राम मंदिर से जुड़े रहे हैं। मिशन हर घर राम उनका एक सपना है, जिसे वे राष्ट्रीय स्तर पर हर घर तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के सभी मंत्री, विधायकों को शीघ्र ही इसका प्रतिरूप प्रदान करके इस मिशन से जोड़ा जाएगा, क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनके आदर्शों से जीवन को सकारात्मक सोच से जोड़ा जा सकता है।...

आचार्य संघ 7 जुलाई को आयड़ तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे

चित्र
 - आचार्य संघ 7 जुलाई को आयड़ तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे -  उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टाधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरश्वर आदि ठाणा का 2024 चातुर्मास आयड़ तीर्थ में आयोजित होगा। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आचार्य हितवर्धन सुरश्वर आदि ठाणा रविवार 7 जुलाई को सुबह 8 बजे धुलकोट मंदिर से गाजे-बाजे के साथ तपोगम की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे। नाहर ने बताया कि प्रवेश के बाद सामैया समूह चैत्यवन्दन का आयोजन हुआ। उसके बाद उपाश्रय में आचार्य का प्रेरक प्रवचन एवं संगीतकार द्वारा स्वागतगीत का आयोजन होगा। तत्पश्चात आचार्य द्वारा लिखित शास्त्रीय प्रश्नोत्तर -7 पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। वही आत्म वल्लभ आराधना भवन में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन होगा। महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे आचार्य हितवर्धन सुरश्वर द्वारा जैन महाभारत पर रोचक प्रवचन होंगे वहीं प्रत्येक रविवार को सुबह 9.30 से 11 बजे तक अलग-अ...

प्राकृतिक योग चिकित्सा पद्धति परीक्षा संपन्न

चित्र
 प्राकृतिक योग चिकित्सा पद्धति परीक्षा संपन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज। कंचन सेवा संस्थान* के प्राकृतिक योग चिकित्सालय चिकित्सा धाम नवानिया रेल्वे पुलिया के पास मेन रोड भटेवर उदयपुर मे आज NDDY प्राकृतिक योग चिकित्सा की गाँधी नेशनल अकादमी नई दिल्ली द्वारा आयोजित परीक्षा हुई । डॉ छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि जिसमे 22 लोगो ने परीक्षा दी। जिसमे 7 लोगो ने ऑफलाइन परीक्षा दी । यह परीक्षा जो प्राकृतिक चिकत्सा मे काम करना चाहते है उनके लिए है , इसमे भीलवाड़ा , बांसवाड़ा , उदयपुर एवं राजसमंद के लोगो ने भाग लिया । यह परीक्षा प्रातः 10 बजे से 1 बजे और 2 से 5 बजे, दो दिन तक 29 वह 30 जुन को रहेगी। परीक्षक डॉ कानन वाला लोढा रहीं व्यवस्था महिमा पालीवाल ने की।

नशा मुक्ति में नर्सिंगकर्मियों की अहम भूमिका - डाॅ. जैन

चित्र
 नशा मुक्ति में नर्सिंगकर्मियों की अहम भूमिका - डाॅ. जैन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक नर्सिंग विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में युवाओं को धुम्रपान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, पीठ स्थविर डाॅ. कौशल नागदा, मुख्य वक्ता डाॅ. पीसी जैन, आईटी निदेशक प्रो. मंजू मांडोत, कोर्डिनेटर मुकेश चैधरी ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रारंभ में मुकेेश चैधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी।   अध्यक्षता करते हुए प्रो. सारंगदेवोत ने युवाओं का आव्हान किया कि वे बुरी आदतों से बचे। युवा समाज, राष्ट्र की धरोहर है। देश की उन्नति के लिए व्यसन मुक्त भारत जरूरी है, लाखों योनिया पार कर मनुष्य जीवन मिलता है इसे व्यर्थ में न गवाये। किसी व्यक्ति को नशे की लत लग जाने पर उससे पुनः निकलना बड़ा मुश्किल होता है।  मुख्य वक्ता जिला...