संदेश

मई 31, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीनियर नर्सिंग ऑफिसर लीलम्मा जॉन व ली सी टीएस का सम्मान

चित्र
 सीनियर नर्सिंग ऑफिसर लीलम्मा जॉन व ली सी टीएस का सम्मान उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।।सीनियर नर्सिंग ऑफिसर लीलम्मा जॉन व ली सी टीएस का उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं एवं मरीजों के प्रति उत्तम व्यवहार के लिए राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन, उदयपुर के जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष के नेतृत्व में माला पहनकर, उपरणा व शोल ओढ़ाकर ,साफा पहनाकर, श्रीफल, प्रसंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्सिंग अधीक्षक सम्पत लाल बराला, शारदा गरासिया,हरिलता गंधर्व, जगदीश पूर्बिया, गीता आहारी, हसीना आहरी थी। विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत आमेटा, संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष परमार ने किया। सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि लाल चंद ऐचरा, श्याम लाल मेघवाल, राजेश चौधरी, महेंद्र सिंह सारंगदेवोत , पंकज जैन, दिनेश सिसोदिया, हरीश चौबीसा,सुरज जैन,विनय पूर्बिया, जमना सिगलीगर, मोहम्मद सकील, विपिन मेहता, प्रमोद भाटी, डॉ सुमोल अब्राहम, देवी लाल शर्मा, सूजा जॉर्ज, अरुण डूंगरवाल, हुक्मीचंद गर्ग , डॉली , दीपक ...

पक्षियों के लिए पांच परिंडे लगाए

चित्र
 पक्षियों के लिए पांच परिंडे लगाए  सागर सिटी चौमु की तेजस्वीनी टोडावता पुत्री दिनेश कुमार टोडावता ने अपने नाना अनिल कुमार शिक्षाविद एंव नानी माया देवी की प्रेरणा से बेजुबान पक्षियों के लिए 5 परिंडे लगाए | इनकी देखभाल माता मनीषा चौधरी एंव बड़ी नानी ज्यानकी देवी दाना पानी की देखभाल करती रहेगी

अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर पूरे जिले भर में भारतीय स्काउट गाइड के सदस्य ने किये आयोजित कार्यक्रम जीना है तो तंबाकू के नशे से रहे दूर परिडवाल

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर पूरे जिले भर में भारतीय स्काउट गाइड के सदस्य ने किये आयोजित कार्यक्रम जीना है तो तंबाकू के नशे से रहे दूर परिडवाल                                     राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर जिला सीकर के तत्वावधान पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस पूरे जिले पर में मनाया गया। पीएम श्री राजकीय राधा कृष्ण मारू उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के प्रांगण में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल मुख्य अतिथि रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर संजय शर्मा के द्वारा की गई ।इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर महोदय ने सभी शिविर के सहभागियों को नसे एवं उसके उत्पादों से दूर रहने का आह्वान किया ।डॉक्टर संजय शर्मा ने स्मोकिंग करने से होने वाले नुकसान एवं हानियों के बारे में बताया। शिव सिंह शेखावत सहायक तंबाकू नियंत्रण अधिकारी सीकर ने तंबाकू उत्पादन से जनसाधारण को होने वाले नुकसान के बार...

स्थानीय संघ पाटन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया

चित्र
 स्थानीय संघ पाटन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वाधान में श्रीमती जमुना देवी पांडेय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर के अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री महेश कुमार मीणा ने बताया कि तंबाकू बीड़ी गुटखा में ही नहीं अपितु सॉफ्ट ड्रिंक में भी कैफीन निकोटिन पदार्थ पाया जाता है ।इसके सेवन से गंभीर बीमारियां फैलती है। विशिष्ट अतिथि स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान श्री महावीर प्रसाद मीणा वशिविर प्रभारी श्रीमती निर्मला देवी ने बताया कि तंबाकू का सेवन मुख्यतः कुसंगति से प्रारंभ होता है व अकाल मौत से छुटकारा मिलता है ।उन्होंने बताया कि आज प्रतिवर्ष 13 लाख लोगों की अकाल मृत्यु तंबाकू सेवन से होती है अतः हमारा कर्तव्य है कि इस व्यसन से दूर रहने का प्रचार प्रसार करें। बाबूलाल सैनी व्याख्याता ने बताया कि तंबाकू में निकोटीन पदार्थ पाया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। व्याख्याता सु...

जीवन रतन मॉडर्न स्कूल एकलिंगपुरा ने 5वी व 8वी बोर्ड परीक्षा में 'ए' ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान

चित्र
 जीवन रतन मॉडर्न स्कूल एकलिंगपुरा ने 5वी व 8वी बोर्ड परीक्षा में 'ए' ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। 5वीं व 8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में3 8वीं के 37 विद्यार्थियों ने "ए" ग्रेड व 9 विद्यार्थियों ने 'बी ग्रेड प्राप्त किया तथा 5वी के 15 विद्यार्थियों ने "ए" ग्रेड व 18 विद्यार्थियों ने 'बी' ग्रेड प्राप्त किया। "ए" ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का आज स्कूल चेयरमैन मंगला राम जी देवासी, स्कूल निदेशक बी.आर. देवासी व स्कूल प्रधानाचार्या प्रियंका शर्मा ने किया सम्मान। स्कूल के अच्छे परिणाम की उपलब्धि पर स्कूल चेयरमैन सर ने स्कूल प्रधानाचार्या के साथ सभी शिक्षकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस अप्रतिम सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की लगन और अध्यापकों की कड़ी मेहनत को जाता है।

ओसवाल सभा स्थापना दिवस समारोह का रंगारंग शुभारंभ

चित्र
 ओसवाल सभा स्थापना दिवस समारोह का रंगारंग शुभारंभ   उदयपुर 31 मई। ओसवाल सभा के स्थापना दिवस (स्थापना 3 जून 1954) के उपलक्ष्य में ओसवाल सभा विकास मंच के तत्वाधान में 1 व 2 जून को आयोजित की जाने वाली भव्य नाकोडा भैरवभक्ति संध्या, अभिनन्दन समारोह एवं सकल ओसवाल छोटे साजनान समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम हेतु तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं। उपरोक्त आयोजन के क्रम में श्री नाकोडा पाश्र्वनाथ भैरव भक्ति के उपलक्ष्य में समाज की विभिन्न महिला मंच, बहु मंडल एवं महिला प्रकोष्ट द्वारा तपस्वियों की तपस्या की अनुमोदना हेतु मेहंदी एवं चौबीसी का कार्यक्रम ओसवाल भवन, मुखर्जी चौक पर रखा गया। कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक महिला सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्र्रम संयोजक संजय भण्डारी ने बताया कि 1 जून को सायं 7 बजे से श्री नाकोडा पाश्र्वनाथ भैरव भक्तिसंध्या और उसके बाद नाकोडा भैरव की महाआरती का आयोजन होगा। 2 जून को दोपहर 2 बजे से अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ओसवाल छोटे साजनान समाज के वरिष्ठजन, तपस्वी, मेधावी छात्र, पार्षद, विशिष्ठ उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का एवंकार्यपर...

माता-पिता चलते फिरते भगवान का रूप : सम्राट शास्त्री

चित्र
 माता-पिता चलते फिरते भगवान का रूप : सम्राट शास्त्री    उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर के 24 जैन मंदिरों में एक साथ सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर के आयोजनों की धूम जारी है। श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर से पधारे विद्वानों द्वारा उदयपुर में बह रही ज्ञान गंगा उसी क्रम शिविर संयोजक सम्राट शास्त्री ने बताया की सांगानेर से आए व्याख्याता दीपक शास्त्री ने सेक्टर 4 स्थित आदिनाथ मंदिर में बच्चों को मातृ-पितृ वंदना का अदभुत कार्य कराया ,और बच्चो द्वारा माता-पिता के चरण प्रक्षालन करके आजीवन माता-पिता का त्याग नहीं करेगे हमेशा उनके साथ रहते हुए जीवन पर्यंत सेवा कर अपना जीवन धन्य करेंगे। शास्त्री ने बताया कि दुनिया माता पिता से बड़कर कोई नहीं माता-पिता साक्षात भगवान है। धर्मप्रभावना समिति के अध्यक्ष कुंथूकुमार गणपतोत ने बताया कि वर्तमान समय में बच्चे माता-पिता के सेवा भाव से दूर होते जा रहे है उन्हें माता पिता की महिमा को शिविर में बताया जा रहा है। अशोक नगर जैन मंदिर उदासीन आश्रम के अध्यक्ष महेंद्र कुमार टाया ने कहा की इस बार शिविर का ऐतिहासिक समापन होने जा रह...

बोहरा गणेशजी को न्योता देकर निमंत्रण कार्ड भेंट किया

चित्र
 बोहरा गणेशजी को न्योता देकर निमंत्रण कार्ड भेंट किया उदयपुर विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज।। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से समाज में आपातकालीन सेवाओं के लिए समाज को नि:शुल्क एम्बुलेंस वाहन भेंट किया जाएगा। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि बुधवार 5 जून को निंबार्क शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय फहत स्कूल के पास सूरजपोल में संगठन के संस्थापक जय निमावत, प्रदेशाध्यक्ष पीसी चावला एवं खटीक समाज पंच महासभा सभा के सदस्यों के मुख्य आतिथ्य में समाज के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, संस्थापक जय निम्मावत, प्रदेश अध्यक्ष पीसी चावला, संगठन की पूरी टीम ने बोहरा गणेशजी को खटीक समाज के कार्यक्रम का न्योता देकर निमंत्रण कार्ड भेंट किया गया। उसके बाद हाथी पोल स्थित ठाकुरजी को न्योता देते हुए खटीक समाज पंच महासभा के रामलाल चौहान, किशनलाल निमावत, जगन्नाथ खटीक सहित खटीक समाज के पंचों को सम्मेलन में आमंत्रित किया एवं घर-घर जाकर निमंत्रण पत्रि...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में कर्मचारी विकास हेतु प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

चित्र
 हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में कर्मचारी विकास हेतु प्रशिक्षण सत्र का आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में एसजीएफ के तहत कर्मचारी विकास हेतु दत्तोपंत ठेंगड़ी नेशनल बोर्ड फॉर वर्कर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट द्वारा मॉड्यूलर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सत्र के दौरान उपनिदेशक खान एवं सुरक्षा विशाल गोयल उपस्थित थे। सत्र के प्रशिक्षक क्षेत्रीय निदेशक श्रम मंत्रालय जगदीप सिंह और शैक्षिक अधिकारी, एमओ श्रम बीजी कुलवरकर ने प्रशिक्षणार्थियों को ‘दृष्टिकोण में परिवर्तन, उत्पादकता एवं व्यवहार आधारित सुरक्षा‘ विषय पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यबल में मनोबल और प्रेरणा को बढ़ावा देना एवं संगठन में नई संस्कृति का निर्माण करना है। साथ ही कर्मचारियों को रचनात्मक दृष्टिकोण से उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर छोटे छोटे सुधारों के माध्यम से संगठन की उत्पादकता को बढ़ाना है। हिन्दुसतान जिं़क जावर माइंस के खान अभिकर्ता एवं ऑपरेशन हेड, राधा रमन, ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन गरिमा कोठ...

रेलवे स्टेशन पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर जल सेवा शिविर 17 मई 2024 से निरंतर जारी है आज रेलवे स्टेशन पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में व्याख्यान कविता भाषण व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में शीशराम यादव दिनेश कुमार शर्मा राधेश्याम शर्मा सतपाल यादव राजेंद्र कुमार सैनी विक्रमलोची दामोदर प्रसाद ट्रेलर दशरथ ट्रेलर भगवान सहाय सैनी व स्काउट बबलू सोनू खान जितेंद्र वर्मा हरिराम सैनी प्रदीप कुमार विनय कुमार पीयूष ट्रेलर आदि ने भाग लिया जल सेवा शिविर 24 जून 2024 तक निरंतर जारी रहेगा जल सेवा में भामाशाह महावीर प्रसाद शर्मा ओम नारायण शर्मा द्वारा आवश्यकता अनुसार बर्फ की सीली या प्रतिदिन उपलब्ध करवाई जा रही है रेलवे स्टाफ का पूर्ण सहयोग मिल रहा है शीतल जल ग्रहण सभी यात्री सेवाओं की प्रशंसाएं करते हैं विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राधेश्याम शर्मा द्वारा तंबाकू उत्पाद के सेवन के होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में कविता का पठन किया तथा दामोदर प्रसाद ट्रेलर द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई।