मीठाराम मंदिर में रामनवमी मनाई

मीठाराम मंदिर में रामनवमी मनाई """"""""""""""""""""""""""""' उदयपुर जनतंत्र की आवाज। स्वस्थान श्री रामानन्द सम्प्रदाय सिद्धपीठ श्री नृसिंहद्वारा मीठाराम जी का मंदिर रावजी का हाट्टा पर रामनवमी उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, पंडित नरोत्तम गौड़ ने बताया कि ठाकुर जी की षोडशोपचार पूजा कर नवीन वस्त्र एवं श्रृंगार धराया गये व झूले की सेवा की गई। भव्य आतिशबाजी, सुंदर विद्युत सज्जा, रंग बिरंगी पुष्पसज्जा की गई। जोधा किन्नर व नंदिनी किन्रर द्वारा नृत्य एवं बधाई भजन प्रस्तुत किये गये। महंत हर्षितादास द्वारा महाआरती की गई व श्री महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर रामचंद्रदास खाकी द्वारा आशीर्वाद व विश्वकल्याण की कामना के साथ पंजीरी प्रसाद वितरण किया गया