संदेश

अप्रैल 7, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मीठाराम मंदिर में रामनवमी मनाई

चित्र
 मीठाराम मंदिर में रामनवमी मनाई """"""""""""""""""""""""""""' उदयपुर जनतंत्र की आवाज। स्वस्थान श्री रामानन्द सम्प्रदाय सिद्धपीठ श्री नृसिंहद्वारा मीठाराम जी का मंदिर रावजी का हाट्टा पर रामनवमी उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, पंडित नरोत्तम गौड़ ने बताया कि ठाकुर जी की षोडशोपचार पूजा कर नवीन वस्त्र एवं श्रृंगार धराया गये व झूले की सेवा की गई। भव्य आतिशबाजी, सुंदर विद्युत सज्जा, रंग बिरंगी पुष्पसज्जा की गई। जोधा किन्नर व नंदिनी किन्रर द्वारा नृत्य एवं बधाई भजन प्रस्तुत किये गये। महंत हर्षितादास द्वारा महाआरती की गई व श्री महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर रामचंद्रदास खाकी द्वारा आशीर्वाद व विश्वकल्याण की कामना के साथ पंजीरी प्रसाद वितरण किया गया

आचार्य विजय तिवारी 'किसलय' को हिन्दी सेवी सम्मान प्रदान किया गया

चित्र
 आचार्य विजय तिवारी 'किसलय' को हिन्दी सेवी सम्मान प्रदान किया गया           प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी व सशक्त हस्ताक्षर संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी संयोजक हिंदी महाकुंभ ने दिनांक 28 मार्च 2025 को आचार्य विजय तिवारी 'किसलय' जी को हिन्दी सेवी सम्मान प्रदान किया। आचार्य विजय तिवारी 'किसलय' जी के सदन में कवि संगम त्रिपाठी व गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी ने सम्मानित किया।             आचार्य विजय तिवारी 'किसलय' संस्कारधानी जबलपुर के वरिष्ठ साहित्यकार है व विभिन्न संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनकी कृतियाँ किसलय के काव्य सुमन (काव्य संग्रह), किसलय मन अनुराग (दोहा कृति), किसलय के मन में आया (छांदस काव्य संग्रह), किसलय की आद्याक्षरी कवितायें प्रकाशित है, विभिन्न कृतियों एवं पत्रिकाओं का संपादन, अनेक सामूहिक काव्य, दोहा, कहानी, लघुकथा संग्रहों में प्रकाशन के साथ ही समाचार पत्रों में लगातार संपादकीय लेखों का प्रकाशन उनके द्वारा किए जा रहे हैं।     ...

वैश्विक अध्यात्म-पटल पर जबलपुर का नाम गौरवान्वित : " असाधु " सम्मानित

चित्र
 वैश्विक अध्यात्म-पटल पर जबलपुर का नाम गौरवान्वित : " असाधु " सम्मानित          जबलपुर -  मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर मुख्यालय में  जनरल मैनेजर के पद पर पदस्थ तथा प्रसिद्ध धार्मिक चिंतक, प्रगतिशील लेखक एवं  आध्यात्मिक विषयों के विशेषज्ञ श्री संतोष कुमार मिश्र "असाधु" द्वारा " समुद्र लांघने हेतु केवल हनुमान जी ही सक्षम क्यों " विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया गया जिसे श्री राम चरित भवन , ह्यूस्टन (अमेरिका ) द्वारा दिनांक 02 से 05 अप्रैल 2025 तक आयोजित हुए चार-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के भव्य कार्यक्रम में सात जजों की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से " सर्वोत्कृष्ट शोध पेपर  "  की  घोषणा करते हुए रुपए 5100/- का कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। श्री संतोष कुमार मिश्र "असाधु" द्वारा उक्त विषय पर अपना व्याख्यान भी दिया गया।  इस शोध पत्र में यह गूढ़ रहस्य भी उद्घाटित किया गया कि जिस सागर को देवताओं और असुरों ने मिलकर तथा अपने अथक परिश्रम से कई दिनों तक समुद्र मंथन कर के अमृत तत्व हासिल किया, उसी अमृत तत्व को ...

जयपुर सेटेलाइट हॉस्पिटल स्थित ड्रग कंट्रोल ऑफिस में ACB की कार्रवाई*AAO दिनेश कुमार सिंधी को किया गया ट्रैप, 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते किया गया ट्रैप,

चित्र
 *जयपुर सेटेलाइट हॉस्पिटल स्थित ड्रग कंट्रोल ऑफिस में ACB की कार्रवाई* ADC नरेंद्र कुमार रैगर के चैंबर में की गई कार्रवाई, AAO दिनेश कुमार सिंधी को किया गया ट्रैप, 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते किया गया ट्रैप, परिवादी की मेडिकल शॉप का नाम बदलने की एवज में ली गई रिश्वत, 25 दिसंबर को रिटायर होने वाला है AAO दिनेश कुमार सिंधी, ADC नरेंद्र कुमार रैगर, ADC बच्चन सिंह मीणा की भूमिका भी संदिग्ध, ASP भूपेंद्र चौधरी, DSP नीरज गुरनानी की कार्रवाई, DIG राहुल कोटोकी के निर्देशन में हुई कार्रवाई

एस एन के पी महाविद्यालय के रोवर ने दिखाई मिसाल, गांव के बच्चों संग मिलकर लगाए पानी के परिंडे

चित्र
 एस एन के पी महाविद्यालय के  रोवर ने दिखाई मिसाल, गांव के बच्चों संग मिलकर लगाए पानी के परिंडे एस एन के पी महाविद्यालय नीमकाथाना के सीनियर रोवर पियूष टेलर ने समाज सेवा की एक मिसाल पेश करते हुए गांव के बच्चों के साथ मिलकर आसपास के क्षेत्र में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए। गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। इस दौरान पियूष टेलर ने बताया कि बढ़ती गर्मी में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना हर इंसान का कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों को भी पर्यावरण और पक्षियों के प्रति संवेदनशील रहने का संदेश दिया। गांववासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए सहयोग का भरोसा दिलाया। परिंडे स्कूल परिसर, मंदिरों, पेड़ों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा पक्षियों को इसका लाभ मिल सके। इस अभियान से बच्चों में भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस*

चित्र
 *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस* जयपुर विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा की गई। कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेंद्र वर्मा ने अपने व्याख्यान में बताया कि  7 अप्रैल 1950 से निरंतर प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन पूरे विश्व में किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष की थीम "स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य" रखा है। यह थीम मातृ -शिशु स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करने के विषय में है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. शारदा चौधरी ने अपने व्याख्यान में छात्राओं को शारीरिक,मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनने के विषय में विस्तृत रूप से अपने विचारों को रखा। इस अवसर पर डॉ. मधुलिका सिंह उज्ज्वल ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। महाविद्यालय की द्वितीय सेमेस्टर की छात्राएं प्रिया महरिया, लक्षिता वर्मा, पलक शर्मा, वंशिका नरूका, प्री...

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भीम में विशेष स्वास्थ्य और विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन: PLV पुष्पा सोनी की सराहनीय पहल*

चित्र
*विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भीम में विशेष स्वास्थ्य और विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन: PLV पुष्पा सोनी की सराहनीय पहल* ं भीम, राजसमंद / पुष्पा सोनी  विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद एवं तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक विशिष्ट जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व पैरा लीगल वॉलंटियर (PLV) पुष्पा सोनी ने किया, जिनके सतत प्रयासों से सैकड़ों ग्रामीण नागरिकों को स्वास्थ्य और विधिक अधिकारों की महत्वपूर्ण जानकारी सुलभ हो सकी। इस अभियान के अंतर्गत भीम क्षेत्र के पाँच प्रमुख स्थलों पर अलग-अलग सत्रों में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। कुल 550 से अधिक लाभार्थियों ने इन शिविरों में भाग लेकर विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त की।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम में आयोजित पहले शिविर में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य और रोगों की रोकथाम जैसे अहम मुद्दों पर जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बाल अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं तथा सरकारी योजनाओं की उपयोगिता से...

रेल वैगनों का वजन करने के लिए लगाया जा रहा है इलेक्ट्रॉनिक इन-मोशन वेट ब्रिज* *रेलसेवा रेगुलेट रहेगी*

चित्र
 *रेल वैगनों का वजन करने के लिए लगाया जा रहा है इलेक्ट्रॉनिक इन-मोशन वेट ब्रिज*  *रेलसेवा रेगुलेट रहेगी* उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर मदार जं.-फुलेरा रेलखंड के मंडावरिया स्टेशन की लाईन न. 03 पर रेल वैगनों का वजन करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इन-मोशन वेट ब्रिज  लगाया जा रहा है जिसके कारण दिनांक 08.04.25 को ब्लॉक लिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा जो दिनांक 08.04.25 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर- किशनगढ के मध्य 01 घंटा रेगुलेट रहेगी।

सूख देव शास्त्री आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र स्थित स्थाई योग कक्षा मे योग करवाते हुए

चित्र
 सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण अपनी स्थाई योग कक्षा  सूख देव शास्त्री आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र स्थित स्थाई योग कक्षा मे योग करवाते हुए समय प्रातः 4:30 से 5:45

सिहोट बड़ी में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया।*

चित्र
 *सिहोट बड़ी में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया।* राजस्थान राज्य स्काउट गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार राउमावि सिहोट बड़ी में प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच के निर्देशन में इको क्लब प्रभारी बाबूलाल मीना ने डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी थीम स्वस्थ शुरूआत, आशाजनक भविष्य के अनुसार एक कार्यशाला सहित अनेक गतिविधियों का आयोजन करवाया गया कार्य शाला में बोलती हुई वाइस प्रिंसिपल मुन्नी कुमारी ने बताया कि यह विषय मुख्य रूप से मां और नवजात बच्चों की सेहत और सुरक्षा पर ध्यान देता है इसका मतलब है कि गर्भावस्था जन्म व जन्म के पश्चात की देखभाल बेहद जरूरी है जिससे शिशुओं की मौत के आंकड़ों को कम किया जा सके अर्थात हमें लोगों को यह अहसास कराना है कि सेहत सिर्फ डाक्टर या हास्पिटल की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमारी खुद की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस मौके पर व्याख्याता कपिल जोशी प्रेम प्रकाश बगड़िया, मुकेश कुमार हेमंत शर्मा पुनम कोक राजवीर सिंह सोहन लाल सरोज बगड़िया सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थि...

रघुनाथ बराला की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
 रघुनाथ बराला की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन चिकित्सा शिविर में 270 सीनियर सिटिजन का नि:शुल्क हैल्थ चेकअप व 1627 मरीजों को दिया परामर्श चौमूं. शहर के राधास्वामी बाग स्थित बराला हॉस्पिटल के चेयरपर्सन स्वर्गीय श्री रघुनाथ बराला की छठवीं पुण्यतिथि पर एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने 270 सीनियर सिटिजन का नि:शुल्क हैल्थ चेकअप किया। वहीं 1627 मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया। इधर आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 254 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। कार्यक्रम की शुरुआत हॉस्पिटल निदेशक डॉ.ग्यारसी लाल बराला, डॉ. बाबूलाल बराला, डॉ.श्रवण बराला, डॉ.हनुमान बराला ने चेयरपर्सन रघुनाथ जी बराला के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर निदेशक डॉ.श्रवण बराला ने कहा कि रक्तदान महादान है। क्योंकि रक्तदान की एक बूंद किसी असहाय की जिंदगी बचा सकती है। ऐसे पुण्य के कार्यो में हम सभी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। कार्यक्रम में निदेशक डॉ.बराला ने चेयरपर्सन रघुनाथ जी बराला की जी...

हमें मिलकर जनहित के, विशेष तौर पर वंचित और निर्धन वर्ग के कार्य पूर्ण करने हैं : सांसद मेवाड़

चित्र
 हमें मिलकर जनहित के, विशेष तौर पर वंचित और निर्धन वर्ग के कार्य पूर्ण करने हैं : सांसद मेवाड़ सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ही भाजपा का मूलमंत्र :सांसद मेवाड़ भाजपा स्थापना दिवस पर जिलेभर में विविध कार्यक्रम आयोजित, जिला समारोह में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ रही मुख्य अतिथि राजसमंद / पुष्पा सोनी भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस रविवार को राजसमंद जिले में पूरे उत्साह, जोश और गर्व के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय सहित सभी मंडलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के सिद्धांतों, विचारों और जनसेवा के संकल्प को दोहराया गया। मुख्य कार्यक्रम राजसमंद भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ, जहां बतौर मुख्य अतिथि सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने शिरकत की। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल, वरिष्ठ नेता, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत भारत माता और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का श...

सेवन स्टार्स आर्केस्ट्रा ने हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध कलाकार स्व. मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि*

चित्र
 *सेवन स्टार्स आर्केस्ट्रा ने हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध कलाकार स्व. मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि* उदयपुर जनतंत्र की आवाज। हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता, निर्देशक व गीतकार मनोज कुमार उर्फ भारत कुमार को उनके निधन पर सेवन  स्टार्स आर्केस्ट्रा उदयपुर के कलाकारों द्वारा गीतों भरी श्रद्धांजलि दी गई। सेवन स्टार्स आर्केस्ट्रा के निदेशक राकेश झवर ने बताया कि स्व. मनोज कुमार का हिंदी सिनेमा जगत में अमूल्य    योगदान है जिन्होंने देशभक्ति और राष्ट्रवाद के जज्बे को अपनी फिल्मों के जरिए दिखाया है। उनकी फिल्मों के साथ-साथ उन पर फिल्माए हुए गीत भी अमर है। झवर  ने बताया कि आर्केस्ट्रा के ग्रुप द्वारा इस महान कलाकार को उनके गीतों के द्वारा श्रद्धांजलि की गई, जिसमें मेरे देश की धरती सोना उगले,  कसमे वादे प्यार वफ़ा सब,  चांद सी महबूबा मेरी,  दीवानों से यह मत पूछो, है प्रीत जहां की रीत सदा, इक  प्यार का नगमा है, जैसे अनमोल की गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कलाकार आरिफ अमीन, कन्हैया लाल,  वेद प्रकाश, देव प्रकाश,  कपिल अवस्थी,...

नीमकाथाना में श्री रामनवमी के पावन अवसर की पूर्व संध्या पर नगर के रामलीला मैदान स्थित मंच पर विराजमान अतिथियों ने गर्जना रैली को लेकर बहुत बड़े जन समूह को संबोधित किया ।

चित्र
 नीमकाथाना में श्री रामनवमी के पावन अवसर की पूर्व संध्या पर नगर के रामलीला मैदान स्थित मंच पर विराजमान अतिथियों ने गर्जना रैली को लेकर बहुत बड़े जन समूह को संबोधित किया । और जिसमें अनेकों महामंडलेश्वरों ने अपने-अपने व्यक्तवीर्याें में कहा कि बैठे-बैठे देखते रहे, तो कुछ दिनों बाद आपकी भी बारी आ जाएगी। वर्तमान समय में औरंगजेब कहीं दूर का नहीं होगा बल्कि आपके आसपास का ही होगा।।⁉️ संपूर्ण कार्यक्रम को संचालित श्री मनोज बंसिया विहिप अध्यक्ष नीम का थाना एवं उनकी ए टीम ने किया कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने अनुपम सेवाएं दी। विहित जिला अध्यक्ष बंसिया जी ने बताया कि यहां से 2100 की संख्या में तलवारें और विभिन्न महानुभावों को भेंट स्वरूप प्रदान की जाएगी नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष महोदया श्री मति सरीता दीवान, श्रीमान प्रेम सिंह शेखावत सै, कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार, एवं शहरके तथा विभिन्न क्षेत्रों से आए विशिष्ट अतिथिगणों को सम्मान स्वरूप दुपट्टा पीला और सुसज्जित तलवार/खड़ग भेंट की। और  हिंदू हिंदू गर्जना रैली में मुख्य *अतिथि* महोदय श्री सुरेश चौहान ने भी अपने उद्बोधन में कहा, कि वह समय थ...

मुस्लिम इदरीशी महासभा की बैठक में दर्ज़ी समाज के उत्थान और विकास पर विस्तार से की गयी चर्चा*

चित्र
 *मुस्लिम इदरीशी महासभा की बैठक में दर्ज़ी समाज के उत्थान और विकास पर  विस्तार से की गयी चर्चा* *मया - बाजार (अयोध्या):-* मुस्लिम इदरीशी महासभा इदरीसिया (दर्ज़ी) समाज की वार्षिक बैठक उस्ताद देग की फातिहा के मुबारक़ मौके पर आज मया ब्लॉक के बेरासपुर गांव में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का आगाज़ आयते कलामुल्लाह अल्लाह के मुकद्दस कलाम से शुरू हुआ। और नातिया कलाम पेश करते हुये बुजुर्ग मौलवी अब्दुल जब्बार ने हज़रते इदरीस अलैहिस्सलाम के बयानात पेश किये। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में मुस्लिम इदरीशी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रमुख महाराष्ट्र जनाब मसूद हक्कानी इदरीशी जी ने सभा को सम्बोधित करते हुये समाज को एकजुट करने आपसी मेल- मिलाप ,भाईचारा कायम रखने वा समाज को संगठित रहने, एवं दहेज महिला उत्पीड़न जैसी गम्भीर समस्या को खत्म करने की बात कहीं। और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुस्लिम इदरीशी महासभा अम्बेडकर नगर के जिला संगठन मंत्री नसीम इदरीशी ने समाज के विकास पर अपनी राय बेबाकी से रखीं। एवं तुगलकाबाद नई दिल्ली से आये शौकत अली और मोहम्मद समीर ने समाज के प्रति हर विषम परिस्थिति में अपने सम...

अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत राजगढ़ स्टेशन पर पुनर्विकास का कार्य पूर्ण होने की ओर अग्रसर*

चित्र
 *अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत राजगढ़ स्टेशन पर पुनर्विकास का कार्य पूर्ण होने की ओर अग्रसर* रेलवे द्वारा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढोतरी करने व स्टेशनों की बिल्डिंग को नया स्वरूप प्रदान करने की “अमृत स्टेशन योजना” के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मण्डल के राजगढ़ स्टेशन सहित 77 स्टेशनों का लगभग 4000 करोड़ रूपये की लागत के साथ अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पुनर्विकास किया जा रहा है।  राजगढ़ स्टेशन पर जयपुर, दौसा व अलवर क्षेत्र के मीडिया प्रतिनिधियों को कार्य प्रगति की जानकारी देते हुए श्री शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे  ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत राजगढ़ स्टेशन पर 13.10 करोड़ रुपये से पुनर्विकास के कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि पुराने स्टेशन भवन में पर्याप्त स्थान की कमी थी और यात्री सुविधाओं को विकसित करने में कठिनाई हो रही थी। यात्री सुविधाओं में विस्तार करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन बिल्डिंग का नवीनीकरण कर इसमें सुधार किया गया है। स्टेशन पुनर्विकास से अब स्टेश...