संदेश

जून 8, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सूरवाल थाने में करंट से बचने के तरीके बताएं

चित्र
 श्रीमान महानिदेशक के आदेश क्रमांक 4896 की पालना में हमारे थाने में पर श्री विनोद कुमार शर्मा जी आए सूरवाल थाने में करंट से बचने के तरीके बताएं कार्यकर्म मे सभी कर्मचारी मेजर साहब रमेश एएसआई संजय हेड साहब अजीत एचएम Anita costable Suman, Jitendra लक्ष्मण Nathan एचसी

प्रभा पीपलवा पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत*

चित्र
 *प्रभा पीपलवा पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत* *अखिल भारतवर्षीय श्री खांडल विप्र महासभा की महिला ईकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर एक बार पुनः श्रीमती प्रभा पीपलवा को मनोनीत किया गया*  *लछमनगढ़ :* जयपुर स्थित खांडल भवन में एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान एक बार पुनः श्रीमती प्रभा पीपलवा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया । श्रीमती पीपलवा के पारिवारिक सदस्य रमेश पीपलवा (छिंछासवाला) ने बताया कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान मोहनलाल बोचीवाल ने श्रीमती पीपलवा को एक बार पुनः महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया एवं पद की शपथ दिलाई और शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करने की बात कही । इस संक्षिप्त कार्यक्रम में समाज की अनेक मातृशक्ति एवं प्रबुद्ध जन मौजूद रहे । श्रीमती पीपलवा को पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके गृहनगर लक्ष्मणगढ़ में परिजनों एवं समाज के रमेश छिंछासवाला, चन्द्रकला प्रदीप पीपलवा, किरण गोविंद पीपलवा, उमेश खंडेलवाल, मनीषा महेश पीपलवा, रामकिशोर मंगलहारा, उमेश चोटिया, राजेंद्र माटोलिया, राजकुमार सेवदा सहित समाज के अनेक बंधुओं ने बधाई सहित शुभकामनाएं...

हम दुनिया में रहे ना रहे लेकिन हमारे यह गए विकास कार्य को जनता हमेशा याद करें मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीया*

 *कुशलगढ़  *हम दुनिया में रहे ना रहे लेकिन हमारे यह गए विकास कार्य को जनता  हमेशा याद करें मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीया* *खेड़ा धरती के लिए अलग से पैकेज 1000 करोड़ का देने की मांग विधायकरमिला खड़िया* *मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 12 जून को पाली वह मगरदा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विशाल आमसभा 2500 करोड़ की लागत से बनने वाली अपार हाई लेवल कैनाल के शिलान्यास समारोह संदर्भ में खबरिया आवास पर आयोजित पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए* *राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि प्रदेश की जनता अशोक गहलोत को चौथी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री देखना चाहती है अशोक गहलोत के कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं उन्होंने कहा कि जल *संसाधन मंत्रालय मुझे देने के बाद 35000 करोड़ का बजट है हजारों करोड़ रूपया के कार्य संचालित है* *जब मालवीय बाहुक को कर कह रहे थे कि मैं दुनिया में रहूं या ना रहूं लेकिन ऐतिहासिक अपार हाई लेवल कैनाल सज्जनगढ़ बागीदौरा और अपार हाई लेवल कैनाल पीपलखूंट का कार्यअमर अक्षर में लिखा जाएगा* मैंने कहा कि हमें जनता के ...

उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के थाना कैसरगंज आईजीआरएस में प्रदेश में नंबर वन घोषित*

चित्र
 उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के थाना कैसरगंज आईजीआरएस में प्रदेश में नंबर वन घोषित* *बहराइच पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह के देख रेख में पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह की कड़ी मेहनत से लगातार कैसरगंज सर्किल में चौथीबार कोई न कोई थाना प्रथम स्थान पर रहता है/* *एडीजी निखिल कुमार के निर्देशन में चलाए गए अभियान के अंतर्गत कैसरगंज में इस बार जनपद में प्रथम स्थान पर आया है पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह कैसरगंज व प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह कैसरगंज मेहनत लाई रंग* *थाना कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह गोल्ड मेडलिस्ट ने प्रदेश में बढ़ाया थाना कैसरगंज मान और सम्मान। और आपको बताते चले की उत्तर प्रदेश डीजीपी द्वारा सिल्वर व गोल्ड प्रंशसा चिन्ह प्रदान किया गया है* *प्रदेश में नंबर वन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट तेज तर्ज पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह कैसरगंज के कड़ी मेहनत से लगातार चारों थाने जरवल रोड ,कैसरगंज ,फखरपुर, हुजूरपुर, किसी न किसी महीने नंबर वन पर रहते हैं जन शिकायत आर जीआरएस निस्तारण में नंबर वन रहता ह...

रेवदर के रायपुर निवासी कमलेश मेघवाल बने नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी के जिलाध्यक्ष

चित्र
 रेवदर के रायपुर निवासी कमलेश मेघवाल बने नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी के जिलाध्यक्ष  आबूरोड (सिरोही)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे कांग्रेसी विभाग के चेयरमैन राजेश लिलोठिया राज्यसभा सांसद नीरज डांगी एवं नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रामवतार योगी की अनुशंसा पर सिरोही जिले के रेवदर तहसील के रायपुर निवासी कमलेश कुमार मेघवाल को सिरोही जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया कमलेश मेघवाल को प्रदेश अध्यक्ष योगी ने सभी जिला अध्यक्षों को ब्लॉक और नगर सहित जिले की कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए योगी ने बताया कि जिले की कार्यकारिणी 15 दिवस में बनाकर मुख्यालय को प्रेषित की जाए मेघवाल के जिला अध्यक्ष बनने पर पूरे जिले में खुशी की लहर हैं कमलेश मेघवाल को नियुक्ति लेटर मिलने के बाद फोन और मैसेज के माध्यम से बधाई के ताते लग रहे हैं।

मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड सदस्यों ने बनाई रंगोली

चित्र
मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड सदस्यों ने बनाई रंगोली अधिक से अधिक युवा युवतियों मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं -विनोद जानू मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरणा देने व जन जागरूकता के लिए के लिए आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट एवं प्रियंका कुमारी सीओ गाइड के के नेतृत्व में राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर मै श्रीमती विनोद जानू मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर एवं श्रीमती इंद्रा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर के मुख्य आतिथ्य में, दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य मारू स्कूल सीकर व रमेश बिजारणिया एपीसी समसा सीकर के आतिथ्य में गाइड रेंजर्स, स्काउट बालिका ओ ने रंगोली बनाई व लोकतंत्र की मजबूती का संदेश दिया । 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा युवतियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया ।      विनोद जानू ने कहा कि सीकर जिले के अधिक से अधिक युवा और युवतियां मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं , और समय ...

कौशल विकास शिविर में बालिकाओं ने बुकरम पर मेहंदी रचाई । 35 से अधिक बालिकाओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया

चित्र
 कौशल विकास शिविर में बालिकाओं ने बुकरम पर मेहंदी रचाई । 35 से अधिक बालिकाओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में आज मेहंदी प्रशिक्षिका ऋतु सैनी के नेतृत्व में बुकरम पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने राजस्थानी अरबी गुजराती दुल्हन मेहंदी सहित अनेक प्रकार की एक से बढ़कर एक मेहंदी बनाई ।प्रतियोगिता निर्णय के रूप में प्रियंका कुमारी,ऋतु सैनी, दुर्गेश नंदिनी ने मुन्नी कुमावत प्रथम, कल्पना मीणा दितीय, सुनीता कुमावत तृतीय स्थान विजेता घोषित किए । विजेताओं को समापन समारोह पर सम्मानित किया जाएगा । शिविर में साज सज्जा विनोद ऐचरा, कविता दानोदिया, वर्षा जादम, दुर्गेश नंदिनी प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान कर रही हैं । आज शिविर का अवलोकन उमेश कुमार माथुर सीकर नागरिक परिषद कोलकाता सीकर, ओम प्रकाश पुरोहित रिटायर्ड अधिकारी विद्युत विभाग सीकर ने किया और प्रसन्नता व्यक्ति की ।

सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर रेवदर के सिरोड़ी में महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत

चित्र
 सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर रेवदर के सिरोड़ी में महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत  आबूरोड। सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर राज्य सरकार द्वारा दो राजकीय विद्यालयों को महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में रूपान्तरित किये जाने की स्वीकृति जारी की है। इन स्वीकृत दो विद्यालयों में एक विद्यालय रेवदर विधानसभा क्षेत्र के सिरोड़ी ग्राम पंचायत का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपान्तरित किया गया है। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय नहीं होने की वजह से क्षेत्र के विद्यार्थियों को कक्षा 9 में अध्ययन हेतु कई किलोमीटर की दूरी तय कर अंग्रेजी माध्यम के उच्च माध्यमिक विद्यालय में जाने को विवश होना पड़ रहा था और ऐसे में बालिकाओं के सामने स्कूल छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया था। सांसद डाँगी ने क्षेत्र के ग्रामवासियों की मांग एवं बालक-बालिकाओं के भविष्य के मध्येनजर व्यक्तिगत प्रयास कर सिरोड़ी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में रूपान्तरित करवाया है। सांसद डांगी ने बताया कि वे सदैव क...