प्रभा पीपलवा पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत*

 *प्रभा पीपलवा पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत*



*अखिल भारतवर्षीय श्री खांडल विप्र महासभा की महिला ईकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर एक बार पुनः श्रीमती प्रभा पीपलवा को मनोनीत किया गया*


 *लछमनगढ़ :* जयपुर स्थित खांडल भवन में एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान एक बार पुनः श्रीमती प्रभा पीपलवा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया । श्रीमती पीपलवा के पारिवारिक सदस्य रमेश पीपलवा (छिंछासवाला) ने बताया कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान मोहनलाल बोचीवाल ने श्रीमती पीपलवा को एक बार पुनः महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया एवं पद की शपथ दिलाई और शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करने की बात कही । इस संक्षिप्त कार्यक्रम में समाज की अनेक मातृशक्ति एवं प्रबुद्ध जन मौजूद रहे । श्रीमती पीपलवा को पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके गृहनगर लक्ष्मणगढ़ में परिजनों एवं समाज के रमेश छिंछासवाला, चन्द्रकला प्रदीप पीपलवा, किरण गोविंद पीपलवा, उमेश खंडेलवाल, मनीषा महेश पीपलवा, रामकिशोर मंगलहारा, उमेश चोटिया, राजेंद्र माटोलिया, राजकुमार सेवदा सहित समाज के अनेक बंधुओं ने बधाई सहित शुभकामनाएं प्रेषित की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला