संदेश

जनवरी 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

240 जरूरत मंदो परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण

चित्र
 240 जरूरत मंदो परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण                               उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी, सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन और सहायता ट्रस्ट के तत्वाधान में 240 जरूरतमंदो परिवारों की बेवा विधुर, तलाकशुदा परित्यक्ता, विकलांग ,बीमार और मंदबुद्धि को खाद्य सामग्री वितरण किया गया। सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि इसके साथ ही माह रमजान मुबारक के लिए खाद्य सामग्री वितरण के लिए फॉर्म भरे जा रहे है। सोसायटी द्वारा संचालित आत्म निर्भर रोजगार के लिए चयनित महिलाओं को कपडे की थैलियों की सिलाई का नजमपुरा स्थित सोसायटी के कार्यालय में रोज़गार दिया जाएगा। जरुरतमंद महिला जिसको सिलाई का अनुभव है वो अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है। थैलियों की सिलाई का भुगतान उसी दिन दिया जाएगा। मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर फातिमा ने बताया कि 22 छात्र-छात्राओ को फीस जमा करने,ड्रेस, बुक्स, कॉपियांे में मदद की गईं और जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे 5 छात्र छात्राओं की सालाना फीस जमा जमा करायी गई है, जिससे अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर ...

महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल शिवयात्रा एवं धर्मसभा 7 मार्च को

चित्र
 महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल शिवयात्रा एवं धर्मसभा 7 मार्च को  उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 29 जनवरी। शिव दल की ओर से महाशिवरात्रि पर्व पर उदयपुर में 7 मार्च को विशाल शिवयात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा , इस हेतु शिव दल की बैठक आज फतहसागर यूआईटी मार्ग स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में सम्पन्न हुई ।      शिव दल प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि महाशिवरात्रि पर शिव दल द्वारा उदयपुर में लगातार 44 वे वर्ष शिवयात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी के लिये सम्पन्न बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई ।    मेहता ने बताया को 7 मार्च को शाही लवाजमे के साथ भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा प्रातः 11 बजे टाउन हॉल से शुरू होगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए फतहसागर यूआईटी मार्ग स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में पहुंचकर धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी ।     मेहता ने बताया कि शिवयात्रा में शिव दल की व्यायामशाला , बेंड बाजे , घोड़े पर धर्म पताका लिये शिव दल कार्यकर्ता , विभिन्न देवी देवताओं की सुसज्जित झांकिया सहित सामाजिक सन्देश देती झांकि...

लायंस क्लब लेक सिटी उदयपुर ने वार्षिक खेलोत्सव तथा पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
 लायंस क्लब लेक सिटी उदयपुर ने वार्षिक खेलोत्सव तथा पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित   उदयपुर, 29 जनवरी। महाराणा भूपाल खेल परिसर में क्लब की 7वीं साधारण सभा के साथ वार्षिक खेल उत्सव एवं पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्लेयर विक्रमादित्य चोफला एवं अंतर्राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्लेयर सुश्री प्रतिती व्यास थे। क्लब सदस्यों के लिए आयोजित खेल गतिविधियों में बास्केटबॉल शूटिंग, लेमन-स्पून रनिंग, 800 मी वॉक एंड रेस म्यूजिकल चेयर आदि रहे। आयोजित खेल स्पर्धाओं में क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की तथा आनंद लिया। क्लब की साधारण सभा के दौरान क्लब के पूर्व अध्यक्षों लायन ओ पी चपलोत, लायन ओ पी सेठिया, लायन आर एल तायलिया, लायन के एस पोकरणा, लायन वी सी व्यास, लायन एस एल भदादा, लायन अशोक जैन,लायन के एल पूनमिया, लायन दीपक हिंगड़, लायन केजी मूंदड़ा, लायन वर्धमान मेहता, लायन प्रवीण आंचलिया, तथा लायन के वी रमेश का क्लब अध्यक्ष लायन डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान, सचिव राजमल ओस्तवाल, विशिष्ट अतिथि विक्रमादित्य चोफला ए...

मनोज राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष

चित्र
 मनोज राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष उदयपुर। श्री खटीक राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक शंकर लाल खटीक(चौहान) ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ईमानदार कर्मठ जुझारू समाज के प्रति सच्ची श्रद्धा निष्ठा को देखते हुए मनोज बागड़ी (खटीक) को श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय कोर कमेटी के अध्यक्ष पर नियुक्त किया है।

रक्तदान शिविर आयोजित

चित्र
 रक्तदान शिविर आयोजित  उदयपुर। सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति के तत्वाधान में झूलेलाल युवा एव नारी संघ हिरण मगरी द्वारा जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर व निशुल्क परामर्श शिविर सेक्टर 4 झूलेलाल भवन पर रखा गया । सिंधी सेंट्रल के अध्यक्ष गिरीश राजानी ने बताया प्रातः 9 बजे झूलेलाल भवन पर हिरण मगरी पंचायत अध्यक्ष मुरली राजानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात रक्तदान शिविर व परामर्श शिविर की शुरुआत की गई जिसमें कई रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साथ ही कई लोगों ने परामर्श शिविर का लाभ लिया। इस शिविर में पुरुषों के साथ-साथ मातृशक्ति ने भी बढ़-कर कर रक्तदान किया जिससे कुल 84 यूनिट रक्तदान हुआ साथ ही 280 लोगों ने परामर्श शिविर का भी लाभ लिया। रक्तदान शिविर की शुरुआत में महाराणा भूपाल चिकित्सालय के डॉक्टर्स का अभिनंदन व स्वागत किया गया। इसके साथ ही शांतिराज हॉस्पिटल से डॉ विनीत छादवानी ने कार्डियोलॉजी व आजकल हो रही बीमारियों के बारे में विवरण से बताया है उसके बचाव के उपाय भी बताए गए। इस शिविर में गैस्ट्रो सेवाएं डॉ सपन जैन, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ ऐ के वत...

बतियन की गली’’ भानु भारती ने रंगमंच की यात्रा को आमजन से साझा किया।

चित्र
 ‘‘बतियन की गली’’ भानु भारती ने रंगमंच की यात्रा को आमजन से साझा किया। उदयपुर 28 जनवरी।भारतीय लोक कला मण्डल में आज जयपुर से संचालित राजस्थान का प्रसिद्ध टॉक शो ‘‘बतियन की गली तीसरे संस्करण का शुभारम्भ अर्थात उद्घाटन सत्र पर दिनांक 28 जनवरी 2024 को भारतीय लोक लोक मंडल में देश के जाने माने नाट्य निर्देशक और लेखक भानु भारती आमजन से रूबरू हुए। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ लईक हुसैन ने बताया कि कला की विभिन्न विधाओं और उनके कलाकारों के कृतित्व को करीब से जानने के लिए हर महीने आयोजित की जाने वाली सीरीज ‘बतियन की गली’ ‘‘ए सिप ऑफ आर्ट’ के तीसरे सीजन की पहली कड़ी में जयपुर की प्रियदर्शिनी मिश्रा द्वारा परिकल्पित राजस्थान के चर्चित टॉक शो बतियन की गली’ ‘ए सिप ऑफ आर्ट’ का तीसरा संस्करण आज से शुरु हुआ। इसकी पहली कड़ी भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर के सहयोग से उदयपुर में आयोजित की गई। इस पहली कड़ी में देश के जाने माने नाट्य निर्देशक व लेखक भानु भारती उदयपुर के नाट्य प्रेमियों से रूबरू हुए। जिसमें उन्होंने रंगमंच के प्रति उनके रूझान, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अध्ययन के दौरान उनके अनुभव, नाट्य ...

डांगी ने लोकसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाग लिया।

चित्र
 डांगी ने लोकसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाग लिया। आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने आज नई दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जम्मू कश्मीर एंड लद्दाक लोकसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाग लिया। इस महत्वपूर्ण बैठक में कमेटी के चेयरमैन भक्त चरणदास, प्रभारी भरत सिंह सोलंकी, जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल, लद्दाक अध्यक्ष नवांग जोरा सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

प्रथम प्रयास में सीए बनने वाले गर्ग ने मेघावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन

चित्र
 प्रथम प्रयास में सीए बनने वाले गर्ग ने मेघावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन आबूरोड। सेंट पॉल्स स्कूल आबूरोड में विख्यात CA गोपाल गर्ग द्वारा प्रथम प्रयास में CA बनने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन सेंट पॉल विद्यालय के प्रागण में आबूरोड क्षेत्र के विख्यात चार्ट अकाउंट एवं समाजसेवी CA गर्ग के मुख्य आतिथ्य में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया अभिनंदन समारोह में सेंट पॉल विद्यालय के उन मेघावी छात्रों का अभिनंदन किया गया जिन्होंने अपने प्रथम प्रयास में CA फाइनल की परीक्षा पास कर विद्यालय और उनके परिवार का नाम गौरवान्वित किया। अभिनंदन समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि CA गोपाल गर्ग का विद्यालय के मुख्य द्वार पर भारतीय परंपरा अनुसार विद्यालय के प्राचार्य एवं बालक बालिकों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत करते हुए मार्च पास्ट की धुन पर विद्यालय के होनहारो द्वारा मुख्य समारोह स्थल तक स्कॉट किया। जहां जाकर मुख्य अतिथि ने परंपरागत तरीके से समारोह का उद्घाटन किया समारोह के प्रारंभ में विद्यालय की होनहार बालिकाओं ने सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत कर ...

आनलाईन काव्य गोष्ठी हुई

चित्र
 आनलाईन काव्य गोष्ठी हुई उदयपुर । युगधारा की ओर से आनलाइन सम्पन्न हुई काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता डा.गोपाल राजगोपाल ने की। मुख्य अतिथि अनुज पोरवाल एवं विशिष्ट अतिथि भावना शर्मा थीं। ईश वंदना के बाद अमन लेखरा,प्रतिभा द्विवेदी, ललिता शर्मा, हेमलता पालीवाल,डा.प्रियंका भट्ट,डा.शंकरलाल शर्मा, तरुण कुमार दाधीच,लोकेश चौबीसा,डा.गोपाल राजगोपाल,अशोक मंथन,डा.ज्योतिपुंज,डा.विमला भंडारी,प्रमोद सनाढ्य,भवानीशंकर गौड़,मंगल जैन, डा.राजकुमार राज,चंद्रेश खत्री, मधु मनमौजी, शकुन, डा. आनंद श्रीवास्तव,कंचन राठौड़, मीनाक्षी पंवार,डा.विजयलक्ष्मी नानावती डा.निर्मल गर्ग, खुश्बू राठौड़, दिनेश दीवाना, प्रकाश तातेड़, भावना शर्मा,गौरीशंकर गर्ग,राजेंद्र सनाढ्य, ऋष्यंत,श्याम मठपाल,प्रमिला शरद व्यास,डा.शीतल श्रीमाली,छत्र छाजेड़, मयूरा मेहता,पूनम भू,शकुंतला पालीवाल, किरण बाला किरन, हेमलता दाधीच,प्रेम कुमावत,अनुज पोरवाल,कमल सुहालका,घनश्याम सिंह किनीया, मनमोहन मधुकर, सूर्य प्रकाश दीक्षित,पाखी जैन ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोहा। संचालन महासचिव तरुण कुमार दाधीच ने किया।

75 वॉ गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
 75 वॉ गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम सम्पन्न उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेषन, उमरड़ा, उदयपुर में 75 वॉ गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम बडे हर्षोल्लस के साथ सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूर्णिमा नराणिया ने कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेषक सुभाष राजक ने की। मुख्य अतिथि संस्थान के कोषाध्यक्ष दिग्विजय राजक ने ध्वजारोहण किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक पूर्णेष कोठारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूर्णिमा नराणिया ने देष की प्रगतिषीलता पर प्रकाष डाला एवं महाविद्यालय परिवार को 75 वे गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएॅ दी। कार्यक्रम का संचालन छात्राध्यापिका शालिनी सोनी ने किया एवं आभार प्रदर्षन महाविद्यालय के प्राध्यापिका श्रीमती रंजना भटनागर ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती रंजना भटनागर, श्रीमती पूर्वी, पूर्णेष कोठारी, षिव प्रसन्न सिंह दहिया, श्रीमती मीना मेनारिया, श्रीमती पायल पानेरी, श्रीमती शिप्रा शर्मा, श्रीमती हीना जैन एवं श्रीमती एकता स...

एश्वर्या कॉलेज में मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

चित्र
 एश्वर्या कॉलेज में मनाया गणतंत्र दिवस समारोह उदयपुर। एश्वर्या कॉलेज उदयपुर में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की अतिथि रोटरी क्लब ऑफ मीरा की अध्यक्ष श्रीमती संगीता मूंदड़ा थी। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रध्वज फहराकर व राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस अवसर पर अतिथि मूंदड़ा द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आज के दिन के महता के बारें में बताया व कहा कि सभी भारतीयों के लिए आज गौरव का दिन है हम सभी को देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए,साथ ही संविधान द्वारा दिए गए अधिकार व कर्तव्य का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसमें खुशवंत जोशी ,खुशी राव ,मानसी जोशी ,कल्पना वर्मा ,सिमरन पांडे ,कुसुम लोहार, दीपशिखा ,मीनाक्षी, हिमांशी कलाल, आंचल भावसार, सलोनी तिवारी, खुशबू व कंचन द्वारा कविता ,समूह नृत्य, समूह गान, भाषण की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में अकादमी में टॉपर और विभिन्न गतिविधियों में विजेता रहने वाले सभी विद्यार्थियों को परितोषित व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनस्वी राठौर व क...

रोटरी क्लब उद्यम ने वद्धजनों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

चित्र
 रोटरी क्लब उद्यम ने वद्धजनों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस उदयपुर। रोटरी क्लब उद्यम ने 75 वां गणतन्त्र दिवस समारोह तारा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया। क्लब सचिव मेखला भौमिक ने कहा कि उक्त समारोह क्लब अध्यक्ष पुष्कर चौधरी की अगुवाई में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय और रोटेरियन होने के नाते हमारी मुख्य जिम्मेदारी जरूरतमंदों को सहयोग करना है। इसलिए क्लब सदस्यों ने राजकीय वृद्धाश्रम, बलीचा में ध्वजारोहण किया और उन वरिष्ठ नागरिकों के साथ कुछ अच्छे समय बिताए जो अपने ही परिवारों से वंचित हैं। चौधरी ने भविष्य में भी किसी प्रकार की सहायता उपलब्ध करानें की सहमति प्रदान की। इस अवसर पर सदस्य वैभव शर्मा ने अपनी माता केसाथ मिलकर वृद्धजनों को कंबल वितरित किए और आर्थिक योगदान भी दिया। सचिव मेखला भौमिक व उनके पति तथा देव चौधरी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

थायराईड व मोटापे पर आयोजित होगा विशाल केम्प,2500 लोगों को मिलेगा लाभ

चित्र
 थायराईड व मोटापे पर आयोजित होगा विशाल केम्प,2500 लोगों को मिलेगा लाभ क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता ने रोटरी मोक्षरथ के लिये दिये 1 लाख रूपयें उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता ने थायराईड व मोटापे पर एक विशाल शिविर आयोजित करने की घोषणा की। क्लब अध्यक्ष की अध्यक्षता में शहर के लगभग 2500 लोगों को निःशुल्क ईलाज किया जायेगा। गिरीश मेहता द्वारा जनहित में निःशुल्क सेवा के लिए रोटरी मोक्ष ट्रस्ट को अपनी ओर से 1 लाख रूपयें का सहयोग दिया तथा चौक पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी को प्रदान किया। इस अवसर पर नए सदस्येां को पीडीजी निर्मल सिंघवी ने शपथ दिलायी। कार्यक्रम में क्लब की प्रथम महिला डॉक्टर प्रिया मेहता, पीडीजी निर्मल सिंघवी, डॉ प्रदीप कुमावत, यू एस चौहान, महेंद्र टाया, सुशील बांठिया, नक्षत्र तलेसरा, पीडीजी रमेश चौधरी, पदम दुगड़,भरत सरूपरिया, कमल कर्णावट,हेमंत मेहता डॉ.डी.सी. शर्मा,मनोज गांधी, आर्किटेक् योगेश अरोड़ा, अजय अग्रवाल, मनीष दोशी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

तीन दिवसीय नेत्रहीन क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ

चित्र
 तीन दिवसीय नेत्रहीन क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान राज्य स्तरीय नेत्रहीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 जनवरी को महाराणा भूपाल स्टेडियम उदयपुर में समारोहपूर्वक हुआ। प्रतियोगिता का समापन 29 जनवरी को होगा। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि एडीजे कुलदीप शर्मा, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, रोटेरियन निर्मल कुणावत, क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोवर्धन जी, आकाश बागरेचा, चंद्रगुप्त सिंह चौहान आदि थे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा गणपति वंदना के साथ दीप प्रज्वलन करके किया गया।