240 जरूरत मंदो परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण

240 जरूरत मंदो परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी, सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन और सहायता ट्रस्ट के तत्वाधान में 240 जरूरतमंदो परिवारों की बेवा विधुर, तलाकशुदा परित्यक्ता, विकलांग ,बीमार और मंदबुद्धि को खाद्य सामग्री वितरण किया गया। सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि इसके साथ ही माह रमजान मुबारक के लिए खाद्य सामग्री वितरण के लिए फॉर्म भरे जा रहे है। सोसायटी द्वारा संचालित आत्म निर्भर रोजगार के लिए चयनित महिलाओं को कपडे की थैलियों की सिलाई का नजमपुरा स्थित सोसायटी के कार्यालय में रोज़गार दिया जाएगा। जरुरतमंद महिला जिसको सिलाई का अनुभव है वो अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है। थैलियों की सिलाई का भुगतान उसी दिन दिया जाएगा। मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर फातिमा ने बताया कि 22 छात्र-छात्राओ को फीस जमा करने,ड्रेस, बुक्स, कॉपियांे में मदद की गईं और जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे 5 छात्र छात्राओं की सालाना फीस जमा जमा करायी गई है, जिससे अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर ...