संदेश

अगस्त 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*

 *भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी* जोधपुर मण्डल के मारवाड खारा-मारवाड बीठडी एवं फलौदी-मलार, रोहट-केरला एवं बिलाडा-पीपाड रोड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- *रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 04809/04810, जोधपुर-पोकरण-जोधपुर स्पेषल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी।  *आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 04825, जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पोकरण तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा पोकरण-जोधपुर आंशिक रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 14704, लालगढ-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा कोलायत तक ही संचालित होगी। अर्थ...

जयपुर सुमेर सिंह जी अध्यक्ष लघु उद्योग भारती सरना डूंगर इंडस्ट्रियल एरिया के जन्मदिन के अवसर शुभकामनाएं

चित्र
 जयपुर सुमेर सिंह जी अध्यक्ष लघु उद्योग भारती सरना डूंगर इंडस्ट्रियल एरिया के जन्मदिन के अवसर पर जाकर शुभकामनाएं प्रेषित की आदरणीय बड़े भाई श्री सरवन सिंह जी बगड़ी महामंत्री भारतीय जनता पार्टी  का आशीर्वाद प्राप्त किया आपको हार्दिक शुभकामनाएं जनसेवक विष्णु प्रताप सिंह विद्याधर नगर सदैव आपके साथ

आसपुर देवसरा थाने पर कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा साख को ताक पर रखकर किया जा रहा है पत्रकारिता

चित्र
 प्रतापगढ़। आसपुर देवसरा थाने पर कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा साख को ताक पर रखकर किया जा रहा है पत्रकारिता  अफसरों के चरण चुंबन व चाटुकारिता कर कुछ दलाल पत्रकार कर रहे पत्रकारिता को बदनाम कुछ तथाकथित पेशेवर व धंधे बाज पत्रकार कुछ पाने की चाहत में रहते हैं अफसरों के पैरों में नतमस्तक ऐसे तथाकथित पत्रकारों के आगे, ईमानदार व सच्चे पत्रकारों की कलम हो रही आहत आज पत्रकारिता का नहीं रहा वह दौर,जब पत्रकारों की कलम से फूटती थी क्रांति की ज्वाला एक समय वह भी है गुजरा,जब सच्चे पत्रकारों ने हीला दी थी अंग्रेजी हुकूमत इसी थाने पर तथा कथित पत्रकार करते हैं दलाली पत्रकारों की है एक ही भाषा केवल सच बोलना और सच लिखना,उनकी लेखनी में अब भी झलकती है ईमानदारी सच्चे पत्रकार वेव पोर्टल पर,सच्चा झूठा वीडियो दिखाकर चाटुकारिता व पैसे का नही करते लोभ तथाकथित पत्रकारों द्वारा सरकारी विभागों की प्रमुखता से खबरें चलाकर की जाती हैं भ्रष्टाचार की हदें पार  देवसरा थाने के पास है उसका पर्सनल मीडिया सेल,तथाकथित यूट्यूब के पत्रकारों ने संभाल रखी है मीडिया सेल की कमान पुलिस के खिलाफ लिखी खबरों पर मीडिया से...

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं रोटरी क्लब के तत्वावधान में नि :शुल्क अंग वितरण शिविर का आयोजन

चित्र
 - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं रोटरी क्लब के तत्वावधान में नि :शुल्क अंग वितरण शिविर का आयोजन-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर, 05 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक के निर्देश पर जयपुर के रोटरी क्लब परिसर में सोमवार को निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में चयनितों को कृत्रिम हाथ का वितरण किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक बी.पी. चंदेल ने बताया कि कोहनी से नीचे कटे हाथ वाले महिलाओं, पुरुषों, बच्चों को अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा निर्मित कृत्रिम हाथ का निःशुल्क वितरण किया गया। यह हाथ लगाने एवं निकालने में अत्यंत सहज एवं सरल मजबूत टिकाऊ, बजन 400 ग्राम का एवं बहुउपयोगी है। इसकी तीन उंगलियां स्थाई हैं एवं दो उंगलियां हिलाई जा सकती है। इसको लगाकर साइकिल चलाना, लिखना एवं अन्य घरेलू कार्य किये जा सकते हैं।

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा द्वारा ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स का सम्मान

चित्र
 केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा द्वारा ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स का सम्मान  सुभाष तिवारी वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया (VSI) ने राष्ट्रीय वैस्कुलर दिवस के अवसर पर 4 अगस्त, 2024 को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में वॉकथॉन का आयोजन किया गया, इसे सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने हरी झंडी दिखाई, कार्यक्रम में सांसद योगेंद्र चंदोलिया, लेफ्टिनेंट जनरल साधना एस नायर, सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, वीएसएम, डीजीएमएस (सेना) व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वॉकथॉन में लगभग 3,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वॉकथॉन में ईगल स्पेशिएली एबल्ड राइडर्स के दिव्यांगो द्वारा रेट्रोफिटेड स्कूटी से भारत के लगभग 20 राज्यों के दुर्गम इलाको में जागरूकता राइड (अतुल्य भारत, सुगम्य भारत, सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक अवेरनेस, नशा मुक्त भारत, कैंसर अवेरनेस, कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन, साइबर अपराध, रक्तदान, वस्त्र-दान, नेत्र-दान, अंग-दान, विश्व शांति, पृथ्वी बचाओ, जल एवं बच्ची बचाओ, शिक्षा का महत्व, बलात्कार मुक्त भारत, स्वास्थ, मतदान, महिला सशक्तीकरण, दिव्यांगो का अ...

विधानसभा में हुआ झगड़ा, कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक व सुरक्षाकर्मी भिड़े , महिला विधायक हुई घायल

चित्र
 विधानसभा में हुआ झगड़ा, कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक व सुरक्षाकर्मी भिड़े , महिला विधायक हुई घायल । विधायक अनीता जाटव, हाकम सिँह, सुरेश गुर्जर हुए घायल,हरिमोहन,घनश्याम गिरे नीचे, कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को विधानसभा के बजट सत्र की शेष कार्यवाही से निलंबित कर दिया है। भाकर पर सोमवार को सदन में हंगामे के दौरान स्पीकर वासुदेव देवनानी की तरफ गलत इशारे करके दुर्व्यवहार करने का आरोप है। सस्पेंड करने के बाद मार्शल बुलाकर जब विधायक भाकर को बाहर निकाला जाने लगा तो कांग्रेस विधायकों ने घेरा बना लिया। इसके बाद मार्शल और कांग्रेस विधायकों के बीच धक्का-मुक्की-हाथापाई हो गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।  विधानसभा में मार्शलों और कांग्रेस विधायकों की धक्का-मुक्की में वरिष्ठ विधायक हरिमोहन शर्मा जमीन पर गिर गए। कई और विधायक भी गिर गए। विधायक अनिता जाटव की मार्शलों से धक्का-मुक्की में चूड़ियां टूट गईं।

राजा सक्षम सिंह योगी बनाये गये लोकसभा प्रतापगढ़ से गौ सांसद, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर*

चित्र
 *राजा सक्षम सिंह योगी बनाये गये लोकसभा प्रतापगढ़ से गौ सांसद, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर* सुभाष तिवारी लखनऊ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा गठित भारत की पहली गो संसद विगत दिनांक 2 अगस्त से प्रारम्भ हुई है जो दिल्ली के तेरापंथ भवन में चल रही है।गो संसद के दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज की प्रेरणा से बने गौ गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक एवं भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा सक्षम सिंह योगी को प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र से गौ सांसद के रूप में मनोनीत किया गया है। पूरे देश के 543 लोकसभा क्षेत्रों से लोगों ने जगद्गुरु शंकराचार्य जी के सानिध्य में गौ सांसद के रूप में दिल्ली में शपथ ली। इसी क्रम में राजा सक्षम योगी ने प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र से गौरक्षा की शपथ लेते हुए गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु व गोकशी पूर्णतः प्रतिबंधित कराने हेतु अपना हर संभव प्रयास एवं योगदान प्रदान करने का संकल्प लिया। विदित है कि राजा योगी समाज सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर चुके है और पट्टी क्षेत्र के सक्रिय युवा नेता के रूप में पहचान...

दांता स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न प्रशिक्षण केंद्र बनाथला पर स्काउट गाइड ग्रुपों के वार्षिक ग्रुप शिविर अधिक से अधिक आयोजित किया जाए - सी ओ स्काउट

चित्र
 दांता स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न प्रशिक्षण केंद्र बनाथला पर स्काउट गाइड ग्रुपों के वार्षिक ग्रुप शिविर अधिक से अधिक आयोजित किया जाए - सी ओ स्काउट  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ दांता का वार्षिक अधिवेशन स्काउट गाइड प्रशिक्षण स्थल बनाथला में सम्पन्न हुआ। सचिव रामलाल चौधरी व सहायक सचिव फूल मोहम्मद ने बताया कि अधिवेशन की अध्यक्षता प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्री रजनीश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य रा उ मा वि बाय ने की व स्थानीय संघ कार्यकारिणी के उप प्रधान छीतर मल लोरा सरपंच बनाथला एवं श्री सुरेश कुमार वर्मा सरपंच मगनपुरा विशिष्ट अतिथि रहे। छीतर मल वर्मा कोषाध्यक्ष ने गत सत्र का आय व्यय विवरण व सत्र 2024- 25 का बजट प्रस्तुत किया। जिला मुख्यालय सीकर से बसंत कुमार लाटा जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने स्काउटिंग के नवीन आदेशों एवं सत्र 2024- 25 के शिविरो की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण स्थल के विकास पर खुशी जाहिर की।  प्रशिक्षण केंद्र पर स्थानीय संघ दाता के कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर के अधिक से अधिक वार्षिक ग्रुप किया जाए ताकि अधिक से अधिक शिविर केंद्र ...

इस वर्ष दीपावली दो दिन* *अगले वर्ष भी दीपावली दो दिन*

चित्र
 *इस वर्ष दीपावली दो दिन* *अगले वर्ष भी दीपावली दो दिन* *आम जनता के सामने दुविधा* *विद्वज्जनों को एकरूपता बनानी चाहिए- जनता की उठी मांग* *अन्यथा आस्था से होगा खिलवाड़* *धर्म शास्त्रीय निर्णय होना चाहिए*                   जनतन्त्र की आवाज के श्री विनोद कुमार शर्मा को अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष गौरव सम्मान प्राप्त पंडित कौशल दत्त शर्मा ने बताया कि भारतवर्ष के पंचांगकार इस वर्ष दीपावली पर एकमत नहीं हैं। पंडित वर्ग में धर्मशास्त्रीय वचनों की अवज्ञा कहें, अजानता कहें या मतैक्यता का अभाव कहें पर इस वर्ष भारतवर्ष में बड़ी दीपावली (लक्ष्मी पूजा) दो दिन मनायी जाएगी। 31 अक्टूबर गुरुवार और 01 नवम्बर शुक्रवार को                         और हां  यदि मतैक्यता नहीं बनी तो अगले वर्ष भी बड़ी दीपावली (लक्ष्मी पूजा) दो दिन ही मनाएगा भारतवर्ष। सनातन धर्म मतावलम्बी संकट में हैं कि हम किस पंचांग के निर्णय को माने। एक निर्णय की मांग सब जगह से उठ रही है। 20 अक्टूबर सोमवार और 21 अक्टूबर मंगलवार   ...

राई का बाग जं. स्टेशन का नाम अब होगा राईका बाग पैलेस जं.* *माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लिया गया संशोधन का निर्णय*

चित्र
*राई का बाग जं. स्टेशन का नाम अब होगा राईका बाग पैलेस जं.* *माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लिया गया संशोधन का निर्णय*  रेलवे प्रशासन द्वारा जोधपुर मण्डल स्थित राई का बाग पैलेस जं. का नाम परिवर्तित कर राईका बाग पैलेस जं. करने का निर्णय लिया गया है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार ने स्थानीय लोगों के अनुरोध पर माननीय रेल मंत्री जी को पत्र लिखा एवं चर्चा भी की। माननीय मंत्री जी के निर्देश पर रेलवे प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन के परामर्श तथा पुराने रिकॉर्ड जांच करवाने पर वर्तनी मे त्रुटि पायी गई। त्रुटिवश स्टेशन का नाम राई का बाग पैलेस जं. हो गया था, जिसे संशोधन कर अब स्टेशन का नाम राईका बाग पैलेस जं. करने का निर्णय लिया गया है।

डूंगरसी का बास में दिनदहाड़े घर में घुसकर मारपीट

चित्र
 किशनगंढ रेनवाल संवाददाता  फुलचन्द गुर्जर  डूंगरसी का बास में दिनदहाड़े घर में घुसकर मारपीट  करणसर  कस्बे के पास की ग्राम पंचायत डूंगरसी का बास में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिलाओ से की मारपीट 5 लोगो के खिलाब नामजद एफ आई आर दर्ज करवाई गई। श्रवण लाल पुत्र मांगू राम,  छगनलाल पुत्र मांगू राम, पांचू राम पुत्र मांगू राम, केवल चंद पुत्र श्रवण लाल व रिश्तेदार सहित अन्य लोगो ने मिल कर महिलाओ से मारपीट की। इस मौके पर अरुण रोज की तरह अपने काम पे गया हुआ था। अरुण ने बताया कि नवंबर में 2021 में मेरी दोनों बहनों की शादी संगीता पति सुरेंद्र और सोना पति गोविन्द के साथ विधि विधान के साथ सम्मान से सिगटियो की ढाणी जोबनेर में की गई थी। ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग की गई थी। जो 16 जून को जोबनेर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। एफआईआर नंबर 238/2024, 239/2024 धारा 498ए, 323, 504,120 बी भा.द.स. के बाद में भी अरुण के सुसराल वालो ने अरुण की घर वाली नेहा के साथ मिलके रविवार दोपहर को 1 .00 बजे घर में घुसकर महिलाओ के साथ मारपीट की। इस में कमलेश देवी, संगीता के चोट आई है। इस में कम...

करणसर मे चिकित्सा अधिकारी प्रभारी की नियुक्ति की मांग को लेकर आज 12 वे दिन भी सेठ श्री रतनलाल पाटनी राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना

चित्र
 किशनगंढ रेनवाल संवाददाता  फुलचन्द गूर्जर करणसर मे चिकित्सा अधिकारी प्रभारी की नियुक्ति की मांग को लेकर आज 12 वे दिन भी सेठ श्री रतनलाल पाटनी राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा व ग्रामीणों का कहना है की हमारी चिकित्सा एक मूलभूत सेवा में आती है इसके लिए भी हमें आज 12-12 दिन धरने पर बैठना पड़ रहा है इससे ज्यादा निकम्मी सरकार क्या हो सकती है सरकार और प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है भगवान सरकार को सद्बुद्धि दे ताकि हॉस्पिटल में जल्द से जल्द डॉक्टर लगाया जाए । इस मौके पर, किसान महासभा प्रदेश कमेटी सदस्य मालीराम हनिनवाल, बीएमसी सचिव मोहन बुरी, पूर्व प्रधानाध्यापक प्रभुदयाल देवत  ,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन गढ़वाल, पूर्व दशहरा मेला समिति अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा, समाज सेवी गिरिराज जोशी,किसान नेता रामनिवास करीरा, वार्ड पंच नेमीचंद यादव, ओमप्रकाश प्रजापत, लक्ष्मण गुर्जर, किस्तुर मल देवत,मालीराम कनवाडिया,रतनलाल ,सोहन लाल कनवाडिया ,आसिफ, रोशन लाल, आदि लोग मौके पर मौजूद रहे समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था

सांसद नीरज डांगी ने राजसमन्द व पाली के बीच "देसूरी की नाल" पर एलिवेटेड रोड़ की मांग उठाई

चित्र
 सांसद नीरज डांगी ने राजसमन्द व पाली के बीच "देसूरी की नाल" पर एलिवेटेड रोड़ की मांग उठाई आबूरोड (सिरोही)। सांसद नीरज डांगी ने राज्य सभा में शून्यकाल के दौरान सदन में राजस्थान के उदयपुर, पाली, जैसलमेर व जोधपुर को जोडने वाले मुख्य राजमार्ग एस.एच. 16 का एक घाट सेक्शन जो राजसमन्द जिले के गढ़बोर से देसूरी के मध्य 8 किलोमीटर का हिस्सा देसूरी की नाल" पर एलिवेटेड रोड बनाकर व्यापारिक, धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व के जिलों एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमा जैसलमेर को जोडने और यहां लगातार हो रही जनहानि पर रोकथाम की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इस 'देसूरी की नाल में सन् 1952 से अब तक लगभग 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। नीरज डाँगी ने बताया कि व्यापारिक एवं सैन्य स्थल के महत्व का यह राजमार्ग राजस्थान के प्रमुख व्यवसाय मार्बल, ग्रेनाईट के प्रमुख नगरों उदयपुर, राजसमन्द, पाली, जोधपुर, जालौर, सिरोही, भीनमाल व माऊंटआबू तक जाने का मुख्य मार्ग है, जो कम दूरी व कम समय में व्यापार को बढ़ावा देता है एवं यह मार्ग गोमती चारभुजा देसूरी होकर आगे गंतव्य तक जाता है। इसके अतिरिक्त यह मार्ग देसूरी की नाल उद...

न्यायालय के स्थगन आदेश की धज्जियां उड़ा रहे सैफाबाद चौकी इंचार्ज सैफ़ाबाद गांव की शीला गुप्ता ने लगाया आरोप,सुविधा शुल्क लेकर विपक्षी के दीवाल में दरवाजे का करा रहे निर्माण

 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ न्यायालय के स्थगन आदेश की धज्जियां उड़ा रहे सैफाबाद चौकी इंचार्ज  सैफ़ाबाद गांव की शीला गुप्ता ने लगाया आरोप,सुविधा शुल्क लेकर विपक्षी के दीवाल में दरवाजे का करा रहे निर्माण  न्यायालय द्वारा कराए गए कमिशन रिपोर्ट में भी विपक्षी के दीवाल में नहीं है दरवाजे का निर्माण महिला ने चौकी इंचार्ज के विरुद्ध डीएम से की कार्यवाही की मांग  महिला को चौकी इंचार्ज द्वारा दिया जाता है धमकी,कहीं शिकायत करो निस्तारण मैं ही करूंगा उच्च अधिकारियों से शिकायत करती रहो शिकायत पर रिपोर्ट मैं ही भेजूंगा,जो चाहूंगा वही भेजूंगा क्षेत्र में चलता है हमारा राज,जो चाहूंगा वही करूंगा,तुमको जितनी शिकायत करनी हो कर लो,मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती  तुम चाहे तो हमारी शिकायत मुख्यमंत्री से कर दो,वह भी हमारा कुछ नहीं कर सकते मैं भी हूं क्षत्रिय दौड़ने से काम नहीं होता है तुमको जहां दौड़ना है दौड़ो  महिला 3 महीने से प्रतापगढ़ के आलाधिकारियों से लगा चुकी है न्याय की गुहार फिर भी नहीं मिला न्याय  दीवाल फोड़ने की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को ही भला बुरा कह ...

अवैध कोचिंग संस्थानों का क्षेत्र में फैला मकड़जाल

चित्र
 अवैध कोचिंग संस्थानों का क्षेत्र में फैला मकड़जाल सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़।पट्टी तहसील क्षेत्र में अवैध कोचिंग संस्थानों का मकड़जाल इस तरह फैला है कि छात्र छात्राओं का भविष्य व उनका जीवन भी खतरे में दिख रहा है।अभी हाल ही में दिल्ली में घटित एक घटना पूरे देश को झकझोर दिया।तीन छात्र छात्राओं की मौत को लोगों ने कोचिंग संस्थान को ही जिम्मेदार ठहराया है।इस घटना के बाद कुछ प्रदेशों ने तो अवैध रूप से चल रही कोचिंग संस्थानों पर कार्यवाही शुरू कर दी है।घटना के बाद यूपी सरकार भी हरकत में नजर आई।प्रदेश की योगी सरकार भी अवैध रूप से चल रहे कोचिंग संस्थानों पर कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है।समूचे प्रदेश में अवैध रूप से चल रही कोचिंग संस्थानों को चिन्हित किया जाए और उनके खिलाफ समुचित कार्यवाही की जाए।जो कोचिंग संस्थान अव्यवस्थाओं के साथ संचालित हो रहे हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए और उन्हें सील किया जाए।कुंभकर्णी निद्रा में सोया शिक्षा विभाग कभी भी क्षेत्र में जांच करने आते ही नही हैं इसी कारण कुछ लोगों ने कोचिंग संस्थान को एक व्यवसाय बना रखा है।अभी हाल में डिजिटल लाइब...

पुलिस द्वारा न्यायालय के स्थगन आदेश का अनुपालन न कराए जाने की महिला ने डीएम से लगाई गुहार महिला ने चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कार्यवाही की डीएम से की मांग

चित्र
 पुलिस द्वारा न्यायालय के स्थगन आदेश का अनुपालन न कराए जाने की महिला ने डीएम से लगाई गुहार  महिला ने चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कार्यवाही की डीएम से की मांग सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़। न्यायालय के स्थगन आदेश का अनुपालन न कराये जाने और विपक्षी द्वारा दरवाजा फोड़ने के संबंध में आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने डीएम को शिकायती पत्र देकर चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।सैफाबाद गांव की रहने वाली शीला गुप्ता का आरोप है कि उक्त आबादी की जमीन में न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया है और विपक्षी के तीन भाइयों द्वारा समझौता नामा भी लिखा गया है कि तीनों भाइयों का उक्त आबादी की जमीन से कोई वास्ता सरोकार नहीं है।इसे एक मुकदमे के समझौते में कल्लू गुप्ता को से दिया गया है।महिला को बेवजह हमारे भाई द्वारा परेशान किया जा रहा है। विपक्षी के तीन भाई आबादी की पीछे की जमीन से कोई मतलब नहीं रखते लेकिन विपक्षी दबंग व सरहंग किस्म का आदमी है और सैफाबाद चौकी पर उसका उठना बैठना है।इसी बात का फायदा उठाते हुए दीवाल में दरवाजा फोड़ कर महिला की आबादी की जमीन को कब्जा करना च...

अभिनेता उदय सिंघानिया धमाल और बवाल एक साथ कर रहे हैं"*

चित्र
 "*अभिनेता उदय सिंघानिया धमाल और बवाल एक साथ कर रहे हैं"* संवाददाता स्नेहा उत्तम मडावी  हिन्दी और भोजपुरी जगत के नवोदित अभिनेता हम बात कर रहे हैं हम एक ऐसे अभिनेता की जिन्होंने अपने जीवन में किसी भी पारिस्ति को अपने गले लगाकर कंधे से कंधा मिलाकर अपने जीवन को उस मोड पर लाके खड़ा कर दिया जहाँ पर पहुँचने में लोग की पुरी उम्र कम पड़ जाती हैं हिन्दी,अभी तक जो भी फिल्म किये लोगों कों आकर्षण और लोगों के दिल को छु लेने वाली फिल्म इन्होंने बनाई लोग तो इनके एक्टिंग से ज्यदा इनके बालों पर फिदा हो जाते हैं  यह बहुत ही सरल स्वभाव के इंसान हैं यह अपने बालों के लिये इंडस्ट्री में खूब चर्चा में रहते हैं भोजपुरी, आवधि, ब्रज इन सभी भाषाओं में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं अपने अभिनय से लोगों के दिल पर राज करने वाले ऐ एकलौते शक्श होंगे आने वाले समय में इनसे लोग सिख लेंगे  और उस रास्ते पर चलेंगे उदय सिंघानिया ने अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष किये कब रात और दिन इनको कोई फर्क नहीं पड़ता हमेसा संघर्ष करने में बिश्वास रखाते रहे आज इनके नाम का डंका बज रहा हैं इंडस्ट्री में आज लोग इनको फालो...

भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/ मार्ग परिवर्तित रहेगी* रेलवे द्वारा जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड यार्ड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

चित्र
 *भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/ मार्ग परिवर्तित रहेगी* रेलवे द्वारा जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड यार्ड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- *रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 04846, बिलाडा-जोधपुर दिनांक 05.08.24 को रद्द रहेगी।  *मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 20475, बीकानेर-पुणे रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी। 2. गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को लालगढ से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी। 3. गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर ह...