केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा द्वारा ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स का सम्मान

 केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा द्वारा ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स का सम्मान 




सुभाष तिवारी


वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया (VSI) ने राष्ट्रीय वैस्कुलर दिवस के अवसर पर 4 अगस्त, 2024 को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में वॉकथॉन का आयोजन किया गया, इसे सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने हरी झंडी दिखाई, कार्यक्रम में सांसद योगेंद्र चंदोलिया, लेफ्टिनेंट जनरल साधना एस नायर, सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, वीएसएम, डीजीएमएस (सेना) व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वॉकथॉन में लगभग 3,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वॉकथॉन में ईगल स्पेशिएली एबल्ड राइडर्स के दिव्यांगो द्वारा रेट्रोफिटेड स्कूटी से भारत के लगभग 20 राज्यों के दुर्गम इलाको में जागरूकता राइड (अतुल्य भारत, सुगम्य भारत, सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक अवेरनेस, नशा मुक्त भारत, कैंसर अवेरनेस, कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन, साइबर अपराध, रक्तदान, वस्त्र-दान, नेत्र-दान, अंग-दान, विश्व शांति, पृथ्वी बचाओ, जल एवं बच्ची बचाओ, शिक्षा का महत्व, बलात्कार मुक्त भारत, स्वास्थ, मतदान, महिला सशक्तीकरण, दिव्यांगो का अधिकार, इत्यादि) के माध्यम से लोगो को जागरूक करने के लिए सम्मान किया गया। 

वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया के सचिव डॉ. तपीश साहू ने कहा, "हमारा उद्देश्य वैस्कुलर स्वास्थ्य देखभाल ढांचे की स्थापना करके उसे आगे बढ़ाना है, पूरे देश में जबरदस्त प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक है. इतने महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए इतने सारे लोगों को एक साथ आते देखना प्रेरणादायक है. वहीं मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जागरूकता बढ़ाकर और निवारक उपायों को बढ़ावा देकर, कई व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं. सरकार ऐसे प्रयासों का पूरा समर्थन करती है जिनका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ाना है। ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स को मुख्यमंत्री, कई कैबिनेट मंत्री, डॉ. बत्रा पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, एनडीटीवी (स्वस्थ इंडिया), न्यूज़ 18 (राइड फॉर प्राइड), एनडीटीवी (सामर्थ इंडिया), रिपब्लिक ऑफ घाना (दक्षिण अफ्रीका) सरकार, नेपाल सरकार, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, और बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इंटरनेशनल द्वारा सम्मानित भी किया जा चूका है। 

श्री आमिर सिद्दीकी (संस्थापक: ईगल स्पेशिएली एबल्ड राइडर्स) ने कहा कि जब कोई मनुष्य अपनी शारीरिक बाधाओं को नज़र नदाज़ करके दृढ़ निश्चय मनोबल सहित किसी भी प्रकार से कठोर लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयास करता है तो मंजिले खुद ब खुद उसका इन्तेजार करने लगती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई