संदेश

अप्रैल 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में लोकपाल की बैठक आयोजित

चित्र
 राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में लोकपाल की बैठक आयोजित विद्यार्थियों की समस्या निवारण का सशक्त माध्यम है लोकपाल : प्रो. एसके सिंह,कुलपति कोटा, 05 अप्रेल, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार नियुक्त प्रथम लोकपाल प्रो.सत्येंद्र मिश्रा, कुलपति प्रो. एस के सिंह एवं स्टूडेंट ग्रीवेंस रिड्रेसल कमिटी के मेंबर्स की बैठक आयोजित हुई। सह जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि लोकपाल प्रो.सत्येंद्र मिश्रा ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (छात्रों की शिकायतों का निवारण) विनियम, 2023 के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह विनियम शैक्षणिक संस्थानों के भीतर पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के कि दिशा में एक ठोस प्रयास हैं। यह पहल एक निष्पक्ष और उत्तरदायी शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक संस्थानों और नियामक निकायों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जहां छात्रों की आवाज और शिकायतों को प्रभावी ढंग से सुना और संबोधित किया जाता है। इस विनियम के अंतर्गत विद्यार्थी हितों के संरक्षण के पर्याप्त प्रावधान किए गए है। उन्होंने स्टूडें...

श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता

चित्र
 श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।कस्बे में स्थित सीताराम जी के मंदिर प्रांगण में चल रही भागवत कथा में शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे। व्यास पीठ पर विराजमान सांई राम महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य को जीवन जीने और मरने की कला सिखाती है। मनुष्य को जीवन परमात्मा ने दिया है, लेकिन जीवन जीने की कला हमें सत्संग से प्राप्त होती है। शुक्रवार को पांचवें दिन भगवान कृष्ण के जन्म पर कथा वाचक सांई राम महाराज ने जन्मोत्सव की कथा का वाचन करते हुए कहा कि भगवान भक्तों के वश में है, भगवान हमेशा अपने भक्तों का ध्यान रखते हैं। इस दौरान शहीद वीरांगना कविता सामोता ने गुरु महाराज सांई राम महाराज को साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। सामोता ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में भगवान का स्मरण करना बहुत जरूरी है, साथ ही बच्चों को भी सनातन संस्कार देना भी जरूरी है जिससे बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा हो सके। ग्राम पंचायत डूंगा की नांगल पूर्व उपसरपंच सुमन सैनी ने कविता सामोता को माला पहनाकर स...

पाटन पहाड़ में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जल कर हुए खाक,आग पर काबू नहीं पाया गया

चित्र
 पाटन पहाड़ में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जल कर हुए खाक,आग पर काबू नहीं पाया गया  पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। प्राचीन गढ़ वाले पहाड़ में अचानक आग की लपटे देखकर लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों एवं तहसीलदार को दी।कुछ लोग पहाड़ में चढ़कर आग बुझाने का प्रयास भी किया परन्तु तेज हवा के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पहाड़ में लगी आग को देखकर कस्बे के लोगों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे से पहाड़ में आग लगी थी जो धीरे-धीरे किशोरपुरा की तरफ फैल गई है,आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं परंतु आग धीरे-धीरे आगे की तरफ बढती हुई जा रही है। लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी एवं आग बुझाने की गुहार लगाई।आग लगने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी दी गई,लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले लिया की समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया। देखते ही देखते पहाड़ी क्षेत्र का लगभग 100 हेक्टेयर से अधिक का हिस्सा आग की चपेट में आ गया। आग लगने से हजारों पेड़ पौधे एवं वनस्पति जल कर नष्ट हो गई एवं हजारों की संख्या में छोटे जीव जंतु भी जलकर राख हो ग...

लापरवाही की कीलें, दुर्घटना का केंद्र न. 7 बस स्टैंड --

चित्र
 लापरवाही की कीलें, दुर्घटना का केंद्र न. 7 बस स्टैंड -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! स्थानीय ग्रेटर नगर निगम की लापरवाही से दुर्घटना पॉइंट डब्लू.टी.सी.पर कैफे के पास, मैन रोड पर भयंकर कीलें सीमेंट के प्लेट फॉर्म पर लगी हैं कई - कई कारें, स्कूटर, गाड़ियां फंस जाती हैं और व्यक्ति चोटिल हो गए हैं और किसी को कानों कान खबर तक नहीं है, दिन लोग इस जगह गायों को चारा डालते हैं, दिन और रात्रि में दुर्घटना प्रायः होती रहती हैं, इनका संबंधित शीघ्र निदान करावे!

राउण्ड टेबल इण्डिया 253 द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 60 लाख की लागत से बने 8 कक्षाओं का हुआ उद्घाटन

चित्र
 राउण्ड टेबल इण्डिया 253 द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 60 लाख की लागत से बने 8 कक्षाओं का हुआ उद्घाटन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। राउंड टेबल इंडिया 253 फैमिली की ओर से राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांगवा तहसील मावली में छात्रों के लिए बनाए गए नव निर्मित 8 क्लास रूम, एक टॉयलेट ब्लॉक, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, एक स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी ब्लॉक के साथ ही बच्चों के लिए खेल एरिया का शुभारंभ आज किया गया। राउंड टेबल इंडिया 253 के अध्यक्ष अनीश चौधरी ने बताया कि स्कूल प्रांगण में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि एरिया चेयरमैन हिमांशु मेंदास्ता, विशिष्ट अतिथि ओमी शर्मा, महेश गोयल, दीपेश कोठारी, दीपक भंसाली एरिया एडवाइजर, ऋषभ वरदिया, किशुक जैन, अवनिश कासलीवाल, श्रीमती मेघा देवपुरा, अनिश चौधरी चौयरमेन, मनन नाहर, पार्थ कर्णावट, अर्पित लोढ़ा, अनुभव सिंघवी, प्रतुल देवपुरा, गर्वित कृष्णानि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा भक्ति नृत्य एवं सरस्वती वंदना एवं अतिथि सत्कार के साथ हुआ। प्रारंभ में संस्था प्रधान सुनीता पालीवाल ने राउंड टेबल इंडिया का आभार व्यक्त करते ह...

6 व 7 अप्रेल को खुले रहेंगे रजिस्ट्रार कार्यालय

चित्र
 6 व 7 अप्रेल को खुले रहेंगे रजिस्ट्रार कार्यालय उदयपुर, 5 अप्रेल। जिले में 6 व 7 अप्रेल को राजकीय अवकाशों में भी विभागीय कार्यों के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय खुले रहेंगे। डीआईजी स्टाम्प डॉ. तरू सुराणा ने बताया कि विभाग के महानिरीक्षक के निर्देशानुसार स्टाम्प वेण्डर मोबाइल एप एवं लाइसेंस नवीनीकरण संबंधी कार्यों के लिए 6 व 7 अप्रेल को राजकीय अवकाशों में विभाग के समस्त उप महानिरीक्षक एवं पदेन कलक्टर (मुद्रांक) तथा समस्त पूर्णकालिक, पदेन उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेगें। इस अवधि में स्टाम्प वेंडरों के लाइसेंस नवीनीकरण संबंधी कार्य सम्पादित किये जायेंगे।

लोकसभा आम चुनाव 2024 : पुलिस पर्यवेक्षक श्रीमती एस.सान्धी उदयपुर में

चित्र
 लोकसभा आम चुनाव 2024 : पुलिस पर्यवेक्षक श्रीमती एस.सान्धी उदयपुर में चुनाव आचार संहिता संबंधी आपत्ति या शिकायत के लिए सम्पर्क सूत्र जारी उदयपुर, 5 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2024 में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस श्रीमती एस. शान्थी उदयपुर पहुंच चुके हैं जो सर्किट हाउस उदयपुर में प्रवासरत हैं। भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी श्रीमती एस. शान्थी को उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से संबंधित विधानसभा गोगुन्दा, झाडोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर शहर, सलूंबर (उदयपुर), धरियावाद, आसपुर, डूंगरपुर, सागवाड़ा, चौरासी, घाटोल, गढ़ी, बांसवाड़ा, बागीदौरा, कुशलगढ के लिए पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनके दूरभाष नम्बर 0294-2947460 एवं मोबाईल नम्बर 8955697554 है। यदि किसी को चुनाव आचार संहिता के संबंध में कोई आपत्ति/शिकायत हो तो वह उपर्युक्त पते पर प्रतिदिन एवं उपरोक्त दूरभाष पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

सामान्य पर्यवेक्षक ने किया मीडिया प्रकोष्ठ व पेड न्यूज प्रकोष्ठ का अवलोकन

चित्र
 सामान्य पर्यवेक्षक ने किया मीडिया प्रकोष्ठ व पेड न्यूज प्रकोष्ठ का अवलोकन उदयपुर, 5 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2024 में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक ओवैस अहमद ने शुक्रवार को सूचना केंद्र में संचालित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग सेल तथा पेड न्यूज सेल का अवलोकन किया। प्रकोष्ठ के एपीआरओ जयेश पण्ड्या व सहायक प्रशासनिक अधिकारी वाचस्पति देराश्री ने उन्हें प्रकोष्ठ की विभिन्न शाखाओं यथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मोनिटरिंग, रेडियो एवं एफएम चैनल्स मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया मोनिटरिंग तथा प्रिंट मीडिया सेल का अवलोकन कराते हुए कार्यप्रणाली की जानकारी दी। सामान्य पर्यवेक्षक अहमद ने सभी कार्मिकों को प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए प्रचार-प्रचार से जुड़ी हर गतिविधि पर विशेष नजर रखने एवं आचार संहिता के संभावित उल्लंघन की सूचना तुरंत प्रभाव से प्रभारी अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिए।

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति संस्कृति के रंग नारी शक्ति के संग में महिलाओं और बालिकाओं ने दिखाई सृजनात्मक और रचनात्मक प्रतिभा

चित्र
 अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति संस्कृति के रंग नारी शक्ति के संग में महिलाओं और बालिकाओं ने दिखाई सृजनात्मक और रचनात्मक प्रतिभा   मांझी मन्दिर पर होगा मेवाड़ के संतों का समागम तथा होगा सम्मान सभी संत मिलकर सनातन अग्नि दण्ड को प्रज्ज्वलित कर देंगे संस्कृति संरक्षण का संदेश उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, आलोक संस्थान, भारत विकास परिषद मेवाड़ के तत्वाधान में नवसंवत्सर कार्यक्रमों के अन्तर्गत पन्नाधाय डी पार्क गोवर्धन सागर में संस्कृति के रंग-नारी शक्ति के संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डाॅ. प्रदीप कुमावत ने की। नारी शक्ति के संग रंगोली, माण्डना का आयोजन हिरण मगरी उपनगरीय क्षेत्र के पन्नाधाय डी पार्क में बहुत ही भव्य रूप से आयोजित किया गया जिसमें बहुत उत्साह के साथ अनेक नारी शक्ति के रूप में महिलाओं और बालिकाओं ने भाग लेकर संस्कृति के विभिन्न आयामों और उत्सवों के माण्डने तथा रंगोली सजाकर प्रतियोगिता में भाग लिया।  इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सदस्यों ने भी ब...

मावली जं. खामली घाट मीटर गेज रेलखण्ड आमान परिवर्तन कार्य हेतु बन्द 27 अप्रैल से रेलसेवाओं का संचालन होगा बन्द

चित्र
 मावली जं. खामली घाट मीटर गेज रेलखण्ड आमान परिवर्तन कार्य हेतु बन्द 27 अप्रैल से रेलसेवाओं का संचालन होगा बन्द उदयपुर संवाददाता । रेलवे प्रशासन द्वारा मावली जं. खामली घाट मीटर गेज रेलखण्ड के आमान परिवर्तन (ब्रॉडगेज में परिवर्तन) कार्य के कारण 27.04.2024 से बन्द किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार चौहान ने बताया कि मावली जं. खामली घाट मीटर गेज रेलखण्ड को मीटर गेज से ब्रॉडगेज में परिवर्तन कार्य के कारण इस रेलखण्ड पर संचालित रेलसेवाएं दिनांक 27.04.2024 से आगामी आदेशों तक बन्द रहेगी।

बीएन पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

चित्र
 बीएन पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। दान जागरूकता दिवस के अवसर पर भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के विद्यार्थियों को आर. के. मार्बल्स राजसमंद, माइंस का भ्रमण कराया गया। प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि वहाँ हमारे विद्यार्थियों को जीवन में खदानों की उपयोगिता बताते हुए वहां की कार्यशैली से अवगत कराया गया। मैनेजर मांगीलाल एवं इंजीनयर मोहम्मद कासिम ने बताया कि खदान एवं कृषि हमारे जीवन के आधारभूत अंग बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह खदान पृथ्वी की ऊपरी सतह से 190 मीटर गहराई में स्थित है, जहां तीन प्रकार के मार्बल्स- सफेद, काला एवं भूरा पाए जाते हैं जो कि कई प्रकार से उपयोग में लाए जाते हैं। आर.के. मार्बल इकट्ठा करने के दो मुख्य केंद्र हैं जहां विद्यार्थियों को ले जाया गया। बताया गया कि आर. के.मार्बल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने एक महीने के अधिकतम उत्पादन हेतु गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है। यहां की प्रत्येक गतिविधि केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत है ।खदानों की सफाई हेतु आवश्यक जल की मात्रा निर्धारित की गई है। खदानों में विस्फोट हेतु अम...

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘ऐसो चतुर सुजान’ नाटक का मंचन रविवार को

चित्र
 शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘ऐसो चतुर सुजान’ नाटक का मंचन रविवार को उदयपुर, 5 अप्रेल । रविवार को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में ‘ऐसो चतुर सुजान’ नाटक का मंचन होगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत कल्पना संगीत एवं थियेटर संस्थान बीकानेर द्वारा संगीतमयी राजस्थान लोक नाटक ‘ऐसो चतुर सुजान’ नाटक का मंचन किया जाएगा। इस नाटक के कथानक में आम जनता के बीच से निकलकर चतुर सुजान राजा के दरबार में महामंत्री बनकर राजा की गैर हाजिरी में प्रजापालक की भूमिका निभाता है। इस नाटक के लेखक हरीश बी. शर्मा एवं निर्देशक विपिन पुरोहित है। इस नाटक में 20 कलाकार भाग ले रहे हैं। रविवार शाम सात बजे होने वाली नाटक प्रस्तुति में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

मधुर मुस्कान त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन आज

चित्र
 मधुर मुस्कान त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन आज उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल।  वरिष्ठ नागरिक "मुस्कान क्लब" शनिवारीय विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत दि 6 मार्च को ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट मे शाम 4.30 बजे इनकम टैक्स प्लानिंग पर विशेष वार्ता का आयोजन रखा है । इसमे उदयपुर टैक्स बार ऐसोसिएशन के पूर्व चैयरमैन सी.ऐ. योगेश चंद्र पोखरना केंद्र सरकार द्वारा पिछले बजट में बनाई गई इन्कम टैक्स की दोनों स्कीमों पर विस्तृत परिचर्चा कर वरिष्ठ नागरिकों को बताऐगे कि उनके लिए कौन सी स्कीम ज्यादा हितकारी है । साथ ही मुस्कान क्लब की त्रैमासिक पत्रिका *मधुर मुस्कान* के (अप्रैल - मई - जून) अंक का संरक्षक कौशल्या गट्टानी की उपस्थिति में विमोचन का कार्यक्रम रहेगा। इस अंक मे सभी आलेख व प्रस्तुतियां क्लब के महिला सदस्यों द्वारा रचित है। यह जानकारी मुस्कान क्लब के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने दी।

भाजपा कि टिफ़िन बैठक अभियान,सरदार पटेल मण्डल में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने की शिरकत

चित्र
 भाजपा कि टिफ़िन बैठक अभियान,सरदार पटेल मण्डल में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने की शिरकत उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। संगठनात्मक ढाँचे की मूलभूत इकाई कार्यकर्ता के साथ बूथ स्तर तक संवाद स्थापित करने एवम् आगामी लोकसभा चुनाव पर आधारित रणनीति के क्रियान्वयन की दिशा में संगठन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में आयोजित “टिफ़िन बैठकों”की कड़ी में 5 अप्रैल को -भाजपा सरदार पटेल मण्डल,उदयपुर(शहर) के बूथ क्रमांक 107/108 की “टिफ़िन बैठक” प्रदेश की उपमुख्यमंत्री माननीया दिया कुमारी “ के सानिध्य में पूर्ण हुई!  इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल मात्र राजनैतिक संगठन न होकर प्रत्येक कार्यकर्ता हेतु एक पारिवारिक शाखा हैं, और इसी परिवार के सदस्यों के मध्य आज प्रदेश स्तर पर टिफ़िन बैठक का आयोजन हमारी इसी अपनत्व की विचारधारा का परिचायक हैं! आज पूरा भारतवर्ष मोदी जी कार्यों से प्रभावित होकर स्वयं को मोदी परिवार का हिस्सा मान मोदी सरकार को तीसरी बार पुनः चुनने का मन बना चुका हैं! टिफ़िन बैठक के दौरान लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर,ज़िलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली,शहर विधायक ताराचंद जैन...

पेंशनर्स का दर्द न जाने कोई विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार कर रहा बेरुखी पेंशन का भुगतान नियमित समय पर नहीं होने से पेंशनर्स व्यथित सभी मांगे जल्द पूरी करने की मांग

चित्र
 पेंशनर्स का दर्द न जाने कोई  विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार कर रहा बेरुखी पेंशन का भुगतान नियमित समय पर नहीं होने से पेंशनर्स व्यथित  सभी मांगे जल्द पूरी करने की मांग  उदयपुर, 5 अप्रैल। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर अपना दर्द पत्रकारों के सामने रखा। जिसमें उन्होंने पेंशनर सदस्यों के साथ वादा खिलाफी और उनके द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं करने की बात कही।  पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुरेंद्र भटनागर ने कहा कि वर्ष 1990-91 में राज्य सरकार के आदेश की अनुपालना में हम सभी लोगों ने पेन्शन के विकल्प को चुना और जिन्होंने नहीं चुना उनका भी राज्य सरकार के निर्देशानुसार पेन्शन के विकल्प को ही माना गया। इस प्रकार उसके बाद सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को विश्वविद्यालय में स्थापित पेन्शन फण्ड एवं राज्य सरकार द्वारा आवन्टित कोष से नियमित पेन्शन का भुगतान हो रहा था, किन्तु पिछले दस वर्षों से राज्य सरकार द्वारा आवन्टित कोष में कमी, वेतनमानों में वृद्धि एवं व...

खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच की समाज जोड़ो यात्रा अब 10 अप्रेल से

चित्र
 खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच की समाज जोड़ो यात्रा अब 10 अप्रेल से   - बैठक में गतवर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया उदयपुर,। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को थुर स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल खटीक ने की। शहर जिलाध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि बैठक में गत वर्ष एवं सामूहिक विवाह समारोह में हुए आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही संस्थापक शंकरलाल चौहान ने बताया कि खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच का समाज जोड़ो यात्रा जो 5 अप्रेल को निकलने वाली थी किसी कारण उसे स्थगित कर 10 अप्रेल को निकालने का निर्णय लिया गया। इस अवसर रवि पहाडिय़ा को युवा कांग्रेस उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष बनने पर समाज की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर राष्ट्रीय महासचिव सीपी चौहान, राष्ट्रीय सचिव जय निमावत, राजेश बागड़ी, रतन खिंची, गोवर्धन पहाडिय़ा, सुरेश खिंची, नरेश दायमा, राजाराम चौहान, चन्द्रप्रकाश खिंची, दुर्गाशंकर बोरीवाल, शंकरलाल पहाडिय़ा, राजकुमार चौहान, विष्णु चंदेल, आदि मौजूद रहे।

ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल बना राजस्थान में सबसे बेहतरीन 5जी नेटवर्क

चित्र
 ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल बना राजस्थान में सबसे बेहतरीन 5जी नेटवर्क उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। नेटवर्क और कस्टमर एक्सपीरियंस का विश्लेषण करने वाले स्वतंत्र विश्वस्तरीय संस्था ओपन सिग्नल ने भारती एयरटेल को राजस्थान टेलीकॉम सर्कल में सबसे अधिक सम्मानित 5जी नेटवर्क का खिताब दिया है। ओपन सिग्नल मोबाइल अनुभव का विश्लेषण करने वाला विश्वस्तरीय स्टैंडर्ड है और उपभोक्ताओं के वास्तविक अनुभव को समझने के लिए एक विश्वसनीय गाइड है। हालिया उपभोक्ता रिपोर्ट में, एयरटेल ने कुल 6 में से 5 अवार्ड जीतकर नेटवर्क चार्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। एयरटेल राज्य में सबसे अधिक सम्मानित और पसंदीदा 5जी नेटवर्क बन गया है। एयरटेल को लाइव और ऑन-डिमांड दोनों तरह की वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ 5जी वीडियो स्ट्रीमिंग अनुभव के मामले में टॉप रेटिंग दी गई है, जो ग्राहकों को बिना किसी रुकावट के अनुभव प्रदान करता है। कंपनी ग्राहकों को बेहतरीन वॉयस ऐप अनुभव में भी सबसे आगे है, मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम खेलने और मोबाइल वॉयस ऐप पर ओवर-द-टॉप (ओटीटी) वॉयस सेवाओं का उपयोग करते समय अपने यूजर्स को ब...