संदेश

सितंबर 11, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान आवासन मंडल इंदिरा गाँधी नगर की लाईट की अस्थिरता ने हजारों का किया नुकसान --

चित्र
 राजस्थान आवासन मंडल इंदिरा गाँधी नगर की लाईट की अस्थिरता ने हजारों का किया नुकसान -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! स्थानीय सेक्टर-3 में आज भी लाइट की अस्थिरता ने खराब किये पंखे, आ.रो. फुके, जिसका सामना नागरिकों को कई बार करना पड़ा है! क्या जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कंपनी क्षति पूर्ति करेगी? कई कई बार शिकायत पर भी घंटों तक जनता सही लाइट का इंतजार करती रहती है! इस तरह उपभोक्ता को बेकार लाइट से बड़ी क्षति हुई है, इसमें विभाग के उपकरण दुरस्त करने होंगे और तत्परता की जरूरत है!

प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा आज लेंगे समीक्षा बैठक

चित्र
 प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा आज लेंगे समीक्षा बैठक उदयपुर, 11 सितंबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री श्री हेमंत मीणा गुरुवार को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी। एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों को विभागीय प्रगति के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

हार्टफुलनेस ध्यान पध्यति व्यक्तित्व विकास का प्राकृतिक मार्ग है - डॉ कर्नाटक

चित्र
 हार्टफुलनेस ध्यान पध्यति व्यक्तित्व विकास का प्राकृतिक मार्ग है - डॉ कर्नाटक उदयपुर। हम हमेशा यही सोच कर चिंतित रहते है कि दूसरे व्यक्तियों के पास क्या है, उनकी संपन्नात और सुख सुविधाओं को देख कर ही दुखी रहते है, यदि हम अपने से नीचे और वंचित लोगों को देखेंगे तो हमे अपनी वर्त मान स्थिति और उपलब्धि का भान होता है, हम इसके लिए सदा ईश्वर का धन्यवाद और आभार प्रकट करना चाहिए, हमे सभी को साथ ले कर सोचना और चलना चाहिए। हमे प्रकृति के साथ मिल जुल कर रहना चाहिए और हार्टफुलनेस ध्यान हमें प्रकृति के साथ रहने, ध्यान के द्वारा सभी से जुड़ने और जीवन में दिल की बात सुन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का सरल रास्ता दिखाता है। सी टी ऐ ई के नव आगंतुक छात्र छात्राओं को इंडक्शन प्रोग्राम में संबोधित करते हुए एम पी यु ऐ टी के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने यह बात कही। उन्होंने गौतम बुद्ध, स्वामी विवेकानंद इत्यादि का उदाहरण देते हुए युवा विधार्थियों को आत्म बल, आत्म विश्वास और ईश्वर के बताये अध्यात्मिकता जीवन को अपनाने की बात कही।

रोटरी क्लब उदयपुर युवा द्वारा युवाओं में बढ़ती मानसिक समस्याएं एवं आत्महत्याएं पर हुई कार्यशाला’

चित्र
 ’रोटरी क्लब उदयपुर युवा द्वारा युवाओं में बढ़ती मानसिक समस्याएं एवं आत्महत्याएं पर हुई कार्यशाला’ उदयपुर। रोटरी युवा के अध्यक्ष यश कुनावत ने बताया की आत्महत्या एक गंभीर समस्या है जो दुनिया भर में लोगों को प्रभावित करती है। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज के विद्यार्थियों के साथ मनोचिकित्सक डॉ आरके शर्मा ने युवाओं में बढ़ती मानसिक समस्याओं और आत्महत्या के लक्षणों को पहचानने, उनके कारणों को समझने, उसे रोकने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वार्ता की। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कॉलेज के कैंपस डायरेक्टर डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ ने मानसिक स्वास्थ्य की महत्त्वता को समझते हुए बताया कि समस्याएं हर व्यक्ति के जीवन में होती है अगर विद्यार्थी अपनी मानसिक समस्याओं को प्रभावी तरीके से संभालना सीख जाता है तो वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बेहतर बना सकता है। डॉ शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि एक साल में देशभर मे लगभग 1 लाख लोग आत्महत्या करते है। आत्महत्या के मामलों में 80 से 90 प्रतिशत मानसिक बीमारियां इसका कारण होती है। वही लगभग 60 प्रतिशत किशोर...

20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस शहीद वनकर्मियों की स्मृति में किया पौधारोपण

चित्र
 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस शहीद वनकर्मियों की स्मृति में किया पौधारोपण उदयपुर जनतंत्र की आवाज। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वन सरंक्षक एस.आर.वी. मूर्थी की उपस्थिति में वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए वन कर्मियों को भावपूर्ण श्रद्वांजलि दी गयी। इस अवसर पर उप वन सरंक्षक (वन्यजीव) उदयपुर के अधीन कार्य करने वाले शहीद सहायक वनपाल स्व.श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं वनरक्षक स्व. श्री गंगा सिंह की स्मृति में मुख्य वन सरंक्षक ने बेलपत्र एवं मोलश्री का पौधारोपण किया। इस अवसर पर उप वन सरंक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी मुकेश सैनी, अजय चित्तौड़ा, प्रशिक्षु आईएफएस कुमार शुभम, सहायक वन सरंक्षक गणेश गोठवाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी जयवर्धन सिंह राठौड़ व स्थानीय स्टॉफ उपस्थित रहा।

राज्यमंत्री डॉ.मंजू बाघमार आज उदयपुर में

चित्र
 राज्यमंत्री डॉ.मंजू बाघमार आज उदयपुर में उदयपुर, 11 सितंबर। सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं बाल विकास व बाल अधिकारिता विभाग की राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार गुरुवार 12 सितंबर की शाम 7 बजे राजकीय वाहन से उदयपुर पहुंचेंगीं। ने रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगीं। राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार शुक्रवार 13 सितंबर को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगीं।

मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार उदयपुर जनतंत्र की आवाज ।सूरजपोल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ बुधवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व छगन राजपुरोहित वृत्ताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में डीएसटी एवं सूरजपोल पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये अशफाक हुसैन उर्फ राजन पिता गनी निवासी नया सराफा बाजार, पोस्ट ऑफिस के सामने पुलिस थाना धानमण्डी हाल निवासी खडकजी का चौक, किशनपोल पुलिस थाना सुरजपोल जिला उदयपुर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 126 ग्राम एमडीएमए पदार्थ बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्‌तार किया। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

कस्बे से गांवो तक गणपति की मची धूम,युवाओ का क्रेज भारी,गीतों की रमझट पर थिरकते हुए नवयुवक*

चित्र
 *कस्बे से गांवो तक गणपति की मची धूम,युवाओ का क्रेज भारी,गीतों की रमझट पर थिरकते हुए नवयुवक* कांतिलाल मांडोत गोगुन्दा 11 अगस्त गोगुन्दा में गणेश महोत्सव की धूममची है।विघ्न विनाशक गणपति के जयकारे से पंडाल गुंजायमान हो रहा है।आरती व रात्रि जागरण में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है।जसवंतगढ़ नान्देशमा ढोल एवं सायरा के पंडालों में गणेश पूजा के तत्वावधान में भव्य गणेश पूजा महोत्सव में गणपति बापा मोरिया के जयकारों से माहौल भक्तिमय हुआ है।शाम को आरती के समय गणपति की छटा देखते ही बन रही थी।युवाओ और वृद्धजनों के मन मे भक्ति के भाव जागृत हुए है।गणपति का भारी क्रेज सब के दिल मे हिलोरे मार रहा है।आरती के समय शाम को भारी भीड़ जमा हो रही है।सुहावतो का गुड़ा में भक्तिभाव से युवा विधि विधान से गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना की जा रही है।क्षेत्र में गणेश पूजन को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है।क्षेत्र के कई गांवो में गणेश के गगनभेदी उद्धगोष से गुंजायमान हो रहा है।गोगुन्दा में गणेश पंडालों में सुबह शाम आरती के समय युवक युवतियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।वास गांव स्थित गणपति की प्रतिमा फूल एवं नैवेध...

दूसरे दिन ‘कला चर्चा’ में विशेषज्ञों ने की चर्चा, कहा - कला आत्मसंतुष्टि का विषय

चित्र
 दूसरे दिन ‘कला चर्चा’ में विशेषज्ञों ने की चर्चा, कहा - कला आत्मसंतुष्टि का विषय उदयपुर जनतंत्र की आवाज। ऑन-लोकेशन स्केचिंग के लिए समर्पित स्केच आर्टिस्ट्स के वैश्विक समुदाय ‘अर्बन स्केचर्स’ उदयपुर द्वारा हर रविवार स्केच मीट का शतक पूरा होने के उपलक्ष में सूचना केन्द्र में आयोजित तीन दिवसीय स्केच प्रदर्शनी के दूसरे दिन बुधवार को दर्शकों का खासा उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान कला विशेषज्ञों की मौजूदगी में कला-चर्चा का सत्र आयोजित किया गया। बतौर अतिथि आर्टिस्ट एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड तथा आर्टिस्ट एवं साइकोलॉजिस्ट डॉ. सुनीति अमरावत मौजूद रही तथा कलाकारों के साथ कला-चर्चा में खुलकर विचार व्यक्त किए। थियेटर आर्टिस्ट व कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया तथा कहानीकार रजत मेघनानी ने कला चर्चा का प्रभावी संचालन करते हुए कला विशेषज्ञों के साथ चर्चा की। इस मौके पर स्केच आर्टिस्ट व वास्तुकार सुनील लड्ढा, चित्रकार अनुराग मेहता व राहुल माली ने भी विचार व्यक्ति किए।   स्वतंत्रता से हो सकता अद्भुत कलासृजन : राठौड़ वॉटर कलर की ख्यात आर्टिस्ट आरएएस कीर...

जश्ने ईद मीलादुन्नबी के पोस्टर का विमोचन

चित्र
 - जश्ने ईद मीलादुन्नबी के पोस्टर का विमोचन        उदयपुर जनतंत्र की आवाज। अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सैकेट्री आबिद खान पठान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पैगम्बरे इस्लाम की मीलाद के अवसर पर अंजुमन तालीमुल इस्लाम के बैनर तले आयोजित होने वाले दो दिवसीय जश्ने ईद मीलादुन्नबी-2024 के पोस्टर विमोचन बुधवार सुबह 11 बजे अन्जुमन हाॅल में किया गया। इस अवसर पर अन्जुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, नायब सदर एडवोकेट अशफाक खान, नज़र मोहम्मद, अय्युब डायर, एडवोकेट नवेदुज्ज़मा, मोहसिन हैदर आदि मौजूद रहे।    - दो दिवसीय जश्ने ईद मीलादुन्नबी के जलसे 14 व 15 को        अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी ने बताया कि जश्ने ईद मीलादुन्नबी का पहला जलसा 14 सितम्बर शनिवार व दूसरा जलसा 15 सितम्बर रविवार को रात्रि बाद नमाजे ईशा अन्जुमन चोक उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें तकरीर के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मुस्लिम धर्मगुरु हुज़ूर मुहद्दिसे कबीर हज़रत मुफ्ती ज़ियाउल मुस्तफ़ा कादरी साहब, शहजा़दाए मसौली अताए सरकार ताजुल औलिया हुज़ूर गुलजारे मिल्लत सय्यद गुलज़ार इस...

निगम ने फिर शुरू कि अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम। त्योहार के मद्देनजर शुरू की कार्यवाही। महापौर, आयुक्त ने दिए आदेश।

चित्र
 निगम ने फिर शुरू कि अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम। त्योहार के मद्देनजर शुरू की कार्यवाही। महापौर, आयुक्त ने दिए आदेश। उदयपुर। नगर निगम द्वारा बुधवार से एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम शुरू की है जिसकी शुरुआत देहली गेट चौराहे से धान मंडी पुलिस थाना तक अतिक्रमण हटा कर की गई। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश में बताया कि त्योहार के समय को ध्यान में रखते हुए शहर में आसपास ग्रामीण इलाकों से काफी लोग आते हैं इस दौरान अस्थाई अतिक्रमण के कारण यातायात के आवागमन में समस्या हो रही है। शहर के मुख्य बाजार धान मंडी क्षेत्र में पुनः ठेले वाले खड़े हो रहे है। इस कारण मंडी क्षेत्र में दिनभर जाम की स्तिथि रहती है। जनहित को देखते हुए बुधवार से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने करवाई प्रारंभ की गई। आयुक्त के आदेश पर देहलीगेट पुलिस कन्ट्रोल रूम से धानमण्डी थाने तक सार्वजनिक सड़क पर ठेला चालको व दूकानो के आगे किये गये अतिक्रमण को नगर निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन एवं राहुल मीणा, धानमंडी थानाधिकारी रविन्द्र सिंह चौधरी, बिहारी लाल, कैलाश चन्द्र व पुलिस बल द्वारा अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। का...

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कचौलिया चौमू में प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेणु चौधरी के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्य किया गया

चित्र
 आज दिनांक 11/09/2024 को स्थानीय विध्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कचौलिया चौमू में प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेणु चौधरी के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्य किया गया । इस कार्यक्रम में विध्यालय के कार्मिक श्री विनोद कुमार, श्री कैलाश शर्मा, श्रीमती सजना देवी, आंगन-बाडी कार्य कर्ता श्रीमती अरुणा शर्मा और समाज सेवी रिटायर्ड JEN श्रीमान विनोद कुमार शर्मा उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्य किया गया।

कालजयी गीत रचकर कन्हैयालाल सेठिया ने दुनिया में बढ़ाया राजस्थानी का सम्मान*

चित्र
 *कालजयी गीत रचकर कन्हैयालाल सेठिया ने दुनिया में बढ़ाया राजस्थानी का सम्मान* ================ * *कन्हैयालाल सेठिया की 105वीं जयंती* बीकानेर, 11 सितम्बर। ‘कन्हैयालाल सेठिया ने ‘पाथळ और पीथळ’ तथा ‘धरती धोरां री’ जैसे कालजयी गीत रचकर दुनिया में राजस्थानी का मान बढ़ाया। युवा लेखकों को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सीख लेनी चाहिए।’ सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में कन्हैयालाल सेठिया की 105वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को आयोजित संगोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने यह उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार थे। स्वर्णकार ने कहा कि कन्हैयालाल सेठिया के साहित्यिक अवदान का सम्मान करते हुए भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री और ज्ञानपीठ मूर्तिदेवी साहित्य पुरस्कार अर्पित किया। सेठिया ने राजस्थानी के अलावा हिंदी और उर्दू में भी साहित्य रचा। अध्यक्षता करते हुए इंस्टीट्यूट के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि राजस्थानी साहित्य में कन्हैयालाल सेठिया के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। जोशी ने कहा कि राजस्थानी साहित्य सृजन के लिए अपना सर्वस्व अर्पित क...

सर्व ब्राह्मण महासभा कीआज की सभा आयोजित की गई

चित्र
 सर्व ब्राह्मण महासभा   जिसके माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जी मिश्रा है उनके द्वारा नीम का थाना जिला कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष जनार्दन जी मिश्रा एवं संयोजक हेमंत भारद्वाज के सानिध्य में आज की सभा आयोजित की गई जिसके अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण जी शर्मा एवं  गजानन जी लाटा के मुख्य अतिथि में सभा आयोजित की गई जिसमें नवनियुक्त सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष जनार्दन जी मिश्रा एवं हेमंत भारद्वाज का सम्मान किया गया एवं जिले की कार्यकारिणी की विषय में गहन विचार विमर्श किया गया एवं समाज के एकीकरण एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के विषय में समाज के बंधुओ ने अपने विचार व्यक्त किया सभा में राधेश्याम जी शर्मा पूर्व अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन रामजीलाल जी जोशी मनोज जी बंसिया पुरुषोत्तम जी भारद्वाज पंकज भारद्वाज दामोदर प्रसाद जी सारस्वत नरहरि शर्मा राकेश जी शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में ब्राह्मण बधूओ ने अपने विचार व्यक्त किया एवं समाज के एकीकरण के विषय में बल दिया

ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

चित्र
 ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत सुभाष तिवारी लखनऊ लहरपुर सीतापुर लहरपुर नगर के मोहल्ला शेख टोला निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र रहमान अंसारी उम्र 26 वर्ष व उनकी पत्नी आयशा उम्र 24 वर्ष उनके साथ में दो वर्षी बेटे अब्दुल्ला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई । खीरी थाना क्षेत्र के अंर्तगत केवटी कला के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया । वही इस मामले में कुछ लोगों ने बताया कि रेलवे लाइन पार करते समय यह हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई घटना खीरी थाना क्षेत्र के केवटी कला के पास का बताया जा रहा है ।  ये सभी लोग लहरपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेख टोला के निवासी है।   रहमान अंसारी सोमवार को अपने परिवार सहित केवटी का मेला देखने गए थे आज सुबह वहा से वापस आते समय रेलवे लाइन पार कर रहे थे तभी ये हादसा हो गया । इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।

सीट बढ़ोतरी को लेकर छात्र नेताओं ने विधायक प्रतिनिधि व राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

चित्र
 सीट बढ़ोतरी को लेकर छात्र नेताओं ने विधायक प्रतिनिधि व राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन   सुभाष तिवारी लखनऊ बांदा। पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर के महामहिम राज्यपाल महोदया आनंदीबाई पटेल जी को संबोधित ज्ञापन माननीय सदर विधायक बांदा प्रकाश द्विवेदी जी के कार्यालय में उनकी ना मौजूदगी में उनके सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ जी को सौंपा ज्ञापन में जल्द से जल्द सीट बढ़ाई जाने की मांग रखी गई क्योंकि जितनी जल्दी प्रवेश हो सकेगा उतनी ही जल्दी महाविद्यालय की कक्षा सुचारू रूप से शुरू हो सकेंगी और छात्र-छात्राओं का भविष्य बचाया जा सकता है क्योंकि बड़ी संख्या में गरीब वर्ग के छात्र अभी प्रवेश नही ले पाए है और सीट पूर्व के वर्षो में छात्र छात्राओं के अनशन और माननीय विधायक जी के संज्ञान लेने के बाद बढ़ाई जा चुकी है इस वर्ष भी वही स्तिथि है बहुत से गरीब ,किसान ,मजदूर के बच्चे प्रवेश लेने से वंचित है क्योंकि उनके पास प्राइवेट महाविद्यालय की शिक्षा शुल्क देने की आर्थिक स्थिति नही है इससे उनका साल और भविष्य बर्बाद हो जाएगा बुन्देलखण्ड क्षेत्र शिक्षा के ...

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र केसारी, ट्राजिट हॉस्टल ककोढ़ा एवं पेयजल योजना दारानगर का आकस्मिक निरीक्षण कर दियें आवश्यक दिशा-निर्देश*

चित्र
 *जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र केसारी, ट्राजिट हॉस्टल ककोढ़ा एवं पेयजल योजना दारानगर का आकस्मिक निरीक्षण कर दियें आवश्यक दिशा-निर्देश*   *जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराने के दिये निर्देश*  सुभाष तिवारी लखनऊ *कौशाम्बी*   जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने विकास खण्ड-कड़ा के ग्राम-केसारी में निर्माणाधीन वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, ककोढ़ा में ट्राजिट हॉस्टल का निर्माण एवं पेयजल योजना दारानगर का आकस्मिक निरीक्षण किया।                      निरीक्षण के दौरान गौ-संरक्षण केन्द्र में भूसा घर, टीन शेड एवं कार्यालय के निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यदायी संस्था यू०पी०सी०एल०डी०एफ०, प्रखण्ड-प्रयागराज के सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता को कार्य में तेजी लाते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्...

लूट,चोरी व छिनैती करने वाले तीन अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार एसएसपी ने पुलिस टीम को 15,000/- रूपये से पुरस्कृत किया।

चित्र
 लूट,चोरी व छिनैती करने वाले तीन अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार एसएसपी ने पुलिस टीम को 15,000/- रूपये से पुरस्कृत किया। सुभाष तिवारी लखनऊ इटावा लूट की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अपाचे मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त), 01 विक्की (लूटी हुयी), 02 अवैध तमन्चा, 11 जिंदा कारतूस, 03 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 01 अवैध चाकू व 04 मोबाइल फोन किये गये बरामद । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना चौबिया व थाना बसरेहर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।  जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी व छिनैती की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 10/11.09.2024 की रात्रि को एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत रैपुरा भट्टा पर संदिग्ध व्...

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाई जाए : जिलाधिकारी*

चित्र
 *सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाई जाए : जिलाधिकारी*   *सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित पक्ष को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए।*   *जनपद में ब्लैक स्पॉटों की पहचान सुनिश्चित की जा सके जिससे दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र की पहचान की जा सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके :जिलाधिकारी*   *जनपद में जितने भी अवैध कट हो उन्हें तत्काल बंद किया जाए : जिलाधिकारी*  सुभाष तिवारी लखनऊ फिरोजाबाद सड़क सुरक्षा समिति की तृतीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ब्लैक स्पॉटों की पहचान सुनिश्चित की जाए क्योंकि ब्लैक स्पॉट वह क्षेत्र है जो दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि केवल हाईवे पर ब्लैक स्पॉटों की पहचान नहीं की जाए, बल्कि जनपद के संपूर्ण भागों में ब्लैक स्पॉटों की पहचान की जाए जिससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उन लोकेशन की भी पहचान की जाए, जहां पर दुर्घट...

बाडमेर-राजकोट-बाडमेर एवं मदार (अजमेर)-रांची-मदार (अजमेर) स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *बाडमेर-राजकोट-बाडमेर एवं मदार (अजमेर)-रांची-मदार (अजमेर) स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बाडमेर-राजकोट-बाडमेर एवं मदार (अजमेर)-रांची-मदार (अजमेर) स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  *1. बाडमेर-राजकोट-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा (14 ट्रिप)* गाडी संख्या 04819, बाडमेर-राजकोट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 03.10.24 से 17.11.24 तक (14 ट्रिप) बाडमेर से प्रत्येक गुरूवार व रविवार को 09.45 बजे रवाना होकर 22.00 बजे राजकोट पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04820, राजकोट-बाडमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 04.10.24 से 18.11.24 तक राजकोट से प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को 01.00 बजे रवाना होकर 15.00 बजे बाडमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बायतू, बालोतरा, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड भीनवाल, रानीवाडा, धनेरा, भीलडी, महेसाना, विरमग्राम, सुरेन्द्रनगर व वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 02 सैकण्ड एसी, 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 01 ...

पोषण दिवस मनाया

चित्र
 पोषण दिवस मनाया गोगुंदा उपखण्ड के ओबरा कला, खुर्द, सोडिया की घाटी,नोकड़ा आगनबाड़ी केंद्र की महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अर्पण सेवा संस्थान उदयपुर के सयुक्त तत्वधान में पोषण दिवस मनाया गया कार्यक्रम में पर्यवेक्षिका प्रेमलता जोशी द्वारा पोषण पखवाड़ा के बारे जानकारी देते पौषण युक्त आहार गर्भवती धात्री खाने के बारे में जानकारी दी साथ ही हर प्रकार की फल सब्जी अनाज दालें आदि को खाने के बारे में जानकारी दी साथ ही ब्लॉक कॉर्डिनेटर भंवर सिंह ने एनीमिया शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी या अकारण दुर्गम कोशिकाओं के कारण होती है। इससे शरीर के अंगों को कम ऑक्सीजन पहुंचता है एनीमिया शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी या अकारण दुर्गम कोशिकाओं के कारण होती है। इससे शरीर के अंगों को कम ऑक्सीजन पहुंचता है इसलिए एनीमिया की कमी होती डॉक्टर से जाँच कराना ज़रूरी होता है लक्षणों में थकान, त्वचा का पीलापन, सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना, चक्कर आना या तेज़ दिल की धड़कन शामिल हो सकते हैं। साथ ही एनीमिया के उपचार के बारे में जानकारी दी गई कार्यकर्ता गायत्री पालीवाल ने प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजमा ...

जिसके जीवन मे धर्म साधना की सुवास है,वही जीवन सफलता की कसौटी पर खरा उतरता है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *जिसके जीवन मे धर्म साधना की सुवास है,वही जीवन सफलता की कसौटी पर खरा उतरता है-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 12 अगस्त धर्म जीवन के अभ्युदय का एक साधन है।धर्म व्यक्ति को अपने आप में जोड़ता है।जो अपने आप से जुड़ा है,वह जीवन मे पूर्णतः प्रमाणिकता एवं नीति सम्म्मतता के साथ चलता है।यह विचार श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ महावीर जैन गौशाला के स्थानकभवन में चातुर्मास कर रहे जिनेन्द्रमुनि मसा ने व्यक्त किये।संत ने कहा कि धार्मिक व्यक्ति क्रूर अथवा स्वार्थो का संपोषक नही होता।जो व्यक्ति अपने निजी स्वार्थों की सम्पूर्ति के लिए शोषक बनकर किसी के लिए घातक बन जाता है,वह धार्मिक होने की कसौटी पर खरा नही उतरता है।जिसके जीवन मे धर्म समाविष्ट हो गया ,वह एक विशिष्ट व्यक्तित्व का धारक होता है।उसकी प्रत्येक प्रवृति में लोकमंगल पुष्ट होता है।संत ने कहा धर्म कभी भी विकृतियों का पोषण नही करता।मुनि ने कहा दूध मीठा होता है।दूध की जो मिठास है,उसमें सुई की नोंक भर भी संशय नही है,पर उसे यदि कड़वी तुम्बी में रखा जाएगा तो वह खराब होगा ही।हमारी कथनी और करनी की एकरूपता अपेक्षित है।मुनि ने कहा किसके जीवन मे धर...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की सुविधा हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर का हो रहा तेजी से विकास* *कई स्टेशनों पर पैदल पुल (एफओबी), लिफ्ट, एस्केलेटर लगाने और प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने के चल रहे कार्य* *आरओबी/ आरयूबी बनाने के कार्यों में भी आई तेजी*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की सुविधा हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर का हो रहा तेजी से विकास* *कई स्टेशनों पर पैदल पुल (एफओबी), लिफ्ट, एस्केलेटर लगाने और प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने के चल रहे कार्य* *आरओबी/ आरयूबी बनाने के कार्यों में भी आई तेजी* उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की सुविधा हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म को दूसरे प्लेटफार्म से जोड़ने के लिए पैदल पुल (एफओबी) बनाने, लिफ्ट व एस्केलेटर लगाने तथा लो लेवल प्लेटफार्म को हाई लेवल प्लेटफार्म में बदलने के कई कार्य कराए जा रहे हैं।    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलवे स्टेशनों पर 31 मार्च 2024 तक कुल 192 पैदल पुल बने हुए थे। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 68 नए पैदल पुल बनाए जाएंगे जिनमें से 52 पैदल पुल 12 मीटर चौड़े होंगे। इससे यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में सुविधा होगी। 12 मीटर की चौड़ाई होने से स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ होने पर भी यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। उत्तर पश्...