राजस्थान आवासन मंडल इंदिरा गाँधी नगर की लाईट की अस्थिरता ने हजारों का किया नुकसान --

राजस्थान आवासन मंडल इंदिरा गाँधी नगर की लाईट की अस्थिरता ने हजारों का किया नुकसान -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! स्थानीय सेक्टर-3 में आज भी लाइट की अस्थिरता ने खराब किये पंखे, आ.रो. फुके, जिसका सामना नागरिकों को कई बार करना पड़ा है! क्या जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कंपनी क्षति पूर्ति करेगी? कई कई बार शिकायत पर भी घंटों तक जनता सही लाइट का इंतजार करती रहती है! इस तरह उपभोक्ता को बेकार लाइट से बड़ी क्षति हुई है, इसमें विभाग के उपकरण दुरस्त करने होंगे और तत्परता की जरूरत है!