संदेश

मई 3, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अलविदा तनाव निशुल्क शिविर 11 मई से उदयपुर में जिंदगी की खुशियों पर हक है आपका प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का आयोजन

चित्र
 अलविदा तनाव निशुल्क शिविर 11 मई से उदयपुर में जिंदगी की खुशियों पर हक है आपका प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का आयोजन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। प्रजापिता कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उदयपुर की ओर से अलविदा तनाव तनाव मुक्त जीवन की औषधि आध्यात्मिक सहारा निशुल्क शिविर का आयोजन 11 मई से 19 मई तक मोती मंगरी स्कीम पार्क उदयपुर में किया जाएगा। इस शिविर का समय प्रातः 6:30 से 8:00 तक रहेगा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रीता दीदी ने बताया कि नौ दिवसीय इस हैप्पीनेस कार्यक्रम में प्रख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञा मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी पूनम बहन होगी। शिविर में डायबिटीज ब्लड प्रेशर डिप्रेशन हृदय रोग और तनाव को दूर भगाने के उपाय बताए जाएंगे। ब्रह्माकुमारी उदयपुर की केंद्र प्रमुख रीता दीदी ने बताया कि इस शिविर में पहले दिन चिंता रहित जीवन शैली ,दूसरे दिन आओ करें खुशियों से मुलाकात, तीसरे दिन स्वयं की पहचान आत्मज्ञान, गहन ईश्वर अनुभूति आनंद उत्सव चौथे दिन ,पांचवें दिन सुखी जीवन का रहस्य परिवर्तन उत्सव ,छठे दिन मेडिटेशन द्वारा सर्व समस्याओं का समाधान ध्यान...

जिला संकट स्थिति समूह की बैठक 15 को

चित्र
 जिला संकट स्थिति समूह की बैठक 15 को उदयपुर । जिला संकट स्थिति समूह की बैठक 15 मई सुबह 11 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी समिति के सदस्य सचिव व कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग के उप मुख्य निरीक्षक पवन कुमार गोयल ने दी।

खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा 11 से 17 मई तक

चित्र
 खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा 11 से 17 मई तक उदयपुर । राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा संचालित खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 11 मई से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी अजीत जैन ने बताया की चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु खिलाड़ी अपना आवेदन राजस्थान राज्य क्रीडा परिशद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरएसएससी डॉट इन से डाउनलोड कर आवेदन सचिव राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, सवाई मानसिह स्टेडियम जयपुर को 8 मई तक डाक-कुरियर द्वारा भिजवाना सुनिश्चित करें। यह रहेगी चयन प्रक्रिया जिला खेल अधिकारी अजीत जैन ने बताया कि बालिका तीरंदाजी अकादमी जयपुर, बालक तीरंदाजी अकादमी उदयपुर, डुंगरपुर, बालिका हॉकी अकादमी अजमेर, बालक हॉकी अकादमी जयपुर, बालक कबडड्ी अकादमी करौली, बालक व बालिका कबड्डी अकादमी चुरू, बालक कब्बड्डी अकादमी (प्रस्तावित) (डीडवाना) नागौर के लिए चयन स्पर्धा के तहत 11 मई को पंजीकरण, मेडिकल, बैट्री टेस्ट आदि एवं 12 मई को खेल कौशल एवं आरएचपीएसटीसी किया जाएगा। इसी प्रकार बालक वॉलीबॉल अकादमी झुंझुनू, बालिका वॉलीबॉल अकादमी जयपुर, ब...

उप प्रधानाचार्य पदों को समाप्त कर कर दिया जाए-आसोलिया

चित्र
 उप प्रधानाचार्य पदों को समाप्त कर कर दिया जाए-आसोलिया उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। उदयपुर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया ने राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से मेल पर आग्रह किया है कि वर्तमान में राजस्थान में लगभग 9000 उप प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति कार्मिक न्यायिक प्रक्रिया के चलते पदस्थापन के अभाव में अटके हुए हैं तथा उपलब्ध मानवीय संसाधनों का भी प्रयोग शिक्षा विभाग नहीं कर पा रहा है इससे प्रधानाचार्य पदों पर भी विभागीय पदोन्नति की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पा रही है जैसा कि पूर्व में भी सरकार को शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश मीडिया प्रभारी आसोलिया द्वारा सुझाव दिया गया था पिछले वर्ष सुझाव दिया गया था कि उप प्रधानाचार्य के पदों की बजाय प्रत्येक बड़े विद्यालय में दो प्रधानाचार्य एक प्रशासनिक एवं एक शैक्षिक पदों का सृजन किया जावे जिससे कोई भी विसंगति नहीं रहे एवं विद्यालयों का संचालन सुचारु रूप से किया जा सके वही एकीकृत एसीपी एवं एमएसीपीके प्रकरणों को भी शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया है।

44 सदस्यों का रोटरी एलीट है 440 के बराबरःप्रांतपाल

चित्र
 44 सदस्यों का रोटरी एलीट है 440 के बराबरःप्रांतपाल उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के प्रांतपाल डॉ निर्मल कुणावत ने रोटरी क्लब एलीट उदयपुर द्वारा इस वर्ष किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब ने इस वर्ष लीक से हट कर जिस प्रकार के सेवा कार्य किए हैं वे अद्वितीय हैं। उन्होंने कहा कि क्लब सदस्यों की ऊर्जा को देखते हुए यह कहना पड़ता है कि 44 सदस्यों वाला क्लब 440 के बराबर काम कर रहा है। डॉ कुणावत रोटरी क्लब एलीट में अपनी आधिकारिक यात्रा के अवसर पर आयोजित क्लब असेंबली को संबोधित रहे थे। इससेे पूर्व क्लब के अध्यक्ष विकास श्रीमाली ने वर्ष भर किए गए कार्यों की रिपोर्ट पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के साथ प्रस्तुत की। डिस्ट्रिस्ट सेक्रेटरी दीपक सुखाडिया ने अपने उद्बोधन में क्लब के कार्यों एवं अत्यंत आकर्षक तरीके से प्रस्तुत की गई रिपोर्ट दोनो की प्रशंसा की। सह प्रांतपाल कमलेश तलेसरा ने भी सभा को संबोधित किया। क्लब सचिव अजय लोढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान दो क्लब सदस्यों सुधीर दूगड़ एवम कमलेश तलेसरा को मेजर डोनर बनने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही इस...

पारस हॉस्पिटल में 28 हफ्ते में (प्रीटर्म) जन्मे जुड़वा बच्चों का किया सफलतापूर्वक इलाज

चित्र
 पारस हॉस्पिटल में 28 हफ्ते में (प्रीटर्म) जन्मे जुड़वा बच्चों का किया सफलतापूर्वक इलाज जुड़वा भाई-बहन का जन्म के समय था 800 और 690 ग्राम वजन आमतौर पर 2.5 किलो से ऊपर होता है ,37 सप्ताह से जन्में बच्चों का वजन। उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। समय से पहले जन्म (प्रीटर्म बर्थ) के एक असाधारण केस में जुड़वाँ बच्चे गर्भावस्था के सिर्फ़ 28 हफ्ते में ही पैदा हो गए। जन्म के समय इन बच्चों का वज़न क्रमशः मात्र 800 ग्राम और 690 ग्राम था। आमतौर पर ,37 हफ्ते के बीच पैदा होने वाले शिशुओं का सामान्य वज़न 2.5 किलोग्राम होता है लेकिन इस केस में वजन एक किलो से भी कम था। हमारे भारत में २८ वीक्स से कम उम्र में बच्चों की वायाबिलीटी नहीं मानते है ,परन्तु यह बच्चों का जन्म २८ हफ्ते में हुआ। इस केस में जुड़वां बच्चों की इमरजेंसी डिलीवरी गायनेकोलॉजी & ऑब्सटेट्रिक्स की सीनियर कंसल्टेंट डॉ शीतल कौशिक द्वारा की गई।  इस केस में जन्म के तुरंत बाद शिशुओं को उनके समय से पहले जन्मे फेफड़ों के कारण भयानक समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन शिशुओं के श्वसन कार्य को सहारा देने के लिए इंट्यूबेशन, वेंटिलेशन और स...

दिमाग लगाओ सही बताओ मेरा अधिकार संस्था की और से मनीष सीनियर सेकेंडरी जोड़ला हरमाड़ा गायत्री नगर स्थित में दिमाग लगाओ सही बताओ कंपटीशन प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
 दिमाग लगाओ सही बताओ मेरा अधिकार संस्था की और से मनीष सीनियर सेकेंडरी जोड़ला हरमाड़ा गायत्री नगर स्थित में दिमाग लगाओ सही बताओ कंपटीशन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 500 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन के नेतृत्व में गेम बड़ा रोचक तरीके से कराया गया उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर लिखा तीन सब्जी के नाम जिसमे टर आता हो बच्चों ने सही जवाब दिया की मटर टमाटर कटर उल्टा सीधा एक समान नाम लिखकर मिठाई का नाम पूछा विलेज जलेबी सिटी का नाम पुर् जय जयपुर लड़की का नाम श्री जरा राजश्री लड़के का नाम दी मोदी मोदी जी वह कौन सा नाम और केले से भी कड़वा होता है सही जवाब सच हम सही जवाब सच- हम हर हर जग जीत मांगते हैं लेकिन ऐसी जगह जहां हम har मांगते हैं सही जवाब फूलों की दुकान या ज्वेलरी की दुकान जवाब देकर अपनी बुद्धि का परिचय देकर विद्यालय का नाम रोशन किया विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने विजेताओं को आकर्षण गिफ्ट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया डायरेक्टर मनीष निठारवाल ने कहा कि बच्चों को अपने दिमाग को एक्टिव रखने के लिए ब्रेन गेम्स खेलना चाहिए जैसे सुडोकू और ...

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सूक्ष्म पुस्तिका का निर्माण

चित्र
 विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सूक्ष्म पुस्तिका का निर्माण उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर शहर के जाने माने सूक्ष्म पुस्तिका और सूक्ष्म कलाकृतियों के निर्माता गिनीज बुक रिकॉर्ड होल्डर चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा ने प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर 40 पृष्ठों की एक पेन की निबनुमा सूक्ष्म आकृतिनुमा कटिंग कर पुस्तिका का निर्माण किया है। पुस्तिका में प्रेस के इतिहास, विकिपीडिया समाज में पत्रकारों के अधिकार एवम पत्रकारिता के इतिहास और कर्तव्यों का वर्णन किया गया है। चित्तौड़ा ने अपनी कृति के माध्यम से प्रेस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत का जन्मदिन मनाया पाठ्य सामग्री का वितरण

चित्र
 पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत का जन्मदिन मनाया  पाठ्य सामग्री का वितरण उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस पर आर्शीवाद नगर, परम श्री में बच्चों को फल-फ्रुट, बिस्किट एवं पाठय सामग्री वितरण की! इस अवसर पर कांग्रेस वॉर रूम के अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि अशोक गहलोत जब 2003 में राजस्थान के मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने पानी बचाओ, बिजली बचाओं, सबको पढ़ाओं और वृक्ष लगाओं का नारा दिया। यह नारा ही नहीं, बल्कि बच्चे-बच्चीयों को पढाई-लिखाई से सशक्त बनाना है ताकि आने वाले समय में देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। शर्मा ने उपस्थित बच्चों को शिक्षित होने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सुभाष चितौड़ा, डाॅ. संदीप गर्ग, दीपेश कुमावत, एन.के. शर्मा, राजवीर मेघवाल, दुर्गेश मेनारिया, उदयलाल प्रजापत, अल्फेज खान उपस्थिति थे।

रिमझिम अरोड़ा को बीएन विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि

चित्र
 रिमझिम अरोड़ा को बीएन विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रिमझिम अरोड़ा को बीएन विश्वविद्यालय से अपने शोध पर डॉक्टरेट(पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई है। उनका शोध विषय 'अल्जाइमर रोग के उपचार के लिए विभिन्न यौगिकों की इन-सिलिको स्क्रीनिंग' था। इस शोध को बी.एन. कॉलेज ऑफ फार्मेसी के फार्मेस्युटिक्स प्राध्यापक डॉ. कमल सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में किया। इस अद्वितीय अनुसंधान के परिणामस्वरूप, रिमझिम ने स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में अपने पेपर्स प्रस्तुत किए हैं, जिससे समाज को अल्जाइमर रोग के इलाज की दिशा मिली है। उनकी शोधनिष्ठा और नैतिकता ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया है, जिसे लोगों के बीच उनके योगदान की महत्वपूर्णता को बताता है। इस दौरान उन्हें बेस्ट यंग रिसर्चर पुरस्कार के साथ-साथ कई अन्य पुरस्कार भी प्राप्त हुए। अल्जाइमर की बीमारी में मानसिक कार्यकलाप में धीरे-धीरे पतन होता है, जो कि मस्तिष्क के ऊतक का क्षरण बताता है, जिसमें तंत्रिका कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं, बीटा-एमाइलॉइड नामक एक असामान्य प्रोटीन का संचय और न्यूरोफ़ाइब्रिलरी गुत्थिय...

राज एक्साईज सिटीजन ऐप, अवैध मदिरा के विक्रय पर रोक हेतु अभिनव पहल, होलोग्राम का क्यूआर कोड स्केन करने पर मिलेगी जानकारी

चित्र
 "राज एक्साईज सिटीजन ऐप, अवैध मदिरा के विक्रय पर रोक हेतु अभिनव पहल, होलोग्राम का क्यूआर कोड स्केन करने पर मिलेगी जानकारी उदयपुर, 3 मई। आबकारी विभाग द्वारा अभिनव पहल करते हुए प्रदेश में अवैध मदिरा के विकय की रोकथाम एवं हानिकारक मदिरा के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए होलोग्राम जांच पर आधारित "राज एक्साईज सिटीजन' (Raj Excise Citizen) मोबाईल ऐप तैयार किया गया है। इस ऐप को कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर से मोबाईल में डाउनलोड कर उपयोग कर सकता है। आबकारी आयुक्त अंश दीप ने बताया कि अनाधिकृत स्त्रोत से कय की गई मदिरा जहरीली व जानलेवा साबित हो सकती है अतः उपभोगकर्ता को जागरूकता के साथ अधिकृत अनुज्ञाधारी से ही मदिरा कय करनी चाहिए। इसी कम में आबकारी विभाग द्वारा तैयार करवाया गया मोबाईल ऐप "राज एक्साईज सिटीजन" (Raj Excise Citizen) गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप के माध्यम से मदिरा की बोतल पर लगे होलोग्राम के क्यूआर कोड को स्कैन करने अथवा बोतल पर अंकित नम्बर दर्ज करने पर मदिरा का ब्रांड, अधिकतम मूल्य, पैकिंग साईज, वैच नम्बर, उत्पादन की दिनांक एवं निर्माता का नाम आदि सूचन...

खटीक समाज में प्री वेडिंग बंद, शादी में पांच तोला सोना ले जाने का लिया निर्णय

चित्र
 खटीक समाज में प्री वेडिंग बंद, शादी में पांच तोला सोना ले जाने का लिया निर्णय   उदयपुर, 3 मई। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच की बैठक शुक्रवार को थुर स्थित कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक शंकरलाल चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिमसें श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच ने अनुठी पहल करते हुए कई ऐतिहासिक सामाजिक फैसले लिए गए। संस्थापक शंकरलाल चौहान ने बताया कि बचपन में हुए तीनों युवक-युवतियों के विवाह का समाज के पंचों ने आपसी रजामंदी के साथ विवाह विच्छेदन किया। खरताना निवासी राहुल से सासेरा निवासी सीमा का, कोठारिया निवासी गोविन्द का सासेरा निवासी अंशी खटीक, कोठारिया निवासी देव नारायन का विवाह सासेरा निकिता खटीक के साथ बचपन में हुआ था। चौहान ने बताया कि बचपन में एक-डेढ़ वर्ष की उम्र बच्चों का विवाह हो गया था अब वयस्क होने पर किसी को लड़की पसंद नहीं तो किसी को लड़का ऐसे मामले कोर्ट कचहरी तक पहुंचने वाले थे। जिन्हे समाज के पंचों ने एक जाजम पर वर एवं वधु दोनों के परिजनों को बुलाकर आपसी रजामंदी के विवाह विच्छेदन कर समाज में ऐेतिहासिक पहल की। दोनों ही परिवारों को...

महाप्रबंधक की मण्डल रेल प्रबंधको के साथ कार्य प्रगति एव समीक्षा बैठक* *आपसी सामंजस्य व समन्वय के साथ रेलवे कार्यों को लक्ष्यानुसार पूरा करने पर बल*

चित्र
 *महाप्रबंधक की मण्डल रेल प्रबंधको के साथ कार्य प्रगति एव समीक्षा बैठक* *आपसी सामंजस्य व समन्वय के साथ रेलवे कार्यों को लक्ष्यानुसार पूरा करने पर बल* जयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में उत्तर पश्चिम रेलवे पर चल रहे कार्यों की प्रगति और कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक और सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बैठक में अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे का कार्य निष्पादन उत्कृष्ट रहा है और हमें आपस में सामंजस्य और समन्वय के साथ कार्य कर सभी कार्यों को लक्ष्यानुसार करने पर ध्यान देना है। इसके साथ ही उन्होंने विभागों और मण्डलों के बीच तालमेल को सुदृढ़ कर निर्माण परियोजनाओं और यात्री सुविधाओं के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की बात कही। बैठक में अमिताभ ने संरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए सतर्कता और सजगता से ...

बीएन विधि संकाय के विद्यार्थियों का उच्चतम न्यायालय शैक्षणिक भ्रमण

चित्र
 बीएन विधि संकाय के विद्यार्थियों का उच्चतम न्यायालय शैक्षणिक भ्रमण उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के विधि संकाय के अधिष्ठाता डॉ आशुतोष पितलिया ने बताया कि विधि संकाय के छात्र/छात्राओं के सर्वागिंण विकास की कड़ी में एक 44 सदस्यीय छात्र/छात्राओं का एक दल उच्चतम न्यायालय दिल्ली संकाय सदस्य पियुष चव्हाण के नेतृत्व में भेजा गया। विद्यार्थियों ने उच्चतम न्यायालय की प्रक्रिया का गहनता से अध्ययन किया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्ट रूम में चल रही न्यायिक कार्यवाहियों का अवलोकन किया। इसके पश्चात् उच्चतम न्यायलय में न्यायाधीशों के पुस्तकालय तथा प्रशासनिक भवन का भी भ्रमण किया। वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. प्रदीप राय एवं मुख्य न्यायाधीश कार्यालय दिल्ली में कार्यरत अधिकारी वरुण पालीवाल ने इस दल के भ्रमण में सराहनीय सहयोग प्रदान किया। भ्रमण में संकाय सदस्य डॉ अनिला, डॉ किरण चौहान एवं डॉ कृष्णा राणावत भी सम्मिलित थे।

करट से वचाव का परिक्षण दिया

चित्र
 

सीकर जिले के 14 स्काउट सदस्यीय दल ने राष्ट्रीय स्तर पर योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया

चित्र
 सीकर जिले के 14 स्काउट सदस्यीय दल ने राष्ट्रीय स्तर पर योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया डासरोली व भगेगा के स्काउट सदस्यों ने भाग लिया  आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम 100 दिनों का किया जा रहा है जिस की शुरुआत 13 मार्च 2024 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित हुआ उसके बाद 51 वा कार्यक्रम भारत स्काउट एवं गाइड नेशनल यूथ कंपलेक्स गदपुरी पलवल हरियाणा में आयोजित हुआ। जिसमें कार्यक्रम में भारतीय स्काउट गाइड के ज्वाइंट डायरेक्टर अमर बी छेत्री ,डिप्टी डायरेक्टर सुरेखा श्रीवास्तव। ने प्रोग्राम का शुभारंभ किया। यूनानी एवं आयुर्वेद चिकित्सा अंतर्राष्ट्रीय योगा वैज्ञानिक डॉक्टर बी इस्लाम केरनवी मुख्य प्रशिक्षक रहे । भारत सरकार से मान्यता प्राप्त योगा ट्रेनर कौसर तथा प्रियंका मौजूद रही। शिवांगी सक्सेना, सुनील पटेल, अनिलेंद्र शर्मा, सिद्धार्थ मोहती आदि उपस्थित थे।जिसमें लगभग 1300 प्रतिभागियों ने सामूहिक योग किया। योग संबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त की एवं विभिन्न आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया गया ।जिसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली से...

महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थानजयपुर शहर 'युवा जिलाध्यक्ष पद' पर नियुक्त किया

चित्र
 जयपुर महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अनुभव चंदेल के मार्गदर्शन में धनराज सिंगोदिया(सैनी) को जयपुर शहर 'युवा जिलाध्यक्ष पद' पर नियुक्त किया गया!