अलविदा तनाव निशुल्क शिविर 11 मई से उदयपुर में जिंदगी की खुशियों पर हक है आपका प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का आयोजन

अलविदा तनाव निशुल्क शिविर 11 मई से उदयपुर में जिंदगी की खुशियों पर हक है आपका प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का आयोजन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। प्रजापिता कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उदयपुर की ओर से अलविदा तनाव तनाव मुक्त जीवन की औषधि आध्यात्मिक सहारा निशुल्क शिविर का आयोजन 11 मई से 19 मई तक मोती मंगरी स्कीम पार्क उदयपुर में किया जाएगा। इस शिविर का समय प्रातः 6:30 से 8:00 तक रहेगा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रीता दीदी ने बताया कि नौ दिवसीय इस हैप्पीनेस कार्यक्रम में प्रख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञा मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी पूनम बहन होगी। शिविर में डायबिटीज ब्लड प्रेशर डिप्रेशन हृदय रोग और तनाव को दूर भगाने के उपाय बताए जाएंगे। ब्रह्माकुमारी उदयपुर की केंद्र प्रमुख रीता दीदी ने बताया कि इस शिविर में पहले दिन चिंता रहित जीवन शैली ,दूसरे दिन आओ करें खुशियों से मुलाकात, तीसरे दिन स्वयं की पहचान आत्मज्ञान, गहन ईश्वर अनुभूति आनंद उत्सव चौथे दिन ,पांचवें दिन सुखी जीवन का रहस्य परिवर्तन उत्सव ,छठे दिन मेडिटेशन द्वारा सर्व समस्याओं का समाधान ध्यान...