राज एक्साईज सिटीजन ऐप, अवैध मदिरा के विक्रय पर रोक हेतु अभिनव पहल, होलोग्राम का क्यूआर कोड स्केन करने पर मिलेगी जानकारी

 "राज एक्साईज सिटीजन ऐप, अवैध मदिरा के विक्रय पर रोक हेतु अभिनव पहल, होलोग्राम का क्यूआर कोड स्केन करने पर मिलेगी जानकारी



उदयपुर, 3 मई। आबकारी विभाग द्वारा अभिनव पहल करते हुए प्रदेश में अवैध मदिरा के विकय की रोकथाम एवं हानिकारक मदिरा के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए होलोग्राम जांच पर आधारित "राज एक्साईज सिटीजन' (Raj Excise Citizen) मोबाईल ऐप तैयार किया गया है। इस ऐप को कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर से मोबाईल में डाउनलोड कर उपयोग कर सकता है।

आबकारी आयुक्त अंश दीप ने बताया कि अनाधिकृत स्त्रोत से कय की गई मदिरा जहरीली व जानलेवा साबित हो सकती है अतः उपभोगकर्ता को जागरूकता के साथ अधिकृत अनुज्ञाधारी से ही मदिरा कय करनी चाहिए। इसी कम में आबकारी विभाग द्वारा तैयार करवाया गया मोबाईल ऐप "राज एक्साईज सिटीजन" (Raj Excise Citizen) गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप के माध्यम से मदिरा की बोतल पर लगे होलोग्राम के क्यूआर कोड को स्कैन करने अथवा बोतल पर अंकित नम्बर दर्ज करने पर मदिरा का ब्रांड, अधिकतम मूल्य, पैकिंग साईज, वैच नम्बर, उत्पादन की दिनांक एवं निर्माता का नाम आदि सूचना प्रदर्शित हो जाती है।

आबकारी आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में उक्त ऐप के प्रचार-प्रसार से जागरूकता आएगी और अवैध मदिरा के विकय पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी। अनाधिकृत मदिरा होने की स्थिति में संबंधित आबकारी निरीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय एवं आबकारी आयुक्त कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 18001806436 या ई मेल CTRL.HO.EXCISE @RAJASTHAN.GOV.IN पर सूचना दी जा सकती है। सूचना पर नियमानुसार कार्यवाही को जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई