*पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे एवं पुणे-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेषल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा आगामी दषहरा, दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे एवं पुणे-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- *1. पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप)* गाडी संख्या 01409, पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28.10.24 व 04.11.24 को (02 ट्रिप) पुणे से सोमवार को 19.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 17.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 01410, भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29.10.24 व 05.11.24 को (02 ट्रिप) भगत की कोठी से मंगलवार को 22.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 23.30 बजे पुणे पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लोनावला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, अर्सिकेरे, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, आबूरोड, फालना, मार...