संदेश

सितंबर 18, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रींगस ; कांग्रेस नेता सुरेंद्र बेनीवाल ने अपने पिताजी की पुण्यतिथि के सुअवसर पर सीताराम गऊशाला कुआं वाली में गायो के लिये चारे की पिकअप में 61 मण चारा डलवाकर मौजूद रहे

चित्र
 रींगस ; कांग्रेस नेता सुरेंद्र बेनीवाल ने अपने पिताजी की पुण्यतिथि के सुअवसर पर सीताराम गऊशाला कुआं वाली में गायो के लिये चारे की पिकअप में 61 मण चारा डलवाकर मौजूद रहे कन्हैया लाल वकील सुरेन्द्र बेनीवाल आदि गो सेवक मौजूद रहे …!

दिल्ली में होने वाले फैशन शो में करेंगे उदयपुर के मॉडल कैटवॉक

चित्र
 दिल्ली में होने वाले फैशन शो में करेंगे उदयपुर के मॉडल कैटवॉक उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आइएएमजी की ओर से आगामी 28 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित होने वाले रहे फैशन शो में उदयपुर के 19 मॉडल भाग लेकर वहंा रेम्प पर कैटवॉक करेंगे। इस सन्दर्भ में आज एक निजी होटल में महिला-पुरूष मॉडल ने कैटवाफक का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सभी मॉडल्स की हौंसला अफजायी करने के लिए मीडिया के सामने उनका परिचय करवाया गया। इस दौरान आइएएमजी के तेजस बारूवाल ने कहा कि उदयपुर से कुल 19 मॉडल्स दिल्ली में होने वाले शो में भाग ले रहे हैं जिनमें महिला- पुरूष दोनों शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उदयपुर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें उचित मंच नहीं मिलने के कारण वह अपना हूनर और टेलेन्ट दुनिया के सामने नहीं ला पाते हैं। आइएएमजी उन्हें ऐसा ही मंच प्रदान करने जा रहा है जिससे उनका भविष्य सुनहरा बन सके। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभावान युवाओं के मन में कई भ्रांतियां होती है कि मॉडल्स बनने के लिए अच्छी कद काठी और खूबसूरती होना जरूरी है। लेकिन ऐसा कोई जरूरी होता नहीं है। इसी भ्रंति को तोडऩे के लिए आइएएमजी य...

पल्सर मोटरसाइकिल व छिनैती के 09 अदद मोबाइल बरामद, 05 नफर अभियुक्त/ बालअपचारी गिरफ्तार ।*

चित्र
 *पल्सर मोटरसाइकिल व छिनैती के 09 अदद मोबाइल बरामद, 05 नफर अभियुक्त/ बालअपचारी गिरफ्तार ।* सुभाष तिवारी लखनऊ बहराइच पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चन्द्र पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ हरेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में मय पुलिस बल द्वारा पल्सर मोटरसाइकिल व छिनैती के 09 अदद मोबाइल के साथ 05 नफर अभियुक्त/बालअपचारी को किया गया गिरफ्तार । असाम चौराहे से दुनक्का की तरफ तथा भिन्न-भिन्न स्थानों से । दिनांक- 17.09.2024, समय 23.30 बजे रात्रि   प्रभारी निरीक्षक श्री हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना दरगाह शरीफ द्वारा उ0नि0 मदन लाल मय हमराह हे0का0 शशिकपूर राव, का0 राहुल बाजपेयी, का0 इन्द्रासन गौड़ व का0 सत्येंद्र यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर आसाम चौराहे से दुनक्का की तरफ जाने वाले मार्ग से समय करीब 23.30 बजे गिरफ्तार शुदा अभियुक्त 01.अरशद पुत्र नियाज अहमद निवासी काजी कटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच ...

पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे एवं पुणे-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेषल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे एवं पुणे-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेषल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा आगामी दषहरा, दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे एवं पुणे-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- *1. पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप)* गाडी संख्या 01409, पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28.10.24 व 04.11.24 को (02 ट्रिप) पुणे से सोमवार को 19.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 17.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 01410, भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29.10.24 व 05.11.24 को (02 ट्रिप) भगत की कोठी से मंगलवार को 22.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 23.30 बजे पुणे पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लोनावला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, अर्सिकेरे, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, आबूरोड, फालना, मार...

बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित करें सरकार, पुलिसिया उत्पीड़न को रोका जाएं - अभिषेक गोयल

चित्र
 बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित करें सरकार, पुलिसिया उत्पीड़न को रोका जाएं - अभिषेक गोयल सुभाष तिवारी लखनऊ हापुड। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल की अगुवाई में हापुड़ के कांग्रेस जन मेरठ सर्किट हाऊस पर पहुंचे। जहां से एकत्रित होकर कांग्रेस जन पैदल मार्च करते हुए मेरठ कमिश्नरी पर पहुंचे। खराब मौसम के चलते भी कांग्रेस जनों ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश महासचिव/जिला प्रभारी टुक्की मल खटीक ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई हैं। प्रदेश में कानून की व्यवस्था बिगड़ चुकी हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि प्रदेश में हर जगह बिगड़ती कानून व्यवस्था के उदाहरण देखे जा रहे हैं। लेकिन सरकार आंखें मूंदकर सिर्फ तमाशा देख रही हैं। आज प्रदेश में सरकार के इशारों पर पुलिस द्वारा लोगो का उत्पीड़न देखने के मामले भी सामने आ रहे हैं। विपक्ष का कोई नेता अगर इस तानाशाह भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाता हैं। सड़क पर उतरकर जनता के लिए अपनी आवाज बुलंद करता हैं। ये तानाशाह सरकार विपक्ष के नेताओं को जेल में डालने ...

पैरा-लीगल वॉलंटियर पुष्पा सोनी द्वारा विधिक सेवा शिविर का आयोजन, 300 से अधिक लोगों को विधिक जानकारी प्रदान की गई*

चित्र
 *पैरा-लीगल वॉलंटियर पुष्पा सोनी द्वारा विधिक सेवा शिविर का आयोजन, 300 से अधिक लोगों को विधिक जानकारी प्रदान की गई* भीम (राजसमंद), 18 सितंबर 2024 — आज पैरा-लीगल वॉलंटियर पुष्पा सोनी ने राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशन में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम में विधिक सेवा शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर में 200 से अधिक बालिकाओं को विभिन्न विधिक सेवाओं जैसे कि लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, और पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई। बालिकाओं को उनके अधिकारों और कानूनी सहायताओं के बारे में जागरूक किया गया।  इसके बाद, बन्नोर चौराहा पर कार्यवाहक जेलर विजय जी के क्वार्टर के बाहर एक और विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संतोष अग्रवाल जी, शमसाद बानो, आशीष जी (जेल हवलदार), हेमंत गांधी (एडवोकेट), और अन्य प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही।  शिविर का अंतिम चरण पंचायत सेवा समिति के निकट आयोजित किया गया, जहां 100 से अधिक नागरिकों को विधिक सेवाओं के बारे में...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेलवे संबंधित भुगतान अब शत प्रतिशत ऑनलाइन पद्धति से* *डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते कदम- डायनामिक क्यूआर कोड कमिशनिंग में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान पर*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेलवे संबंधित भुगतान अब शत प्रतिशत ऑनलाइन पद्धति से* *डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते कदम- डायनामिक क्यूआर कोड कमिशनिंग में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान पर* जयपुर / उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय रेलवे द्वारा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डिजिटल इंडिया की तरफ सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय रेलवे पर रेलवे टिकट, पार्सल, रिटायरिंग रूम, गुड्स एवं अन्य सभी भुगतान के लिए ऑनलाइन डिजिटल भुगतान प्रारंभ कर दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण अनुसार रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स को लंबी भीड़ से निजात दिलाने और डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए अब रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटरों पर भी ऑनलाइन डिजिटल भुगतान प्रारंभ कर दिया गया है। पूर्व में यह सुविधा ऑनलाइन टिकट बुक करने पर ही मिलती थी, किंतु अब यह सुविधा टिकट खिड़की पर भी मिलने से टिकट काउंटर पर टिकट लेने जा रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी। UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट से लोगों को खुले पैसे की परेशानी से निजात मिलेगी। इसके साथ ही टिकट काउंटर...

पंचायत में इतनी बार मीटिंग हो चुकी है तो आज तक किसी ग्रामीण को सूचना नहीं

चित्र
 चोमू: और आज तक हमारे पंचायत में इतनी बार मीटिंग हो चुकी है तो आज तक किसी ग्रामीण को सूचना नहीं दिया गया और आज तक पंचायत में कोई ग्रामीण की मीटिंग नहीं हुई ने कायदा यह बनता है कि हर ग्रामीण नागरिक कोई भी माता बहन भाई पंचायत में आगे जनसुनवाई के समय कोई भी समस्या हो तो वह बता सकता है लेकिन पंचायत द्वारा कोई आज तक मीटिंग नहीं हुई तो वह भी हम करवाएंगे और किस कारण नहीं होती थी वह भी एक अपने सरपंच कीकांबी हैऔर मेरे पंचायत में जितने भी अधिकारी पद पर या जो भी डिपार्टमेंट में है उनको सम्मान देना चाहिए पंचायत के द्वारा और कोई भी फंक्शन होता है पंचायत में तो उनको बुलाया ना भी चाहिए और उनका सम्मान भी करना चाहिए और हमारे पंचायत में जो भी नवयुवक या जो भी बहन कोई भी डिपार्टमेंट में लगते हैं तो उनका पंचायत द्वारा सम्मानभी होना चाहिए

पचलंगी में गाजे-बाजे के साथ जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने निकाला जुलूस नगर भ्रमण के बाद गणेश प्रतिमा का विसर्जन*

चित्र
 **पचलंगी में गाजे-बाजे के साथ जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने निकाला जुलूस नगर भ्रमण के बाद गणेश प्रतिमा का विसर्जन* सिरोही मार्ग स्थित भोजावाला चौक में चल रहे 11 दिवसीय गणपति पूजा महोत्सव के समापन पर मंगलवार को गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया। आयोजन समिति के रोताश फूलचंद कुमावत,प्रमोद नेतराम कुमावत व सुनील रामजीलाल कुमावत, सुरेश गुलाबचंद कुमावत ने बताया कि मंगलवार को गणपति पूजा महोत्सव के समापन पर पं अरविंद तिवाड़ी ने हवन में पूर्णाहुति दिलवाई। गणपति बप्पा की विशेष पूजा कर महाआरती की। प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को पंगत प्रसाद वितरित की गई। दोपहर 12 बजे से ट्रैक्टर में झांकी सजाकर गणपति प्रतिमा को विराजमान कर गाजे-बाजे व पुष्प वर्षा के साथ नगर भ्रमण करवाया। झड़ाया मार्ग स्थित तीजा वाले जोहड़ में गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया।      प्रतिमा का विसर्जन करने से पहले पं अरविंद तिवाड़ी व पं मनोज तिवाड़ी ने विक्रम सिंह शेखावत के सानिध्य में बप्पा की पूजा करवाई। प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोपालजी मंदिर पुजारी रामावतार बडाडरा, समाजसेवी मदनलाल भावरयिा, बाबूलाल य...