सीबीआई अधिकारी राम अवतार यादव को राष्ट्रपति पुरुस्कार मिलने पर गांव वालों ने किया सम्मान समारोह आयोजित

सीबीआई अधिकारी राम अवतार यादव को राष्ट्रपति पुरुस्कार मिलने पर गांव वालों ने किया सम्मान समारोह आयोजित पाटन । (के के धांधेला):-पंचायत समिति पाटन के राजस्व ग्राम शिमली निवासी रामअवतार यादव को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर ग्रामीणों ने उनके सम्मान में आज स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर उनका सम्मान किया। यादव वर्तमान में केंद्रीय जाँच ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं एवं अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पुलिस में यादव की उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। यादव राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने उपरांत पहली बार अपने पैतृक गांव शिमली पधारें थे, उनके सम्मान में डाबला के सम्मानित लोगों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन डाबला मैन मार्केट के पास नर्सिंह देव मंदिर परिसर में किया गया। इस सम्मान और अभिनंदन समारोह में डाबला स्टेशन व्यापार मंडल के व्यापारी, शिक्षण संस्थाओं के बच्चे, अभिभावक व शिक्षक गण, मेरा संकल्प डाबला वाटी के सदस्य, अनेकों शिक्षाविदों, राजनेता एवं जनप्रतिनिधियों ने साफा पहनाकर फूल मालाओं से स...