संदेश

अप्रैल 9, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीबीआई अधिकारी राम अवतार यादव को राष्ट्रपति पुरुस्कार मिलने पर गांव वालों ने किया सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
 सीबीआई अधिकारी राम अवतार यादव को राष्ट्रपति पुरुस्कार मिलने पर गांव वालों ने किया सम्मान समारोह आयोजित   पाटन । (के के धांधेला):-पंचायत समिति पाटन के राजस्व ग्राम शिमली निवासी रामअवतार यादव को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर ग्रामीणों ने उनके सम्मान में आज स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर उनका सम्मान किया। यादव वर्तमान में केंद्रीय जाँच ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं एवं अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पुलिस में यादव की उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। यादव राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने उपरांत पहली बार अपने पैतृक गांव शिमली पधारें थे, उनके सम्मान में डाबला के सम्मानित लोगों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन डाबला मैन मार्केट के पास नर्सिंह देव मंदिर परिसर में किया गया। इस सम्मान और अभिनंदन समारोह में डाबला स्टेशन व्यापार मंडल के व्यापारी, शिक्षण संस्थाओं के बच्चे, अभिभावक व शिक्षक गण, मेरा संकल्प डाबला वाटी के सदस्य, अनेकों शिक्षाविदों, राजनेता एवं जनप्रतिनिधियों ने साफा पहनाकर फूल मालाओं से स...

संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मजयंती धूमधाम मनाई जाएगी रविवार को हूई बैठक में विचार विमर्श कर रूपरेखा बनाई गई

चित्र
 संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मजयंती धूमधाम मनाई जाएगी रविवार को हूई बैठक में विचार विमर्श कर रूपरेखा बनाई गई अंबेडकर चौक से डाक बंगला शांति कुंज पार्क में विशाल सभा में रैली होगी सम्मिलित  14 अप्रैल को केक काटकर बाबा साहब का जन्मदिवस मनाया जाएगा ✍️ दिनेश मेघवाल कि रिपोर्ट।  आबूरोड। अंबेडकर सेवा समिति की बैठक अंबेडकर चौक मानपुर आबूरोड तहसील अध्यक्ष गणपत मेघवाल कि अध्यक्षता संपन्न हुई जिसमें आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मजयंती धूमधाम से मनाने को लेकर विचार विमर्श एवं रूपरेखा बनाई गई सर्वप्रथम 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती पर सुबह 10 बजे अंबेडकर चौक मानपुर आबूरोड अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं संविधान निर्माता बाबा साहब का केक काटकर जन्मदिवस मनाया जाएगा 14 अप्रैल को आबूरोड में महारेली का आयोजन किया जायेगा जो 14 अप्रैल को 2 बजे गांवों से रैली के रूप में अंबेडकर चौक मानपुर एकत्रित होकर यहां से रैली के रूप में आबूरोड डाक बंगला जाएंगे वहां से महारेली के रूप में आबूरोड शहर होते हुए शांति कुंज पार्क में सभा में रैली सम्मिलित ह...

गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी मिले सरकारी राहत -दीपक शर्मा महासचिव प्रदेश,जार

चित्र
 गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी मिले सरकारी राहत -दीपक शर्मा महासचिव प्रदेश,जार जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की जयपुर जिला इकाई द्वारा आज जार मुख्यालय फ्लैट नं 13 गवर्नमेंट होस्टल पुलिस कमिश्नरेट परिसर जयपुर में पत्रकारों की मीटिंग का आयोजन किया गया । इस अवसर पर लगभग 50 से ज्यादा पत्रकारों ने अपने विचार और सुझाव का मंथन किया । इन सबमें सबसे बड़ा मुद्दा यह रहा कि क्या सभी सुविधाएं आदि केवल अधिस्वीकृत पत्रकारों को ही मिलनी चाहिए और क्या गैर अधिस्वीकृत पत्रकार सरकार की योजनाओं एवम उनके विचारों , उपलब्धियों और अन्य मापदंडों पर काम नहीं करतें है हकीकत तो यह है कि अधिस्वीकृत की संख्या 1681 है वहीं इससे तो बहुत ज्यादा संख्या में नॉन अधिकृत पत्रकार है जो सरकार की सभी गतिविधियों की जानकारी जनता को देकर महत्वपूर्ण कार्य करतें है फिर उन्हें सुविधाओं से वंचित क्यों किया गया । कमोबेश अधिकतर पत्रकारों ने इस पर अपनी अपनी राय रखी । जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के महासचिव दीपक शर्मा की अध्यक्षता में आज पत्रकार हितों को लेकर गहन विचार मंथन हुआ इस मीटिंग में जयपुर जिला इकाई के संयोजक मुकेश मि...

नर्सिंग ऑफिसर उषा पूनिया ने कपिल चिकित्सालय को सक्शन मशीन भेंट की

चित्र
 नर्सिंग ऑफिसर उषा पूनिया ने कपिल चिकित्सालय को सक्शन मशीन भेंट की पाटन।(के के धांधेला):-श्री कपिल देव राजकीय जिला चिकित्सालय नीमकाथाना में कार्यरत श्रीमती उषा पूनिया नर्सिंग ऑफिसर ने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर नवजात शिशुओं के लिए सक्शन मशीन भेंट की है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी एस छापोला ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब बच्चा पैदा होता है तो उनके मुंह में और नाक में गंदा पानी इकट्ठा रहता है।जो फेफड़ों तक पहुंच सकता है। इस मशीन के माध्यम से नवजात शिशुओं के मुंह और नाक से गंदा पानी निकाला जा सकेगा।चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ सुमित गर्ग ने नर्सिंग ऑफिसर ऊषा पूनिया व उनके पति विजेंद्र पूनिया को शादी की सालगिरह पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। इस पहल से हमारे द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नवजात शिशुओं को खतरे से बचाया जा सकेगा। इस दौरान डॉ जी एस छापोला, नर्सिंग अधीक्षक बजरंग लाल शर्मा, शीशराम गुर्जर, राजेंद्र, श्रीमती गीता, वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार, महेंद्र यादव, अनिल व प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

नंगे पांव बच्चों को चप्पल मिलने पर खिले चेहरे

चित्र
 नंगे पांव बच्चों को चप्पल मिलने पर खिले चेहरे  महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा कांवट घसीपुरा की नाथ बस्ती में नंगे पांव बच्चों को चप्पल मिलने पर खिले चेहरे जयपुर के 5600 सो ग्रुप की ओर से घसीपुरा की नाथ बस्ती के नन्हे-मुन्ने बच्चों को चप्पल वितरण की गई 5600 सो ग्रुप जयपुर की ओर से मानव जीवन की सेवा के लिए सदैव अनेक सामाजिक कार्य किए जाते हैं 56 सो ग्रुप के सरपंच श्रवण निवाई, सरपंच सतपाल धींवा,रणवीर खण्डेला, महेंद्र धींवा, महेंद्र साँई, सुरेंद्र खोखर के द्वारा मानव जीवन की सेवा के तहत चप्पल वितरण की गई इस दौरान राज एक्स-रे कांवट मानसिंह भावरिया ने बच्चों को नशा मुक्ति और शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने के लिए बच्चों को जागरूक किया बस्ती वासियों ने भामाशाहओं का हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त किया समाजसेवी महेंद्र सिंह खोखर ने कहां की भामाशाह ने बस्ती के बच्चों के लिए गर्मी की वजह से नंगे पैरों के कारण पैर ना जले जिसके लिए बस्ती के बच्चों को नंगे पैरों को गर्मी से बचाने के लिए चप्पल वितरण की व बस्ती के बच्चों के साथ बच्चों के अभिभावकों को नन्हे-मुन्ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर नशा...