कुशलगढ़ राजियासर की राजकीय कॉलेज खोलने की मांग को लेकर *शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा जी ने उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव* से मुलाकात कर कॉलेज खोलने की मांग की। मंत्री ने विधानसभा बजट सत्र में मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।

कुशलगढ़ राजियासर की राजकीय कॉलेज खोलने की मांग को लेकर *शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा जी ने उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव* से मुलाकात कर कॉलेज खोलने की मांग की। मंत्री ने विधानसभा बजट सत्र में मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। *पूजा छाबड़ा* ने क्षेत्र की इस मांग को मंत्री जी के सामने आंकड़ों के साथ प्रमुखता से उठाया और मंत्री जी को कहा जो संघर्ष समिति कॉलेज खोलने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है उनको मेरा पूर्ण समर्थन है। *सूरतगढ़ में शहीद गुरुशरण छाबड़ा* राजकीय महाविद्यालय की जंजर हुई चारदीवारी को लेकर भी मंत्री से विस्तार में चर्चा हुई मंत्री ने उच्च अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से चारदीवारी की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया मंत्री ने दूरभाष पर सूरतगढ़ कॉलेज की प्रिंसिपल से बात कर विस्तार में जानकारी ली। विभाग से संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने का निर्देश दिया।