संदेश

जनवरी 5, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुशलगढ़ राजियासर की राजकीय कॉलेज खोलने की मांग को लेकर *शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा जी ने उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव* से मुलाकात कर कॉलेज खोलने की मांग की। मंत्री ने विधानसभा बजट सत्र में मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।

चित्र
 कुशलगढ़  राजियासर की राजकीय कॉलेज खोलने की मांग को लेकर *शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा जी ने उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव* से मुलाकात कर कॉलेज खोलने की मांग की। मंत्री ने विधानसभा बजट सत्र में मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। *पूजा छाबड़ा* ने क्षेत्र की इस मांग को मंत्री जी के सामने आंकड़ों के साथ प्रमुखता से उठाया और मंत्री जी को कहा जो संघर्ष समिति कॉलेज खोलने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है उनको मेरा पूर्ण समर्थन है।  *सूरतगढ़ में शहीद गुरुशरण छाबड़ा* राजकीय महाविद्यालय की जंजर हुई चारदीवारी को लेकर भी मंत्री से विस्तार में चर्चा हुई मंत्री ने उच्च अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से चारदीवारी की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया मंत्री ने दूरभाष पर सूरतगढ़ कॉलेज की प्रिंसिपल से बात कर विस्तार में जानकारी ली। विभाग से संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने का निर्देश दिया।

अतिथि पूर्व विद्यार्थियों का शाॅल श्रीफल देकर भावभीना स्वागत किया।

चित्र
 अद्भुत संजोग        आज अचानक संस्कृत महाविद्यालय परिसर में संस्कृत शिक्षा के पूर्व विद्यार्थी रहे श्री कुलभूषण शर्मा-पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, श्री पूरण मल शर्मा-समाज सेवी, डाॅ. घनश्याम जी शर्मा संस्था की गतिविधियों की चर्चा से प्रभावित होकर संस्था में पधारे।       संस्था प्रधान श्री कौशल दत्त शर्मा ने संस्था के अतिथि पूर्व विद्यार्थियों का शाॅल श्रीफल देकर भावभीना स्वागत किया। इस सम्मान समारोह में प्राचार्य श्री महेश कल्याण, श्री गोपाल कृष्ण स्वामी, श्री बलबीर यादव, श्रीमती मधु शर्मा, श्रीमती शीला देवी आदि उपस्थित रहे।       संस्था प्रधान श्री शर्मा ने संस्था में सरस्वती मन्दिर के निर्माण सहित अनेक आवश्यकताओं की जानकारी दी।

कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
 कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन  कोटपूतली, 05 जनवरी 2023 विश्व हिंदू परिषद के युवा आयाम बजरंग दाल द्वारा आयोजित मारुति नंदन कबड्डी प्रतियोगिता का भगवान श्री परशुराम मंदिर में आयोजन निरन्तर जारी है। प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में 8 मुकाबलों में 8 टीमों ने क्वार्टर फाईनल के लिए प्रवेश किया। क्वार्टर फाईनल मुकाबले भी आज ही पूर्ण हुए क्वार्टर फाईनल मुकाबलों में 4 टीमों ने उछपुर बानसूर, पवाना अहीर, बालाजी पुतली व नारहेड़ा ने सेमीफाईनल में एंट्री मारी। सेमीफाईनल मुकाबले भी पूर्ण हुए। पहला सेमीफाईनल पवाना अहीर व उछपुर के बीच खेला गया जिसमें उछपुर ने बाजी मारी। दूसरा सेमीफाईनल मुकाबला बालाजी पुतली व नारहेड़ा के बीच खेला गया। फाईनल मुकाबला उछपुर बानसूर व बालाजी पुतली के बीच खेला जाएगा। समापन में बजरंग दल प्रांत संयोजक प्रेमसिंह राजावत मुख्य वक्ता रहेंगे। कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायक कमेटी के अध्यक्ष ख्यालीराम मोलाहेड़ा, रेफरी रामफल रावत मोरदा, लालाराम पहलवान मोलाहेड़ा, राजाराम मोरदा, राजेंद्र राघव जखराना, मोरमुकुट पहलवान गण्डाला द्वारा मैच खिलाये गए। इस दौरान प्रांत उपाध्यक्ष पूरणमल भर...

श्री छांपाला वाला भैंरूजी महाराज का वार्षिकोत्सव 30 जनवरी को मेला कमेटी सदस्यों ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को किया आमंत्रित

चित्र
 श्री छांपाला वाला भैंरूजी महाराज का वार्षिकोत्सव 30 जनवरी को मेला कमेटी सदस्यों ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को किया आमंत्रित कोटपूतली, 05 जनवरी 2023 निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा कुहाड़ा स्थित अरावली की पहाडिय़ों में बने प्राचीन श्री छांपाला वाला भैंरूजी महाराज का वार्षिकोत्सव समारोह प्रतिवर्ष की भांति आगामी 30 जनवरी को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस विशाल आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिरकत करते है। जहाँ लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के लिए दाल-चुरमा व दही की प्रसादी बनाई जाती है। मेले में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने के लिए गुरूवार को मेला कमेटी सदस्य जयपुर पहुँचे। जहाँ उन्होंने पायलट को कार्यक्रम के लिए न्यौता दिया। पायलट ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए मेले में शिरकत करने का आश्वासन भी दिया है। इस दौरान जयराम जेलदार, रामकुमार सरपंच, सरपंच विक्रम छावड़ी, बहादुर सरपंच, सवाई पोषवाल, सुभाष पटेल, जिला पार्षद मंजू रावत, शम्भुदयाल सरपंच, महावीर पोषवाल, कैलाश धाबाई, रत्तिराम गुर्जर, हरिद...

हज़रत मर्द शहीद बाबा का सालाना उर्स हुआ सम्पन्न

चित्र
 *हज़रत मर्द शहीद बाबा का सालाना उर्स हुआ सम्पन्न *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* *विकास खण्ड मया बाज़ार के अन्तर्गत ग्राम सभा कनकपुर में प्राइमरी स्कूल के पश्चिमी छोर पर स्थित हज़रत मर्द शहीद बाबा के आस्ताने पर सालाना उर्स आस्ताने के ख़ादिम अब्दुल रहमान की सरपरस्ती में जश्न के माहौल में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सुबह कुरानख्वानी, तकरीर, नजरों- नियाज़ सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ। और मुल्क में अमन - चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें माँगी गयीं।इस अवसर पर जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के ख़ादिम मास्टर मुबारक अली इदरीशी, ख़ादिमे- खास मोहम्मद कैफ इदरीशी, अली अहमद, सुभान अली, मोहम्मद वकील, मोहम्मद मोक़ीम, मोहम्मद मेराज  मोहम्मद अन्सार सहित बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहें।*

अभिनेत्री मोनी सिंह आज एक बार फिर अपने दिल की बात आप सबके बीच में लेकर आई है

चित्र
 अभिनेत्री मोनी सिंह आज एक बार फिर अपने दिल की बात आप सबके बीच में लेकर आई है हमारी यही सोच है जो भी हमारे सहयोगी हैं हमारी सहायता करें हमें आगे बढ़ाने में हमारा सहयोग करें हमारा सपना है कि जो भी कलाकार हैं वो भी आगे बढ़े और वो भी हमारा सहयोग करें फिल्म इंडस्ट्री में कितने लोग आते हैं और अपने सपनों को लेकर चले जाते हैं उनका सपना साकार नहीं हो पाता है लेकिन मुझे अपने सपनों को साकार करना है ना कि छोड़ जाना है मेरे प्यारे दोस्तों से या जो भी हमारे कलाकार हैं वो हमारे सपनों को पूरा करने में सहायता करें आपकी अभिनेत्री मोनी सिंह यू पी मुम्बई 

राजस्थान में डीजी-एसीबी प्रियदर्शी ने जारी किया तुगलकी आदेश

चित्र
राजस्थान में डीजी-एसीबी प्रियदर्शी ने जारी किया तुगलकी आदेश  जयपुर  अब भ्रष्टाचार में पकड़े गए अफसरों का न चेहरा नहीं दिखाएगी न ही नाम बताएगी एसीबी - हेमंत प्रियदर्शी,डीजी-एसीबी   ये तुगलकी फरमान ,प्रेस की स्वतंत्रता का भी हनन, एसीबी अब भ्रष्टाचारियों की ढाल बनेगी- राजेन्द्र राठौड़,उपनेता प्रतिपक्ष गुरुज्योति का सरकार से बड़ा सवाल- जब भ्रष्टाचार में पकड़े गए अधिकारियो का नाम और चेहरा नही बताओगे तो फिर केवल आरोप लगने पर एडवोकेट गोवर्धन सिंह व अन्य कई लोगो की रोड पर परेड किस कानून नियम के तहत पुलिस निकाल रही है क्या इनका कोई मानवाधिकार नही है । केवल भ्रष्टाचार में पकड़े गए अधिकारियो का ही मानवाधिकार है, जवाब दो  हेमंत प्रियदर्शी ने डीजी -एसीबी का पद संभालते ही निकाला एक आदेश जिसमे भ्रष्टाचार में पकडे गए का सिर्फ पदनाम और विभाग ही बताएंगे प्रियदर्शी के इस आदेश का अब चारो ओर हो रहा जबरदस्त विरोध  गुरुज्योति पत्रिका भी डीजी - एसीबी के इस तुगलकी फरमान की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा व इस आदेश की भर्त्सना करता है