संदेश

मार्च 25, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चेन्नई की डोराई फाउंडेशन द्वारा सम्मान

चित्र
 चेन्नई की डोराई फाउंडेशन द्वारा सम्मान  सुभाष तिवारी लखनऊ मिस अंशु राजपूत एसिड सर्वाइवर और आमिर सिद्दीकी सोशियल वर्कर को श्रीमती सुमित्रा पाठक (संस्थापक- डोराई फाउंडेशन), एयर वॉइस मार्शल श्री ललित कुमार चावला और श्रीमती स्वपना पंडित चावला के द्वारा सम्मान पत्र दे कर नोएडा के शेरोज़ हैंगआउट (एसिड सर्वाइवर द्वारा संचालित कैफ़े) में 25 मार्च, 2023 को स्वयं सिद्ध अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के डांसर श्री मुरारी लाल द्वारा डांस, श्री विनय और श्री अरुण द्वारा गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पिछले 18 वर्षों से डोराई फाउंडेशन दिव्यांगजन, एसिड सर्वाइवर और किन्नरों को समाज से जोड़ने का अदभुत कार्य कर रही है, और आज अपने फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम नोएडा मे किया गया। शेरोज़ हैंगआउट की गरिमा, रितु, सीमा और ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स की राखी, डॉ दिव्या, शकुन्तला, अबिथा, तेजपाल, संदीप, प्रवेश, मुरारीलाल, रमेश, गोविंदा, प्रदीप, अनिल, कपिल, विनय, अरुण को प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंशु राजपूत और उनकी टीम यहाँ तक पहुँचने में जो संघर्ष किया...

मलिकपुर में निकाली ईशर गणगौर की सवारी

चित्र
 मलिकपुर में निकाली ईशर गणगौर की सवारी हर वर्ष की भांति ग्राम मलिकपुर पंचायत समिति खंडेला जिला सीकर में ईशर और गणगौर के परंपरागत शोभा यात्रा साईं 4:00 हर वर्ष की भांति स्वर्गीय डॉ चिरंजीलाल लाटा के निवास स्थान से निकाली गई । ग्राम मलिकपुर में करीब 50 वर्ष से गणगौर शोभा यात्रा का वार्षिक क्रम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो कि अनवरत जारी है जिसका संयोजन हंसराज लाटा एवं गांव के गणमान्य नागरिकों ने किया  शोभा यात्रा डीजे के साथ रवाना होकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए निर्धारित स्थान पर पहुंचे वहां पर गणगौर बोलावनी का कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद साईं काल वापस गांव में भ्रमण करते हुए यथा स्थान पहुंचे महिलाओं ने नववधू ने बालिकाओं ने ईशर व गणगौर की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया ।       इस अवसर पर कुश्ती का आयोजन भी किया गया ग्राम वासियों की ओर से जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए । कार्यक्रम में गांव मलिकपुर एवं आसपास की ढाणियों के सैकड़ों गणमान्य नागरिक महिलाएं बालिकाएं बालक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

कोचिंग सेंटर में छात्र ने छात्रा को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट, एकलव्य कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाले उसमें आरोपी युवक एवं दो साथी दिखे कोचिंग सेन्टर में पढ़ने वाली छात्रा पर युवक ने चाकू से किया हमला, उपचार के दौरान छात्रा की मौत,

 कोचिंग सेंटर में छात्र ने छात्रा को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट,  एकलव्य कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाले उसमें आरोपी युवक एवं दो साथी दिखे  कोचिंग सेन्टर में पढ़ने वाली छात्रा पर युवक ने चाकू से किया हमला, उपचार के दौरान छात्रा की मौत, आरोपी युवक ने भी खाया विषाक्त पदार्थ, गंभीर घायल छात्रा के परिजनों ने निम्स अस्पताल पहुंचकर 6 घंटे तक किया विरोध प्रदर्शन  मनोहरपुर/चंदवाजी जाफर लोहानी  कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक के पीछे स्थित कृष्णा नगर में संचालित एकलव्य कोचिंग सेंटर में अध्ययन करने वाली एक छात्रा पर शनिवार को कोचिंग ही में ही पढ़ने वाले युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने जिसे इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में ले गए जहां हालत गंभीर होने पर उसे निम्सअस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर आरोपी युवक ने भी घर जाकर विषाक्त पदार्थ खा लिया जिसको भी गंभीर घायल अवस्था में निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी म...