संदेश

दिसंबर 1, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जन सूचना अधिकार को लेकर जे डी हुए सख्त मथुरा डीआईओएस से पूछा सूचना न देने वाले पटल सहायक का नाम बताते हुए उसका मेरे अग्रिम आदेश तक वेतन रोकें

चित्र
 जन सूचना अधिकार को लेकर जे डी हुए सख्त  मथुरा डीआईओएस से पूछा सूचना न देने वाले पटल सहायक का नाम बताते हुए उसका मेरे अग्रिम आदेश तक वेतन रोकें आगरा  जन सूचना अधिकार के अन्तर्गत विभाग द्वारा सूचना न देने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा सख्त हो गए हैं उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह सूचना अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगने वालों को तत्काल सूचना मुहैया कराएं जो पटल साहयक सूचना देने में आनाकानी कर रहे हैं वह उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रहे हैं  मामला जानकीबाई गर्ल्स इंटर कॉलेज मथुरा का है जहां एक अध्यापिका ने अपनी पदोन्नति से संबंधित सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचना डीआईओएस ऑफिस मथुरा से मांगी थी लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा के पटल सहायक द्वारा सूचना ना देने पर जे डी आगरा ने मथुरा डीआईओएस से उस पटल सहायक नाम पूछते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के आदेश निर्गत किए हैं  आपको बताते चलें कि पूनम बघेल की 50% पिछड़ी जाति कोटे के अंतर्गत पदोन्नति होनी थी और विद्यालय द्वारा सीधी भर्ती का गुपचुप तरीके से अधियाचन परिवर्तित करते हुए आयोग को भेज दिया गया था आयोग ने ...

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दे रहे आमंत्रण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश रावत के नेतृत्व में कस्बे में लोगों को किया आमंत्रित

चित्र
 भारत जोड़ो यात्रा को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दे रहे आमंत्रण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश रावत के नेतृत्व में कस्बे में लोगों को किया आमंत्रित यात्रा के उद्धेश्य से करवाया अवगत कोटपूतली, 01 दिसम्बर 2022 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा विगत 7 सितम्बर 2022 को कन्या कुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई थी। जो कि लगभग 3570 किमी का पैदल सफर तय करके कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुँचकर समाप्त होगी। यात्रा आगामी 03 दिसम्बर को राजस्थान में प्रवेश कर रही है। जो 17 दिनों में पूर्वी राजस्थान के विभिन्न जिलों से होती हुई अलवर पहुँचकर समाप्त होगी। यात्रा से सभी जाति, वर्गो व धर्मो के आमजन को जोडऩे के लिए कांग्रेस पार्टी के अग्रिम मोर्चे युवा कांग्रेस द्वारा लोगों को प्रत्येक विधानसभा में पीले चावल भेंटकर यात्रा से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश रावत द्वारा गुरूवार को कस्बे में जगह-जगह लोगों को आमंत्रण पत्र देकर यात्रा के उद्धेश्य से अवगत करवाया गया। रावत ने बताया कि कस्बे में विभिन्न स्थानों पर लोगों को यात्रा के बारे...

सीबीईओ ने पवाना अहीर राजकीय विधालय में सम्बलन प्रदान किया

चित्र
 सीबीईओ ने पवाना अहीर राजकीय विधालय में सम्बलन प्रदान किया कोटपूतली, 01 दिसम्बर 2022 निकटवर्ती ग्राम पवाना अहीर स्थित मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सीबीईओ रामसिंह यादव ने गुरूवार को राजस्थान के शिक्षा में बढते कदम आरकेएसएमबीके के तहत अवलोकन करते हुये सम्बलन प्रदान किया। प्रधानाचार्य महेशचंद यादव ने सीबीईओ का आभार प्रकट करते हुये माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। सीबीईओ ने विधार्थियों को दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वास के साथ अनुशासन में रहकर आगे बढऩे की प्रेरणा दी। इस दौरान वरिष्ठ व्याख्याता प्रकाशचंद यादव, व्याख्याता रामकरण यादव समेत विधालय स्टॉफ एवं विधार्थी मौजूद रहे।

सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
 सम्मान समारोह आयोजित कोटपूतली, 01 दिसम्बर 2022 निकटवर्ती पनियाला पुलिस थाने पर गुरूवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समाजसेवी रवि शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के निर्देशानुसार जिले भर में सम्मान कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को पनियाला पुलिस थाने में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष बजाज व जिलाध्यक्ष शंभूदयाल खारडिय़ा के निर्देशानुसार सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर पीडि़त परिवार को न्याय व महिला सुरक्षा सखियों से अच्छा व्यवहार एवं अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी से कार्य करने वाली महिला कांस्टेबल तथा पुलिस का सहयोग करने वाली महिला सुरक्षा सखियों को सम्मानित किया गया। इस मौके एसएचओ हितेश शर्मा, समाजसेवी रवि शर्मा, महिला कांस्टेबल मुकेश देवी, धोली देवी, नीतू सैन, मनीषा देवी, रेनू कंवर, सीमा देवी, शकुंतला देवी, धोली गुर्जर, सुनीता आर्य, मंजू शर्मा, सोमवती देवी, प्रेम देवी, रेखा मीणा, बबली देवी, ललिता जांगिड़ आदि मौजूद रहे।

अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने गृह राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन विभिन्न माँगों से करवाया अवगत गृह राज्यमंत्री यादव ने एएमई को दिये कार्यवाही के आदेश

चित्र
 अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने गृह राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन विभिन्न माँगों से करवाया अवगत गृह राज्यमंत्री यादव ने एएमई को दिये कार्यवाही के आदेश कोटपूतली, 01 दिसम्बर 2022 स्थानीय पंचायत समिति में गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव को पावटा व कोटपूतली के दर्जनों गांवों के लोगों ने पावटा के ग्राम पंच पहाड़ी, सुदरपुरा(ढाढा), जीणगौर, चौलावा, बुचारा बांध, बेरी, कोठी की ढाणी में अवैध खनन को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि खनन माफिया अवैध खनन के लिए अवैध ब्लास्टिंग, अवैध एलएनटी मशीनों को संचालित कर क्षेत्र को उजाडऩे में लगे हुए है। जिससे पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही लोगों में दमा, श्वांस, सिलिकोसिस जैसी गंभीर बिमारियां फैल रही है। वहीं खनन माफियाओं द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्री भी काम में ली जा रही है। ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए गृह राज्यमंत्री यादव ने एएमई लक्ष्मीचंद मीणा को शीघ्र कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये। इस दौरान समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास, पूरण यादव, सरपंच सचिन यादव, उमराव पोसवाल, श्रीराम, ...

भाजपा राजस्थान द्वारा प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा का किया गया आगाज कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुँचे जयपुर

चित्र
 भाजपा राजस्थान द्वारा प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा का किया गया आगाज कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुँचे जयपुर जन आक्रोश यात्रा के 51 रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना कोटपूतली, 01 दिसम्बर 2022  भाजपा राजस्थान द्वारा गुरूवार को प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा का आगाज किया गया। यात्रा के शुभारम्भ के अवसर पर कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जयपुर पहुँचे। यात्रा जिला संयोजक सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि युवा एवं किसान विरोधी कांग्रेस सरकार की भ्रष्ट नीतियों के चलते भाजपा पूरे राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा और रथ यात्राओं के माध्यम से राजस्थान की 200 विधानसभाओं में प्रत्येक ग्राम एवं ढ़ाणियों तक जाकर आमजन से सम्पर्क करेगी। गुरूवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर के दशराह मैदान में आकर जन आक्रोश यात्रा के 51 रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर को कांग्रेस सरकार के गठन को चार साल पूरे हो जाएंगे। इन चार साल में जनता कानून व्यवस्था, युवाओं की भर्ती परी...

सर्वांगीण विकास के लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारी मिलकर करें कार्य :- गृह राज्यमंत्री यादव

चित्र
 सर्वांगीण विकास के लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारी मिलकर करें कार्य :- गृह राज्यमंत्री यादव पंचायत समिति सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित 22 मिसिंग लिंक व 8 रिपेयरिंग सडक़ों का किया शिलान्यास कोटपूतली, 01 दिसम्बर 2022 क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने गुरूवार को स्थानीय पंचायत समिति सभागार में पंचायती राज साधारण सभा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए उनके विभिन्न अभाव-अभियोग सुने। राज्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी आपसी तालमेल व सामंजस्य के साथ कार्य करें तो जनता की समस्या के निराकरण के साथ-साथ क्षेत्र में विकास कार्य भी तेजी से होगें। इस दौरान उन्होंने बिजली, पानी, सडक़, शिक्षा एवं स्वास्थ्य समेत पेयजल आपूर्ति जैसे बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा की व आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। बैठक में प्रधान नेहा रावत, बीडीओ शशिबाला, एसडीएम ऋषभ मण्डल, एसीएम सूर्यकान्त शर्मा, एएसपी विधा प्रकाश, डीएसपी गौतम कुमार, तहसीलदार अभिषेक सिंह, नगर परिषद् आयुक्त ...

कोटपूतली नगर परिषद क्षेत्र में 15 ग्राम पंचायतों के राजस्व ग्राम हुए शामिल राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

चित्र
 कोटपूतली नगर परिषद क्षेत्र में 15 ग्राम पंचायतों के राजस्व ग्राम हुए शामिल राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने जारी की अधिसूचना कोटपूतली, 30 नवम्बर 2022 राज्य सरकार द्वारा विगत बजट में कोटपूतली नगर पालिका को क्रमोन्नत करते हुए नगर परिषद् बनाया गया था। जिसके बाद स्वायत्त शासन विभाग द्वारा विगत 21 अप्रैल को इसकी विधिवत् अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी। अब स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नगर परिषद् सीमा क्षेत्र की घोषणा की गई है। इस सम्बंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक व संयुक्त शासन सचिव ह्रदेश कुमार शर्मा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 15 ग्राम पंचायतों को नगर परिषद की सीमा में शामिल किया गया है।  ये पंचायतें हुई नगर परिषद सीमा में शामिल:- अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत पनियाला का सम्पूर्ण क्षेत्र, ग्राम पंचायत खेडक़ी मुक्कड़ का राजस्व ग्राम खेडक़ी मुक्कड़, कालुहेड़ा, बींजाहेड़ा, ग्राम पंचायत सांगटेड़ा का राजस्व ग्राम सांगटेड़ा व शेखुपुरा, ग्राम पंचायत रामसिंहपुरा का राजस्व ग्राम रामसिंहपुरा, चानचकी व खरखड़ी, ग्राम पंचायत खेडक़ी वीरभान का राजस्व ग्राम खेडक़ी वीरभान व बासड़ी ग्र...

गोविंद की सेवा के सेवा धारियों का मानस गोस्वामी एम प्रबंधन समिति ने किया सम्मान

चित्र
 गोविंद की सेवा के सेवा धारियों का मानस गोस्वामी एम प्रबंधन समिति ने किया सम्मान जयपुर । राजेश वर्मा ने बताया कि पिछले काफी वर्षों से नियमित सेवा दे रहे गोविंद के भक्त राजेश वर्मा, नरेश हेम देव, प्रेम गुर्जर ,मुकेश शर्मा, एवं काफी सारे सेवा धारियों का हुआ सम्मान। इतने प्रबंधन समिति द्वारा गोविंद के मंदिर प्रतीक चिन्ह दुशाला देकर सेवा कर रहे सेवा धारियों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें गोविंद मंदिर स्वरूप प्रतिमा शील्ड के रूप में देकर सम्मानित करा एवं सेवादारों ने बताया कि यह सम्मान गोविंद की असीम कृपा के कारण हुआ है। राजेश जी ने बताया कि सेवादारी हर समय आने वाले भक्तों गणों की सेवा के लिए गोविंद के मंदिर में सदैव तत्पर तैयार रहते हैं।

घोड़ी पर बिठाकर बनोरी निकाली, बेटा बेटी एक समान का दिया मैसेज

चित्र
 घोड़ी पर बिठाकर बनोरी निकाली, बेटा बेटी एक समान का दिया मैसेज के के धांधेला पाटन(के के धांधेला):-कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार हरिकिशन सिंह की पुत्री तानिया सिंह की शादी 2 दिसंबर को है। परिजनों ने बेटा बेटी एक समान का मैसेज देते हुए तानिया को घोड़ी पर बिठाकर बनोरी निकाली। परिजनों ने बहुत ही गाजे-बाजे के साथ बनोरी निकालकर आमजन को मैसेज देते हुए कहा कि वर्तमान समय में बेटा और बेटी दोनों एक समान ही है। बेटियां भी वर्तमान में लड़कों से कम नहीं है, बेटियां हर क्षेत्र में आगे रहकर माता- पिता, समाज एवं गांव का नाम रोशन कर रही है। इस दौरान तानिया के बड़े ताऊजी रघुवीर सिंह सेवानिवृत्त डिप्टी रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय, महावीर सिंह, पत्रकार दामोदर सिंह, एवं तानिया के पापा वरिष्ठ पत्रकार हरिकिशन सिंह, भैया दिपेंद्र सिंह ने बिटिया की बनोरी में डांस भी किया।