जन सूचना अधिकार को लेकर जे डी हुए सख्त मथुरा डीआईओएस से पूछा सूचना न देने वाले पटल सहायक का नाम बताते हुए उसका मेरे अग्रिम आदेश तक वेतन रोकें

जन सूचना अधिकार को लेकर जे डी हुए सख्त मथुरा डीआईओएस से पूछा सूचना न देने वाले पटल सहायक का नाम बताते हुए उसका मेरे अग्रिम आदेश तक वेतन रोकें आगरा जन सूचना अधिकार के अन्तर्गत विभाग द्वारा सूचना न देने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा सख्त हो गए हैं उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह सूचना अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगने वालों को तत्काल सूचना मुहैया कराएं जो पटल साहयक सूचना देने में आनाकानी कर रहे हैं वह उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रहे हैं मामला जानकीबाई गर्ल्स इंटर कॉलेज मथुरा का है जहां एक अध्यापिका ने अपनी पदोन्नति से संबंधित सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचना डीआईओएस ऑफिस मथुरा से मांगी थी लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा के पटल सहायक द्वारा सूचना ना देने पर जे डी आगरा ने मथुरा डीआईओएस से उस पटल सहायक नाम पूछते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के आदेश निर्गत किए हैं आपको बताते चलें कि पूनम बघेल की 50% पिछड़ी जाति कोटे के अंतर्गत पदोन्नति होनी थी और विद्यालय द्वारा सीधी भर्ती का गुपचुप तरीके से अधियाचन परिवर्तित करते हुए आयोग को भेज दिया गया था आयोग ने ...