गोविंद की सेवा के सेवा धारियों का मानस गोस्वामी एम प्रबंधन समिति ने किया सम्मान
गोविंद की सेवा के सेवा धारियों का मानस गोस्वामी एम प्रबंधन समिति ने किया सम्मान
जयपुर । राजेश वर्मा ने बताया कि पिछले काफी वर्षों से नियमित सेवा दे रहे गोविंद के भक्त राजेश वर्मा, नरेश हेम देव, प्रेम गुर्जर ,मुकेश शर्मा, एवं काफी सारे सेवा धारियों का हुआ सम्मान। इतने प्रबंधन समिति द्वारा गोविंद के मंदिर प्रतीक चिन्ह दुशाला देकर सेवा कर रहे सेवा धारियों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें गोविंद मंदिर स्वरूप प्रतिमा शील्ड के रूप में देकर सम्मानित करा एवं सेवादारों ने बताया कि यह सम्मान गोविंद की असीम कृपा के कारण हुआ है। राजेश जी ने बताया कि सेवादारी हर समय आने वाले भक्तों गणों की सेवा के लिए गोविंद के मंदिर में सदैव तत्पर तैयार रहते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें