संदेश

जनवरी 6, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय रेलवे ने पूंजीगत व्यय में अच्छी प्रगति की है। दिसंबर 2024 के अंत तक रेलवे ने पूंजी आवंटन का लगभग 2,00,805 (76%) उपयोग किया है, जो वित्तीय वर्ष 23-24 की तुलना में 4875 करोड़ रुपये अधिक है।

चित्र
 *भारतीय रेलवे पूंजीगत व्यय* भारतीय रेलवे ने 2024-25 के लिए कुल बजटीय अनुदान का 76 प्रतिशत उपयोग किया है। बजट अनुमान 2024-25 में रेलवे के लिए कुल पूंजीगत व्यय 2,65,200 करोड़ रुपये है, जिसमें सकल बजटीय सहायता 2,52,200 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल बजटीय अनुदान 26,02,00 करोड़ रुपये था, जिसमें जीबीएस 2,40,200 करोड़ रुपये था। भारतीय रेलवे ने पूंजीगत व्यय में अच्छी प्रगति की है। दिसंबर 2024 के अंत तक रेलवे ने पूंजी आवंटन का लगभग 2,00,805 (76%) उपयोग किया है, जो वित्तीय वर्ष 23-24 की तुलना में 4875 करोड़ रुपये अधिक है। दिसंबर 2024 तक जीबीएस के तहत पूंजीगत व्यय 1,91,248 करोड़ रुपये है। जो दिसंबर 2023 तक 1,85,451 करोड़ था। दिसंबर तक जीबीएस उपयोग पिछले वर्ष की तुलना में 5,797 करोड़ अधिक है। भारतीय रेलवे ने नई लाइनें, गेज परिवर्तन, दोहरीकरण, यातायात सुविधा कार्य, रेलवे विद्युतीकरण और महानगरीय परियोजनाओं आदि जैसे क्षमता वृद्धि पर 81,713 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वित्तीय वर्ष के पहले 9 महीनों में सुरक्षा से संबंधित पूंजीगत व्यय का 82℅ खर्च किया गया था। वित्तीय वर्ष 24-25 के लिए...

अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा चाइनीस मांझा का बहिष्कार को लेकर समाज में जागरूकता का संदेश दिया

चित्र
 एक संदेश समाज के नाम  चाइनीस मांझा का बहिष्कार करो अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा चाइनीस मांझा का बहिष्कार को लेकर समाज में जागरूकता का संदेश दिया मकर संक्रांति के अवसर पर सभी लोग पतंग उड़ा कर इस महोत्सव को बनाते हैं और इसमें चाइनीस मांझा का उपयोग भी किया जाता है आज अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा समाज में संदेश दिया कि इस चाइनीस मांझा को उपयोग करते समय बेजुबा पक्षियों घायल हो जाते हैं उनकी मृत्यु भी हो जाती है दुपहिया वाहन पर चलने वाले राहगीर को भी बहुत परेशानी उठानी पड़ती है उनका गला कट जाता है कई बार तो बच्चों को पतंग उड़ाते समय करंट भी लग जाता है इस मौक पर विद्याधर नगर विधानसभा की जनसेविका मंजू शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड ने बताया की चाइनीस मांझा को बहिष्कार करें इसका उपयोग न करें उन्होंने बताया की सिर्फ पतंग को पतंग ही नहीं कटता है साथ में इंसानों को भी और बेजुबान पक्षियों को भी कटता है और दुपहिया वाहन पर चलने वाले राहगीरों के कान कट जाते हैं गले कट जाते हैं नाक कट जाती है उंगली कट जाती है और मंजू शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की की चाइनीस मांझा का उपयोग...

68वें राष्ट्रीय स्कूल खेल शूटिंग में निकिता चौहान ने जीता गोल्ड मेडल*

चित्र
 *68वें राष्ट्रीय स्कूल खेल शूटिंग में निकिता चौहान ने जीता गोल्ड मेडल* जयपुर राजस्थान की निकिता चौहान ने राजस्थान टीम की तरफ से भोपाल, मध्यप्रदेश में आयोजित 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेल शूटिंग में निकिता चौहान ने गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है। 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के तहत समस्त भारत की राज्य टीमों ने भाग लिया जिसमें शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की एयर पिस्टल अंडर 19 टीम ने गोल्ड जीता। टीम में निकिता चौहान, प्राची व परी शर्मा ने राजस्थान को गोल्ड दिलाया। दिल्ली दूसरे पर सिल्वर एवं हरियाणा तीसरे पर कांस्य प्राप्त हुआ।

जयपुर जिला कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए निजी में सरकारी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 2 दिन के लिए और बढ़ा

चित्र
जयपुर जिला कलेक्टर  जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए निजी में सरकारी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 2 दिन के लिए और बढ़ा  दिया गया है शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को राहत शीतकालीन अवकाश दो दिन और बढ़ाया गया  दिनांक 7 जनवरी एवं 8 जनवरी 2024 को रहेगा अवकाश जयपुर जिले के सभी राज्य के एवं गैर राजकीय विद्यालय के लिए आदेश जारी  जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश

जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा में रेल ढ़ांचा परियोजनाओं के शुभारंभ से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इन क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास में मदद मिलेगी: प्रधानमंत्री*

चित्र
 *प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी* *जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा में रेल ढ़ांचा परियोजनाओं के शुभारंभ से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इन क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास में मदद मिलेगी: प्रधानमंत्री* *आज देश विकसित भारत की संकल्प सिद्धि में जुटा है और इसके लिए भारतीय रेलवे का विकास बहुत महत्वपूर्ण है: प्रधानमंत्री* *हम भारत में रेलवे के विकास को चार मापदंडों पर आगे बढ़ा रहे हैं। पहला- रेलवे ढ़ांचे का आधुनिकीकरण, दूसरा- रेलवे के यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं, तीसरा- रेलवे की देश के कोने-कोने में कनेक्टिविटी और चौथा- रेलवे से रोजगार सृजन और उद्योगों को मददः प्रधानमंत्री* *आज भारत रेल लाइनों के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब है, हमने रेलवे की पहुंच का भी निरंतर विस्तार किया है: प्रधानमंत्री* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने नए जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन किया। उन्होंने पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे मंडल भवन की आधारशिला भी...

भावनगर टर्मिनस-लखनऊ एवं साबरमती-लखनऊ एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *भावनगर टर्मिनस-लखनऊ एवं साबरमती-लखनऊ एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे प्रशासन द्वारा सर्दियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा हेतु भावनगर टर्मिनस-लखनऊ एवं साबरमती-लखनऊ एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 09235, भावनगर टर्मिनस-लखनऊ एक तरफा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.01.25, बुधवार को भावनगर टर्मिनस से 20.20 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 04.00 बजे लखनऊ पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भावनगर पारा, धोला जं., बोटाड, सुरेन्द्रनगर गेट, विरमगाम, चांदलोडिया, किल्ले, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल व उन्नाव स्टेशनो पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 12 द्वितीय शयनयान, 08 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होगे। 2. गाडी संख्या 09469, साबरमती-लखनऊ एक तरफा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.01.25, सोमवार को साबरमती से 11.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 11.00 बजे लखन...

पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए

चित्र
 ढाणी जिराली ग्राम चारणवास गज्जाजी का ईलेश चौधरी पुत्र श्री राम सिंह जाट ने अपनी दादी छोटी देवी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए । उनकी देखभाल माता सुनीता एवं छोटा भाई हर्ष चौधरी करेंगे