संदेश

जून 7, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लड़की द्वारा पर्सनल फोटो लेकर भाई द्वारा ब्लैकमेल कर रुपए हड़पने का मामला पाटन थाने में दर्ज

चित्र
 लड़की द्वारा पर्सनल फोटो लेकर भाई द्वारा ब्लैकमेल कर रुपए हड़पने का मामला पाटन थाने में दर्ज पाटन।कस्बे निवासी भारत कौशिक पुत्र वीरेंद्र कुमार कौशिक ने पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि लगभग 8 वर्ष पहले मेरे मोबाइल पर किसी लड़की का फोन आया जिस पर मेरी बात हुई तथा उससे मेरी दोस्ती हो गई। उस दरमियान उस लड़की ने मेरे पर्सनल फोटोज ने ले लिए तथा बाद में उस लड़की का फोन आना बंद हो गया। लेकिन बाद में एक मोबाइल नंबर 6350095762 से मेरे पास फोन आया तथा उसमें अपने आपको उस लड़की का भाई बताया और मेरी निजी फोटोज को लेकर मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। उसने मुझे बताया कि या तो मेरे फोन पे पर पैसा भेजो वरना तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दूंगा। मैं उसकी धमकियों से भयभीत हो गया तथा उसके भय व परिवार की इज्जत को देखते हुए उसके फोन पे नंबर पर पांच सात लाख रुपए भिजवा दिए। दो-तीन माह पहले भी पचपन हजार रुपए उसके फोन पे पर और भिजवाए हैं उसके बावजूद भी वह व्यक्ति मुझे धमकियां दे रहा है। मैं उसकी धमकियों से मानसिक अवसाद में हूं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच ...

ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि शिविर के दौरान आज दुर्घटना या हार्ट अटैक आने पर सी पीआर द्वारा कृत्रिम स्वसन क्रिया का अभ्यास करवाया

चित्र
 ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि शिविर के दौरान आज दुर्घटना या हार्ट अटैक आने पर सी पीआर द्वारा कृत्रिम स्वसन क्रिया का अभ्यास करवाया किसी भी दुर्घटना के समय 6 से 7 मिनट का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है ।-डॉ मिश्रा स्काउट गाइड बालक बालिकाओं ने सीपीआर का अभ्यास राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में 17 मई से आयोजित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि कला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर के संभागीयो को आज श्री कल्याण अस्पताल सीकर के रिटायर्ड डॉक्टर एन डी मिश्रा ने दुर्घटना होने पर या हार्ट का दौरा आने पर कृत्रिम श्वसन क्रिया सीपीआर का डमी के माध्यम से प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया । ताकि समय रहते लोगों को की जान बचाई जा सके । शिविर के स्काउट गाइड हुए अन्य बालक बालिकाओं ने भी डमी के माध्यम से कृत्रिम श्वास क्रिया का अभ्यास किया । साथ ही डॉ मिश्रा ने दुर्घटना के अवसर पर किसी भी व्यक्ति द्वारा रखी जाने वाली सावधानियों एवं प्राथमिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर डॉ मिश्रा ने कहा कि...

बेजुबान पच्छियो के लिए पांच परिंडे लगाए

चित्र
 धरमपुरा भरतपुर की शानवी पुत्री प्रतापसिंह ने अपने दादा ब्रजकिशोर और दादी की प्रेरणा से बेजुबान पच्छियो के लिए पांच परिंडे लगाए इनकी देखभाल माता ललिता और भाई प्रिंस करेंगे