लड़की द्वारा पर्सनल फोटो लेकर भाई द्वारा ब्लैकमेल कर रुपए हड़पने का मामला पाटन थाने में दर्ज

लड़की द्वारा पर्सनल फोटो लेकर भाई द्वारा ब्लैकमेल कर रुपए हड़पने का मामला पाटन थाने में दर्ज पाटन।कस्बे निवासी भारत कौशिक पुत्र वीरेंद्र कुमार कौशिक ने पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि लगभग 8 वर्ष पहले मेरे मोबाइल पर किसी लड़की का फोन आया जिस पर मेरी बात हुई तथा उससे मेरी दोस्ती हो गई। उस दरमियान उस लड़की ने मेरे पर्सनल फोटोज ने ले लिए तथा बाद में उस लड़की का फोन आना बंद हो गया। लेकिन बाद में एक मोबाइल नंबर 6350095762 से मेरे पास फोन आया तथा उसमें अपने आपको उस लड़की का भाई बताया और मेरी निजी फोटोज को लेकर मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। उसने मुझे बताया कि या तो मेरे फोन पे पर पैसा भेजो वरना तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दूंगा। मैं उसकी धमकियों से भयभीत हो गया तथा उसके भय व परिवार की इज्जत को देखते हुए उसके फोन पे नंबर पर पांच सात लाख रुपए भिजवा दिए। दो-तीन माह पहले भी पचपन हजार रुपए उसके फोन पे पर और भिजवाए हैं उसके बावजूद भी वह व्यक्ति मुझे धमकियां दे रहा है। मैं उसकी धमकियों से मानसिक अवसाद में हूं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच ...