संदेश

जून 3, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पारस हेल्थ उदयपुर ने हासिल किया नया मुकाम, 100 दिनों में की 50 रोबोट-आधारित घुटनों की रिप्लेसपेमेंट सर्जरी

चित्र
 पारस हेल्थ उदयपुर ने हासिल किया नया मुकाम, 100 दिनों में की 50 रोबोट-आधारित घुटनों की रिप्लेसपेमेंट सर्जरी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पारस हेल्थ उदयपुर ने अत्याधुनिक हड्डी रोगों के इलाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। डॉ. आशीष सिंघल, हड्डी रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ सलाहकार ने तीन महीने की उल्लेखनीय अवधि के भीतर 50 रोबोटिक घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की है। घुटने के रिप्लेसमेंट सहित नई तकनीकों को अपनाकर, पारस हेल्थ उदयपुर रोगियों के लिए इलाज को तेज और अधिक प्रभावी बना रहा है। भारत में घुटने के दर्द का एक प्रमुख कारण, ऑस्टियोआर्थराइटिस (ओए), तेजी से बढ़ रहा है। एक अध्ययन के अनुसार, 1990 में जहाँ 23.46 मिलियन लोग इससे प्रभावित थे, वहीं 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर लगभग 62.35 मिलियन हो गया है। इससे उन व्यक्तियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है जिन्हें गतिशीलता हासिल करने और अपने जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की आवश्यकता होती है। इस नई तकनीक से इस समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। पारस हेल्थ उदयपुर...

साइकिल चलाएं जीवन का स्वस्थ बनाएं -सीमा चौधरी साइकिल का उपयोग कर ऊर्जा बचाने का संकल्प

चित्र
 साइकिल चलाएं जीवन का स्वस्थ बनाएं -सीमा चौधरी साइकिल का उपयोग कर ऊर्जा बचाने का संकल्प   राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के तहत आज विश्व साइकिल दिवस व पर्यावरण सप्ताह के कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्थानों पर मनाया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बा उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर पर आयोजित किया गया सबसे पहले विश्व साइकिल दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें साइकिल से ऊर्जा किस प्रकार से बचती है उसके बारे में इको क्लब प्रभारी मनोहर लाल व बसंत कुमार लाटा ने जानकारी प्रदान की उसके बाद साइकिल दिवस पर जन चेतना साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसको सीमा चौधरी उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा सीकर, मंजू यादव प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों , स्काउट गाइड पदाधिकारियो ने भाग लेकर रैली साइकिल के साथ नारे लगाते हुए बैनर व तख्तियां लेकर लोगों को साइकिल का उपयोग अधिक से अधिक कर ऊर्जा संरक्ष...

बस स्टैंड पाटन पर स्काउट व गाइड ने पिलाया शरबत

चित्र
 बस स्टैंड पाटन पर स्काउट व गाइड ने पिलाया शरबत राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वाधान में बस स्टैंड पाटन में चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में स्काउट व गाइड यात्रियों को चिल्लाती धूप में पानी पिला रहे हैं। शिवर संचालक हजारीलाल देहरान ने बताया कि शिविर में संपूर्ण जल व्यवस्था जगदंबा वर्कर्स पाटन द्वारा की जा रही है तथा आज शरबत की व्यवस्था भी उनके द्वारा ही की गई है। इस अवसर पर एडीसी ओम प्रकाश चौधरी, महेश कुमार योगी ,महेंद्र कुमार , दाताराम ब्राह्मणी, प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी ,स्काउट व गाइड ने यात्रियों को शरबत पिलाया।

महिलाओं को सशक्त बनाने और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मूर्ति मीना की "उड़ान"

चित्र
 कमल शर्मा दौसा  महिलाओं को सशक्त बनाने और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मूर्ति मीना की "उड़ान" दौसा । अखिल भारतीय महिला परिषद की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मुख्यालय पर "उड़ान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रोजेक्ट के तहत ब्यूटी पार्लर का 6 महीने का प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत 25 बालिकाओं एवम् महिलाओं को दौसा ब्रांच की अधक्षय एवम स्टैंडिंग कमेटी मेंबर मूर्ति मीना की अधक्ष्यता में सर्टिफिकेट वितरित किए गए । जिलाधक्ष्या मूर्ति मीना ने अखिल भारतीय महिला परिषद के कार्यों से महिलों को अवगत करवाया, इस अवसर पर साफ़ा एवं मालाओं से स्वागत भी किया गया । कोषाधक्ष्य सरोज मीना, टीचर कल्पना गोस्वामी, कमेटी टीम मेंबर उर्मिला जोशी , शशि जोशी, लक्ष्मी दीक्षित, मंजू साहू, कलावती गुप्ता, उर्मिला मीना ,नेहा, प्रिया, सिमरन, कोमल, आदि महिलाएं उपस्थित रही l

आज भाजपा भारी मतों से विजय होगी : सामर

चित्र
 आज भाजपा भारी मतों से विजय होगी : सामर  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय जनता पार्टी उदयपुर लोकसभा के संयोजक एवं समन्वयक प्रमोद सामर ने कहा की मंगलवार को मतगणना के पश्चात भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से विजय होगी सामर ने कहा की भाजपा प्रत्याशी डा मन्ना लाल रावत सभी आठों विधानसभा से प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीना को रिकॉर्ड मतों से परास्त कर उदयपुर संसदीय क्षेत्र पर भाजपा की हैट्रिक बनाएंगे  सामर ने कहा की उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली देहात अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान डूंगरपुर जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत लोकसभा प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा एवम बाबूलाल खराड़ी एवम सांसद चुन्नीलाल गरासिया,अर्जुन लाल मीणा एवम सभी विधायकगण के नेतृत्व में लोकसभा के अभी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं ने विजय अभियान की जो हुंकार भरी वह आज विजय रथ से दिल्ली में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के गारंटी को पूर्ण करेंगे । सह प्रभारी महेश शर्मा सह संयोजक भंवर सिंह पंवार एवम उम्मीदवार प्रमुख तख्तसिंह शक्तावत ने इसे कार्यकर्ताओं की मेहनत एवम...

84 घंटा हनुमान मंदिर पर 4 जून को मनाया जाएगा बड़ा मंगल पर्व प्रातः काल होगा नवीन वस्त्र आभूषणों से हनुमान जी का भव्य दिव्य श्रृंगार हनुमान चालीसा का किया जाएगा पाठ 51 दीपकों से उतारी जाएगी महा आरती प्यास से व्याकुल पथिकों को वितरित किया जाएगा ठंडा शरबत

चित्र
 84 घंटा हनुमान मंदिर पर 4 जून को मनाया जाएगा बड़ा मंगल पर्व प्रातः काल होगा नवीन वस्त्र आभूषणों से हनुमान जी का भव्य दिव्य श्रृंगार हनुमान चालीसा का किया जाएगा पाठ  51 दीपकों से उतारी जाएगी महा आरती  प्यास से व्याकुल पथिकों को वितरित किया जाएगा ठंडा शरबत बदायूं, सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर बड़ा मंगल पर्व भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. मंदिर के पुजारी पंडित सुधीर मिश्रा ने बताया, प्रातः काल 8:00 बजे हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ा कर एवं नवीन वस्त्र आभूषण पहना कर भव्य दिव्य श्रृंगार किया जाएगा.10:00 बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा तत्पश्चात 51 दीपकों से उतारी जाएगी महा आरती.11:00 बजे से शीतल शरबत का वितरण प्यास से व्याकुल पथिकों के लिए किया जाएगा. पंडित सुधीर मिश्रा ने बताया, कलयुग के जागृत देव हैं श्री हनुमान जी. श्री हनुमान जी की आराधना करने से भक्तों के बड़े से बड़े संकट पल भर में दूर हो जाते हैं. श्री हनुमान जी भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हैं. श्री हनुमान जी बल, बुद्धि,विद्या प्रदान करने वाले एवं संकटों से रक्षा करने वाले हैं. श्री...

उदयपुर की जगन्नाथ रथ यात्रा होगी जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर

चित्र
 उदयपुर की जगन्नाथ रथ यात्रा होगी जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति उदयपुर द्वारा आगामी 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ प्रभु की रथयात्रा की श्रृंखला में प्रचार प्रसार हेतु सभी संगठनों एवं समाजों के प्रमुखो द्वारा पोस्टर का विमोचन जगदीश मंदिर प्रांगण में किया गया तथा रथ यात्रा के संयोजक दिनेश मकवाना, रथ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली, नगर निगम के समन्वयक प्रेम सिंह शक्तावत एवं हेमेंद्र पुजारी ने जगन्नाथ प्रभु को चावल रखकर आमंत्रित किया तथा रथ यात्रा को सफल करने हेतु प्रार्थना की। समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि 7 जुलाई 2024 रविवार को उदयपुर जगदीश मंदिर से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा भव्यता , श्रद्धाभाव एवं विशाल स्वरूप में रहेगी तथा प्रभु जगन्नाथ स्वामी चांदी के रथ में सवार होकर आमजन को दर्शन देने हेतु नगर भ्रमण पर निकलेंगे । रथ यात्रा की सफलता एवम प्रभु जगन्नाथ स्वामी को निमंत्रण हेतु सर्वप्रथम पीले चावल रखकर नूता गया। तथा यह रथ यात्रा में सभी समाज एवं संगठनों के प्रमुखों द्वारा रथयात्रा में...

युगधारा के राजस्थानी कैलेंडर का लोकार्पण

चित्र
 युगधारा के राजस्थानी कैलेंडर का लोकार्पण उदयपुर जनतंत्र की आवाज।युगधारा की सृजन विविधा गोष्ठी सेंट्रल एकेडमी विद्यालय सेक्टर 5 के सभागार में किरण बाला 'किरन' की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम किशोर मेहता, विशिष्ट अतिथि डॉ रेनू देवपुरा थीं। संस्थापक डॉ ज्योतिपुंज ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा अर् संस्कृत प्रचार मंडल, अहमदाबाद की संयुक्त सहभागिता में युगधारा के राजस्थानी कैलेंडर का लोकार्पण किया गया। इस कैलेंडर की विशेषता यह है कि यह राजस्थानी भाषा में हिंदी महीनों से संधारित है, समस्त राजस्थानी, भारतीय रीति-रिवाजों, तीज-त्याहारों, संस्कृति-संस्कारों आदि का उल्लेख पीछे के पृष्ठों पर विस्तृत रूप से किया गया है। कार्यक्रम में श्याम मठपाल, प्रकाश तातेड, डॉ रेनू देवपुरा, राम किशोर मेहता, सुमन स्वामी, किरण बाला 'किरन', अद्विका सांचीहर, रामदयाल मेहरा, डा. ज्योतिपुंज, मनमोहन मधुकर, डॉ शीतल श्रीमाली, पाखी जैन, मंगल कुमार जैन, शैलेंद्र ढड्ढा सुधर्मा, डॉ निर्मला शर्मा, बिलाल पठान, यग्नेश सांचीहर ने काव्य पाठ किया। संचालन सचिव श्याम मठपाल ने ...

25 वां महाराणा प्रताप सम्मान" सेवानिवृत्त आईएएस पी.एन. भंडारी को

चित्र
 25 वां महाराणा प्रताप सम्मान" सेवानिवृत्त आईएएस पी.एन. भंडारी को   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। "सजीव सेवा समिति" द्वारा महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर दिया जाने वाले "महाराणा प्रताप सम्मान" की श्रृंखला का 25 वां पुरस्कार 8 जून को सेवानिवृत आई ए एस एडिशनल चीफ सेक्रेटरी/ प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे पी एन भंडारी को दिया जाएगा। समिति के महासचिव शांतिलाल भंडारी ने बताया कि इस वर्ष अनुशंसित हुए पांच नामों पर गहन मंथन कर समिति कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से पी एन भंडारी के नाम का अनुमोदन किया। यह पुरस्कार 1994 से उस व्यक्तित्व को दिया जाता आ रहा है जिसके कार्यक्रमों से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हमारा समाज लाभान्वित हुआ है। मनीषी पंडित जनार्दन राय नगर व बृजराज सिंह चौहान इस सम्मान को प्राप्त करने वाले प्रथम नागरिक रहे।   समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि सजीव सेवा संस्थान का गठन एक स्वैच्छिक संस्थान के रूप में हुआ । इसका प्रमुख उद्देश्य हल्दीघाटी के निकट निवास करने वाले आदिवासी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन परिवारों के साथ क...

सुविवि नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 137वे सप्ताह में योग प्रशिक्षक प्रीति छाजेड़ ने कराया योगाभ्यास

चित्र
 सुविवि नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 137वे सप्ताह में योग प्रशिक्षक प्रीति छाजेड़ ने कराया योगाभ्यास उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सामाजिक सरोकारिता के मद्देनजर सुखाडिया विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम के प्रांगण में विगत 19अक्टूबर 2021 से निरंतर चल रहे नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बिना किसी अवकाश के विगत 137 सप्ताह से निरंतर चल रहे इस शिविर के 959 दिन पूर्ण हुए, इस सप्ताह योग प्रशिक्षक प्रीति छाजेड़ द्वारा हार्ट स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए सूक्ष्म व्यायाम, शशांकासन. मकरासन.भुजंगासन. नौकासन. सर्वंगासन. मंडूकासन. आसन के साथ कपालभाति, नाड़ी शोधन एवं भ्रामरी प्राणायाम तथा योगनिद्रा का अभ्यास करवाया गया। भ्रामरी प्राणायाम से तनाव, गुस्सा और अवसाद दूर होता है तथा दिमाग शांत होता है, यह प्राणायाम माइग्रेन की समस्या के लिए बहुत फायदेमंद है। योग प्रशिक्षक प्रीति छाजेड़ ने बताया कि योगनिद्रा का अभ्यास रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, सिरद...