पारस हेल्थ उदयपुर ने हासिल किया नया मुकाम, 100 दिनों में की 50 रोबोट-आधारित घुटनों की रिप्लेसपेमेंट सर्जरी

पारस हेल्थ उदयपुर ने हासिल किया नया मुकाम, 100 दिनों में की 50 रोबोट-आधारित घुटनों की रिप्लेसपेमेंट सर्जरी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पारस हेल्थ उदयपुर ने अत्याधुनिक हड्डी रोगों के इलाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। डॉ. आशीष सिंघल, हड्डी रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ सलाहकार ने तीन महीने की उल्लेखनीय अवधि के भीतर 50 रोबोटिक घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की है। घुटने के रिप्लेसमेंट सहित नई तकनीकों को अपनाकर, पारस हेल्थ उदयपुर रोगियों के लिए इलाज को तेज और अधिक प्रभावी बना रहा है। भारत में घुटने के दर्द का एक प्रमुख कारण, ऑस्टियोआर्थराइटिस (ओए), तेजी से बढ़ रहा है। एक अध्ययन के अनुसार, 1990 में जहाँ 23.46 मिलियन लोग इससे प्रभावित थे, वहीं 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर लगभग 62.35 मिलियन हो गया है। इससे उन व्यक्तियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है जिन्हें गतिशीलता हासिल करने और अपने जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की आवश्यकता होती है। इस नई तकनीक से इस समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। पारस हेल्थ उदयपुर...