संदेश

अगस्त 23, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फार्मासिस्टों द्वारा सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर एवं पीएमओ को सौंपा

चित्र
 फार्मासिस्टों द्वारा सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर एवं पीएमओ को सौंपा पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकी.) के प्रदेश व्यापी आह्वान पर राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय कोटपूतली के मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के स्टोर प्रभारी फार्मासिस्ट महेश चंद मीणा के नेतृत्व में फार्मासिस्ट संवर्ग की 07 सूत्रीय मांगों को लेकर कोटपूतली बहरोड जिला कलेक्टर एवं राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय कोटपूतली पीएमओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि संगठन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सकारात्मक आश्वासन पर 01 मई 2023 से प्रस्तावित प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार को लोकहित में स्थगित कर दिया था।परन्तु लगभग चार महीने का समय बीतने के बाद भी फार्मासिस्ट संवर्ग  की प्रमुख मांगों जिसमें नर्सिंग संवर्ग के समान विभिन्न भत्ते (मैस भत्ता, हार्ड ड्यूटी भत्ता, जोखिम भत्ता, वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता), 11 वर्षों से लंबित वेतन विसंगति दूर कर फार्मासिस्ट का एंट्री लेवल ग्रेड पे एल–11, फार्मासिस्ट ग्रेड–प्रथम की ग्रेड पे एल...

खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है-- विधायक मोदी

चित्र
 खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है-- विधायक मोदी पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने आज ग्राम पंचायत डोकन में हो रहे ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, इसलिए युवा वर्ग को अधिक से अधिक खेलों में रुचि रखनी चाहिए तथा खेल खेलने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए जिससे पारस्परिक प्रेम बना रहे। समापन समारोह  कार्यक्रम में पहुंचे विधायक मोदी का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सीबीईओ सत्य प्रकाश टेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता में 22 ग्राम पंचायतों में से 133 टीमों के 1410 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था तथा 125 टीमों ने भाग लिया जिसमें 1250 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए। ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर न्यौराना, ड़ोकन, हसामपुर, राजपुरा, डाबला,बेगा की नांगल, रामसिंहपुरा बिहारीपुरा दलपतपुरा की विजेता ट...