फार्मासिस्टों द्वारा सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर एवं पीएमओ को सौंपा

फार्मासिस्टों द्वारा सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर एवं पीएमओ को सौंपा पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकी.) के प्रदेश व्यापी आह्वान पर राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय कोटपूतली के मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के स्टोर प्रभारी फार्मासिस्ट महेश चंद मीणा के नेतृत्व में फार्मासिस्ट संवर्ग की 07 सूत्रीय मांगों को लेकर कोटपूतली बहरोड जिला कलेक्टर एवं राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय कोटपूतली पीएमओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि संगठन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सकारात्मक आश्वासन पर 01 मई 2023 से प्रस्तावित प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार को लोकहित में स्थगित कर दिया था।परन्तु लगभग चार महीने का समय बीतने के बाद भी फार्मासिस्ट संवर्ग की प्रमुख मांगों जिसमें नर्सिंग संवर्ग के समान विभिन्न भत्ते (मैस भत्ता, हार्ड ड्यूटी भत्ता, जोखिम भत्ता, वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता), 11 वर्षों से लंबित वेतन विसंगति दूर कर फार्मासिस्ट का एंट्री लेवल ग्रेड पे एल–11, फार्मासिस्ट ग्रेड–प्रथम की ग्रेड पे एल...