राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में छात्रवृत्ति के लिए चयनित होने पर छात्र को रैंक प्राप्त करने पर किया गया सम्मानित

*राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में छात्रवृत्ति के लिए चयनित होने पर छात्र को रैंक प्राप्त करने पर किया गया सम्मानित *मया - बाजार (अयोध्या):-* राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में चन्द्रशेखर जूनियर हाईस्कूल गौहनियाँं, बन्दनपुर, मया - अयोध्या का छात्र शशांक रंजन पुत्र श्री समरेन्द्र कुमार ने 86 नम्बर के साथ 35 रैंक प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा सभी शिक्षकों वा अपने माता - पिता का नाम रोशन किया हैं। प्रधानाचार्या इन्दू बाला ने इस सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों दिलीप कुमार गणित अध्यापक,एवं मुबारक अली इदरीशी विज्ञान अध्यापक तथा सामाजिक विषय की अध्यापिका प्रिया शर्मा के अथक प्रयासों एवं छात्र के कठिन परिश्रम को दिया हैं।तथा इस सफलता पर समस्त विद्यालय के स्टाफ चन्द्रशेखर जूनियर हाईस्कूल गौहनियाँं ,बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा जी एवं सर्वपंथ समादर मंच तुगलकाबाद नई दिल्ली से आये शौकत अली इदरीशी जी तथा विज्ञान शिक्षक मुबारक अली इदरीशी जी ने छात्र को बधाई देते हुए एवं छात्र के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्र को माला पहनाकर सम्मानित किया...