संदेश

मार्च 14, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में छात्रवृत्ति के लिए चयनित होने पर छात्र को रैंक प्राप्त करने पर किया गया सम्मानित

चित्र
 *राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में छात्रवृत्ति के लिए चयनित होने पर छात्र को रैंक प्राप्त करने पर किया गया सम्मानित *मया - बाजार (अयोध्या):-* राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में चन्द्रशेखर जूनियर हाईस्कूल गौहनियाँं, बन्दनपुर, मया - अयोध्या का छात्र शशांक रंजन पुत्र श्री समरेन्द्र कुमार ने 86 नम्बर के साथ 35 रैंक प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा सभी शिक्षकों वा अपने माता - पिता का नाम रोशन किया हैं। प्रधानाचार्या इन्दू बाला ने इस सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों दिलीप कुमार गणित अध्यापक,एवं मुबारक अली इदरीशी विज्ञान अध्यापक तथा सामाजिक विषय की अध्यापिका प्रिया शर्मा के अथक प्रयासों एवं छात्र के कठिन परिश्रम को दिया हैं।तथा इस सफलता पर समस्त विद्यालय के स्टाफ चन्द्रशेखर जूनियर हाईस्कूल गौहनियाँं ,बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा जी एवं सर्वपंथ समादर मंच तुगलकाबाद नई दिल्ली से आये शौकत अली इदरीशी जी तथा विज्ञान शिक्षक मुबारक अली इदरीशी जी ने छात्र को बधाई देते हुए एवं छात्र के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्र को माला पहनाकर सम्मानित किया...

पशु चिकित्सालय,बालेर से बालेर की ग्राम पंचायत मिटिंगों में उपस्थिति दर्ज कराने वास्ते --

चित्र
 पशु चिकित्सालय,बालेर से बालेर   की ग्राम पंचायत मिटिंगों में  उपस्थिति दर्ज कराने वास्ते -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। सवाई माधोपुर के एवं क्षेत्रीय नियंत्रण अधिकारी,खंडार के अधीनस्थ पशु चिकित्सालय, बालेर में प्रति माह पशु चिकित्सा एवम उपचार, मौसमी बीमारियों की जानकारी और बचाव, परामर्श टीकाकरण कार्य, ग्राम पंचायत और क्षेत्र में सेवाओं के लिए सभी मिटिंगों में क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी और जिला कलेक्टर, जिला पशु पालन अधिकारी द्वारा आदेश दिये जाने की पालनार्थ ऑक्टूबर,92 से ही लगातार ड्यूटी ग्राम पंचायत की निर्धारित तिथियों में मय सूचना के कार्य सूचना उपस्तिथि दी जाती रहीं । सिर्फ स्थानांतरण पर ही,जब तक बालेर, पशु चिकित्सालय से पशु औषधालय, मित्रपुरा (स.मा.) को 10,जुलाई, 93 मध्यांह पश्चात, में कार्य मुक्त होने की अवधी तक उपस्थिति दर्ज कराई गई। पशु चिकित्सालय बालेर से मित्रपुरा को कार्य मुक्ति आदेश रविवार दिनांक 11/07/93 रविवार को वी.ए. द्वारा अपनी फलोदी (स.मा.) अपनी कार्य मुक्ति से पूर्व की दिनांक - 10/07/93 के दिये गए।

जयपुर शहर के चौड़ा रास्ता स्थित कृष्णा गजक भंडार पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया

चित्र
 जयपुर शहर के चौड़ा रास्ता स्थित कृष्णा गजक भंडार पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें जयपुर शहर की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया तथा होली में दुलंदी का पर्व धूमधाम से मनाने की अपील की गई इस समारोह में कृष्णा गजक भंडार के मालिक गोविंद सैनी तथा बाबूलाल जी सैनी तथा जयपुर माली समाज के अध्यक्ष रोशन सैनी जी कपड़ा व्यापारी गोविंद सोनी भगवान सोनी जयपुर क्षेत्र कोर्ट के बाबू हेमाराम जी चौधरी दैनिक समाचार पत्र पंछी का संदेश के संपादक के सब सोलंकी इंद्र मीना जी जनतंत्र की आवाज समाचार के संपादक गोपाल गुप्ता रेडीमेड कपड़ा वेबसाइट अशोक संधि आदि  समारोह में सम्मिलित हुए तथा होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया ज्ञात हो कि हर धूलंडी को सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक हर साल होली मिलन समारोह आपसे मित्रों द्वारा आयोजित किया जाता है

औरंगाबाद का तूष्य शर्मा पुत्र ओकेश कुमार शर्मा होली (ढूंढ) के उत्सव पर होली की पूजा करते हुए।

चित्र
 औरंगाबाद का तूष्य शर्मा पुत्र ओकेश कुमार शर्मा होली (ढूंढ) के उत्सव पर होली की पूजा करते हुए।

पचलंगी ग्राम वासियों नेहोली हरसो उल्लास के साथ मनाया

चित्र
 धर्म की अधर्म पर सत्य की असत्य पर भक्ति की शक्ति पर और विजय के प्रतीक होलिका दहन का उत्सव नरसिंह जी पटेल के सानिध्य में पचलंगी ग्राम वासियों ने हरसो उल्लास के साथ मनाया राजेश सिंह तंवर पचलंगी जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा को बताया