संदेश

अप्रैल 4, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महावीर जयंती पर मुरलीपुरा जैन मंदिर से निकली भव्य शोभा यात्रा

चित्र
 महावीर जयंती पर मुरलीपुरा जैन मंदिर से निकली भव्य शोभा यात्रा दिनाँक 3 अप्रैल 2023, सोमवार को जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का 2622 वां जन्म जयंती महोत्सव मुरलीपुरा जैन मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः 6:30 बजे मूलनायक देवाधिदेव 1008 श्री महावीर भगवान के अभिषेक व शांतिधारा हुई। मंदिर समिति के महामंत्री नीरज जैन ने बताया कि प्रथम अभिषेक व शांतिधारा का सौभाग्य बोली के माध्यम से श्री रमेशचंद जी विमल जी लुहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात गाजे बाजे के साथ वीर प्रभु की भव्य रथ यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई, रथ में भगवान के माता- पिता बनकर बैठने का सौभाग्य पंकज जैन - निशा जैन को एवं भगवान के रथ के सारथी बनने का सौभाग्य कपिल कुमार, अंकित कुमार छाबड़ा को प्राप्त हुआ। शोभायात्रा में इंद्र- इंद्राणी के रूप में बग्गी में बैठने का अवसर श्री कमलेश कुमार जी ऋषभ छाबड़ा परिवार को प्राप्त हुआ।शोभायात्रा जुलूस के सबसे आगे जैन धर्म की पताका को लेकर अश्व पर बैठकर चलने के सौभाग्य श्री सुरेश चंद जैन नीरज जैन को एवं सुनील जी अनिल जी काला परिवार को प्राप्त हुआ। शोभ...

नरेगा में कम मजदूरी मिलने और काम उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप, पंचायत समिति मुख्यालय पर किया मजदूरों ने प्रदर्शन

चित्र
 नरेगा में कम मजदूरी मिलने और काम उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप, पंचायत समिति मुख्यालय पर किया मजदूरों ने प्रदर्शन पाटन।(के के धांधेला):-ग्राम पंचायत रायपुर पाटन के गांव खिंवाला के ग्रामीणों ने मंगलवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर नरेगा में कम काम मिलने,किए हुए काम की मजदूरी कम मिलने के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपें शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि सरकार द्वारा नरेगा योजना में मजदूरों को वर्ष में 125 दिन काम उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किए हुए हैं। लेकिन ग्राम पंचायत रायपुर पाटन द्वारा राजस्व गांव खिंवाला के मजदूरों को ना तो 125 दिन काम उपलब्ध करवाया जा रहा है और ना ही पूरी मजदूरी जारी की जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष में केवल 50- 60 दिन ही रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है और उसमे भी केवल 100 - 125 रूपये ही मजदूरी दी जाती है। प्रदर्शन के दौरान वार्ड पंच जितेंद्र यादव, रामेश्वर यादव, छाजूराम यादव, श्रीराम यादव, जगदीश यादव, मुखराम, श्रीराम यादव समेत दर्जनों ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रही।

2 अप्रैल 2023 को ऐतिहासिक महापंचायत का सफल आयोजन

*2 अप्रैल 2023 को ऐतिहासिक महापंचायत का सफल आयोजन   इस महापंचायत में आपने शांति, अनुशासन, धैर्य से आदर्श नागरिक के जो प्रतिमान स्थापित किए हैं यह एक सभ्य, शिक्षित, संगठित संघर्षशील, प्रगतिशील सफल समाज की पहचान है। इसके लिए संयोजक मंडल की ओर से हम आप सभी के हृदय से बहुत आभारी हैं और आपको कोटि कोटि नमन और धन्यवाद करते हैं। सम्माननीय साथी गण जिन्होंने इस महाकुंभ की सफलता में अपना विशेष महत्वपूर्ण सहयोग, योगदान दिया है उन सभी का बहुत-बहुत आभार,धन्यवाद ! इस महापंचायत की व्यवस्था में सह संयोजक के रूप में मैंने (हरि नारायण मौर्य Rps rtd) व मेरे साथी डॉ दशरथ हिनूनिया(सहसंयोजक) द्वारा महापंचायत की प्रशासनिक अनुमति, का कार्य किया! स्थानीय जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्थानीय पुलिस थाना, यातायात, विद्युत, अग्निशमन, डीएलबी, नगर निगम, CM&HO, ओएसडी मंत्री सानिवि व यातायात, सुविधाओं, टोल टैक्स की व्यवस्थाओं का जिम्मा बखूबी तौर पर संभाल कर जी जान से मेहनत, प्रयास कर सफलता के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारी गणों के द्वारा इस महापंचायत में अनुमति व व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान...

आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य निम्बाडा सहित प्रभारी मंत्री समारोह में शिरकत की

चित्र
 आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य निम्बाडा सहित प्रभारी मंत्री समारोह में शिरकत की पाली। फर्स्ट इंडिया द्वारा पाली रत्न सम्मान समारोह ज़िले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली के मुख्य अतिथी में आयोजित हुआ जिसमें राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शिशुपाल सिंह निम्बाडा, ज़िला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, सहित जनप्रतिनिधि गण, सम्मानित पाली रत्न अवॉर्ड, गणमान्य नागरिक गण सहित फर्स्ट इंडिया परिवार के सदस्य उपस्थित रहे इस अवसर पर फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के डायरेक्टर महिपाल सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।

माँ और बेटे ने निदेशक बन रचा इतिहास कृषि क्रय विक्रय चुनाव में जोशी ने मारी बाजी

चित्र
 माँ और बेटे ने निदेशक बन रचा इतिहास कृषि क्रय विक्रय चुनाव में जोशी ने मारी बाजी सांसद नीरज डांगी के स्थानीय स्तर पर कराये विकाश कार्यों की जीत - जोशी आबूरोड। कृषि क्रय विक्रय सहकारी समिति आबूरोड के निदेशकों के लिए हुए चुनाव में नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी की जीत दर्ज उल्लेखनीय है जोशी के पिता पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वर्गीय राधेश्याम जोशी भी सहकारिता क्षेत्र से जुड़े हुए थे वो कई सोसाइटी और बैंकिंग क्षेत्र में जनप्रतिनिधि भी रहे रेवदर विधानसभा की सबसे बड़ी किसानो की समिति के लगभग 20 हजार से अधिक किसानो से सीधे जुडी इस समिति में प्रतिनिधि के तौर पर जोशी ने अपने पुरे पेनल के राजेंद्र सैनी, मंजू जोशी, मांगीलाल, किशन कुमार, कांता पुरोहित, सरदार सिंह सहित सभी को जीताकर कीर्तिमान स्थापित किया। जोशी ने इस जीत को सांसद नीरज डांगी के कार्यों की जीत बताया इस अवसर पर प्रधान लीलाराम गरासिया, उप प्रधान ललित सिंह सांखला, हमीर सिंह राठौड़, हीरालाल बावरी पूर्व सरपंच अमराराम ग्रासिया पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह सुरेंद्र छावरा नुरमोहमद वजीर पठान लालचंद पूर्व सरपंच नारायणलाल परमार पूर्व ...

माधव विश्वविद्यालय में श्री हनुमानजी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर होगा विशाल भंडारे का आयोजन

चित्र
 माधव विश्वविद्यालय में श्री हनुमानजी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर होगा विशाल भंडारे का आयोजन आबूरोड। स्थित माधव विश्वविद्यालय में गुरुवार को श्री हनुमानजी जन्मोत्सव के अवसर पर दिनांक 6 अप्रैल 23 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है माधव विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित हो रहे इस भंडारे में विश्वविद्यालय के आसपास के बहुत से गांवो के लोगों की भीड़ उपस्थित होगी और प्रसाद ग्रहण करेंगे गौरतलब है कि हर मंगलवार को भी माधव विश्वविद्यालय और इसके फाउंडर डॉ राजकुमार की प्रेरणा से विश्वविद्यालय में स्थित हनुमान मंदिर कैंपस में भंडारे का आयोजन किया जाता है विश्वविद्यालय प्रांगण में हनुमान जी का भव्य मंदिर भी स्थापित किया गया है जिससे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी सिंचित की जा रही है चुकी गुरुवार को श्री हनुमानजी जन्मोत्सव जैसा शुभ अवसर है इसी के मद्देनजर रखते हुए विश्वविद्यालय के कैंपस में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा हैl जिसमे आप सादर आमंत्रित होकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।

सांसद डांगी को धन्यवाद देकर ब्लॉक उपाध्यक्ष हुसैन मोहम्मद का किया स्वागत

चित्र
 सांसद डांगी को धन्यवाद देकर ब्लॉक उपाध्यक्ष हुसैन मोहम्मद का किया स्वागत आबूरोड। आबूरोड मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा युवा नेता हुसैन मोहम्मद को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आबूरोड के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुस्लिम समाज बंधुओं द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। हुसैन मोहम्मद के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुस्लिम समाज में खुशी की लहर है एवं इससे संगठन को आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी वहीं ब्लॉक उपाध्यक्ष हुसैन मोहम्मद पूर्व में एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस में रहते हुए विभिन्न पदों पर पार्टी के लिए काम कर चुके है आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शहजाद खान, सद्दाम खान, इरफान खान, शकील खान, इम्तियाज खान, सोहेल, साजिद, मोहसिन, आवेश, राजा, दानिस, आशिफ, समीर, शारूख, शाहिद, हारून, वसीम, हनीफ, आरिफ, इमरान, रमजान आदि उपस्थित रहे।

संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर की हड़ताल लगातार जारी*

चित्र
 *संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर की हड़ताल लगातार जारी*  विभिन्न मांगों के लिए संविदा कर्मी नहीं कर रहे हैं कार्य । कोटपूतली अखिल राजस्थान संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ एकीकृत के तत्वाधान में 2 अप्रैल से राजस्थान भर का संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर होने के कारण चिकित्सा विभाग की ऑनलाइन रिपोर्टिंग चरमरा गई है, चिकित्सा विभाग द्वारा हड़ताल को मध्य नजर रखते हुए आज तक किसी भी प्रकार की वार्ता संगठन से ना करके संविदा कर्मियों के साथ भेदभाव अपनाया जा रहा है, कर्मचारी राहुल जोशी,राजेंद्र रावत,राजेश आर्य ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर लगभग 9 वर्ष से अधिक समय की कार्य अवधि होने के बाद भी न्याय नहीं मिल रहा है जहां कांग्रेस सरकार सत्ता में आने से पूर्व जो घोषणा की गई संविदा कर्मी को स्थाई करने की वह आज तक पूरी नहीं हो पाई है  कर्मचारी राहुल जोशी ,राजेंद्र रावत,राजेश आर्य ने यह भी कहा कि संविदा कर्मियों को सरकार सत्ता में आने के बाद भूल गई और एक नया नियम लेकर आई राजस्थान संविदा अधिनियम 2022 जिसमे भी हम संविदा कर्मियों को किसी प्रकार की स्थाई प्रक्रिया के माध्यम से स्थायीकरण करने का कार्य नह...

हनुमान जयंती 6 अप्रैल गुरुवार को*

चित्र
 *हनुमान जयंती 6 अप्रैल को*           *हमारे आराध्य देवों के योगविशेष में आने वाले जन्मदिन को जन्मोत्सव की अपेक्षा "जयन्ती" शब्द से अभिहित करना अधिक गुरुतर विलक्षण रहस्यमयी और श्रेयस्कर है।"* हनुमत् ध्यानम्- *दूरीकृत सीतार्तिः,प्रकटीकृत राम वैभव स्फूर्तिः।* *दारितदशमुखकीर्तिः,पुरतो मम भातु हनुमतो मूर्तिः।*       हमारे आराध्य आञ्जनेय विद्यावान् वज्रांगबली के प्राकट्योत्सव "हनुमज्जयन्ती" पर सभी अपनों को मंगलमयी सुमंगली मंगलकामनाएँ..       किसी भी देवी-देवता के प्रामाणिक एवं प्रसिद्ध जन्मदिन को "जयन्ती" कहें तो विशेष फलदायी होता है। जयन्ती निमित्त किये गये व्रतादि से अनन्त पुण्यों का अभ्युदय होता है। प्रामाणिक का अर्थ मास तिथि नक्षत्र वारादि के विशेष संयोग से युक्त जयन्ती दिवस है।        ऐसे ही सनातन धर्म संस्कृति में मत्स्य जयन्ती, परशुराम जयन्ती, नृसिंह जयन्ती, वामन जयन्ती, राधा जयन्ती आदि प्रसिद्ध हैं। स्कन्द पुराण में कहा है- *महाजयार्थं कुरुतां जयन्ती मुक्तयेऽथवा।* *धर्ममर्थं च कामं च मोक्षं च मुनिपुंगव।*...

झुंझुनू (पचलंगी)- झड़ायां बजरंग धाम पर विशाल भंडारे का आयोजन 6 अप्रैल को।

चित्र
 झुंझुनू (पचलंगी)- झड़ायां बजरंग धाम पर विशाल भंडारे का आयोजन 6 अप्रैल को। पचलंगी के पास झड़ायां बालाजी धाम पर 6अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा,महंत श्री श्री 108 सीताराम दास जी महाराज व समाजसेवी डॉ. मानसिंह भावरिया डॉ. रामवतार गजराज ने बताया कि विशाल भंडारे की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं,आसपास के क्षेत्र में निमंत्रण देकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए आग्रह किया जा रहा है, धाम के महंत श्रीश्री 108 श्री सीताराम दास जी के सानिध्य में 6 अप्रैल को विशाल निशान पदयात्रा झड़ायां बालाजी धाम से प्रातः 7.15 बजे रवाना होकर श्री श्री 1008श्री शीतलदास जी महाराज की तपोभूमि (धुणी)) ठीकरिया धाम पहुंचेगी, फिर वापस ठीकरिया धाम से रवाना होकर प्रातः 11:30बजे बालाजी धाम झड़ायां में पहुंचेगी, इस मौके पर संतों की विदाई का कार्यक्रम भी होगा, और झड़ायां बालाजी धाम के ऊपर बनाए गए भक्ति सोंग "थारी हो रही जय जयकार झड़ायां के बालाजी" ओर "प्यारो लागे र झड़ायां में मंदिर बालाजी थारो " के लेखक डॉ.मानसिंह भावरिया व गायक कलाकार महेंद्रसिंह ढाका (छापोली )का भी सम...

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF)में राजकीय पशु चिकित्सालय चौकड़ी- चला में कार्यभार ग्रहण किया,

चित्र
 सीकर -कांवट घसीपुरा के रमेश कुमार बड़सरा पुत्र जुगाराम बड़सरा ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF)में राजकीय पशु चिकित्सालय चौकड़ी- चला में कार्यभार ग्रहण किया, जॉइनिंग करने पर संपूर्ण क्षेत्र में ख़ुशी का जश्न मनाया गया, काफी सामाजिक कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की,इस मौके पर इन के प्रेरणा स्रोत रहे डॉ. मानसिंह भावरिया ने "राज एक्स-रे एंड लैबोरेट्री -कांवट पर भव्य स्वागत किया और बधाई देकर मिठाई बांटकर ख़ुशी जाहिर की |