महावीर जयंती पर मुरलीपुरा जैन मंदिर से निकली भव्य शोभा यात्रा

महावीर जयंती पर मुरलीपुरा जैन मंदिर से निकली भव्य शोभा यात्रा दिनाँक 3 अप्रैल 2023, सोमवार को जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का 2622 वां जन्म जयंती महोत्सव मुरलीपुरा जैन मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः 6:30 बजे मूलनायक देवाधिदेव 1008 श्री महावीर भगवान के अभिषेक व शांतिधारा हुई। मंदिर समिति के महामंत्री नीरज जैन ने बताया कि प्रथम अभिषेक व शांतिधारा का सौभाग्य बोली के माध्यम से श्री रमेशचंद जी विमल जी लुहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात गाजे बाजे के साथ वीर प्रभु की भव्य रथ यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई, रथ में भगवान के माता- पिता बनकर बैठने का सौभाग्य पंकज जैन - निशा जैन को एवं भगवान के रथ के सारथी बनने का सौभाग्य कपिल कुमार, अंकित कुमार छाबड़ा को प्राप्त हुआ। शोभायात्रा में इंद्र- इंद्राणी के रूप में बग्गी में बैठने का अवसर श्री कमलेश कुमार जी ऋषभ छाबड़ा परिवार को प्राप्त हुआ।शोभायात्रा जुलूस के सबसे आगे जैन धर्म की पताका को लेकर अश्व पर बैठकर चलने के सौभाग्य श्री सुरेश चंद जैन नीरज जैन को एवं सुनील जी अनिल जी काला परिवार को प्राप्त हुआ। शोभ...