संदेश

मार्च 23, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

झूलेलाल एयरलाइंस,कमल के फूल पर भगवान झूलेलाल, मछली पर सवार भगवान झूलेलाल,व्हाइट हाउस में भगवान झूलेलाल,सतगुरु स्वामी टेऊराम जी की झांकी

चित्र
 झूलेलाल एयरलाइंस,कमल के फूल पर भगवान झूलेलाल, मछली पर सवार भगवान झूलेलाल,व्हाइट हाउस में भगवान झूलेलाल,सतगुरु स्वामी टेऊराम जी की झांकी ,हनुमान जी द्वारा वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल जी की आरती, प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की झांकी,घोड़े पर सवार भगवान श्री झूलेलाल, बुलडोजर बाबा योगी, बाबा रामदेव जी, भगवान झूलेलाल जी का आरती रथ, शेरावाली माता जी की झांकी, शहीद हेमू कालानी को श्रद्धांजलि, शेष नाग के ऊपर श्री कृष्ण जी नाचते हुए, जेल में जाते हुए शहीद हेमू कालाणी,इत्यादि।

अहिंसा परमो धर्म ।

चित्र
 अहिंसा परमो धर्म । भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन एवं ग्राम पंचायत पाटन द्वारा 23 मार्च को राज्य सरकार के निर्देशानुसार अहिंसा रैली एवं सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय पाटन पर किया गया ।सुबह पाटन के मुख्य मार्गों पर रैली निकाली गई एवं शहीद श्री कल्याण सिंह की प्रतिमा पर सरपंच महोदय द्वारा पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।स्थानीय संघ पाटन के सहायक सचिव श्री हजारीलाल जी देवरान वह ट्रेनिंग काउंसलर कब सेक्शन श्री ओम प्रकाश जांगिड़ ने सर्वधर्म प्रार्थना राम धुन तू ही राम है तू रहीम है प्रार्थना का आयोजन किया । विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक श्री ज्ञान चंद सोनी ने वीर शहीदों को नमन कर सभी से नारे लगवाए । सरपंच महोदय श्री मनोज चौधरी ने शहीद श्री सुखदेव श्री भगत सिंह जय श्री राजगुरु के बलिदान पर प्रकाश डाला । कम सेक्शन के संरक्षक श्री नीरज अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया ।इस मौके पर स्थानीय संघ पाटन के सभी कब बालक गायत्री शिक्षण संस्थान के बालक ग्राम पंचायत पाटन के प्रतिनिधि श्री विक्रम सिंह तवर श्री निशांत मिश्रा श्री मनीष पांडला श्री नीरज गर्ग ग्राम ...

*श्री संयुक्त साथी सेवा मंडल के आवश्यक बैठक का हुआ आयोजन* *सालासर पद यात्रियों के लिए सेवा शिविर आयोजित करने का लिया निर्णय*

चित्र
 *श्री संयुक्त साथी सेवा मंडल के आवश्यक बैठक का हुआ आयोजन* *सालासर पद यात्रियों के लिए सेवा शिविर आयोजित करने का लिया निर्णय* *सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी नर सेवा ही नारायण सेवा की भावना के साथ यात्रियों की सेवा में अपना समय दें - अध्यक्ष सांवरमल शर्मा भूमा वाले* *लक्ष्मणगढ़* 23 मार्च। श्री संयुक्त साथी सेवा मंडल के द्वारा तोदी कॉलेज रोड स्थित कार्यालय सुभाष सुरेका के आवास पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया *सचिव बाबूलाल शर्मा एवं उप सचिव पिंटू सूरेका ने बताया कि सालासर यात्रियों के लिए हनुमान जयंती पर श्री संयुक्त साथी सेवा मंडल की ओर से प्रतिवर्ष लगाया जाने वाला सेवा शिविर इस वर्ष भी आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।* इस बैठक में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया I *अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को सालासर पर यात्रियों की सेवा में अपना कीमती समय देने का निवेदन किया और कहा कि हम सभी मिलकर इस अवसर का लाभ उठाएं यात्रियों की सेवा करके पुण्य लाभ कमाएं सभी कार्यकर्ता तन मन धन से सेवा दे और इस पुनीत यज्ञ को पूर्ण करें सेवा कार्य में अपनी आहुति दें* इस बैठक में अध्यक्ष सांवरमल शर्म...

शहीदों के जीवन से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी: डॉ. बराला

चित्र
शहीदों के जीवन से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी: डॉ. बराला चौमूं। स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से गुरुवार को शहीद दिवस पर भगत सिंह सर्किल,मगध नगर,चौमूं में श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया।  गौरतलब है कि देश के तीन महान देशभक्तों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत का दिन भारत में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान साल 1931 में क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च को फांसी दे दी गई थी। देश-प्रदेश में आज भारत के इन महान क्रांतिकारियों को नमन किया जा रहा है। इसी के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता और स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. श्रवण बराला के नेतृत्व में चौमूं के भगत सिंह सर्किल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में देश के महान क्रांतिकारियों की शहादत को याद करते हुए नमन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पाजंलि अर्पित की। इस दौरान डॉ. बराला ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को भारत हमेशा याद रखेगा। देश की आजादी के लिए हंसते-हंसत...