संदेश

दिसंबर 23, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित कोटपूतली, 23 दिसम्बर 2022 राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जोधपुरा में बलवंत सिंह मीणा के नेतृत्व में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वाईस प्रिंसीपल शंशीकांत धानका की अध्यक्षता में विधार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हाडिया ने कहा की गरीब व जरूरतमंद का नि:स्वार्थ भाव से सहयोग करने से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। प्रकाश चंद मीणा ने कहा कि हमारी कितनी भी मजबुरियां क्यों ना हो लेकिन जीवन में शिक्षा का होना बहुत जरूरी है। संचालन शंकर लाल ने किया। इस दौरान नरेश टांक, मालाराम स्वामी, नेमीचंद स्वामी, राजेन्द्र यादव समेत विधालय स्टॉफ व विधार्थी मौजुद रहे।

राजकीय सेवाओं में चयनित विधार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
 राजकीय सेवाओं में चयनित विधार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित कोटपूतली, 23 दिसम्बर 2022 कस्बा स्थित युवराज डिफेंस एकेडमी के विद्यार्थियों का विभिन्न राजकीय सेवाओं में चयन होने पर शुक्रवार को विधार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। निदेशक अजीत सिंह चौहान ने बताया कि विगत 13 नवम्बर को आयोजित आर्मी लिखित परीक्षा में एकेडमी के पुष्कर यादव, बलवीर सिंह, योगेश सिंह, साहिल सिंह, विष्णु नरूका, विकास सिंह तंवर, मेघसिंह, शेरसिंह, योगेश गुर्जर, गोपाल यादव का चयन हुआ है। साथ ही राजस्थान पुलिस में ज्योति मिश्रा (आरएसी), मनोज देवी(सीआईडी/आरएसी), दिल्ली पुलिस में अंजली शर्मा (सब इंस्पेक्टर/कॉंस्टेबल), दीपक मीणा (सब इंस्पेक्टर/कॉंस्टेबल), नीलम शर्मा, सरोज गुर्जर, कविता गुर्जर, रिंकू सैनी, विजयंता यादव, कमल बसेठिया, विकास सैनी, रमेष गुर्जर, हरभजन गुर्जर का चयन हुआ है। उन्होंनें कहा कि इनके चयन से क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर विद्यार्थियों, अतिथियों व स्टॉफ सदस्यों का माला व साफा पहनाकर, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान कैलाश जाट, जयप्रकाश गुर्ज...

जंबूरी पूर्व तैयारी बैठक संपन्न सचिव, स्काउट गाइड प्रभारी संगोष्ठी में दिए निर्देश *समन्वित प्रयासों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करें- लाटा*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर*  जंबूरी पूर्व तैयारी बैठक संपन्न  सचिव, स्काउट गाइड प्रभारी संगोष्ठी में दिए निर्देश  *समन्वित प्रयासों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करें- लाटा*  सीकर ,23 दिसंबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी की पूर्व तैयारियों को लेकर जंबूरी पूर्व जिला स्तरीय सचिव एवं स्काउट गाइड प्रभारी तैयारी बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय सीकर पर रामनिवास राजोतिया पूर्व सचिव स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ की अध्यक्षता में किया गया ।सी ओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि मीटिंग में जंबूरी के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तृत समीक्षा की गई ।  इस अवसर पर सीकर जिले के स्काउट गतिविधि प्रभारी किशन लाल सिहाग ने कहां कि हम सब समन्वित प्रयास करते हुए राजस्थान प्रदेश को प्रथम स्थान पर लाने के लिए अथक मेहनत में प्रयास करने की आवश्यकता है। इसके लिए हमारे स्काउट्स गाइड्स को पूरे मनोयोग से कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर गाइड गतिविधि गतिविधि प्रभारी सरोज लोयल ने बताया कि ग...

प्रेरक वयक्तित्व लच्छीराम जी चूड़ीवाला की समाधी स्थल पर किया वस्त्र एवं अन्नदान*

चित्र
 *लेने को सतनाम है-देने को अन्नदान--तरने को आधीनता--डूबन को अभिमान।* *जननी जने तो ऐसा जने के दाता के सुर नी तो रिजे बांझडी, मत ना गवा जे नूर* *प्रेरक वयक्तित्व लच्छीराम जी चूड़ीवाला की समाधी स्थल पर किया वस्त्र एवं अन्नदान*  लक्ष्मणगढ़। नगर के ऐतिहासिक *रामलीला मैदान* के उत्तर में स्थित दानवीर सेठ *स्व श्री लच्छीराम जी चूड़ीवाला के समाधी स्थल पर* श्री ऋषिकुल विद्यापीठ के तत्वावधान में जरूरतमंद लोगों को वस्त्र एवं अन्नदान किया गया।समाधी के जीर्णोद्धार एवं विकोसोन्मुखी कार्यों के तहत विद्यापीठ ने इस अभिनव कार्य किया जा रहा है *कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जीवन सफल के साथ साथ संतोषजनक भी होना चाहिए और संतोषी जीवन और दानवीरता के पर्याय सेठ जी की समाधी पर यह कार्य प्रत्येक माह की अमावस्या तिथि को किया जाता है*। गाय माता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली *गो सेवक सीमा जोशी ने बताया कि स्व. लच्छीराम जी को इन्होंने देखा तो नहीं है लेकिन सुनते आए हैं कि परिवार समाज को देखने का इनका निस्वार्थ नजरिया होता था। इस दायित्व को हमें साहस के साथ निभाना होगा* ताकि समाज के...

मेरा भारत देश सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता विजेताओं को किया पुरस्कृत

चित्र
 मेरा भारत देश सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता विजेताओं को किया पुरस्कृत मेरा अधिकार संस्था की ओर से प्रेम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानी की टंकी के पास सुपर बाजार जयसिंह पुरा खोर में मेरा भारत देश सामान्य ज्ञान लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम संयोजक श्री जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 से आठवीं कक्षा के 200 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया विद्यालय डायरेक्टर राजेश सैनी ने प्रथम अक्षय कुमार को गोल्ड मेडल दितीय विकास सैनी को सिल्वर मेडल तृतीय अनुष्का सैनी ब्रोंज मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम संयोजक सुनील ने इस कार्यक्रम के लिए आगे कराने के लिए आव्हान किया

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर युवा सेवा समिति द्वारा आज भरतपुर क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को नाश्ता वितरण किया गया।

चित्र
 पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर युवा सेवा समिति द्वारा आज भरतपुर क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को नाश्ता वितरण किया गया। युवा सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित मित्तल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चरण सिंह किसानो के हमदर्द थे चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में ही जिया आज के दिन देशवासियों को किसान दिवस के तौर पर मनाने का मकसद यह याद दिलाना है कि किसान देश का अन्नदाता है और किसान की हर परेशानी को दूर करने का काम भारत के लोगो का है। भारत को किसानों का देश कहा जाता है. किसानों से जुड़े मुद्दों पर अक्सर ही देश में आवाज बुलंद रहती है. आज के दिन देशवासियों को किसान दिवस के तौर पर मनाने का मकसद यह याद दिलाना है कि किसान देश का अन्नदाता है और किसान की हर परेशानी को दूर करने का काम भारत के लोगों का है. चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में ही जिया ।  भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां की एक बड़ी आबादी अपनी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर है और हम किसानों पर. हर थाली तक अ...

विराज फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चित्र
 विराज फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन विराज फाउंडेशन के द्वारा मंजू शर्मा, उपाध्यक्ष, विप्र कल्याण बोर्ड, राजस्थान सरकार व प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को चीन में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष तिवाडी ने बताया की पिछले वर्षों में कोराना वैश्विक महामारी से जनमानस को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना सहित अपनों को खोने का दुख झेला है इसकी पूर्ति किसी भी स्थिति में नहीं की जा सकती है भारत में कोरोना के वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राओं पर रोक लगाई जानी चाहिए वर्तमान में उसी तरह की सख्ती वापस लागू की जानी चाहिए जैसे कि पूर्व में कोरोना काल में की गई थी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए तथा संदूषित देशों से आने वाले यात्रियों को क्वारंटाईन करने की प्रक्रिया पुनः लागू की जाए जिससे भारत में कोरोना महामारी का प्रवेश ना हो सके तथा यह बीमारी विकराल रूप धारण ना कर सके भारत के ना...

अभिभावक सम्मेलन का आयोजन

चित्र
 श्री रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ (सीकर) में आज दिनांक 23/12/2022 को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री अरुण कुमार जी बजाज ने सभी को बधाई दी । इस अवसर पर डॉ पूनमचंद जोशी प्राचार्य एवं कार्यकारिणी अधिकारी , विद्यालय के चैयरमैन श्री ओम प्रकाश जोशी व उपप्राचार्य श्रीमती अरूणा शर्मा ने अभिभावकों के साथ मिलकर माँ सरस्वती को नमन किया व अभिभावकों का अभिनंदन किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक व छात्र उपस्थिति रहे ।

कृष्णा नगर मैं अवैध निर्माण जोरों पर कृष्णा नगर चौधरी कॉलोनी में अवैध निर्माण

चित्र
 कृष्णा नगर मैं अवैध निर्माण जोरों पर  कृष्णा नगर चौधरी कॉलोनी में अवैध निर्माण  जयपुर । दीपांकर ने मौका पर तरुण दता के मकान के पास बिना निगम की परमिशन के मकान बना डाला जिस पर  क्यानिगम करेगा कारवाही ?