संदेश

जनवरी 18, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुशलगढ़कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान लोगों तक राहुल गांधी का संदेश पहुंचाए विधायक रमीला खड़िया*

चित्र
 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *कुशलगढ़कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान लोगों तक राहुल गांधी का संदेश पहुंचाए विधायक रमीला खड़िया*  हाथ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के ब्लॉक सज्जनगढ़ ऑर्डिनेटर जयंतीलाल कव्वालियां कुशलगढ़ ब्लॉक के तिलोकचंद को नियुक्त किया है आज खड़िया हाउस पर *कुशलगढ़ सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष। रजनीकांत खबरिया वह भरत भाई लबाना व मंडल* अध्यक्षों के सम्मान समारोह में मैं *क्षेत्रीय विधायक जनजाति प्रदेश आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* ने स्वागत किया वह नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष वह मंडल अध्यक्ष उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि कांग्रेस सर्वहारा वर्ग की पार्टी है *कांग्रेस सबको साथ लेकर सबका विकास की सोच रखने वाली पार्टी है* उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को राज्य के *अशोक गहलोत सरकार द्वारा किए गए* जनहित के *कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें 26 जनवरी से 26 मार्च तक दो महा तक चलने वाला हाथ से हाथ जोड़ो अभियान* हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के आह्वान पर देशभर में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान लोगों तक हमारे नेता राहुल ग...

बॉक्सिंग में राज्य स्तर पर जीता रजत*

चित्र
 *बॉक्सिंग में राज्य स्तर पर जीता रजत* *सरस्वती पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना* के कक्षा 6 के छात्र आदित्य सिंह पुत्र श्री खड़ग सिंह ने 46 से 48 किलोग्राम भार में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया है। विद्यालय नीमकाथाना के लिए गौरव का पल है विद्यालय परिवार छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

सांसद डांगी की अनुशंषा पर रेवदर की वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान स्वरूप विभिन्न वर्गों को भूमि आवंटन

चित्र
 सांसद डांगी की अनुशंषा पर रेवदर की वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान स्वरूप विभिन्न वर्गों को भूमि आवंटन दिनेश मेघवाल कि रिपोर्ट  आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डाँगी ने रेवदर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत बांट के माटासन गांव में श्मशान ग्राम डबाणी में मुस्लिम समाज के सार्वजनिक कब्रिस्तान एवं ग्राम सनवाड़ा में आबादी विस्तार हेतु भूमि आवंटित करा कर वर्षों से लंबित विभिन्न समुदाय के लोगों की समस्याओं का समाधान कराया। सांसद डांगी ने बताया कि रेवदर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत बांट के माटासन गांव में सार्वजनिक श्मशान हेतु कुल रकबा 01 बीघा 10 बिसवा भूमि जिला कलक्टर द्वारा आवंटित की गई है, इस भूमि का उपयोग सभी वर्गों के लोग कर सकेंगे। इसी प्रकार ग्राम डबाणी में मुस्लिम समाज के सार्वजनिक कब्रिस्तान हेतु 02 बीघा भूमि आवंटित की गई है। इसके अतिरिक्त ग्राम सनवाड़ा में आबादी विस्तार हेतु भी 01 बीघा भूमि आवंटित की गई है। विगत दिनों रेवदर उपखण्ड के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों द्वारा सांसद नीरज डांगी से मिलकर श्मशान एवं कब्रिस्तान की भूमि उपलब्ध नहीं होने से आ रही कठिनाईयों के बार...

पाटन में 18वीं नेशनल जंबूरी में परचम लहराने वाले स्काउट्स का किया सम्मान*

चित्र
 *पाटन में 18वीं नेशनल जंबूरी में परचम लहराने वाले स्काउट्स का किया सम्मान* राजस्थान के पाली जिले की रोहट तहसील में 4 से 10 जनवरी को राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन हुआ।इस दौरान स्थानीय संघ से चार ट्रुपों ने भाग लिया इस जम्बूरी में अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ उसमें से सिंगनेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ ।उसमें 52 टीमों ने भाग लिया था।जिसमे स्थानीय संघ पाटन की चार स्कूल प्रगति उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन ,श्री जगन्नाथ दिवान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्योराना तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोकन के स्काउट ने भाग लिया स्काउट ने सिंगनेलिंग में राष्ट्रीय स्तर प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रथम स्थान प्राप्त करने में श्री कैलाश यादव स्थानीय संघ के संस्थापक सचिव लीडर ट्रेनर व स्थानीय संघ के सचिव श्री शिशपाल सैनी ने तीन महीने से लगातार स्काउट को प्रशिक्षण देकर ये परचम लहराया इसी खुशी के संदर्भ में आज श्री जगन्नाथ दिवान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में स्थानीय संघ द्वारा स्काउट सम्मान समारोह रखा गया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय स...

कुशलगढ़ । जनजाति क्षेत्र में बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए बांसवाड़ा परियोजना कार्य कर रही है निनामा*

चित्र
 *कुशलगढ़ । जनजाति क्षेत्र में बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए बांसवाड़ा परियोजना कार्य कर रही है निनामा* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* स्थानीय अंबेडकर भवन कुशलगढ़ में बांसवाड़ा परियोजना के पूर्ण काली कार्यकर्ता ओका  आयोजित तीन दिवसीय शिविर में *अखिल भारतीय एवं सह मंत्री रामस्वरूप महाराज* की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में *धर्म प्रचार प्रमुख विद्या सिंह निनामा* ने कहा कि वनवासी अंचल में बालकों को संस्कारवान बनाने के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए *बांसवाड़ा परियोजना 5 जिलों में कार्य कर रही* है जहां 250 विद्यालयों के माध्यम सेजनजाति बालक बालिकाओं के मानसिक बौद्धिक शारीरिक विकास के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बांसवाड़ा डूंगरपुर प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा चित्तौड़ जिले में रहने जनजाति बालकों को शिक्षा के माध्यम से बने संस्कारवान बनाने संस्कृति के प्रति निष्ठावान के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए परियोजना कार्य कर रही है परियोजना के माध्यम से1100 कार्यकर्ताओं के द्वारा 20,000 से अधिक बालक बालिकाओं को अध्यापन के साथ संस्कारवान बनाने का कार्य किया जा रहा है इस अवसर पर शिक्षा...