कुशलगढ़कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान लोगों तक राहुल गांधी का संदेश पहुंचाए विधायक रमीला खड़िया*

 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*


*कुशलगढ़कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान लोगों तक राहुल गांधी का संदेश पहुंचाए विधायक रमीला खड़िया* 







हाथ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के ब्लॉक सज्जनगढ़ ऑर्डिनेटर जयंतीलाल कव्वालियां कुशलगढ़ ब्लॉक के तिलोकचंद को नियुक्त किया है


आज खड़िया हाउस पर *कुशलगढ़ सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष। रजनीकांत खबरिया वह भरत भाई लबाना व मंडल* अध्यक्षों के सम्मान समारोह में मैं *क्षेत्रीय विधायक जनजाति प्रदेश आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* ने स्वागत किया वह नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष वह मंडल अध्यक्ष उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि कांग्रेस सर्वहारा वर्ग की पार्टी है *कांग्रेस सबको साथ लेकर सबका विकास की सोच रखने वाली पार्टी है* उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को राज्य के *अशोक गहलोत सरकार द्वारा किए गए* जनहित के *कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें 26 जनवरी से 26 मार्च तक दो महा तक चलने वाला हाथ से हाथ जोड़ो अभियान*

हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के आह्वान पर देशभर में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान लोगों तक हमारे नेता राहुल गांधी का संदेश पहुंचाने के लिए हम सब एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए तैयार रहें उन्होंने कहा कि 2 महीने तक चलने वाली हाथ से हाथ जोड़ो अभियान हमारे नेता राहुल गांधी का पत्र लोगों को सौंपा जाएगा जिसमें भारत जोड़ो यात्रा का संदेश होगा तथा उसके साथ नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आरोपपत्र भी सलंगन होगा उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से महिला मार्च भी निकाला जाएगा जिसकी शुरुआत हमारे नेता प्रिया गांधी वाड्रा करेगी

खड़िया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की देशभर में आमजन में कांग्रेस पार्टी के प्रति आमजन में विश्वास के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रति उत्साह और विश्वास जगा हैं

खड़िया ने ब्लॉक अध्यक्ष *कुशलगढ़ रजनीकांत खाब्या वह सज्जन गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भरत भाई लबाना कुशलगढ़ उपाध्यक्ष लक्ष्मण दमा का* *साफा पहनाकर स्वागत किया

उसके पश्चात कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के मंडल *अध्यक्ष राजकुमार प्रजापत मांगू सिंह वाडेल करण भाई बट्टा दिलीप भाई मईडा राजेश मीणा शांतिलाल* सज्जनगढ़ *पंचायत समिति के मंडल* अध्यक्ष गिरीश कलाल बहादुरगढ़ वाडकिया भरत कटारा मनसुख भाई रावजीभाई का साफा पहनाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया

इस अवसर पर पूर्व उप जिला प्रमुख कांतिलाल पंचाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुखलाल सेट रमेश भाई तलेसरा उपप्रधान मांगीलाल नायक जनपद विजय सिंह खड़िया भूरा भाई भगतपुरा रमेश तलेसरा कमलेश खेमेसरा अशोक गा दिया सरपंच व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई