संदेश

नवंबर 25, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 *डिजिटाइजेशन में राजस्थान देश के बड़े राज्यों में अव्वल* *4.37 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र किए गए अपलोड* *राजस्थान के 4,300 से अधिक बूथों पर 100% कार्य हुआ पूरा* *प्रदेश के करीब 2,500 बीएलओ सम्मानित*

चित्र
 विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 *डिजिटाइजेशन में राजस्थान देश के बड़े राज्यों में अव्वल* *4.37 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र किए गए अपलोड* *राजस्थान के 4,300 से अधिक बूथों पर 100% कार्य हुआ पूरा* *प्रदेश के करीब 2,500 बीएलओ सम्मानित* जयपुर/ उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 (SIR-2026) के अंतर्गत राजस्थान में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से चल रहा है। अब तक करीब 4 करोड़ 37 लाख गणना प्रपत्र ईसीआई-नेट पर अपलोड कर 09 दिन शेष रहते 80 प्रतिशत कार्य किया जा चुका हैं। गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में राजस्थान लगातार नंबर एक पर बना हुआ है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि धरातल पर हमारे बूथ लेवल अधिकारी लगातार बेहतर कार्य कर रहे हैं। इन बीएलओ की मेहनत का ही परिणाम है कि अब तक प्रदेश के 4,300 बूथों पर बीएलओ द्वारा 100% कार्य पूरा कर लिया गया है। अपना कार्य पूरा करने वाले करीब 2,500 बीएलओ को सम्मानित किया जा चुका है। इसमें 516 बूथ लेवल अधिकारियों को राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी और लगभग 2,000 बीएलओ को जिला निर्व...

रेलवे बोर्ड मुख्यालय में गरिमापूर्ण तरीके से मना 'संविधान दिवस'

चित्र
 रेलवे बोर्ड मुख्यालय में गरिमापूर्ण तरीके से मना 'संविधान दिवस' नई दिल्ली, 26 नवंबर 2025: 'संविधान दिवस' के अवसर पर बुधवार को रेल भवन स्थित रेलवे बोर्ड मुख्यालय में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सतीश कुमार ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ संविधान की उद्देशिका का पाठ किया। संविधान के प्रति दोहराया संकल्प कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11:00 बजे बोर्ड के सम्मेलन कक्ष में किया गया। अध्यक्ष श्री सतीश कुमार की अगुवाई में उपस्थित सभी कार्मिकों ने भारत के संविधान की उद्देशिका (Preamble) का सामूहिक वाचन किया। इस दौरान सभी ने संविधान के मूलभूत आदर्शों का पालन करने और राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया। डिजिटल भागीदारी पर भी जोर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, इस भौतिक समारोह के अलावा डिजिटल माध्यमों से भी संविधान दिवस मनाने पर जोर दिया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों को "MyGov.in" और "constitution75.com" वेबसाइटों के माध्यम से...

एयरटेल ने तेजस नेटवर्क को राजस्थान सेवा क्षेत्र में एयरटेल के 900 एमएचजेड नेटवर्क को हो रही गंभीर हस्तक्षेप (इंटरफेरेंस) के बारे में लिखा

चित्र
एयरटेल ने तेजस नेटवर्क को राजस्थान सेवा क्षेत्र में एयरटेल के 900 एमएचजेड नेटवर्क को हो रही गंभीर हस्तक्षेप (इंटरफेरेंस) के बारे में लिखा उदयपुर। एयरटेल का नेटवर्क प्रदर्शन राजस्थान में तेजस के बीएसएनएल साइटों पर लगाए गए उपकरणों से क्रॉस-बैंड हस्तक्षेप के कारण प्रभावित हो रहा है, जबकि तकनीकी समाधान के लिए कई बार चर्चा, परीक्षण और निर्देश दिए गए, फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ। हस्तक्षेप का कारण तेजस के रेडियो उपकरणों और फिल्टर डिज़ाइन में तकनीकी गैर-अनुपालन बताया गया है। तेजस द्वारा प्रदान किया गया बैंड-पास फिल्टर भारत के 800 एमएचजेड बैंड की निर्धारित आवृत्ति सीमा से मेल नहीं खाता, जिससे 900 एमएचजेड स्पेक्ट्रम में अन्य ऑपरेटरों के लिए हानिकारक हस्तक्षेप हो रहा है। भारत के अन्य उपकरण निर्माताओं ने दशकों से सख्त मानकों के अनुसार फिल्टर डिजाइन किए हैं जो विशिष्ट आवृत्तियों के अंदर संचालन सुनिश्चित करते हैं। तेजस को भी चाहिये था कि समस्या पता चलने पर तुरंत अपने उपकरणों को भारत की आवृत्ति योजना के अनुरूप संशोधित करे। इस स्थिति के कारण जनता को असुविधा हुई है और एयरटेल की सेवा देने की क्षमता प्रभा...

मोबाइल की दुनिया से बेहतर है रचनात्मक संगीत सीखना: संगीतकार जीवन लाल कालेट

चित्र
 कथक गत भाव और शास्त्रीय गायन की उम्दा जुगलबंदी ने श्रोताओं को किया भाव विभोर मोबाइल की दुनिया से बेहतर है रचनात्मक संगीत सीखना:  संगीतकार जीवन लाल कालेट  उदयपुर। गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में विगत दिवस शास्त्रीय संगीत गोष्ठी एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहर के जाने-माने शास्त्रीय वायलिन बांसुरी एवं तबला प्लेयर जीवन लाल कालेट थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय संस्कृति शास्त्रीय संगीत मोबाइल की दुनिया से एक बेहतर विकल्प रचनात्मक कार्यों के लिए हो सकता है। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि संगीत प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए गुण भंडारी चयनित हुई। सर्वाधिक उपस्थिति का पुरस्कार वृति भंडारी को दिया गया। शास्त्रीय संगीत गोष्ठी की शुरुआत शास्त्रीय नृत्य कत्थक से हुई। जिसमें संस्थान की छात्राओं श्रीमती ऋषिका सुखवाल श्रीमती नीति चतुर्वेदी श्रीमती निकिता अग्रवाल सुश्री यशस्श्री  अग्रवाल सुश्री धानवी जैन सुश्री देमिरा सर्वप्रथम विलंबित तीन ताल मे...

निर्मल पंडित बने बजरंग सेना मेवाड़ के अध्यक्ष

चित्र
 निर्मल पंडित बने बजरंग सेना मेवाड़ के अध्यक्ष उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। बजरंग सेना मेवाड़ की बैठक टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमें संगठन के अध्यक्ष पद पर एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित को नियुक्त किया गया। बजरंग सेना के संस्थापक कमलेंद्र सिंह पवार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई और अलग-अलग कमेटी बनाकर दायित्व सौंपे गए। 6 दिसंबर की पूर्व संध्या पर भारत माता पूजन व अखाड़ा प्रदर्शन का आयोजन करने का निर्णय किया गया। बैठक में पुखराज सिंह राजपुरोहित की अनुशंसा पर बजरंग सेना के संस्थापक ने एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित को बजरंग सेना का अध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक में करणवीर सिंह राठौड़, सुनील कालरा, शंकर माली, शिव सिंह सोलंकी, मदन सालवी, जितेंद्र जैन, हेमंत सालवी व सुरेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

नीमकाथाना में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर जिला स्तरीय जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ हुआ*

चित्र
 *नीमकाथाना में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर जिला स्तरीय जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ हुआ* ***** नीमकाथाना में आज मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस जिला स्तरीय जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर के करकमलों से हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि डबल इंजन सरकार से लोगों को मिल रहा है लाभ ,आमजन को भी आधिकाधिक लाभ मिल रहा है । विभाग सीकर के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय जागरूकता पखवाड़ें का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर रहे। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया ।और केंद्र में उपलब्ध सेवाओं का अवलोकन करते हुए महिला सुरक्षा एवं सहायता तंत्र को सशक्त बनाने  की सराहना की ।कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वल से किया गया ।लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बेटियों को जन्म देने वाली इक्कावन माताओ को  बेबी किट और लाड़ो संकल्प पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर क...

जयपुर महाराजा सवाई जयसिंह ने हीं बोया था , राजपूत और सिख एकता का बीज*

चित्र
 *जयपुर महाराजा सवाई जयसिंह ने हीं बोया था , राजपूत और सिख एकता का बीज* ***** आमेर और जयपुर के कच्छावा वंशज महाराज , महाराजाओं का सिख धर्म के गुरुओं से पुराना संपर्क रहा है । मिर्जा राजा जयसिंह प्रथम और सवाई सिंह द्वितीय ने सिख गुरुओं से धार्मिक शिक्षा ग्रहण की थी।  सवाई जयसिंह ने गुरु गोविंद सिंह जी के श्री मुख से कथा का श्रवण किया था। उस मुगल काल के कठिन दौर में हिंदुओं के अलावा लड़ाकू कोंम राजपूत के और सिख संबंध ने एक सुनहरे अध्याय को उजागर किया था।  गुरु गोविंद सिंह महाराज ने 1706 ईस्वी में पंजाब के बठिंडा स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो में  हिंदुस्तान के 48 वीर योद्धाओं और संतों को  धार्मिक शिक्षा देने के लिए बुलाया था । महाराजा ने सवाई जयसिंह  द्वितीय को श्री गुरु ग्रंथ साहिब की कथा का श्रवण करवाने के साथ ही ब्रह्म ज्ञान की भी शिक्षा दी थी। गोविंद सिंह की राजपूताना यात्रा पर शोध कर रहे गुरदासपुर निवासी गुरुवेंद्र सिंह के मुताबिक सवाई जयसिंह ने गुरु ग्रंथ साहब की अमृतमयी गुरबाणी की नियमित रूप से सुना करते थे । गौरतलब ,,पुरातन ग्रंथों का हवाला ...

संविधान दिवस के पूर्व दिवस पर प्रदर्शनी और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं कौमी एकता सप्ताह पर कार्यक्रम का आयोजन*

चित्र
 *संविधान दिवस के पूर्व दिवस पर प्रदर्शनी और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं कौमी एकता सप्ताह पर कार्यक्रम का आयोजन* विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज संविधान दिवस के पूर्व दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी और कौमी एकता सप्ताह पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा की गई।  भारतीय संविधान से जुड़ी हुई जानकारियोँ को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसका महाविद्यालय की समस्त छात्राओं ने बारीकी से अवलोकन किया। प्रदर्शनी में संविधान सभा के पुरुष एवं महिला सदस्यों तथा प्रारूप समिति के सदस्यों के बारे में सचित्र विवरण प्रदर्शित किया गया था। प्रदर्शनी में संविधान की प्रस्तावना मे अंकित महत्वपूर्ण शब्दावली को विस्तृत रूप से अलग-अलग पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था, जिसे छात्राओं ने सूक्ष्मता से अवलोकित किया। प्रदर्शनी के तत्पश्चात छात्राओं के साथ चर्चा को विस्तृत रूप देते हुए प्रश्नोत्तर...

एकादशी अष्टमी आदि तिथियों में वेधनिर्णय* :-

चित्र
 *एकादशी अष्टमी आदि तिथियों में वेधनिर्णय* :-          *श्रुतेरिवार्थं स्मृतिरन्वगच्छत्*      वेदार्थ को स्मृतिग्रन्थ स्पष्ट करते हैं। हम सब वेदानुगामी सनातनी वैष्णव और स्मार्त रूप में तिथ्यादि व्रतों को करते रहे हैं। प्राय: शास्त्रकारों ने स्मार्त-गृहस्थियों को पूर्ववर्ती तिथि में और वैष्णव वानप्रस्थी साधु संन्यासियों को परवर्ती तिथियों में अष्टमी एकादशी आदि व्रत करना कहा है। १. *स्मार्तानां गृहिणां पूर्वोपोष्या।* २. *यतिभि: निष्कामिगृहिभि: वनस्थै: विधवाभि: वैष्णवैश्च  परैवोपोष्या।*            वैष्णव-स्मार्त भेद... *यस्य दीक्षास्ति वैष्णवीत्यादि लक्षणयुक्ता वैष्णवा: तद्भिन्ना: स्मार्ता:।* *तथापि स्वपारम्पर्यप्रसिद्धमेव वैष्णवत्वं स्मार्तत्वं च वृद्धा मन्यन्ते।।*       वेद पुराण धर्मशास्त्र स्मृति को मानने वाले, गायत्री सहित पंचदेवोपासक सभी गृहस्थी प्राय: स्मार्त माने जाते हैं।       और किसी वैष्णव सम्प्रदाय के गुरु से दीक्षित और वैष्णव तिलकादि चिह्नों को धारण वाले भक्त जन वैष्ण...

जयपुर के सब से बङे आश्रम मे* भक्ति के वश में है भगवान...चंद्र प्रकाश शास्त्री

चित्र
 *जयपुर के सब से बङे आश्रम मे* भक्ति के वश में है भगवान...चंद्र प्रकाश शास्त्री  जयपुर सिरसी मुंडिया रामसर सूर्य नारायण सेवा फाउंडेशन वृद्ध आश्रम के तत्वाधान में तृतीय दिवस श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री गोपाल महायज्ञ में पंडित विष्णु जी शास्त्री रवि शास्त्री के पावन सानिध्य में पूजन हुआ आयोजन समिति सदस्य भवानी सिंह शेखावत ने बताया राजस्थान की सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश जी शास्त्री खाचरियावास मैं  तृतीय दिवस की श्रीमद् भागवत कथा में अजामिल चरित्र सृष्टि की रचना भगवान के अवतारों की कथा नरसिंह अवतार की कथा भगवान विष्णु की नाभि से कमल की उत्पत्ति कमल से ब्रह्मा की उत्पत्ति की सुंदर झांकी सजाई गई  तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है  भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर किया  सभी भक्त जनों हेतु सुंदर प्रसाद की व्यवस्था की गई श्रीमद् भागवत कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई इस अवसर पर  भंवर सिंह शेखावत डिंपल  बाईसा मनीषा बाईसा सुमन बाईसा  दीपेंद्र सिंह  मनोज शंकर अग्रवाल मोहन शर्मा गिरिराज श...

ब्रह्मदेव जागरण मंच ने गरीब ब्राह्मण परिवार की बेटी के विवाह में एक लाख एक हजार रुपए की आर्थिक मदद

चित्र
 ब्रह्मदेव जागरण मंच ने गरीब ब्राह्मण परिवार की बेटी के विवाह में एक लाख एक हजार रुपए की आर्थिक मदद  सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़। ब्रह्मदेव जागरण मंच द्वारा आर्थिक रूप से अत्यंत खराब स्थिति से जूझ रहे रानीगंज तहसील के सुवंसा नगर पंचायत स्थित रोहखुर्द कला गांव के निवासी श्रीमती संगीता दूबे  और श्री कामता प्रसाद दूबे  के परिवार को संगठन के प्रदेश-अध्यक्ष और मार्गदर्शक श्री सत्येन्द्र नारायण तिवारी जी के नेतृत्व में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए इस अत्यन्त असहाय परिवार की बेटी नंदनी दूबे के विवाह हेतु 1,01,000/- रुपए का चेक और दैनिक उपयोग सामग्री प्रदान की गयी।  विदित है कि इस परिवार की विवाह हेतू अंतिम बिटिया नंदनी दूबे के विवाह की तारीख 30 नवंबर निर्धारित है, बावजूद इस परिवार के पास विवाह के लिए आवश्यक धनराशि तक उपलब्ध नहीं थी और पता चला कि इस परिवार की स्थिति इतनी कमज़ोर है कि आज तक इनके पास मकान भी नहीं है और शिक्षा की सुविधा के अभाव में परिवार का कोई भी सदस्य उच्च शिक्षित भी नहीं है। एक दिव्यांग पिता जो कि मुंबई में चौकीदारी करते हुए परिवार का भरण-पोषण...

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ ‘‘डिस्टिंगुइश्ड एलुमनी अवार्ड’’ से सम्मानित*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ ‘‘डिस्टिंगुइश्ड एलुमनी अवार्ड’’ से सम्मानित* मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT), इलाहाबाद, प्रयागराज द्वारा दिनांक 16.11.2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ को लोक प्रशासन और सार्वजनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं असाधारण योगदान देने के लिए डिस्टिंगुइश्ड एलुमनी अवार्ड (प्रतिष्ठित मोती - व्यावसायिक उत्कृष्टता पुरस्कार - 2025) से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार व्यावसायिक उत्कृष्टता, नवाचार और समाज सेवा के उच्च मानकों को प्रोत्साहित करता है। श्री अमिताभ ने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT), इलाहाबाद, प्रयागराज से सन 1986 में बी.ई. (मैकेनिकल इंजीनियरिंग ) एवं 1988 में एम.ई. (प्रोडक्शन) की उपाधियां प्राप्त की है।  श्री अमिताभ, वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (भारतीय रेल मैनजमेंट सर्विस IRMS) के पद पर कार्यरत है एवं भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा के 1987 बैच के वरिष्ठ अधिकारी है। महाप्रबन्धक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व श्री अमिताभ ने भारतीय रेलवे के महत्...

प्रधानमंत्री आज 25 नवंबर को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर जाएंगे और वहां ध्वजारोहण का अत्यंत ही भव्य आयोजन संपूर्ण*

चित्र
 *प्रधानमंत्री आज 25 नवंबर को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर जाएंगे और वहां ध्वजारोहण का अत्यंत ही भव्य आयोजन संपूर्ण* ** इस विशिष्ट अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिजीत मुहूर्त में भगवान श्री राम के शिखर पर ध्वजारोहण कर चुके। ध्वज में चमकता हुआ सूरज और कोविदारा का वृक्ष और ओम अंकित है जो कि भगवान राम की प्रतिभा , वीरता और आदर्शों को दर्शाता है। इस विशिष्ट अवसर का शुभारंभ जानकी पंचमी के शुभ अवसर पर अभिजीत मुहूर्त में किया गया।  प्रधानमंत्री सप्त मंदिर भी जाएंगे जहां महर्षि वशिष्ठ , और महान महर्षियों का सप्त ऋषियों के मंदिर है और शबरी माता का भी मंदिर है। यह दिन सिखों के नौंवें  गुरु तेग बहादुर के आदर्श को भी दर्शाता है । कि 17वीं सदी में आज के दिन सिख गुरु तेग बहादुर सिंह ने 48 घंटे तक अयोध्या में ध्यान किया था। इस अनुपम योग से यह आयोजन और अपने आप में अनुपम बन गया। इसी ऐतिहासिक दिवस के उपलक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे । रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

बारां में बड़ा हादसा , मॉडर्न स्कूल की बस ट्रैक्टर से भिड़ी , 6 बच्चे घायल अस्पताल में भर्ती ,जांच के आदेश*

चित्र
 *बारां में बड़ा हादसा , मॉडर्न स्कूल की बस ट्रैक्टर से भिड़ी , 6 बच्चे घायल अस्पताल में भर्ती ,जांच के आदेश* बारां शहर के मेल खेड़ी रोड पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया । बच्चों को स्कूल ले जा रहे मॉडर्न स्कूल की बस और एक ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी । कि बस में सवार करीब 6 बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को तुरंत निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।  घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे ।  परिजनों में भय और आक्रोश का माहौल देखा  जा रहा है कि बस मॉडर्न स्कूल की थी। जिसमें शहर सहित जिले के कई नामी परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। हादसे के बाद जिला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा ने कहा कि जिला परिवहन समिति समय-समय पर बैठक करती है ,और निजी स्कूल संचालकों को भी बुलाया जाता है। स्कूल बसों पर बाल वाहिनी के नियम लागू है। जिसके अनुसार ही बसें संचालित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। यदि बस बाल वाहिनी नियमों के अनुसार नहीं पाई गई । तो आवश्यक एवं कठोर कार्यवाही अमल में ली जाएगी। रि...

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दिलाई नवनिर्वाचित विधायक श्री प्रमोद जैन भाया को विधानसभा की सदस्यता शपथ***

चित्र
 *विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दिलाई नवनिर्वाचित विधायक श्री प्रमोद जैन भाया को विधानसभा की सदस्यता शपथ*** *** राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को जयपुर स्थित  विधानसभा में उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक श्री प्रमोद जैन भाया को विधानसभा की सदस्यता शपथ दिलाई।  जैन ने हिंदी भाषा में विधानसभा सदस्यता की शपथ ग्रहण की । विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने नव निर्वाचित विधायक को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अन्य विधायक गण विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा सहित विधानसभा के अधिकारी गण मौजूद थे।  रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

सेना के ईसाई अफसर ने गुरुद्वारा जाने से किया इनकार ,सुप्रीम कोर्ट का सख्त रूख सेना में जगह नहीं****

चित्र
 *सेना के ईसाई अफसर ने गुरुद्वारा जाने से किया इनकार ,सुप्रीम कोर्ट का सख्त रूख सेना में जगह नहीं**** ** नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने ईसाई आर्मी ऑफिसर की याचिका खारिज कर दी । जिसमें उन्होंने गुरुद्वारा ड्यूटी जाने से इनकार करने पर लगाए गए आरोपों को चुनौती दी थी। कोर्ट ने कहा कि वह सेवा में रहने के लायक ही नहीं है, क्योंकि उसने सीनियर के आदेश की अवहेलना की थी।  सुप्रीम कोर्ट ने कहा सेना में आदेश का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। अगर इसका पालन नहीं कर सकते तो सेना में आपकी जगह नहीं है।  ऑफिसर ने अपनी याचिका में कहा था कि उन्हें गुरुद्वारा जाने के लिए मजबूर किया गया था । जो कि उनके धर्म के खिलाफ है । हालांकि ,कोर्ट ने उनकी याचिका को तो खारिज कर दिया ,और कहा की सेना में धर्म की स्वतंत्रता सीमित होती है। रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: राजस्थान शिंभू सिंह  शेखावत