संविधान दिवस के पूर्व दिवस पर प्रदर्शनी और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं कौमी एकता सप्ताह पर कार्यक्रम का आयोजन*

 *संविधान दिवस के पूर्व दिवस पर प्रदर्शनी और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं कौमी एकता सप्ताह पर कार्यक्रम का आयोजन*



विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज संविधान दिवस के पूर्व दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी और कौमी एकता सप्ताह पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा की गई। 

भारतीय संविधान से जुड़ी हुई जानकारियोँ को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसका महाविद्यालय की समस्त छात्राओं ने बारीकी से अवलोकन किया। प्रदर्शनी में संविधान सभा के पुरुष एवं महिला सदस्यों तथा प्रारूप समिति के सदस्यों के बारे में सचित्र विवरण प्रदर्शित किया गया था। प्रदर्शनी में संविधान की प्रस्तावना मे अंकित महत्वपूर्ण शब्दावली को विस्तृत रूप से अलग-अलग पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था, जिसे छात्राओं ने सूक्ष्मता से अवलोकित किया।

प्रदर्शनी के तत्पश्चात छात्राओं के साथ चर्चा को विस्तृत रूप देते हुए प्रश्नोत्तरी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी में सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संविधान से संबंधित जानकारी को सुदृढ़ किया।

19 सितंबर से 25 सितंबर तक चल रहे कौमी एकता सप्ताह के उपलक्ष में श्री मनीष अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सदस्य ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने बताया कि भारत एक विविधता में एकता धारण करने वाला देश है।

कौमी एकता सप्ताह भारत की इस एकता को बनाए रखने के लिए जागरूकता पैदा करता है, हम सभी को मिल जुल कर राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के प्रभारी अधिकारी श्री वीरेंद्र वर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की प्रभारी अधिकारी श्रीमती पंकज कुमारी, महाविद्यालय संकाय सदस्य और महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई