नीमकाथाना में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर जिला स्तरीय जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ हुआ*

 *नीमकाथाना में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर जिला स्तरीय जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ हुआ*




*****

नीमकाथाना में आज मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस जिला स्तरीय जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर के करकमलों से हुआ ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि डबल इंजन सरकार से लोगों को मिल रहा है लाभ ,आमजन को भी आधिकाधिक लाभ मिल रहा है ।

विभाग सीकर के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय जागरूकता पखवाड़ें का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर रहे। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया ।और केंद्र में उपलब्ध सेवाओं का अवलोकन करते हुए महिला सुरक्षा एवं सहायता तंत्र को सशक्त बनाने  की सराहना की ।कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वल से किया गया ।लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बेटियों को जन्म देने वाली इक्कावन माताओ को  बेबी किट और लाड़ो संकल्प पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर केक काटकर बेटी जन्मोत्सव मनाया गया ।महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने वाली साथीनों  को मोमेंटम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि बाजोर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित शक्ति वन स्टॉप सेंटर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सहायता परामर्श चिकित्सा सुविधा एवं कानूनी सेवाऐ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि बेटा बेटी के भेदभाव को समाप्त कर सामाजिक सकारात्मक को बढ़ावा देना समय की आवश्यकता है । और सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है वे महिला सम्मान और सुरक्षा को प्राथमिकता दें ।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उप जिला कलेक्टर भागीरथ साख रहे, इस अवसर पर लोकेश मीणा अति, पुलिस अधीक्षक ,राजवीर सिंह यादव उपखंड अधिकारी, नीमकाथाना विजेंद्र सिंह थाना अधिकारी कोतवाली ,डॉक्टर गजानन सैनी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पाटन सहित विभिन्न भागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।।।।

रिपोर्टर :वॉइस ऑफ़ मीडिया: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई