जयपुर के सब से बङे आश्रम मे* भक्ति के वश में है भगवान...चंद्र प्रकाश शास्त्री
*जयपुर के सब से बङे आश्रम मे* भक्ति के वश में है भगवान...चंद्र प्रकाश शास्त्री
जयपुर सिरसी मुंडिया रामसर सूर्य नारायण सेवा फाउंडेशन वृद्ध आश्रम के तत्वाधान में तृतीय दिवस श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री गोपाल महायज्ञ में पंडित विष्णु जी शास्त्री रवि शास्त्री के पावन सानिध्य में पूजन हुआ आयोजन समिति सदस्य भवानी सिंह शेखावत ने बताया राजस्थान की सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश जी शास्त्री खाचरियावास मैं तृतीय दिवस की श्रीमद् भागवत कथा में अजामिल चरित्र सृष्टि की रचना भगवान के अवतारों की कथा नरसिंह अवतार की कथा भगवान विष्णु की नाभि से कमल की उत्पत्ति कमल से ब्रह्मा की उत्पत्ति की सुंदर झांकी सजाई गई तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर किया सभी भक्त जनों हेतु सुंदर प्रसाद की व्यवस्था की गई श्रीमद् भागवत कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई इस अवसर पर भंवर सिंह शेखावत डिंपल बाईसा मनीषा बाईसा सुमन बाईसा दीपेंद्र सिंह मनोज शंकर अग्रवाल मोहन शर्मा गिरिराज शर्मा तेजाराम कुमावत विपिन वैष्णव पत्रकार शत्रुंजय सिंह रणजीत सिंह राजेंद्र सिंह देवेंद्र महेंद्र अतिमा राठौर विनीत चौधरी तनुजा मेहरा गीतांजलि फेसबुक संतोष प्रभाती सहित भक्तजन उपस्थित थे एवं विशाल भंडारे का आयोजन हुआ इस आयोजन में आसपास के क्षेत्र से हजारों भक्तजन प्रतिदिन भाग ले रहे हैं

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें