संदेश

जुलाई 18, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अवैध निर्माण अवैध मकान पर जेडीए या निगम की कोई कार्रवाई नहीं

 अवैध निर्माण अवैध मकान पर जेडीए या निगम की कोई कार्रवाई नहीं जयपुर राजधानी की सबसे बड़ी खबर  इस खबर को लगातार 2 महीने से दिखा रहा है लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस मकान पर कोई कार्यवाही नहीं की है जबकी यह मकान को अवैध तरिके से बनाया जा रहा है गांधी विहार.खो नागोरियान ग्रीन बेल्ट में आता है नगर निगम और जेडीओ को अवगत करवाया गया लेकिन जेडीओ यहां पर आया उनको अपने नक्शे में देखा और उनहोने  य बताया की ये नगर निगम के अंडर में आता है अब बेसमेंट पर नगर निगम  तोडने का काम करेंगे नगर निगम को शिकायत दर्ज करवाई गई है शिकायत नंबर दर्ज.072538323572862.. से 10 बार शिकायत दर्ज करवा चुके हैं लेकिन अब देखना यह होगा कि नगर निगम कब तक अवैध अतिक्रमण को तोड़ कर कार्यवाही कर पाता है

नीमकाथाना में पीडब्ल्यूडी विभाग की मनमानी और अव्यवस्थाएं लेकिन जानबूझकर अनदेखी*****

 *नीमकाथाना में पीडब्ल्यूडी विभाग की मनमानी और अव्यवस्थाएं लेकिन जानबूझकर अनदेखी***** नीमकाथाना के एकमात्र  आर ओ बी अर्थात पुलिया जो की नीमकाथाना को दो भागों में विभाजित करती है ⁉️ जैसा कि पूर्व की मेरे द्वारा लगाई गई न्यूज़ में इसी आर ओ बी को भ्रष्टाचार की भेंट और नीमकाथाना के जनप्रतिनिधियों के मनमाने और स्वयं के हितार्थ इसका निर्माण किया गया था।  जिसका खामियाजा नीमकाथाना के आमजन भुगत रहे हैं। और इसी बस स्टॉप एवं नीमकाथाना में उतरते हुए पुलिया पर ऑन द स्टॉप दो युवाओं की मौत हो चुकी । लेकिन फिर भी नीमकाथाना के उच्चअधिकारियों  एवं  सार्वजनिक निर्माण विभाग ,अधिशासी अभियंता नीमकाथाना भी संज्ञान में नहीं लेता ।और यातायात विभाग नीम का थाना के कोई ऐसे वाहन संकेत भी नहीं है, यदि है तो वह कहीं दूसरी जगह की शोभा बढ़ा रहे हैं । मौके पर नहीं है उक्त जगह पर सुभाष मंडी से भी व्यक्ति आ जाता है दो पहिया वाहन यात्रा दौरान वहां  कार इत्यादि से एवं श्याम बाबा के मंदिर की ओर से आने वाले रास्ते से भी कोई आ सकता है अर्थात कोई अवरोध और कोई संकेत और यातायात कर्मी नदारद रहते हैं ,...

महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की सैदपुर की मेहंदी एक्सपर्ट शिवानी साहनी ,सीमरन ने बनाया बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर की स्केच पेंटिंग

चित्र
 महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की सैदपुर की मेहंदी एक्सपर्ट शिवानी साहनी ,सीमरन ने बनाया बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर की स्केच पेंटिंग   वाराणसी में विगत दिन को एक रंगारंग कार्यक्रम में शिल्पा शिरोडकर मैम को बच्चियों ने उनकी पेंटिंग बनाकर उनको भेट की जिस अभिनेत्री ने उनको बहुत शाबाशी और ढेर सारी शुभकामनाएं दी   महिला सशक्तिकरण सेवा समिति के प्रबंधक मास्टर ऑफ आर्ट शरद गोस्वामी ने भी बच्चियों को इस कार्य के लिए बहुत सारी बधाइयां दी और संस्था के अंतर्गत हुनर को आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रयासरत रही संस्था आज हजारों   महिलाओं को विभिन्न छेत्र में हुनर से आत्मनिर्भर बन चुकी है जिससे उनको जीविका का साधन और मान सम्मान मिल रहा है

ओंकारेश्वर:जहां आज भी चौपड़ खेलते हैं शिव पार्वती

चित्र
 ओंकारेश्वर:जहां आज भी चौपड़ खेलते हैं शिव पार्वती अंजनी सक्सेना-विभूति फीचर्स सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्। उज्जयिन्यां महाकालम् ओंकारं अमलेश्वरम्॥  सुनील कुमार मिश्रा ( बद्री )  श्री शिवमहापुराण के इस श्लोक में “ओंकारं अमलेश्वरम्” का उल्लेख है, जो यह दर्शाता है कि ओंकारेश्वर और इसके सह स्वरूप ममलेश्वर एक ही दिव्य शक्ति के रूप हैं।  *"ओंकारतीर्थमासाद्य सर्वपापैः प्रमुच्यते।* *नर्मदातटमासाद्य शिवलोकं स गच्छति॥"*      स्कंद पुराण के रेवाखंड में नर्मदा महात्म्य में भी ओंकारेश्वर तीर्थ की महिमा का विस्तार से वर्णन किया गया है। इसमें कहा गया है कि नर्मदा तट पर स्थित यह ज्योतिर्लिंग समस्त पापों का नाश करता है और मोक्ष की प्राप्ति कराता है। जो ओंकार तीर्थ की यात्रा करता है वह समस्त पापों से मुक्त होकर शिवलोक को प्राप्त करता है।        भगवान शंकर के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से चतुर्थ श्रीओंकारेश्वर मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकार पर्वत पर विराजमान हैं। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की विराट और विशाल महिमा का वर्णन अनेक शास्त्रो...

ज्योतिषी विद्ववानो का महाकुंभ 27 जुलाई 2025 को जयपुर में

चित्र
 ज्योतिषी विद्ववानो का महाकुंभ 27 जुलाई 2025 को जयपुर में जयपुर रघुनाथ धाम ज्योतिषी एवं अध्ययन शोध संस्था कि आज एक प्रेस वार्ता रजवाड़ा रिजॉर्ट वैशाली नगर जयपुर में आयोजित की गई रघुनाथ धाम ज्योतिषी एवं अध्ययन शोध संस्थान के अध्यक्ष सौरभ राघवेंद्रचार्य ने बताया कि 27 जुलाई 2025 को 11 00 अधिक ज्योतिष विद्वान का महाकुंभ जयपुर में रजवाड़ा रिजॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है सौरभ राघवेंद्र महाराज आचार्य ने बताया कि इतिहास में पहली बार ज्योतिषी अखाड़ा परिषद एवं ज्योतिषी समाज की प्रमुख पीठ की स्थापना जयपुर में 27 जुलाई को होने जा रही है जिसकी घोषणा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है  27 जुलाई 2025 को होने जा रहा ज्योतिषी महाकुंभ में त्रिवेणी धाम के जगतगुरु संत स्वामी रामवृक्ष पाल दास देवाचार्य महाराज और मां कामाख्या के उपासक अघोरी बाबा शैलेंद्र नाथ जी महाराज पांडेश्वर सरकार के  पंडित गुरु शरण जी निवाई किन्नर समाज पीठाधीश  संदीप शाह सनातनी जी आदित्य संतों के संदित में 27 जुलाई 2025 को कार्यक्रम आयोजित होगा सौरभ रावेन्द्र दास जी महाराज आचार्य ज्योतिषी ने बताया कि देशभर से करीब 11...

सीबीआई-इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग का 24 घंटे में हुआ पर्दाफाश

चित्र
सुभाष तिवारी लखनऊ  सीबीआई-इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग का 24 घंटे में हुआ पर्दाफाश । पट्टी थाना क्षेत्र में 5 लाख की टप्पेबाजी का मामला सुलझा, 5 अभियुक्त गिरफ्तार बृजेश सिंह, रामविशाल तिवारी, रामसकल केवट, लल्लू केवट, रंजीत कुमार यादव। पुलिस ने बरामदगी करते हुए  3.30 लाख रुपये नकद, 3.69 लाख के नकली नोट, 6 मोबाइल, फर्जी आईडी, अवैध तमंचा-कारतूस किया बरामद। अभियुक्तों पर प्रयागराज, उन्नाव, अमेठी, अम्बेडकरनगर में धोखाधड़ी, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट जैसे गम्भीर मामले है दर्ज । उड़ैयाडीह में वादी से 5 लाख की ठगी, रामविशाल तिवारी की मिलीभगत से की गई थी। एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर विशेष टीम ने 24 घंटे में गिरोह का किया पर्दाफास। पुलिस ने की जनता से अपील फर्जी अधिकारियों से सावधान रहें, संदिग्ध गतिविधि पर 112 डायल करें।

एक पेड़ मां के नाम

चित्र
 एक पेड़ मां के नाम  एक पेड़ मां के नाम अभियान में पीएमश्री श्री प्यारेलाल गुप्ता  रा०उ०मा०वि०राजगढ अलवर में श्रीमान प्रधानाचार्य श्री यादराम मीना एवं श्री विनोद शर्मा चौमूं(जयपुर)रिटा०XENबिजली विभाग (पत्राकार)की उपस्थिति में विद्यालय प्रांगण में 120पेड लगायें गये सभी पेड़ -पौधो की देखरेख की जिम्मेदारी की विधार्थीयो ने शपथ ली की जो भी वृक्ष लगाए गए उनकी हम सब मिलकर सुरक्षा करेंगे। इस अवसर पर श्री विनोद शर्मा (चौमूं))ने सभी विधार्थीयो को वार्ता के माध्यम यह जानकारी दी कि बिजली के करंट से हम कैसे बच सकते अथवा अन्य को कैसे बचाया जा सकता है क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इस अवसर पर श्रीमती सुनीता मीना (व्याख्याता),श्री सोनू मीना व्याख्याता,श्री चुन्नीलाल मीना व्याख्याता शा०शि०,श्री उदित प्रभा शर्मा व्याख्याता,श्रीशिवराम मीना व्याख्याता, श्रीरघुवीर सिंह व्याख्याता,श्रीकनवर पाल मीना व्याख्याता, श्री रामफूल मीना व०अ०, श्री विष्णु देव मीना व्याख्याता, श्रीमती पूनम शर्मा व०अ०, श्रीमती अंजुरानी व०अ०, श्रीमती सुमन तिवाड़ी अ०, श्रीमती कविता शर्मा अ०, श्रीमती बबीता मीना अ०, एवं समस्...

माननीय प्रधानमंत्री जी के बगल में बैठे पुणे निवासी योगेश सिद्धार्थ और उनकी पत्नी सुमिता सिद्धार्थ*

चित्र
 *माननीय प्रधानमंत्री जी के बगल में बैठे पुणे निवासी योगेश सिद्धार्थ और उनकी पत्नी सुमिता सिद्धार्थ* *** माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी की बगल में बैठे महाराष्ट्र के पुणे निवासी योगेश सिद्धार्थ और उनकी धर्मपत्नी सुमिता सिद्धार्थ प्रधानमंत्री जी मोदी ने उन्हें अपने घर पर आमंत्रित किया था ,इससे वह उन्हें बधाई दे सके।। आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया है, जो उन्हें प्रधानमंत्री जी ने घर बुलाया है।  योगेश सिद्धार्थ भारतीय वायु सेवा के सेवानिवृत अधिकारी हैं। सियाचिन ग्लेशियर में तैनात हमारे सैनिकों को समय-समय पर ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ता था।  इस समस्या का समाधान खोजने के लिए योगेश सिद्धार्थ ने अपने सारे बचत और घर के सारे गहने बेच दिए । और कुल रुपए 1.25 करोड़ की लागत से निर्मित इन्होंने  एक ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र इस सियाचिन ग्लेशियर  पर स्थापित कर दिया। दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र कहलाता है, सियाचिन ग्लेशियर।  इसका परिणाम यह हुआ कि , वहां की ऑक्सीजन की कमी जो हमारे जवानों को  जूझती थी। वह अब समाप्त हो गई। और अब हमारे 20,000 सैनिकों को...

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*

चित्र
 *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।* *भारत में, यह हमारे पूर्वी राज्यों का युग है: प्रधानमंत्री* *हमारा संकल्प देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करना है: प्रधानमंत्री* *पिछड़े लोग हमारी प्राथमिकता हैं। कैबिनेट ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दे दी है जिसके तहत कृषि की दृष्टि से सबसे पिछड़े 100 जिलों की पहचान की जाएगी: प्रधानमंत्री* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया। सावन के पवित्र महीने में बाबा सोमेश्वरनाथ के चरणों में मत्था टेकते हुए, प्रधानमंत्री ने बिहार के सभी निवासियों के जीवन में सुख और समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, श्री मोदी ने कहा कि यह चंपारण की धरती है, जिसने इतिहास रचा है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान, इसी धरती ने महात्मा गांधी को नई दिशा दी थी। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि इसी धरती से मिली प्रेरण...

वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 का आयोजन बर्मिंघम, अमेरिका में 27 जून से 6 जुलाई तक किया गया

चित्र
"वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 का आयोजन बर्मिंघम, अमेरिका में 27 जून से 6 जुलाई तक किया गया। इसमें भारतीय पुलिस दल का प्रतिनिधित्व करते हुए अनिल शर्मा और दिलीप कुमार मालव ने कराटे खेल में स्वर्ण पदक जीता। दोनों प्रतिभावान देश के वीर जवानों का जागृति स्कूल प्रांगण में सम्मानित किया। तथा हमारे लिए यह गौरवान्वित विषय हैं कि दोनों खिलाड़ी एशिया की सबसे बड़ी अर्धसैनिक बल, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के सदस्य हैं। खिलाड़ियों के सम्मान के साथ-साथ कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता एवं नेता श्री करणवीर जी का जन्मदिन भी मनाया मंजू शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड ने आए हुए सभी मेहमानों का सम्मान किया और धन्यवाद भी दिया इस अवसर पर जागृति ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा जी पूर्व पार्षद चेयरमैन सुशील शर्मा जी मंडल अध्यक्ष सतीश जी जितेंदर महाजन धीरज शर्मा आदि गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे

जोधपुर मण्डल के मेडता रोड-फुलेरा रेलखण्ड के मध्य मालगाडी के अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित 07 रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी

चित्र
 जोधपुर मण्डल के मेडता रोड-फुलेरा रेलखण्ड के मध्य मालगाडी के अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित 07 रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के मेडता रोड-फुलेरा रेलखण्ड के मध्य गच्छीपुरा स्टेशन पर मालगाडी के अवपथन के कारण रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी। उपरोक्त कारण से निम्न रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी:- 1. गाडी संख्या 19720,  सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को सूरतगढ से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-रतनगढ- चूरू-सीकर-रींगस होकर जायेगी। 2. गाडी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को दिल्ली से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-डेगाना होकर जायेगी। 3. गाडी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-बीकानेर होकर जायेगी। 4. गाडी संख्या 18573, विशाखपट्टणम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक *17.07.25* को विशाखपट्टणम से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग ...

सीकर का नीम का थाना बना खड्डों का शहर*

चित्र
 *सीकर का नीम का थाना बना खड्डों का शहर**** नीमकाथाना शहर में संपूर्ण हाईवे डामर हो या सीसी सड़क लगभग 1 महीने पूर्व ही सड़कों पर जो खड्डे आधा फिट के थे । वो अब 3 फीट गहरी और 5 फीट चौड़ाई का आकार ले चुके ।। ऊपर से वर्षा का मौसम यह है ,जैसा कि आप फोटो में व वीडियो में देख रहे हैं कि, यह है यहां की सड़के जहां से विधायक, पूर्व विधायक मंत्री ,नीम का थाना एडीएम ,अध्यक्ष ,जिला अधिकारी ,बड़े नेता, छुट भैया नेता आदि आदि गुजरते हैं।  साथ में आम राहगीरों का मुख्य मार्ग भी है, लेकिन पिछले कई सालों से इसका हल दयालु हो रखा है लेकिन फिर भी कोई जान नहीं है और उन्हें जाने कितने लोगों को गंभीर आ चुकी और  इसका खामियाजा भी  भुगत रहे हैं । लेकिन फिर भी कोई नीमकाथाना के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं ।अब तो ऐसा लगता है, कि जैसे किसी ऐसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं ❓जिसमें किसी की जान चली जाए ,तभी कुछ करेंगे।  दो विभागों के विवाद में यह मुख्य सड़क गेंद बनकर रह  गई । जो कभी इस वाले विभाग में तो कभी उसे वाले विभाग में,,,, इन विभागों में नीमकाथाना की हालत बद से बदत्त...

बीकानेर के जोधपुर वितरण विद्युत विभाग लिमिटेड व नगर निगम बीकानेर का मनमाना रवैया*

 **बीकानेर के जोधपुर वितरण विद्युत विभाग लिमिटेड व नगर निगम बीकानेर का मनमाना रवैया* *:::- विद्युत डिपार्मेंट आफ बीकानेर विद्युत सप्लाई d 1 व जेईन विद्युत विभाग( बड़ा बाजार अंतर्गत एरिया)अभियंता , बीकानेर के कुछ कर्मचारियों के द्वारा मेरे घर की कनेक्शंस को चेक करवाने के बाबत मेनैं सूचना देकर उनको बुलाया था ! इन्होंनें चेक करने के उपरांत भी दोबारा लाइट का कनेक्शन नहीं किया,, जो कि विद्युत विभाग पर सवालिया निशान खड़ा करता है अंत: शाम तक लाइट नहीं आई । बार-बार रिमाइंडर ,मनोज ओझा और जेईन डी 1 को , मैंने दूरभाष अर्थात फोन द्वारा सूचित किया । लेकिन मेरे अत्यधिक प्रयास के बाद भी उन लोगों ने नहीं सुना ।। न हीं और रात को 10:30 तक हमारी लाइट को शुरू करवाया गया। काफी मशक्कत के उपरांत 11:00 के आसपास लाइट को जोड़ी गई।। यह जोधपुर विद्युत वितरण विभाग लिमिटेड की मनमानी और नाकामी है। यह इसलिए इसकी संपूर्ण व्यवस्था को अविलंब सुधारों , और भविष्य में ऐसा ना हो, और कोई आमजन के साथ। ऐसी सुव्यवस्था सुनिश्चित हो।।।।।।।।।।,।।। मेरा मकान ,बड़ा बाजार पुस्तौं ,के मोहल्ले में है , गौरतलब है कि अपार थी के रेहवा...